Back
बागपत में पहलवान ने दुकानदार को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल!
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 15, 2025 04:00:56
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन ::बागपत
एंकर :--- बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के दाहा इलाके में उधार में सामान न देने पर पहलवान और दुकानदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कपिल नाम का पहलवान खरीदारी करने दुकान पर पहुंचा और उधार में सामान देने की मांग की. दुकानदार वंश ने उधार देने से साफ मना कर दिया. यह जवाब पहलवान को पसंद नहीं आया. पहले दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती रही|
इसके बाद अचानक पहलवान ने गुस्से में दुकानदार को जोरदार थप्पड़ मारा. इसके तुरंत बाद उसने कुश्ती का दांव धोबी पछाड़ लगा दिया. दुकानदार हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया|
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 15, 2025 05:53:32Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को लेकर आज नरसिहपुर में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री व नरसिंहपुर के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया इस दौरान पुलिस के जवानों ने परेड निकाली अमर शहीदों को सलामी दिए और फिर ध्वजारोहण किया गया इसके बाद स्वतंत्रता के प्रतीक कबूतरों को भी आसमान में छोड़ गया तदुपरांत प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मध्य प्रदेश शासन का संदेश लोगों तक पहुंचा,,,,,
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 15, 2025 05:53:20Ranchi, Jharkhand:
79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने निर्वाचन सदन परिसर में झंडोतोलन किया।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 15, 2025 05:53:12Kishtwar, :
79th Independence day celebration held in JK's Kishtwar with ceremonial function
Slug-1508ZS_KTR_IDAY_CELEB_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor: While standing with the affected families after devastating tragedy in Chishoti area of JK's Kishtwar, Administration celebrated 79th Independence day with only ceremonial function including Flag Hoisting and March past by security forces.
The event was organised in historical Chowgan Ground Kishtwar, with foolproof security arrangements.
DDC Chairperson Kishtwar Pooja Thakur was the chief guest on the occasion, who unfurled the national flag and took salute from the contingents of JKP, JKAP, IRP, Forest, Home Guards and NCC.
While congratulating the gathering on the eve of Independence day, the DDC Chairperson Kishtwar Pooja Thakur gets emotional over Chishoti cloudburst tragedy.
She said that not only Kishtwar but every corner of the country is mourning on the incident.
She also said "we are celebrating our 79th Independence Day but we should remember the freedom fighters who sacrifice their lives for our nation."
She said like other parts of India, Jammu and Kashmir has also a unique and diverse socio-religious fabric, adding that each one of us should contribute towards preserving the exemplary feature of unity in diversity for which India is known worldwide.
The gathering also prayed for the eternal peace of deceased of Cloudburst Tragedy in Chashoti, early recovery of injured and rescue of all missing persons.
Feed.
Shots
Byte of DDC Chairperson Kishtwar Pooja Thakur.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
RBRAMESH BALI
FollowAug 15, 2025 05:53:08Chikri Ban, :
एंकर: पुंछ में धूम धाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस,कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने जिला विकास उपायुक्त और एस एस पी के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर ली परेड की सलामी
वीओ: देश भर की ही तरह भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिले में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुंछ नगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियो,गन्या मान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जावेद राणा बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं और जिला विकास उपायुक्त पुंछ अशोक शर्मा और एस एस पी पुंछ शफकत बट के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ उन्होंने ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत पुलिस, सीआरपीएफ, आर्म्ड पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों की टुकड़ियां पुलिस बैंड की धुन पर क़दम से क़दम मिलाते हुए मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के सामने से गुजरी जहां कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने परेड की सलामी ली,,,,, वही कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने अपने संबोधन में देश के साथ जम्मू-कश्मीर और पुंछ में हो रहे विकास कार्यों को गिनवाते हुए भविष्य में विकास में और तेजी आने की बात कही,,
शॉट्स और बाईट
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 15, 2025 05:52:49Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह राजकीय खेल संकुल में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
झालावाड़ जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम इस बार पीपलोदी स्कूल हादसे को समर्पित रहा।
ऐसे में परेड सलामी के पश्चात पीपलोदी हादसे के पीड़ितों को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। पीपलोदी हादसे के दौरान जिन 7 बच्चों ने अपना जीवन खो दिया, उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। हादसे के दौरान घायल हुए बच्चे जो अब उपचार के बाद स्वस्थ हैं, उन्हें भी जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्कूल के उन साहसी बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जो हादसे के दौरान वहां मौजूद थे, लेकिन हादसे के बाद हिम्मत दिखाते हुए मलबे के ढेर में अपने साथियों को ढूंढते नजर आए। इन नन्हे बच्चों ने हादसे के तुरंत बाद अपने साथी विद्यार्थियों को ढूंढने में ग्रामीणों की मदद की थी।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा हादसे के बाद घायल बच्चों का बेहतर उपचार करने तथा उनका मानसिक तौर पर आत्मविश्वास बढ़ाने वाले चिकित्सक टीम तथा कुछ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले में सबसे प्रमुख रहे पीपलोदी गांव के ग्रामीण मोर सिंह जिन्होंने विद्यालय हादसे के बाद गांव में एक बार फिर से स्कूल शुरू करने के लिए अपना निजी भवन शिक्षा विभाग और प्रशासन को सौंप दिया और खुद एक झोपडी में घर बनाकर अपने परिवार सहित उसमें निवास कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षा के लिए समर्पण करने वाले मोर सिंह का भी जिला कलेक्टर द्वारा खास तौर पर सम्मान किया गया, तो खेल संकुल परिसर में भी मोर सिंह के सम्मान के दौरान सभी लोग उनके सम्मान के लिए खड़े हो गए।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 15, 2025 05:52:38Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में 79 वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदलपुर विधायक किरण देव ने दंतेवाड़ा हाई स्कूल ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में पुलिस जवान भी मौजूद रहे।
