Back
अजमेर में मौसमी बीमारियों का खतरा: अस्पतालों में बढ़ी भीड़!
MKMohammed Khan
Jul 30, 2025 06:43:32
Ajmer, Rajasthan
राजस्थान के अजमेर में मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ गया है। डिविज़न के सबसे बड़े हॉस्पिटल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय समेत जिलाभर के हॉस्पिटल में माकूल इंतजाम के सरकारी फ़रमान जारी हो चुके है। मौसमी मर्ज में इजाफा के मद्देनजर हॉस्पिटल में मरीजों की बढ़ती भीड़ और दवाइयों की कमी देखी जा रही है। ऐसे हालातों में हॉस्पिटल इंतेजामिया अलर्ट मोड पर आ गया है। मरीजों के लिए मुख़्तलिफ़ इज़ाफ़ी इंतेजामात की तैयारी शुरू हो गई है। हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अरविंद खरे ने हालात का जायज़ा कर स्टॉफ को ज़रूरी हिदायतें भी दे दी है। डॉ अरविंद खरे ने बताया कि बरसात का मौसम है ऐसे में कई किस्म की बीमारियां पनपती है,ज़्यादातर खान पान,बरसाती पानी समेत जलभराव और नाली गड्ढो में गंदगी से पनपे मच्छरों से बीमारी फैलती है। मौसमी बीमारियों में मलेरिया,चिकनगुनिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के मरीज़ों में इज़ाफ़ा होता है। जबकि टाइफाइड, पेट दर्द,पीलिया के मरीजों में भी इजाफा होता है। ऐसे हालातों से निपटने के लिए जिला भर में जहां जहा पानी का भराव है उसे खाली करवाया जाएगा और दवाइयों का छिड़काव यक़ीनी किया जाएगा। ताकि मच्छरों और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से आम इंसान महफूज़ रह सके। गौरतलब है कि अजमेर में गुज़िश्ता दिनों हुई बरसात के बाद शहर के कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। ऐसे में शहर भर में गंदगी का भी आलम देखा जा रहा है। यही वजह है कि दवाखानों में मरीज़ों की तादाद में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। ऐसे में सरकारी सतह पर मौसमी बीमारियों से हिफ़ाज़ती इंतेजाम भी बेहद ज़रूरी है।
बाईट,डॉ अरविंद खरे,सुपरिंटेंडेंट,जेएलएन,हॉस्पिटल,अजमेर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVISHAL KAROLE
FollowJul 31, 2025 02:30:55Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn maha palika av
Feed attached
राज्यातील महानगरपालिका आणि नगर परिषदांच्या प्रभागरचना प्रस्तावांची प्रक्रिया अंतिम टप्प्यात आली आहे. नगरविकास विभागाने यासाठी विशेष कक्ष तयार केला आहे. आलेल्या प्रस्तावांची तपासणी होणार आहे. प्रधान सचिव यांच्या मान्यतेनंतर हे प्रस्ताव राज्य निवडणूक आयोगाकडे पाठवले जातील. छत्रपती संभाजीनगर महानगरपालिकेच्या प्रारूप व अंतिम प्रभाग रचनेचा अहवाल घेऊन ६ आणि ७ ऑगस्टला अधिकाऱ्यांना मुंबईत हजर राहण्याचे आदेश देण्यात आले आहेत. छत्रपती संभाजीनगर विभागातील ५ महानगरपालिका आणि ४९ नगर परिषदांच्या प्रभागरचनेसाठी संबंधित आयुक्त आणि मुख्याधिकाऱ्यांना मुंबईत बोलावण्यात आले आहे. गुरुवारी छत्रपती संभाजीनगर नगर परिषदेचा अहवाल सादर करायचा आहे. ४ ऑगस्टपर्यंत जालना, हिंगोली, परभणी, बीड, नांदेड, धाराशिव आणि लातूर जिल्ह्यातील नगर परिषदांचे अहवाल सादर होणार आहेत. ६ ते ९ ऑगस्टदरम्यान ५ महानगरपालिकांचे अहवाल सादर करण्याचे आदेश आहेत.
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 31, 2025 02:30:36Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज ।
उन्नाव - विधायक का पास लगी कार सवार नशेबाज रईसजादों की करतूत ।
तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा, बाइक सवार को मारी टक्कर ।
कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक उछल कर 30 फीट नीचे रेलवे पुल के नीचे गिरा, मौत ।
हादसे में 1 अन्य व्यक्ति भी हुआ घायल ।
हादसे में बीजेपी नेता के भाई आशु गुप्ता की मौत ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर PM को भेजा ।
हादसा करने वाली लखनऊ नम्बर की कार में बियर की बोतल भी पुलिस ने की बरामद ।
उन्नाव सदर कोतवाली के कचहरी ओवर ब्रिज का मामला ।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 31, 2025 02:30:27Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सड़क हादसा कावड़िये की मौत
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी बिजनौर
एंकर --बिजनौर गंगा जल लेकर घर जा रहे 3 कावड़िये के ग्रुप को बाईक सवार ने पीछे से मारी टक्कर। टक्कर लगने से एक कावड़िया हुआ गंभीर घायल। घायल कावड़िये सुमित की हुई मौत। बाईक सवार युवक भी हुआ गंभीर घायल घायल बाईक चालक को हायर सेंटर मेरठ किया गया रेफर। मोके पर पहुंची पुलिस ने कावड़िये के शव को कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस। मृतक कावड़िया सुमित मुरादाबाद जिले के थाना डीलारी के गांव धारा नंगला का रहने वाला है। थाना अफजलगढ़ इलाके मे हुई घटना।
वीओ --बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना इलाके मे सड़क हादसे मे तीन कावड़िये के जथे को बाईक सवार युवक ने पीछे से टककर मार दीं जिसमे एक कावड़िया सुमित की मौत हो गयी। मुरादाबाद जिले के थाना डीलारी के गांव धारा नंगला रहने वाले सुमित, राजीव और सत्यवीर तीन कावड़िये गंगा जल लेकर हरिद्वार से अपने घर जा रहे थे तभी अफजलगढ़ क्षेत्र मे हादसा हो गया। टककर मारने वाला बाईक चालक भी गंभीर घायल हुआ है जिसको हायर सेंटर भेजा गया है जिसका इलाज चल रहा। वही मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कावड़िये के शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
बाइट --A. K. श्रीवास्तव एसपी पूर्वी
बाइट --राजीव कावड़िये का साथी
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 31, 2025 02:30:19Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- सड़क पर शव रखकर प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम तो पुलिस ने किया लाठी चार्ज
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-31-07-2025
एंकर- बलिया जनपद के बांसडीह थाना अंतर्गत सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। जाम खोलने के लिए पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाई। दरसअल 29 जुलाई को बांसडीह कस्बे का रहने वाला राकेश शाह कस्बे के ही संजीव पांडे के घर बिजली का काम कर रहा था। उसी दौरान राकेश शाह करंट की चपेट में आ गया। बांसडीह सीएचसी के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान राकेश शाह को मृत घोषित कर दिया। 30 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय तिराहे के पास जाम लगा दिया। परिजनों सहित प्रदर्शनकारियों की मांग थी की एफआईआर दर्ज किया जाए ।ऐसे में पुलिस ने तत्काल एफआईआर भी दर्ज कर दिया। इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी हटाने को तैयार नहीं थे। उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और उसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। बलिया के एडिशनल एसपी अनिल झा का कहना है कि जाम खुलवाने के बाद परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी गई और अंतिम संस्कार भी करा दिया गया।
बाईट-अनिल झा,एडिशनल एसपी,बलिया
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:30:08Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चिखली
हेडलाइन - चिखली में वाकपीठ का समापन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिखली में दो दिवसीय प्रधानाचार्य सत्रारंभ वॉक पीठ का समापन हो गया। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि शिक्षक की बालक के सर्वांगीण विकास की प्रथम भूमिका है। शिक्षक पढा-लिखाकर बालक को ज्ञान रूपी नया जीवन का दीप प्रदान करते हैं एवं उनके भविष्य का निर्माण करने का आधार प्रदान करते हैं जो बालक आगे जाकर अपने परिवार समाज विद्यालय एवं गांव का राम रोशन करते हैं।
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के मामले में पिछले 4 महीने से मुरादाबाद की जेल में बंद मस्जिद के सदर जफर अली की हाईकोर्ट से जमानत में कानूनी पेंच फंसने से उनकी जेल से रिहाई अटक गई है ।
सदर जफर अली की चार्जशीट में SIT के 2 धाराएं बढ़ाए जाने से संभल जिला न्यायलय की MP/MLA कोर्ट ने सदर जफर अली की जमानत खारिज कर दी है ।
दरअसल हाईकोर्ट ने सदर जफर अली की जमानत के मामले में सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट में बढ़ाई गई धाराओं का हाईकोर्ट में जिक्र नहीं किया गया था , जिसकी वजह से संभल जिला न्यायालय की MP/MLA कोर्ट ने सुनवाई के बाद जफर अली की जमानत खारिज कर दी है , सदर जफर अली की चार्ज शीट में बढ़ाई गई 2 धाराओं के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होगी
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:17:48Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - अधिकारियों ने जर्जर भवनों का किया निरीक्षण
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के अधिकारी अपने अधीनस्थ आने वाले कार्यालय भवनों का सघन निरीक्षण कर रहें हैं।
इसी क्रम में तहसीलदार आसपुर एवं समसा सीबीईओ कार्यालय आसपुर कनिष्ठ अभियंता द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती वाडाकुंडली तथा नाना भाई खांट राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास रामगढ़ के भवन तथा कक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवनों की स्थिति, कक्षा कक्ष, छत आदि का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी ली।
3
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:17:37Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन हड़माला
हेडलाइन - शिक्षा जागरूकता का मिसाल बने शिक्षक दीपक जोशी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के हड़माला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिला कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित होने के बावजूद उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया।
जोशी मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे है। ताकि वे घर पर ही अध्ययन जारी रख सकें। उनके इस प्रयास से न केवल विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी हुई है बल्कि अभिभावकों में भी शिक्षा को लेकर जागरूकता आई है।ग्रामीणों ने कहा कि दीपक जोशी जैसे समर्पित शिक्षक ही समाज में शिक्षा का वास्तविक उजाला फैला सकते हैं। उनका यह कदम आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है।
4
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:16:52Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन घोटाद
एंकर इंट्रो - घोटाद गाँव का जर्जर आंगनबाड़ी भवन बना उपेक्षा का शिकार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड के घोटाद गाँव में आंगनबाड़ी भवन पिछले लगभग 10 वर्षों से खंडहर बनकर खड़ा है। ग्रामीण लगातार नए भवन की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वर्तमान में भवन की स्थिति इतनी खराब है कि आंगनबाड़ी का संचालन गाँव में तीन अलग-अलग जगहों पर अस्थायी केंद्र बनाकर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि जर्जर भवन की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
2
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 31, 2025 02:16:17Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर।
सीएचसी से चिकित्सक की गैर-मौजूदगी के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन।
नवजात बच्चे के मौत के बाद परिजनों ने सीएमओ से लगाई फोन से गुहार, लेकिन नहीं पहुंचे सीएमओ तो उनके ऑफिस पहुंच कर परिजनों ने किया प्रदर्शन।
नवजात बच्चे का शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, मुहम्मदाबाद सीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत का मामला।
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप। मौके पर पहुंचे एसडीएम कार्यवाही का दिया भरोसा।
अफसरों के आश्वासन के बाद परिजनों ने खत्म किया प्रदर्शन।
एंकर : गाजीपुर के मुहम्मदाबाद सीएचसी में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की गैर-मौजूदगी में नर्सिंग स्टाफ ने डिलीवरी कराई, जिसमें लापरवाही बरती गई और नवजात की मौत हो गई।
नवजात के शव को गोद में लेकर प्रदर्शन कर रहे विनोद कुमार ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए मुहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन प्रसव के दौरान ही उनके नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। नवजात की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मोहम्दाबाद सीएचसी से 25 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय आकर सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। परिजनों ने नवजात का शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर अभी देर रात्रि सीएमओ गाजीपुर तो नहीं पहुंचे लेकिन एसडीएम सिटी मनोज पाठक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की और कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, अफसरों के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अब देखना होगा कि प्रशासन की ओर से क्या कार्यवाही की जाती है।
