Back
Doda's Hindu-Muslim Unity Shines Amid Cloudburst Tragedy!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 15, 2025 04:00:05
Kishtwar,
Spl Story; Chashoti Cloudburst Tragedy: Hindu-Muslim Unity Shines in Doda, Janmashtami Celebrations Cancelled
Slug-1508ZS_KTR_TRAGEDY_SPL_R
By Raja Rehber Jamal
Location: Doda, Jammu and Kashmir
Anchor: In the aftermath of the devastating cloudburst in the Chashoti area of Kishtwar, a heartwarming example of communal harmony and compassion emerged from Doda district, where members of the Hindu and Muslim communities have come together to help the stranded pilgrims of the Machail Mata Yatra.
With the Yatra temporarily suspended following the natural disaster, several yatris found themselves stranded. In response, locals across communities in Doda opened their homes and community halls, providing shelter, food, and medical help.
Two injured pilgrims were brought to GMC Doda. Sadly, one of them, a woman, succumbed to her injuries, while the other has been referred to GMC Jammu for advanced treatment.
To ensure all necessary arrangements, DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal, MLA Doda East Mehraj Malik, and Deputy Commissioner Harvinder Singh visited GMC Doda and reviewed the situation and readiness of the medical teams.
Amid this humanitarian response, Sanatan Dharam Sabha President Gagan Sharma and AAP Spokesperson Farooq Dar personally stepped in, offering accommodation and meals to the distressed pilgrims.
In a gesture of mourning and solidarity, Janmashtami celebrations have been cancelled in District Doda this year by local religious groups and civil society.
This tragic event, though marked by loss, has also brought forth a strong message of unity, humanity, and the spirit of Jammu and Kashmir — where communities rise above differences to stand by one another in times of crisis.
FEED.
SHOTS
BYTES.
1. DDC Chairman Dhananter Singh.
2. SDS Doda President Gangan Sharma.
3. Farooq Dar, AAP Spokesman.
4. P2C Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AOAjay Ojha
FollowAug 15, 2025 05:52:22Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समरोह मनाया जा रहा है, जिला स्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ,कार्यक्रम में ध्वजारोहण जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने किया, ध्वजारोहन के बाद कलेक्टर ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बैंड का वादन किया,साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। बांसवाड़ा जिले के 61 विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया, जिन्होंने उत्कर्ष कार्य किया उनका जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया। इस दौरान एसपी सुधीर जोशी, एडीएम अभिषेक गोयल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे
वीओ - कार्यक्रम
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 15, 2025 05:52:05Udaipur, Rajasthan:
कोड-411618
इन्फॉर्मर-देवाराम
मो.न.-9950919835
विधानसभा-झाडोल
ट्विटर-@ devaramsen9835
#Udaipur
उदयपुर के कोटड़ा से बड़ी खबर,
निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरा,
विद्यालय के पास से निकल रही एक बालिका की मौत,एक अन्य गंभीर घायल,
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए जमा,
सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस पहूंची मौके पर,
घायल बालिका को पहुंचाया हॉस्पिटल,
ग्रामीणों ने लगाया निर्माण में घटिया सामग्री का स्तेमाल करने का आरोप,
0
Report
KKKamal Kumar
FollowAug 15, 2025 05:51:57Pakhanjur, Chhattisgarh:
place --पखांजूर
एंकर,
संवेदनशील क्षेत्र बड़गाँव मे बड़ी शान से तिरंगा लहराया गया।स्कूली बच्चो ने प्रभात रैली निकाली और देशभक्ति नारे लगाए।मुख्य कार्यक्रम हाई स्कूल बड़गाँव मे आयोजित हुआ।जहाँ देशभक्ति गीतों मे स्कूली बच्चो ने भव्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 15, 2025 05:51:50Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - जिले में 79 वा स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति भावना के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ। जिसमे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के बाद परेड का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में योगदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया एवं वर्ष भर मे जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 15, 2025 05:51:41Sehore, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ — सीहोर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीहोर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले की प्रभारी मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्णा गौर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, राष्ट्रगान की धुन के साथ आसमान में गुब्बारे छोड़े और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया।
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 15, 2025 05:51:31Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर – आज पूरे देश में आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाई जा रही है, इस अवसर पर सूरजपुर जिले के स्टेडियम ग्राउंड में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया,, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया, ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया,,
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowAug 15, 2025 05:51:22Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर-भिण्ड में धूमधाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस का पर्व,प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने फहराया तिरंगा।
एंकर - भिण्ड की पुलिस परेड ग्राउंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया है।कार्यकम में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश सरकार में। केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने झंडावदंन कर परेड की सलामी ली। मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन किया गया साथ ही पुलिस और अर्ध सैनिक बलों का निरीक्षण कर सालमी ली कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम के दौरान मंच पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तब,पुलिस अधीक्षक असित यादव,जिला पंचायत अध्यक्षा कामना सिंह भदौरिया,भिंड विधायक नरेन्दे सिंह भदौरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अंबियांश-प्रहलाद पटेल,कैबिनेट मंत्री
प्रदीप शर्मा ज़ी मीडिया भिण्ड
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 15, 2025 05:51:18Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ध्वजारोहण..
