Back
राजस्थान हाईकोर्ट ने नगर परिषद चुनाव पर उठाए सवाल!
Jaipur, Rajasthan
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रमाकांत गौतम की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने बिना चुनाव कराए सवाई माधोपुर नगर परिषद के सभापति का कार्यकाल बार-बार बढ़ाने से जुड़े मामले में मुख्य सचिव, स्वायत्त शासन निदेशक, स्थानीय कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य से जवाब तलब किया है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड ने यह आदेश पार्षद तूफान सिंह की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- याचिका में अधिवक्ता रमाकांत गौतम ने अदालत को बताया कि कांग्रेस पार्टी के सभापति विमल चंद महावर को एसीबी केस में जेल जाने के कारण साल 2023 में पद से हटाया गया था। इसके बाद राजबाई बैरवा को सभापति का कार्य दिया गया। वहीं साठ दिन के बाद उनका कार्यकाल फिर से बढा दिया गया। याचिका में कहा गया कि बैरवा के बाद राज्य सरकार ने एक-एक कर सुनील, रमेश बैरवा, मेघा वर्मा को सभापति का चार्ज दिया। वहीं वर्तमान में जयप्रकाश सांवरिया को सभापति के रूप में कार्य सौंपा गया है। राज्य सरकार नगर परिषद के पार्षद का पद रिक्त होने पर पार्षद पद पर चुनाव करा रही है, लेकिन सभापति के पद के लिए निर्वाचन नहीं करा रही है। जबकि नगर पालिका अधिनियम के तहत सभापति का चार्ज मात्र साठ दिन के लिए एक बार ही संबंधित वर्ग के पार्षद को दिया जा सकता है। उसके बाद सभापति पद के लिए चुनाव कराना जरूरी है। इसके बावजूद अधिनियम के प्रावधानों की अवहेलना कर राजनीतिक कारणों से यहां सभापति का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों जवाब तलब किया है।
बाइट3- रमाकांत गौतम, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
-युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की अभद्रता
-युवक ने ट्रैफिक पुलिस का पकड़ा कॉलर
-पुलिस बोली-जांचकर होगी कड़ी कार्रवाई
एंकर-कानपुर के घंटाघर चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक ट्रैफिक सिपाही के साथ जमकर अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। उसने सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए वहां हंगामा किया। जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है यह वीडियो रविवार का है, पुलिस इसकी स्थानीय स्तर पर जांच करा रही है। इस तरह से हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
फोन पर मुख्यमंत्री, डीएम और पुलिस कमिश्नर को दी गालियां
- स्कैप कारोबारी भाई से कर रहा था बात
सम्पत्ति के विवाद को लेकर पुलिस और CM को साढ़े आठ मिनट की कॉल में 175 गालियां दी
-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एंकर कानपुर में एक स्क्रैप कारोबारी के तीन ऑडियो सामने आए हैं। जिसमें वो अपने भाई से बात कर रहा है। ऑडियो से पता चल रहा है कि उसका अपने भाई से सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इन्हीं कॉल्स में आरोपी स्क्रैप कारोबारी मुख्यमंत्री डीएम और पुलिस कमिश्नर तीनों को गालियां दे रहा है। सोमवार देर शाम जब ऑडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो आरोपी स्क्रैप कारोबारी के खिलाफ चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। देर रात चकेरी पुलिस ने आरोपी स्क्रैप कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी के मुताबिक मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
बाइट-अभिषेक पाण्डेय-ACP चकेरी
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
कानपुर
पैसे के लेनदेन को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
