Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम का अद्भुत शिवलोचन महादेव: श्रद्धालुओं का नया केंद्र!

CSChandrashekhar Solanki
Jul 17, 2025 08:42:17
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam सावन माह में शिव आराधना पूरे चरम पर है, और इसी बीच रतलाम जिले के गुणावद गांव के पास स्थित एक अद्भुत शिव स्थल – शिवलोचन महादेव – श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। यह प्राचीन मंदिर आज भी अपने मूल पुरातत्विक स्वरूप में विद्यमान है, लेकिन जानकारी के अभाव और दुर्गम मार्ग के चलते यह स्थान उपेक्षित है। गुणावद गांव से कुछ दूरी पर स्थित यह मंदिर पहाड़ी पर है। लगभग एक किलोमीटर का पैदल सफर तय कर, निजी खेतों से होकर जाना पड़ता है। पहाड़ी पर चढ़ाई के लिए आज भी पत्थरों की बनी पुरानी सीढ़ियाँ ही सहारा हैं। ऊपर पहुँचते ही दर्शन होते हैं चमत्कारी भीमलोचन महादेव के। मंदिर की संरचना बेहद खास है — बाहर से छोटा दिखने वाला मंदिर भीतर से काफी विशाल है। गर्भगृह में शिवलिंग के ऊपर श्रीयंत्र जैसी आकृति है। दो प्रवेश द्वार हैं, जिनमें एक से निकलना आसान है, जबकि दूसरे से निकलना कठिन — मान्यता है कि जो उस मुश्किल द्वार से निकलता है, वह पापमुक्त हो जाता है।क्यों की इस मुश्किल द्वार से कभी कभी मोटा व्यक्ति भी निकला पाता है और कभी सामान्य व्यक्ति भी नहीं निकल पाता है अब सवाल यही है क्या कभी जनप्रतिनिधियों की नजर इस ऐतिहासिक स्थल पर पड़ेगी? ताकि इस दुर्लभ शिवधाम पर अधिक श्रद्धांलुओं आकर दर्शन कर सके बाइट - दशरथ गिरी गोस्वामी ( पुजारी WT_GUNAWAD_BHIMLOCHA_MAHADEW_R.mp4 Ratlam चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top