Back
विरोधा धाम: पानी से जटिल रोगों में चमत्कार, बाबा मनीष की दास्तां
BSBhanu Sharma
Sept 23, 2025 18:30:11
Dholpur, Rajasthan
नोट: 2C द्वारा मांगी गई खबर
राजस्थान के धौलपुर जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर एक छोटा सा स्थान जो विरोधाधाम नाम से जाना जाता है
यहां लोगों के मुताबिक व वहां मौजूद बाबा द्वारा बताया कि यहां दूर-दूर स्थानों से बेहद जटिल मरीज केवल बाबा के मंत्र पढ़े हुए पानी पीने से ठीक हो जाते हैं पहले से बेहतर हो जाते है
बाबा का कहना है जब रोगी कहीं पर ठीक नहीं होता और चिकित्सक भी बेबस होकर हाथ खड़े कर देता है ऐसे ही मरीज अधिकांश तौर पर यहां आते है
बाबा बोलते है कि जब डॉक्टर द्वारा मरीज ठीक नहीं होता और डॉक्टर ये बोलता है कि अब तो मरीज को भगवान हैंठीक करेगा या मरीज की सेवा करने की बात कहकर छुट्टी कर देते हो, ऐसे रोगी को बाबा के दिए हुए पानी से एकदम स्वस्थ होते हुए आये दिन देखा गया है
चमत्कार यह है कि दर्द से पीड़ित व्यक्ति का पानी पिलाने से दर्द गायब हो जाता है. इसके आलावा अन्य रोगों के लिए परेशानियों के लिए भी बाबा का पानी लोगो द्वारा लिया जाता है जिससे लोगों की परेशानियां तथा अन्य छोटी बड़ी बीमारियां खत्म हो जाती है.
बस इन्हीं कारणों से कुछ ही सालों से विरोधा धाम के बाबा मनीष की प्रसिद्धी दूर-दराज तक फैल गई
विज्ञान के इस युग में जब देश के विशेषज्ञ चिकित्सक हाथ खड़े कर देते है. और व्यक्ति भी अपने जीवन की आशा की डोर को छोड़ देता है. ऐसे में जब वह समर्पण भाव से इस देवीय शक्ति बाबा से अपने जीवन की डोर की आस लगाता है. तो यह देवीय शक्ति चमत्कारिक रूप से सभी कष्टों का निवारण कर उसे जीवनदान देती है. ऐसे ही चमत्कार विरोधा धाम में इस स्थल पर देखने को मिलते हैं.
दूर दराज से आने वाले लोग या खुद ही बताते हैं कि वह आगरा दिल्ली हरियाणा ग्वालियर भोपाल मथुरा फिरोजाबाद शमशाबाद मुरैना जोरा पोरसा फरीदाबाद पलवल हाथरस अलीगढ़ आदि बड़ी दूर दूर से आए हैं और बाबा के पानी पीने से उनके रोगों में काफी फायदा हुआ है उनकी परेशानी भी खत्म हुई है
20 रुपए में मिलती पानी की बोतल:
धाम पर पहली बार पहुंचने वाले श्रद्धालु व रोगी को सबसे पहले हनुमाजी के समझ अपनी परेशानी की अर्जी लगानी होती है उसके बाद बाबा द्वारा मंत्र पढ़कर पानी दिया जाता है
सबसे पहले 100 रुपए में विशेष बैग खरीदते हैं
जिसमें हनुमानजी की अर्जी के लिए एक नारियल लाल कपड़ा भोग प्रसाद धूप अगरबती और एक नई खाली बोतल शामिल होती है। उस बोतल को लाइन में लगकर धाम परिसर से जल से भरवाया जाता है और बाबा मंत्र पढ़कर उसे श्रद्धालु के हाथों में सौंपते हैं।
दूसरी बार आने पर केवल 20 में तैयार जल की बोतल उपलब्ध कराई जाती है
ड्रमों में स्टोरेज किया रहता है पानी:
बाबा ने बताया कि हर सोमवार और मंगलवार को
आने वाले लोगों को दिए जाने वाले पानी के लिए यहां करीब 1200 से 1500 लीटर कभी इससे ऊपर जल श्रद्धालुओं में वितरित होता है
करीब दो साल से यह सिलसिला जारी है और दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हजारों की तादाद में लोग बाबा के दर्शन और जल प्राप्त करने के लिए धाम पर जुटते हैं
पानी पिलाने की कहानी :
विरोध धाम के बाबा मनीष शर्मा ने इससे पहले 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा की थी इससे पहले वह एक प्राइवेट बिजनेस करते थे 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा करने के बाद उनका मन आध्यात्मिक की ओर चला गया इसके बाद वह अपने पैतृक गांव विरोधा पहुंचे यहां उनके निजी खेतों पर एक झोपड़ी पड़ी हुई थी वही पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने अपनी आध्यात्म की दुनिया में रहने को लेकर छोटी सी कुटिया बनाई जिसमें वह रहकर भगवान का भजन पूजन करने लगे
इसके बाद गांव के एक व्यक्ति उनके पास आया और उनसे अपने सर में बने ट्यूमर पर बाबा मनीष शर्मा द्वारा हाथ फेरने की बात कहने लगा जब बाबा ने मना किया के इसे हाथ नहीं लगाया जाता आप किसी डॉक्टर को दिखाएं तो उन्होंने डॉक्टर पर जाने से मना कर दिया
तो वह व्यक्ति वहां बाबा मनीष के पास से सामान्य रूप से पानी पीकर वहां से चला गया जब सुबह उसने उसने देखा तो उसका जो ट्यूमर था जो खत्म हो गया था उसकी बात उसने लोगों से कहीं उसके बाद लोग धाम पहुंचे वह भी अपनी बीमारी को लेकर वहां पहुंचे उन्होंने वहां धाम में पानी पिया जब से ही उनकी भी परेशानी व बीमारियां कम हुई तो जब से ही बाबा द्वारा पानी पिलाने की कहानी शुरू हुई जो शुरू में कुछ लोगों तक समिति और जैसे-जैसे लोगों को इसका पता मालूम लगता चला गया और यूं ही कारवां बढ़ता चला गया
दाढ़ी वाले बाबा के नाम से जाने जाने लगे:
विरोधा धाम स्थित बाबा मनीष शर्मा ने बताया कि जब वह 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा कर कर वापस धौलपुर आते तब उनके काफी बड़ी दाड़ी व सिर के बाल बढ़े हुए थे उनका स्वरूप एक बाबा के जैसा ही दिखने लगा था तो लोग जब से ही उन्हें दाढ़ी वाले बाबा के नाम से पुकारने लगे
सपने में हनुमान जी ने दिए दर्शन:
12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा करने के बाद
जब अपने गांव विरोधा में पहुंचने पर जहां उनके निजी खेतों पर उन्होंने अपनी कुटिया बनाई
बाबा ने बताया कि उन्हें सपने में हनुमान जी का सपना हुआ जिसके बाद उन्होंने इसी छोटे स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान की
सोमवार व मंगलवार को आते है मरीज व श्रद्धालु:
विरोधा धाम के महंत बताते हैं कि यहां हर सोमवार मंगलवार करीब 1000 से 1500 जटिल रोगों से ग्रसित रोगी जिनमें कैंसर त्वचा रोग लकवा दर्द से पीड़ित मरीज आते हैं।
जो सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे अधिक तक सिलसिला लगातार चलता रहता है बाबा द्वारा मरीजों को मंत्र पढ़कर पानी दिया जाता है इससे पहले वहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं मरीजों को हनुमान प्रतिमा के आगे उनकी अर्जी लगवाई जाती है उसके बाद बाबा द्वारा जल दिया जाता है
इसलिए इस मंदिर को अस्पताल से कम नहीं माना जाता है।
धाम पर आए मरीजो ने बताया कि धाम में विभिन्न जटिल रोगों के लिए बाबाजी द्वारा मंत्र पढ़कर दिया जाता है जिससे उनकी बीमारियां खत्म हुई है और कुछ की बीमारियां कम भी हुई
यहां आने वाले श्रद्धालु ने बताया कि यहां सिर्फ पानी पिलाकर इलाज किया जाता है
बाइट 1 मरीज
बाइट 2 मरीज
बाइट 3 मरीज
बाइट 4 मरीज
हनुमानजी की कृपा व मंत्र की शक्ति से ठीक होते हैं रोगी:
विरोधा धाम के बाबा मनीष शर्मा ने बताया कि विरोधा धाम में हनुमानजी की कृपा व मंत्र की शक्ति जो रोगियों को पानी देने के दौरान पढ़ा जाता है उसके साथ ही 12 ज्योतिर्लिंग के जप नाम की ताकत के वजह से ही यहां आने वाले रोगियों के रोग एवं श्रद्धालुओं की परेशानी व में लाभ पहुंचता है
बाइट 5 मरीज
बाइट 6 मरीज
बाइट 7 मरीज
गौरतलब है कि दाढ़ी वाले बाबा असल में मनीष पटसरिया हैं जो लगभग तीन साल पहले 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर निकले थे। करीब 9 महीने की कठिन यात्रा पूरी कर जब वे लौटे तो उनकी लंबी दाढ़ी और तपस्वी रूप देखकर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपने गांव में झोपड़ी बनाकर यह सेवा शुरू की, जो अब विशाल आस्था केंद्र का रूप ले चुकी है।
