Back
भागलपुर जेल में विधायक रितलाल यादव की तबियत बिगड़ी, जानें क्या हुआ!
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर के कैंप जेल में बंद राजद विधायक रितलाल यादव की तबियत अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें जेल एम्बुलेंस से जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक जाँच कर कैदी वार्ड लाया गया जहाँ उन्हें भर्ती किया गया है। रितलाल यादव की तबियत किस वजह से खराब हुई इसकी जानकारी नहीं साझा की जा रही है। जब पत्रकारों ने यह जानना चाहा तो रितलाल यादव की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी तम्बाकू लगा रहा था जिसके बाद वीडियो बनाने पर जेल के हवलदार गंगाराम समेत कई जवान भड़क गए। गंगा राम ने पत्रकारों को अभद्र गालियां दी। पत्रकारो ने जब विरोध जताया तो अन्य पुलिस जवानों ने उन्हें वहाँ से वापस उनके तैनाती स्थल कैम्प जेल में भेज दिया। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आपने गाली क्यों दी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें पुलिसिंग में गाली देना मारपीट करना सिखाया जाता है नहीं तो सामने वाला नहीं हड़केगा उन्होंने कहा जिसको बोलना है जो करना कर लो कोई फर्क नहीं पड़ता है। इधर अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दिया।
इधर रितलाल यादव की पत्नी ने जेल प्रबंधन प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रितलाल यादव के फेसबुक अकॉउंट पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा है कि आज दानापुर के विधायक रीत लाल यादव को भागलपुर जेल में करने की कोशिश की गई मैं पूर्व से ही बार-बार बोल रही हूं कि मेरे पति को जान का खतरा है चाहे वह जेल के अंदर या जेल के बाहर हो उन्होंने यह भी लिखा कि एक बहुत बड़ी साजिश कर हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा गया है उनसे कोई भी व्यक्ति मिलने जा रहा है तो उसे पर फर्जी मुकदमा कर दिया जा रहा है यह सब साजिश बिहार सरकार में उच्च पद पर बैठे एक बहुत बड़े प्रशासनिक अधिकारी के स्थान पर किया जा रहा है रिंकू देवी ने यह भी लिखा कि इस सूचना पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट पटना हाई कोर्ट मुख्यमंत्री व अन्य लोगों को अवगत करा चुकी है मेरे पति बताना विधायक रीतलाल यादव को जान का खतरा है।
बता दें कि खगौल थाना क्षेत्र में बिल्डर कुमार गौरव ने प्रीत लाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था उन पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे थे जिसके बाद पुलिस ने प्रीत लाल यादव के कई ठिकानों पर ताबिश दी थी लगातार छापेमारी की थी नित लाल यादव पर दबाव बनते ही उन्होंने 17 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया था जिसके बाद उन्हें बेवर जेल शिफ्ट किया गया था बेवर जेल में सुरक्षा कर्म का हवाला देते हुए उन्हें भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में तृतीय खंड में रखा गया था।
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर
Byte - गंगाराम, जेल का गालीबाज हवलदार
Byte- रिंकू देवी, रितलाल यादव की पत्नी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement