Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों के एडमिशन पर उठाए सवाल!

MPMahesh Pareek
Aug 15, 2025 01:46:14
Jaipur, Rajasthan
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाईकोर्ट के शॉट चलाए इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के 40 हजार निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्री-प्राइमरी के एंट्री लेवल सहित अन्य क्लास में एडमिशन देने से जुड़े मामले में राज्य सरकार से पूछा है कि उन्होंने किस कानून के तहत निजी स्कूलों को पीपी-3, पीपी-4, पीपी-5 व पहली कक्षा में एडमिशन देने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अदालत ने यह भी पूछा है कि वह निजी स्कूलों को फीस का पुनर्भुगतान क्यों नहीं करेगी। अदालत ने मामले की सुनवाई 19 अगस्त को रखते हुए राज्य सरकार से कहा है कि वह इस संबंध में सक्षम अधिकारी का स्पष्टीकरण पेश करे। जस्टिस अवनीश झिंगन व जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार व निजी स्कूलों की अपीलों पर संयुक्त सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- मामले से जुड़े अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल व डॉ. अभिनव शर्मा ने बताया कि अपीलों में एकलपीठ के 18 जुलाई 2023 के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें निजी स्कूलों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बच्चों को प्री प्राइमरी के एंट्री लेवल यानि नर्सरी व पहली कक्षा में एडमिशन देने के लिए कहा था। जबकि राज्य सरकार ने भी अपील में एकलपीठ के राज्य सरकार के उस प्रावधान को रद्द करने के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें आरटीई के तहत प्री प्राइमरी क्लासेज में होने वाले बच्चों के एडमिशन की फीस का पुनर्भुगतान नहीं करने वाले प्रावधान को एकलपीठ ने रद्द कर दिया था। इसके अलावा राज्य सरकार ने एकल पीठ की ओर से चार लेवल में एडमिशन की बजाय नर्सरी व पहली कक्षा में एडमिशन देने के निर्देश को भी चुनौती दी थी। महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAMESH BALI
Aug 15, 2025 04:15:28
Chikri Ban, :
एंकर: पुंछ में पुलस्त्य नदी में आई बाढ़ में फंसी दो महिलाओंं को कई घंटे की कड़ी मश्कत के बाद सेना,पुलिस और एस डी आर एफ ने सुरक्षित निकाला वीओ: पुंछ जिले में दिन भर जारी जोरदार बारिश के बीच पुलस्तय नदी में आई भारी बाढ़ में फंसीं दो महिलाओं के बारे में देर शाम पुलिस और सेना को सूचना मिली की लगातार बढ़ रहे नदी के बहाव के बीच सेना की पुंछ ब्रिगेड और सेना की इंजीनियर रेजिमैंट के जवानों ने देर रात कई घंटों के कडे प्रसासों से बारी बारी से दोनों महिलाओं को रस्सी व पुल्ली के सहारे इस पार पहुंचाया। इस बचाव अभियान को देखने के लिए बड़ी सख्यां में स्थानिय लोग भी मोजूद थे । बाढ़ से सुरक्षित निकाली गई महिलाओं ने सेना एंव पुलिस का धन्यवाद अदा किया,मिली जानकारी के मोताबिक यह दोनों अपने खेतों ने काम के सिलसिले मे गई थी के अचानक पानी काफी बढ़ गया और आना मोश्किल हो गया था, शॉट्स और बाईट
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 15, 2025 04:15:23
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजद कार्यालय में झंडोतोलन किया गया राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल, प्रदेश महासचिव रणविजय साहू, मृत्युंजय तिवारी एजाज अहमद सहित राजद के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे मंगनी लाल मंडल ने झंडा फहराया उसके बाद कार्यकर्ताओं ने देश के वीर शहीदों को याद किया इसराइल मांगीलाल मंडल ने कहा कि आज गौरव का दिन है स्वाधीनता का दिन है. आज उत्सव का दिन है हमारे लिए. संकल्प पले राष्ट्रीय एकता की जो भावनात्मक भाव है वह एक को एकता बद्ध हो इसकी कल्पना हम करेंगे. देश की राष्ट्रीयता मजबूत रहने की कल्पना करेंगे यही संदेश है. बाइट : मंगनी लाल मंडल, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Aug 15, 2025 04:15:16
Amravati, Maharashtra:
Feed slug :- AMT_FLAG एक फाईल आहे रिपोर्टर :– अनिरुद्ध दवाळे, अमरावती 9503131919 पोलीस हवालदार प्रवीण दादाराव आखरे यांनी पाण्याच्या आत स्केटिंग करत फडकविला तिरंगा ध्वज; पोलिस हवलदाराचे सर्वत्र कौतुक अँकर :- आज स्वातंत्र्य दिनानिमित्त अमरावती शहरातील पोलीस हवालदार प्रवीण सावित्री दादाराव आखरे यांनी 15 फूट पाण्यात तिरंगा झेंडा घेऊन स्विमिंग टॅंक मध्ये स्केटिंग केली. यावेळी पोलीस आयुक्त अरविंद चावरिया यांच्या मार्गदर्शनात मध्ये पोलीस जलतरण केंद्र येथे पाण्याच्या आत विदाऊट ऑक्सिजन तिरंगा ध्वज घेऊन स्केटिंग केले. यांच्यामध्ये शहरांमध्ये सर्वत्र कौतुक होत आहे. यापूर्वी पाण्याच्या आत योग्या केल्याचे पाहायला मिळाले होते.
0
comment0
Report
A.K KUMARA.K KUMAR
Aug 15, 2025 04:08:44
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:
अमेठी में धूमधाम से मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस। डीएम संजय चौहान ने जिलाधिकारी कार्यालय पर फहराया तिरंगा। अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ कार्यक्रम में जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद।
1
comment0
Report
SURYA NARAYAN MOHANTYSURYA NARAYAN MOHANTY
Aug 15, 2025 04:04:11
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ୭୯ତମ ଜିଲ୍ଲାସ୍ତରୀୟ ସ୍ବାଧୀନତା ଦିବସ ସମାରୋହରେ ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଅମ୍ରିତ୍ ରୁତୁରାଜ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କରିବା ସହ ମିଳିତ ପ୍ୟାରେଡରେ ଅଭିବାଦନ ଗ୍ରହଣ କଲେ ।
1
comment0
Report
Aug 15, 2025 04:03:07
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया मे आज शुक्रवार सुबह 07 बजे स्वतंत्रता दिवस के अवसर उपजिलाधिकारी चकिया द्वारा काली जी के पोखरे पर ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर चकिया क्षेत्र के तमाम स्कूली बच्चो द्वारा वन्देमातरम, भारत माता की जय, समेत तमाम देशभक्ति नारो को लगाते हुए चकिया नगर मे प्रभात फेरी निकाली गई। वही उपजिलाधिकारी चकिया द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर कई स्कूलों के अध्यापकगण समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
4
comment0
Report
KYKaniram yadav
Aug 15, 2025 04:02:43
Agar, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में 15 अगस्त के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। एंकर – मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में 15 अगस्त के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर माँ को माँ भारती के स्वरूप में सजाया गया, जिससे मंदिर परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। वीओ – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में माँ बगलामुखी मंदिर में भक्तों ने अद्वितीय श्रृंगार किया। माँ को सफेद चुनरी ओढ़ाकर माँ भारती के रूप में सजाया गया, वहीं मंदिर परिसर को तिरंगे रंगों से सजाया गया। माँ के आंगन में तिरंगे की थीम से बनी सजावट भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस विशेष श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और देशभक्ति के साथ माँ के दर्शन का आनंद ले रहे हैं। बाइट- दिनेश गुरु, पुजारी
2
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 15, 2025 04:00:56
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन ::बागपत एंकर :--- बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के दाहा इलाके में उधार में सामान न देने पर पहलवान और दुकानदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कपिल नाम का पहलवान खरीदारी करने दुकान पर पहुंचा और उधार में सामान देने की मांग की. दुकानदार वंश ने उधार देने से साफ मना कर दिया. यह जवाब पहलवान को पसंद नहीं आया. पहले दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती रही| इसके बाद अचानक पहलवान ने गुस्से में दुकानदार को जोरदार थप्पड़ मारा. इसके तुरंत बाद उसने कुश्ती का दांव धोबी पछाड़ लगा दिया. दुकानदार हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया|
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 15, 2025 04:00:29
Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1508ZRJ_PRTP_SP_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : रिजर्व पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय में एसपी बी आदित्य ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में 79 वें स्वाधीनता दिवस पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। आज सुबह 8 बजे रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुबह साढ़े 8 बजे एसपी बी आदित्य ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद परेड कमांडर हरि सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों, QRT तथा आरएसी के जवानों ने अनुशासित और प्रभावशाली मार्च पास्ट किया। पुलिस अधीक्षक ने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति की भावना को सदैव बनाए रखने का आह्वान किया। समारोह स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। परिसर में बनाई गई रंग-बिरंगी और कलात्मक रंगोली ने माहौल में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक, आरएसी एवं बटालियन के अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 15, 2025 04:00:13
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 शहर सहित आस पास आंचल में अलसुबह दिखाई दिया कोहरा,गर्मी के मौसम मे भी आज दिखाई दिया कोहरा, वाहन चालक लाईट जलाकर सफर करते आए नजर,बाईपास रोड़ सहित आस पास के इलाके में दिखाई दिया कोहरा,कल दिन में हुई थी बारिश,बारिश के बाद मौसम में नमी होने पर छाया कोहरा, अगस्त के माह में पहली बार दिखाई दिया कोहरा एंकरः श्रीमाधोपुर शहर सहित आसपास के आंचल में आज अलसुबह मौसम का अनोखा नजारा देखने को मिला। अगस्त के महीने में पहली बार कोहरा छा गया। आमतौर पर सर्दियों में दिखने वाला कोहरा इस बार गर्मी के मौसम में नजर आया, जिससे लोग हैरान रह गए। अलसुबह बाईपास रोड सहित कई इलाकों में वाहनों की गति धीमी हो गई और चालक लाईट जलाकर सफर करते नजर आए। कल दिन में हुई बारिश के बाद वातावरण में नमी बढ़ गई थी। रात के समय तापमान में गिरावट और नमी के कारण सुबह कोहरा छा गया। यह स्थिति मानसून सीजन में कम ही देखने को मिलती है। सुबह के समय दृश्यता कम होने से यातायात पर भी असर पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मौसम में कोहरा देखना एक अलग अनुभव रहा। खेतों और पेड़ों पर ओस की बूंदें चमक रही थीं, जिससे दृश्य और भी सुंदर हो गया।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 15, 2025 04:00:05
Kishtwar, :
Spl Story;Chashoti Cloudburst Tragedy: Hindu-Muslim Unity Shines in Doda, Janmashtami Celebrations Cancelled Slug-1508ZS_KTR_TRAGEDY_SPL_R By Raja Rehber Jamal Location: Doda, Jammu and Kashmir Anchor: In the aftermath of the devastating cloudburst in the Chashoti area of Kishtwar, a heartwarming example of communal harmony and compassion emerged from Doda district, where members of the Hindu and Muslim communities have come together to help the stranded pilgrims of the Machail Mata Yatra. With the Yatra temporarily suspended following the natural disaster, several yatris found themselves stranded. In response, locals across communities in Doda opened their homes and community halls, providing shelter, food, and medical help. Two injured pilgrims were brought to GMC Doda. Sadly, one of them, a woman, succumbed to her injuries, while the other has been referred to GMC Jammu for advanced treatment. To ensure all necessary arrangements, DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal, MLA Doda East Mehraj Malik, and Deputy Commissioner Harvinder Singh visited GMC Doda and reviewed the situation and readiness of the medical teams. Amid this humanitarian response, Sanatan Dharam Sabha President Gagan Sharma and AAP Spokesperson Farooq Dar personally stepped in, offering accommodation and meals to the distressed pilgrims. In a gesture of mourning and solidarity, Janmashtami celebrations have been cancelled in District Doda this year by local religious groups and civil society. This tragic event, though marked by loss, has also brought forth a strong message of unity, humanity, and the spirit of Jammu and Kashmir — where communities rise above differences to stand by one another in times of crisis. FEED. SHOTS BYTES. 1. DDC Chairman Dhananter Singh. 2. SDS Doda President Gangan Sharma. 3. Farooq Dar, AAP Spokesman. 4. P2C Raja Rehber Jamal. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Aug 15, 2025 03:46:08
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा – जामताड़ा के पटेल चौक पर पिछले 25 वर्षों से पटेल सेवा संघ द्वारा यह परंपरा निभाई जा रही है, जिसमें वंचित और शोषित वर्ग के लोगों से झंडोतोलन कराया जाता है। इस वर्ष का कार्यक्रम खास रहा, क्योंकि पहली बार किसी दबे-कुचले वर्ग की महिला ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस बार झंडोतोलन का सम्मान सफाईकर्मी सोनिया देवी को दिया गया। झंडा फहराने के बाद सोनिया देवी ने भावुक होकर कहा – यह मेरे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के आयोजक और पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राउत ने कहा – इस परंपरा को 25 साल पूरे हो गए हैं, और आज हमें गर्व महसूस हो रहा है। बाइट – सोनिया देवी बाइट – राजेंद्र राउत, अध्यक्ष, पटेल सेवा संघ
4
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 15, 2025 03:45:52
Ganderbal, :
Chief Minister Omer Abdullah extends warm wishes on the 79th Independence Day. May this land continue to shine in peace, harmony, and prosperity.
6
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 15, 2025 03:45:47
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देशभर में वोट चोरी के खुलासे के बाद जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ कैण्डल मार्च निकाला. कांग्रेसजनों ने सुभाष चौक स्थित पुराने कांग्रेस कार्यालय से नगर निगम स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च किया नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान के अस्तित्व का सवाल है और कांग्रेस इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी.उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थी. लेकिन अब उस पर जनता का भरोसा टूट रहा है. कांग्रेस ने राजस्थान की चार लोकसभा सीटें—अलवर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर और कोटा—वोट चोरी से बीजेपी द्वारा जीतने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. वही मुंडावर विधायक ललित यादव ने कहा एक-एक लाख वोट से हम जीत रहे थे. लेकिन चुनाव में घोटाला किया गया है. बाइट.... नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बाइट..... ललित यादव मुंडावर विधायक
6
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 15, 2025 03:31:35
Jamui, Bihar:
जमुई में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता और लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला को सिकंदरा रेफरल अस्पताल में टूटी हड्डी जोड़ने के लिए प्लास्टर के बजाय कार्टून का इस्तेमाल किया गया। उस पर बैंडेज लपेटकर इलाज के नाम पर केवल एक इंजेक्शन लगाया गया और कोई दवा नहीं दी गई। इसके बाद महिला को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फर्श पर घंटों पड़ी रही महिला जमुई सदर अस्पताल में गुरुवार को एक दर्दनाक दृश्य सामने आया। अज्ञात महिला कई घंटे तक अस्पताल के बाहर जमीन पर पड़ी दर्द से कराहती रही, लेकिन न अस्पताल प्रबंधन ने उसे बेड मुहैया कराया, न ही समय पर इलाज किया। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में न कोई डॉक्टर आगे आया, न ही स्वास्थ्यकर्मी ने मदद की। जी मीडिया कर्मी के द्वारा मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को देने के बाद ही महिला को बेड पर लिटाया गया और प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक महिला की कहानी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी स्वर्गीय भोलाराम की पत्नी कालो देवी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। परिजन उसे इलाज के लिए सिकंदरा रेफरल अस्पताल लाए, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने टूटी हड्डी पर कार्टून लपेट दिया। मृतक के पुत्र उमेश राम ने बताया— “इलाज के नाम पर सिर्फ एक इंजेक्शन लगाया गया, दवाई तक नहीं दी गई। फिर उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।” अस्पताल प्रशासन की सफाई सिकंदरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा— “मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी कि ड्यूटी पर कौन था और ऐसी लापरवाही किसके समय में हुई।” जमुई सदर अस्पताल के प्रबंधक रमेश पांडे ने कहा— “महिला बाहर पड़ी है, इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। आपके द्वारा बताया गया, अब तुरंत बेड और इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।” यह घटना न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि बिहार में ‘वर्ल्ड क्लास’ स्वास्थ्य व्यवस्था के सरकारी दावों की भी पोल खोल देती है। बाइट..... उमेश राम,मृतक कालो देवी का पुत्र
6
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top