गोली लगने से एजाजुद्दीन उर्फ सबलू गंभीर रूप से हुआ घायल
परिजनों ने घायल को चांदनी हॉस्पिटल में कराया भर्ती
घटना की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा
-पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टियां घटना आपसी रंजिश एवं पैसे के लेनदेन को लेकर बताई जा रही है
-घायल एजाजुद्दीन उर्फ सबलू चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है
- घायल सबलू डी 2 गैंग का है सदस्य
-एक बिल्डर से 32 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद
एंकर-कानपुर में किसी जमाने में आतंक का पर्याय रहे डी 2 गैंग के सक्रिय सदस्य सबलू को सोमवार की देर रात बाइक सवारों ने गोली मारकर घायल कर दिया। सबलू की गर्दन में गोली लगी है और उसे स्वरूप नगर क्षेत्र के चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। गोली शातिर की गर्दन में फंसी है। मंगलवार को डाक्टर उसका ऑपरेशन करेंगे।
V/O-चमनगंज निवासी एजाजुद्दीन उर्फ सबलू सोमवार की रात 10.45 बजे अपने चचेरे भाई आकिब के साथ स्कूटी से मोतीझील पर चाय पीने जा रहा था। हर्षनगर में पीएनबी एटीएम के पास दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोशों ने बगल में गाड़ी लगाकर उसे गोली मार दी।
गोली उसकी गर्दन में लगी। गोली लगते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही गिर पड़ी। सबलू के गिरते ही हमलावर फरार हो गए। आकिब ने तत्काल सबलू को घटनास्थल के पास स्थित चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी है
बाइट-कयामुद्दीन सिद्दीकी, घायल के पिता।
बाइट-राजेश पाण्डेय-DCP
0
Share
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल के बालक की हुई मौत, अधेड़ की हालत नाजुक,
ख़बर बहराइच से है... जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, वहीं पास के खेत में काम कर रहे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है,
घटना कोतवाली देहात इलाके की है.जहाँ के अरई खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से परिवार संग खेत में धान की रोपाई कर रहे 12 वर्षीय आलोक पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पास के खेत में खड़े 45 वर्षीय ननकऊ पुत्र अली जान भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बालक के शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ नगर निगम के रोकड़पाल संतोष कुमार ने नगर निगम के पूर्व आयुक्त सुशील कुमार मिश्रा पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कोसी कमिश्नरी के आयुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की है. दरअशल नगर निगम के रोकड़पाल के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पूर्व नगर आयुक्त शुशील कुमार मिश्रा जिनका की चंद दिनों पहले सहरसा नगर निगम से तबादला हुआ है उन्होंने तबादले से पूर्व नगर निगम के कई महत्वपूर्ण फाइलो को गायब कर दिया और उन फाइलों को जला दिया. नगर निगम के जिन फाइलों के गायब होने का जिक्र किया गया है उनमें सफाई व्यवस्था, योजना से सम्बंधित और एक अन्य फाइल के नाम शामिल हैं. आवेदन मे पूर्व नगर आयुक्त के आवास की एक तस्वीर भी लगाई गई है जिनमे नगर आयुक्त के निजी कर्मी दिख रहे हैं. हालांकि जब जी मिडिया ने इन सभी चीजों को लेकर नगर निगम के पूर्व आयुक्त शुशील कुमार मिश्रा से जब सम्पर्क कर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया. इधर नगर निगम के महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का चर्चा का विषय बना हुआ है.
बाइट..1 - संतोष कुमार, रोकड़पाल, नगर निगम सहरसा.
PTC - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA....