धौलपुर का बिरोधा धाम आज हजारों श्रद्धालुओं के विश्वास और आस्था का प्रतीक बन गया है। बाबा के पढ़े हुए जल को लेकर लोग भक्ति भाव से मानते हैं कि यहां से मिली यह ऊर्जा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है
बाइट 8 बाबा मनीष शर्मा
बाइट 9 बाबा मनीष शर्मा
चिकित्सा के साथ दुआ भी :-
विरोधा धाम की बाबा मनीष शर्मा ने अंत में बताया कि विरोधा धाम में आने वाले रोगी मरीज सबसे ज्यादा अधिकांश वही आते हैं जिनसे डॉक्टर मना कर देते है अपने हाथ खड़े कर देते है तथा कहते है इन्हें अब दवा के साथ दुआओं की जरूरत है तो वह दुआ का ही काम इस धाम पर किया जाता है
मैं भी लोगों से सबसे पहले अपील यही करता हूं कि दुआ के साथ-साथ आप चिकित्सक से भी अपना इलाज अवश्य लें
उन्होंने रामायण का हवाला देते हुए बताया कि भगवान लक्ष्मण भी मूर्छित हुए थे अगर भगवान राम चाहते तो उन्हें मंत्र से तुरंत ठीक कर देते लेकिन उनके द्वारा भी वैध तरीके से लंका से राजवैद्य को बुलाया गया वैद्य के द्वारा बताई गई दवाई से ही सबसे पहले उपचार लिया गया तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले रजिस्टर्ड डॉक्टर के द्वारा इलाज लें इसके साथ-साथ भगवान की पूजा व दुआओं का भी साथ ले
बाइट 10 बाबा मनीष शर्मा
बाइट 11 बाबा मनीष शर्मा
पीटीसी सलंग्न
भानु शर्मा जी मीडिया धौलपुर
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:30:23Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_man lion
man shares a rare loving moment cuddling with a lion
note- not for social media
8
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:30:15Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_cat owl
cat and the owl
note - not for socialmedia
3
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:30:07Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_dog horse ride
dog is taking a horse for ride
note - not for social medai
0
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:15:42Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_dog grandma
a dog is helping grandma
note - not for social media
4
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:15:34Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_Dog horse
Dog seeing a horse for the first time
note - not for social media
7
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:15:26Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_dog play
dog is playing with his owner
note - notfor social media
0
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:15:18Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_accident car
accident in history with neither car crashing
note - not for social media
4
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 23, 2025 19:15:11Noida, Uttar Pradesh:2409ZN_dog accident
A dog senses an accident beforehand
note - not for social media
0
Report
3
Report
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowSept 23, 2025 19:01:211
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 23, 2025 19:00:382
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowSept 23, 2025 19:00:270
Report
3
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowSept 23, 2025 18:45:176
Report