बाइट : अभय - मृतक नवाजात का पिता
बाइट : अवनीश राय- ग्रामीण
बाइट : मनोज पाठक- एसडीएम सदर, गाजीपुर
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 31, 2025 02:15:57Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - अपहरण कर मारपीट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की कुआं थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट के मामले में एक माह से फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुआं थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि 30 जून को गुंदलारा निवासी थावरलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था इस दौरान पलसाऊ निवासी विमल मीणा अपने दो साथियों के साथ आया और उसका अपहरण कर लिया और एक घर पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की । पुलिस ने मामले में फरार चल रहे विमल मीणा, सुखलाल ओर सवा रोत को गिरफ्तार किया है।
2
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 31, 2025 02:15:48Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर
चौमूं में सुरक्षित नहीं हैं सरकारी कार्यालय
जर्जर पटवार भवन में बैठने को मजबूर पटवारी
पटवारी डर के साए में बैठकर कर रहे हैं काम
छत से टपकता बारिश का पानी और प्लास्टर
बारिश में भवन की दीवार ढहने का मंडरा रहा खतरा
दिनभर आस पास के ग्राम पंचायतों के पटवारी बैठते है इस भवन में
एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में स्कूलों भवनों के अलावा सरकारी कार्यालयो के भवन सुरक्षित नही हैं....तहसील परिसर के भवन में चलने वाले पांच दफ्तरों के कमरे भी जर्जर हो चुके है...भले फिर बात ACEM दफ्तर की हो या फिर उपकोष कार्यलय की....तहसील भवन के पास ही
पटवारी जर्जर पटवार भवन में जान जोखिम में डालकर काम? करने को मजबूर हैं। बारिश के चलते छत से टपकता पानी और गिरता प्लास्टर बना खतरा बना हुआ है....इस भवन की दीवार कभी भी ढह सकती है। डर के साए में दिनभर आस-पास की ग्राम पंचायतों के पटवारी बैठते हैं इसी भवन में। सरकारी कार्यालयों की बदहाल स्थिति पर जिम्मेदार मौन हैं। सवाल उठता है कि आखिर कब तक अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर करेंगे काम? प्रशासन की अनदेखी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस जर्जर भवन काम? जायया लिया हमारे संवाददाता प्रदीप सोनी ने ...
वॉक थ्रू प्रदीप सोनी
3
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 31, 2025 02:15:10Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को कठूमर क्षेत्र का दौरा कर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, पुलिस थाने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जटवाडा व ग्राम जहाडू में नरेगा से बने पौंड आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि ई-फाइलिंग को अपनाते हुए कार्यालय में कार्य सम्पादित किए जावे रिकॉर्ड व दस्तावेज आदि का नियमित रूप से उचित संधारण करने, जर्जर व जीण-क्षीर्ण सरकारी व निजी भवनों का उपयोग तत्काल बंद कराने, सरकारी भवनों के मरम्मत व नये भवन के प्रस्ताव भिजवाने, विद्यालयों के आवागमन व आम रास्तों में वर्षा जल भराव नही होवें. इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराने, ढीले विद्युत तारों को कसवाने, अतिवृष्टि के दौरान जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था कराने तथा तहसील कार्यालय की जर्जर हालत को देखकर तहसील कार्यालय के कुछ हिस्से को पंचायत समिति परिसर में आगामी 10 दिन में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने पुलिस थाने का निरीक्षण कर मालखाने का जायजा लिया. उन्होंने थाना अधिकारी को निर्देश दिये कि सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगावे. गश्त व सूचना तंत्र को मजबूत करें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराधियों पर नियमानुसार कार्रवाई करें.
डा. आर्तिका शुक्ला ने ई-विद्या नवाचार को लेकर बताया कि हमने ई विद्या प्रोजेक्ट चलाया है. जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ई लाइब्रेरी बनाने का लक्ष्य रखा है .
वर्तमान में जिले में 29 नई ई लाइब्रेरी खोल दी गई है .और उनका रिव्यू लिया जा रहा है. ई लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को पढ़ने में संबल प्रदान होगा.