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के कैंप जेल में बंद राजद विधायक रितलाल यादव की तबियत अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें जेल एम्बुलेंस से जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक जाँच कर कैदी वार्ड लाया गया जहाँ उन्हें भर्ती किया गया है। रितलाल यादव की तबियत किस वजह से खराब हुई इसकी जानकारी नहीं साझा की जा रही है। जब पत्रकारों ने यह जानना चाहा तो रितलाल यादव की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी तम्बाकू लगा रहा था जिसके बाद वीडियो बनाने पर जेल के हवलदार गंगाराम समेत कई जवान भड़क गए। गंगा राम ने पत्रकारों को अभद्र गालियां दी। पत्रकारो ने जब विरोध जताया तो अन्य पुलिस जवानों ने उन्हें वहाँ से वापस उनके तैनाती स्थल कैम्प जेल में भेज दिया। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आपने गाली क्यों दी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें पुलिसिंग में गाली देना मारपीट करना सिखाया जाता है नहीं तो सामने वाला नहीं हड़केगा उन्होंने कहा जिसको बोलना है जो करना कर लो कोई फर्क नहीं पड़ता है। इधर अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दिया।
इधर रितलाल यादव की पत्नी ने जेल प्रबंधन प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रितलाल यादव के फेसबुक अकॉउंट पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा है कि आज दानापुर के विधायक रीत लाल यादव को भागलपुर जेल में करने की कोशिश की गई मैं पूर्व से ही बार-बार बोल रही हूं कि मेरे पति को जान का खतरा है चाहे वह जेल के अंदर या जेल के बाहर हो उन्होंने यह भी लिखा कि एक बहुत बड़ी साजिश कर हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा गया है उनसे कोई भी व्यक्ति मिलने जा रहा है तो उसे पर फर्जी मुकदमा कर दिया जा रहा है यह सब साजिश बिहार सरकार में उच्च पद पर बैठे एक बहुत बड़े प्रशासनिक अधिकारी के स्थान पर किया जा रहा है रिंकू देवी ने यह भी लिखा कि इस सूचना पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट पटना हाई कोर्ट मुख्यमंत्री व अन्य लोगों को अवगत करा चुकी है मेरे पति बताना विधायक रीतलाल यादव को जान का खतरा है।
बता दें कि खगौल थाना क्षेत्र में बिल्डर कुमार गौरव ने प्रीत लाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था उन पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे थे जिसके बाद पुलिस ने प्रीत लाल यादव के कई ठिकानों पर ताबिश दी थी लगातार छापेमारी की थी नित लाल यादव पर दबाव बनते ही उन्होंने 17 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया था जिसके बाद उन्हें बेवर जेल शिफ्ट किया गया था बेवर जेल में सुरक्षा कर्म का हवाला देते हुए उन्हें भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में तृतीय खंड में रखा गया था।
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर
Byte - गंगाराम, जेल का गालीबाज हवलदार
Byte- रिंकू देवी, रितलाल यादव की पत्नी
0
Share
Report
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 01-07-2025
SLUG - DEADLY_ROAD
A.INTRO - बिहार के जहानाबाद में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे पटना-गया मुख्य सड़क के चौड़ीकरण कार्य में अब वन विभाग और जिला प्रशासन के बीच की खींचतान आम जनता की जान पर भारी पड़ रही है। लगभग 7.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर दर्जनों पेड़ अब भी बीच सड़क में खड़े हैं, जो कभी भी गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। मामला पटना गया रोड स्थित एरकी पवार ग्रिड के पास की है। दरअसल शहर में कनौदी आरओबी के पास से मई गुमटी तक की सड़क के चौड़ीकरण के रास्ते में दर्जनों की संख्या में बड़े-बड़े पेड़ आ रहे थे। प्रशासन ने वन विभाग से पेड़ों की कटाई की अनुमति मांगी, लेकिन बदले में वन विभाग ने 3.7 हेक्टेयर वन भूमि की मांग रख दी। जिला प्रशासन द्वारा भूमि की उपलब्धता न होने पर वन विभाग ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। पेड़ों की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद निर्माण एजेंसी ने सड़क का निर्माण पेड़ों को बीच में छोड़कर पूरा कर दिया। लिहाजा दर्जनों पेड़ सड़क के बीचो बीच खड़ा होकर मौत को दावत दे रहा है। जिससे प्रतिदिन हजारों वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वहां से गुजर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की चौड़ीकरण हो गयी परंतु बीच सड़क से पेड़ नही हटाये गए। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एक राहगीर ने बताया कि बीच सड़क पर पेड़ रहने से यहां कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है वावजूद इसके जिला प्रशासन पेड़ हटाने को लेकर कोई ठोस पहल नही कर रही है। यदि इन पेड़ों से टकराकर कोई बड़ी दुर्घटना होती है और किसी की जान चली जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इधर इस मामले में एसडीओ ने बताया कि यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में है। वन विभाग द्वारा एनओसी नही मिलने के सड़क लगे पेड़ को नही हटाया गया है। फिलहाल एतिहातन के दौरान पर बीच सड़क पर लगे पेड़ के रेडियम पट्टी लगा दी जाएगी ताकि आने जाने वाले वाहनों को कोई परेशानी न ही। वहरहाल सड़क तो बन गई, लेकिन सुरक्षा के मूलभूत मानकों की अनदेखी की गई है। सरकारी विभागों के बीच जिम्मेदारी तय न होना चिंता का विषय बन गया है।
Byte - रामा अवतार यादव,स्थानीय निवासी
मृत्युंजय कुमार,राहगीर
नंद सिंह,वन रक्षी पदाधिकारी, जहानाबाद
राजीव रंजन सिन्हा, एसडीओ,जहानाबाद
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reporter ______ dhananjay dwivedi
Anchor __________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार के कार्यवाही से स्वास्थ महकमे में हड़कंप मच गया है जीरो टॉलरेंस पर डीएम की यह कार्यवाही से स्वास्थ महकमे में हड़कंप मचा दिया है बगहा अनुमंडलीय अस्पताल डा एस.पी.अग्रवाल को सीएस कार्यालय से उपाधीक्षक बनाए जाने का पत्र निर्गत हुआ था लेकिन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने उस पत्र पर तत्काल रोक लगा दी है बता दे की वर्तमान उपाधीक्षक डा अशोक तिवारी ने स्वास्थ कारणों का हवाला देते हुए उपाधीक्षक पद से हटने के लिए डीएम और सीएस कार्यालय में पत्राचार किया था जिसके आलोक में डा एस.पी.अग्रवाल को उपाधीक्षक बनाने का सीएस कार्यालय से पत्राचार हुआ था लेकिन कुछ ही घंटो में बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने इस पर रोक लगा दिया सीएस कार्यालय को डीएम ने निर्देशित किया है की बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक पद पर किसी सक्षम चिकित्सा पदाधिकारी की पदस्थापना हेतु विभाग से अनुरोध करे बता दे की सीएस कार्यालय से जिस डॉक्टर एस.पी.अग्रवाल को उपाधीक्षक बनाने का पत्राचार हुआ था उनपर विभागीय जांच चल रही है प्रपत्र क भी गठित है वित्तीय अनियमितता की भी जांच चल रही है उसके बावजूद भी सीएस कार्यालय से वित्तीय अनियमितता की जांच का सामना कर रहे डॉक्टर एस.पी.अग्रवाल को वित्तीय शक्ति सहित उपाधीक्षक बनाने का पत्र जारी हुआ था जिसको डीएम ने तत्काल रोक लगा दी है डीएम के एक्शन से जिला में सभी विभागों में हड़कंप मच गया है
0
Share
Report
Buxar, Bihar:
उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। सुनील मिश्रा समर्थित बेबी देवी 9877 मत पाकर विजयी हुई हैं। द्वितीय स्थान पर रहीं सोनी देवी को कुल 9127 मत प्राप्त हुए। इसमें जीत का अंतर 750 मत का रहा। लगभग दस राउंड गिनती चली। जिसमें शुरुआती बढ़त का अंतर घटता रहा। लेकिन, अंतत: विजय बेबी देवी तो तीसरे नंबर पर घड़ा छाप की उम्मीदवार थी।उन्हें सफलता मिली। इस जीत में ऑनलाइन वोट का विशेष योगदान रहा। क्योंकि उसी में बेबी देवी को लगभग 2100 मत की बढ़त मिल गई थी।
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर, 30 जून 2025: मौदहापारा पुलिस ने टैक्सी चालक राशिद खान और उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला करने वाले अभय रक्सेल और अंकुश रात्रे को गिरफ्तार किया। 28 जून 2025 को रात 10:30 बजे रजबंधा मैदान के पास अमर किराना स्टोर्स के समीप आरोपियों ने गाली-गलौच कर चाकू से हमला किया, जिससे पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हमले में अंकुश रात्रे के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर संयुक्त टीम ।
0
Share
Report