विजुअल - ध्वजारोहण करते हुए
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 15, 2025 05:52:31Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/ जयपुर
एंकर - स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज ऐतिहासिक आमेर महल परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन हुआ,,,, अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की,,,, ध्वजारोहण के बाद मौजूद सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए संकल्प लिया,,,,कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी, राजकीय सेवा से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिक मौजूद रहे,,,,, डॉ. छोलक ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी,,,, उन्होंने सभी को राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया,,,,,,समारोह के दौरान पूरे आमेर महल परिसर में तिरंगे के रंगों और देशभक्ति के गीतों से माहौल उल्लासमय हो उठा,,,,, उपस्थित जनों ने देश की तरक्की और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश भी दिया,,,,,
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 15, 2025 05:52:22Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समरोह मनाया जा रहा है, जिला स्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ,कार्यक्रम में ध्वजारोहण जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने किया, ध्वजारोहन के बाद कलेक्टर ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बैंड का वादन किया,साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। बांसवाड़ा जिले के 61 विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया, जिन्होंने उत्कर्ष कार्य किया उनका जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया। इस दौरान एसपी सुधीर जोशी, एडीएम अभिषेक गोयल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे
वीओ - कार्यक्रम
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 15, 2025 05:52:05Udaipur, Rajasthan:
कोड-411618
इन्फॉर्मर-देवाराम
मो.न.-9950919835
विधानसभा-झाडोल
ट्विटर-@ devaramsen9835
#Udaipur
उदयपुर के कोटड़ा से बड़ी खबर,
निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरा,
विद्यालय के पास से निकल रही एक बालिका की मौत,एक अन्य गंभीर घायल,
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए जमा,
सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस पहूंची मौके पर,
घायल बालिका को पहुंचाया हॉस्पिटल,
ग्रामीणों ने लगाया निर्माण में घटिया सामग्री का स्तेमाल करने का आरोप,
0
Report
KKKamal Kumar
FollowAug 15, 2025 05:51:57Pakhanjur, Chhattisgarh:
place --पखांजूर
एंकर,
संवेदनशील क्षेत्र बड़गाँव मे बड़ी शान से तिरंगा लहराया गया।स्कूली बच्चो ने प्रभात रैली निकाली और देशभक्ति नारे लगाए।मुख्य कार्यक्रम हाई स्कूल बड़गाँव मे आयोजित हुआ।जहाँ देशभक्ति गीतों मे स्कूली बच्चो ने भव्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 15, 2025 05:51:50Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - जिले में 79 वा स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति भावना के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ। जिसमे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के बाद परेड का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में योगदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया एवं वर्ष भर मे जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 15, 2025 05:51:41Sehore, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ — सीहोर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीहोर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले की प्रभारी मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्णा गौर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, राष्ट्रगान की धुन के साथ आसमान में गुब्बारे छोड़े और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया।
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 15, 2025 05:51:31Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर – आज पूरे देश में आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाई जा रही है, इस अवसर पर सूरजपुर जिले के स्टेडियम ग्राउंड में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया,, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया, ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया,,
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowAug 15, 2025 05:51:22Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर-भिण्ड में धूमधाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस का पर्व,प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने फहराया तिरंगा।
एंकर - भिण्ड की पुलिस परेड ग्राउंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया है।कार्यकम में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश सरकार में। केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने झंडावदंन कर परेड की सलामी ली। मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन किया गया साथ ही पुलिस और अर्ध सैनिक बलों का निरीक्षण कर सालमी ली कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम के दौरान मंच पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तब,पुलिस अधीक्षक असित यादव,जिला पंचायत अध्यक्षा कामना सिंह भदौरिया,भिंड विधायक नरेन्दे सिंह भदौरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अंबियांश-प्रहलाद पटेल,कैबिनेट मंत्री
प्रदीप शर्मा ज़ी मीडिया भिण्ड
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 15, 2025 05:51:18Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ध्वजारोहण..
एंकर/ आज़ादी की सालगिरह के मौके पर आज दमोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने ध्वजारोहण किया, इस मौके पर मंत्री परमार ने परेड की सलामी ली। तहसील मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में सांस्कृतिक आयोजनों ने सबका मन मोहा तो जिले में अंगदान करने वाले लोगो का सम्मान भी किया गया। समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला न्यायालय के न्यायधीश गण अधिकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0
Report