तहसील कार्यालय की बिल्डिंग की जर्जर हालत देखकर अधिकारियों के साथ बैठक कर तीन दिन के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
वाइट:- डा.आर्तिका शुक्ला, जिला कलेक्टर अलवर
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 31, 2025 02:03:30Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद आइआइटी आइएसएम में 45वे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम 1 अगस्त को होना है।दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य रूप से शामिल होंगी।साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमन्त सोरेन में भी शिरकत करेंगे।आईआईटी आइएसएम लोवर ग्राउंड में कार्यक्रम का पंडाल बनाया गया है।पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।2200 लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है।8 ग्रीन रूम बनाया गया है।राष्ट्रपति आइएसएम के छात्रों को गोल्ड सिल्वर मेडल से सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है।आइएसएम प्रबंधन इसे लेकर उत्सुक है।जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था में लगे है।बरवाअड्डा हवाईअड्डा से लेकर आईआईटी आइएसएम तक 78 गेट बनाये गये है।कार्यक्रम को लेकर 8 आईपीएस,25 डीएसपी,40 इंस्पेक्टर और 800 पुलिस जवानों की तैनाती होगी। वही कार्यक्रम को लेकर डीसी एसएसपी लगातार बैठक,मोनेटरिंग कर रहे है।,1 अगस्त को राष्ट्रपति बरवाअड्डा हवाईअड्डा 11:10am में पहुचेंगी,12 बजे आइआइटी आइएसएम कार्यक्रम मंच में पहुचेंगी,मंच में 1 घण्टा 20 मिनट रहेंगी,20 मिनट का सम्बोधन राष्ट्रपति करेंगी,3 घण्टा 20 मिनट आइएसएम केम्पस ठहराव है।वही दोपहर 3 बजे रवाना हो जाएंगी। वही संस्थान के छात्राओं ने कहा कि राष्ट्रपति के आईआईटी आइएसएम में कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर है।राष्ट्रपति को नजदीक से देखने,सम्बोधन को सुनने का मौका मिलेगा। महिला राष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल होंगी इससे छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
बाइट -- प्रभात कुमार, एसएसपी धनबाद
बाइट -- दिव्या(छात्रा)बैगनी सूट में
बाइट -- स्वाति चौधरी(छात्रा)चश्मा पहने हुए
1
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 31, 2025 02:03:01Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा एक विद्यालय में नौ बच्चों का है नामांकन और उनको पढ़ाने के लिए चार शिक्षकों की हुई नियुक्ति
वियो - सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है कि बच्चे शिक्षित हो सके। लेकिन कैमूर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां देश का इकलौता एक ऐसा विद्यालय है जिसका भवन दो मंजिला है और उस विद्यालय में सिर्फ 9 बच्चों का ही नामांकन हुआ है और उन नौ बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक की नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा कर दी गई है ,और उसमें भी खास बात यह है कि वे 9 बच्चे विद्यालय कभी कभार ही आते हैं। क्योंकि लगभग उन सभी बच्चों का नामांकन किसी न किसी निजी विद्यालय में है। विद्यालय के शिक्षक समय से जाते जरूर हैं लेकिन पढ़ने के लिए कोई बच्चा मौजूद नहीं रहता है । जिस कारण गांव के कुछ छोटे बच्चों को बुलाकर वह पढ़ाने का काम करते हैं जो नामांकित नहीं है। यह मामला कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नदोखर का है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा कुमारी और शिक्षिका मीरा कुमारी ने बताया यहां पर तीन महिला शिक्षिका और एक शिक्षक मौजूद हैं। एक शिक्षक फिलहाल विभाग के निर्देशानुसार blo कार्य पर हैं और एक मैडम विशेष अवकाश में पिछले दो दिनों से हैं। यहां पर कुल नौ बच्चों का नामांकन हुआ है वह बच्चे दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं। जब उनका छुट्टी रहता है तब यहां पर आते हैं। अभी जो बच्चे देख रहे हैं बिना नामांकित के हैं इनको बुलाया गया है कि यह आए तो हमारा भी टाइम कट जाए। क्योंकि टाइम काटना भी मुश्किल हो जाता है । मैं 15 मइ को इस विद्यालय में ज्वाइन की हूं। यहां की सारी व्यवस्था बहुत अच्छी है अगर बच्चे आते तो हम लोगों को खुशी होता।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गुप्ता ने बताया इस संदर्भ में मुझे कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है। आपके माध्यम से जानकारी मुझे मिली है इसलिए जांच करा कर अग्रेत्तर करवाई किया जाएगा।
बाइट - राजन गुप्ता - जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर
बाइट - पूजा कुमारी - प्रभारी प्रधानाध्यापीका
बाइट - मीरा कुमारी - शिक्षिका
1
Report