एंकर/ आज़ादी की सालगिरह के मौके पर आज दमोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने ध्वजारोहण किया, इस मौके पर मंत्री परमार ने परेड की सलामी ली। तहसील मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में सांस्कृतिक आयोजनों ने सबका मन मोहा तो जिले में अंगदान करने वाले लोगो का सम्मान भी किया गया। समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला न्यायालय के न्यायधीश गण अधिकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 15, 2025 05:51:11Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.गौतम टेटवाल ने किया स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण
Vo-जिले के प्रभारी मंत्री एवं कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल ने पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के खेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर,परेड की सलामी ली साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया वाचन इस दौरान कलेक्टर ,एसपी सहित सांसद और जनप्रतिनिधि मौजूद थे
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowAug 15, 2025 05:51:00Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर
जशपुर जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया ध्वजारोहण,
जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री ने किया ध्वजारोहण,
ध्वजारोहण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ली परेड़ की सलामी,
स्वास्थ्य मंत्री ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन।
0
Report
VPVinay Pant
FollowAug 15, 2025 05:50:53Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– आज पूरे देश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद परेड में शामिल पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में तीनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर, तमाम डीसीपी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
रामकोट सीतापुर डालमिया भारत शुगर शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहर धूमधाम से निकली गई रैली। MRS रमा सिंह,गुड़िया सिंह पंकज सिंह, दीपा सिंह, नीलू मिश्रा,रश्मि शर्मा, संध्या यादव, नित्या त्रिपाठी, सुमन चौबे,एड तन सिंह मनीष जैन पवन पाल ऋषिकेश मिश्रा शिवाकांत बाजपेई अभिलाष श्रीवास्तव सुधीर सिंह रविकांत शुक्ला ढाका जी दीप मोहन शर्मा उमेश उपाध्याय सत्येंद्र बहादुर सिंह बब्बन सिंह नरेंद्र चतुर्वेदी एजीएम अकाउंट संतोष मिश्रा सैकड़ों संख्या में मौजूद रहे।
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowAug 15, 2025 05:50:43Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग
अंबिकापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस। अंबिकापुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किया ध्वजारोहण। मंत्री रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को किया गया याद। मंत्री रामविचार नेताम ने ली परेड की सलामी। शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित। जिले भर में धूमधामसे मनाया गया आजादी का पर्व 79वां स्वतंत्रता दिवस।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 15, 2025 05:50:34Bhiwani, Haryana:
बाइट:- राज्यसभा सांसद किरण चौधरी
भिवानी
भिवानी के भीम स्टेडियम में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम हर्ष व उल्लास के साथ बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि आज हम शाहिदो के बलिदान के चलते खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। भारत सरकार देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प है। इसी के चलते आतंकवादी गतिविधियों पर प्रहार करते हुए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब दिया है । पहलगाम में हुई घटना के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को कड़ा जवाब दिया वही ऑपरेशन महादेव चला कर आतंकवादियों को ढेर करने का कार्य भारतीय सेना ने किया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का कानून लाकर व अनुच्छेद 376 हटाकर देश की एकता अखंडता को को आगे बढ़ने वाला कार्य किया है।
राज्यसभा सांसद किरण ने कहा कि 11 वर्ष पहले 14 वे स्थान पर थी। अब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में भारत के अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंची है। जो जल्दी तीसरे स्थान पर पहुंचने की तरफ अग्रसर है । यह राष्ट्र की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 वर्ष बाद भारत पूर्ण विकसित देश होगा जिसमें हरियाणा की अलग पहचान होगी। उन्होंने काफी हरियाणा सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के 410 आश्रितों को नौकरी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है । केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली व एनसीसी और पुलिस की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिक परिवारों को सम्मान दिया तथा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को पुरस्कृत करने का कार्य भी किया।
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 15, 2025 05:49:43Hoshiarpur, Punjab:
79 स्वतंत्रता दिवस मौके आज होशियारपुर के पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा तिरंगे झंडे को फेरने की रस्म अदा की गई,, वही पंजाब और देश वासियों के नाम संदेश इस मौके डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन व जिला पुलिस मुखी संदीप मालिक के, विधायक होशियारपुर ब्रह्म शंकर जिम्पा व विधायक डॉक्टर इशांक चब्बेवाल मौजूद थे इसके मौके कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा तिरंगे गुब्बारे अक्ष में छोड़े गए और
इस मौके कैबिनेट मंत्री पंजाब ने पंजाब और देश वासियों को संदेश देते हुए कहा कि आज यह हम 79वे आजादी दिवस को माना रहे है यह हमारे वीर सपूतों के बलिदान के द्वारा दिए गए बलिदान का बड़ा योगदान है है पंजाब के लोगों ने सब से यादा बलिदान दिए वही पंजाब के मुख्य मंत्री पंजाब सरदार भगवत सिंह मान द्वारा सब से जब पंजाब में मुख्य मंत्री का कार्य संभाला तो सब से पहले सरदार भगवत सिंह के गांव में कसम ली वही आज पंजाब सरकार प्रगति की ओर मुख्य मंत्री की योग अगवाई में हो रही है आज प्रदेश के नशा मुक्त करने के लिए सरकार अपना काम पूरी बचन बाधित के साथ कर रही है इस मौके कैबिनेट मंत्री द्वारा विधवा औरतो को सिलाई मशीनों के साथ विकलांग लोगों को ट्राई साइकल भी दिए गए, इस मौके आजादी गुलाटी परिवारों को सम्मानित भी किया गया,
1
Report