Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amravati444701
पोलिस हवालदाराने जलतरणात तिरंगा झेंडा फडकवला, सर्वत्र कौतुक!
ADANIRUDHA DAWALE
Aug 15, 2025 04:15:16
Amravati, Maharashtra
Feed slug :- AMT_FLAG एक फाईल आहे रिपोर्टर :– अनिरुद्ध दवाळे, अमरावती 9503131919 पोलीस हवालदार प्रवीण दादाराव आखरे यांनी पाण्याच्या आत स्केटिंग करत फडकविला तिरंगा ध्वज; पोलिस हवलदाराचे सर्वत्र कौतुक अँकर :- आज स्वातंत्र्य दिनानिमित्त अमरावती शहरातील पोलीस हवालदार प्रवीण सावित्री दादाराव आखरे यांनी 15 फूट पाण्यात तिरंगा झेंडा घेऊन स्विमिंग टॅंक मध्ये स्केटिंग केली. यावेळी पोलीस आयुक्त अरविंद चावरिया यांच्या मार्गदर्शनात मध्ये पोलीस जलतरण केंद्र येथे पाण्याच्या आत विदाऊट ऑक्सिजन तिरंगा ध्वज घेऊन स्केटिंग केले. यांच्यामध्ये शहरांमध्ये सर्वत्र कौतुक होत आहे. यापूर्वी पाण्याच्या आत योग्या केल्याचे पाहायला मिळाले होते.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 15, 2025 05:50:43
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग अंबिकापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस। अंबिकापुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किया ध्वजारोहण। मंत्री रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को किया गया याद। मंत्री रामविचार नेताम ने ली परेड की सलामी। शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित। जिले भर में धूमधामसे मनाया गया आजादी का पर्व 79वां स्वतंत्रता दिवस।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 15, 2025 05:50:34
Bhiwani, Haryana:
बाइट:- राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भिवानी भिवानी के भीम स्टेडियम में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम हर्ष व उल्लास के साथ बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि आज हम शाहिदो के बलिदान के चलते खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। भारत सरकार देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प है। इसी के चलते आतंकवादी गतिविधियों पर प्रहार करते हुए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब दिया है । पहलगाम में हुई घटना के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को कड़ा जवाब दिया वही ऑपरेशन महादेव चला कर आतंकवादियों को ढेर करने का कार्य भारतीय सेना ने किया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का कानून लाकर व अनुच्छेद 376 हटाकर देश की एकता अखंडता को को आगे बढ़ने वाला कार्य किया है। राज्यसभा सांसद किरण ने कहा कि 11 वर्ष पहले 14 वे स्थान पर थी। अब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में भारत के अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंची है। जो जल्दी तीसरे स्थान पर पहुंचने की तरफ अग्रसर है । यह राष्ट्र की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 वर्ष बाद भारत पूर्ण विकसित देश होगा जिसमें हरियाणा की अलग पहचान होगी। उन्होंने काफी हरियाणा सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के 410 आश्रितों को नौकरी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है । केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली व एनसीसी और पुलिस की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिक परिवारों को सम्मान दिया तथा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को पुरस्कृत करने का कार्य भी किया।
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 15, 2025 05:49:43
Hoshiarpur, Punjab:
79 स्वतंत्रता दिवस मौके आज होशियारपुर के पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा तिरंगे झंडे को फेरने की रस्म अदा की गई,, वही पंजाब और देश वासियों के नाम संदेश इस मौके डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन व जिला पुलिस मुखी संदीप मालिक के, विधायक होशियारपुर ब्रह्म शंकर जिम्पा व विधायक डॉक्टर इशांक चब्बेवाल मौजूद थे इसके मौके कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा तिरंगे गुब्बारे अक्ष में छोड़े गए और इस मौके कैबिनेट मंत्री पंजाब ने पंजाब और देश वासियों को संदेश देते हुए कहा कि आज यह हम 79वे आजादी दिवस को माना रहे है यह हमारे वीर सपूतों के बलिदान के द्वारा दिए गए बलिदान का बड़ा योगदान है है पंजाब के लोगों ने सब से यादा बलिदान दिए वही पंजाब के मुख्य मंत्री पंजाब सरदार भगवत सिंह मान द्वारा सब से जब पंजाब में मुख्य मंत्री का कार्य संभाला तो सब से पहले सरदार भगवत सिंह के गांव में कसम ली वही आज पंजाब सरकार प्रगति की ओर मुख्य मंत्री की योग अगवाई में हो रही है आज प्रदेश के नशा मुक्त करने के लिए सरकार अपना काम पूरी बचन बाधित के साथ कर रही है इस मौके कैबिनेट मंत्री द्वारा विधवा औरतो को सिलाई मशीनों के साथ विकलांग लोगों को ट्राई साइकल भी दिए गए, इस मौके आजादी गुलाटी परिवारों को सम्मानित भी किया गया,
1
comment0
Report
Aug 15, 2025 05:49:27
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर जहां जगह जगह झण्डारोहण हुआ वही कुछ संस्थान के लोगों ने इस महापर्व पर भण्डारा एवं लड्डू का वितरण कर देशभक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्री बालाजी हास्प्टिल में भी झण्डा रोहण का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक श्री बृजेश बाजपेई ने शुभचिन्तको, सहयोगियो का आभार व्यक्त करते हुये महापर्व का आनन्द लिया।
2
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 15, 2025 05:49:09
Jamui, Bihar:
जमुई जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने सरकारी दावों की पोल खोल दी। सड़क हादसे में घायल हुई महिला के टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए डॉक्टरों ने प्लास्टर की जगह कार्टून (गत्ते) का इस्तेमाल कर दिया और उसके ऊपर बैंडेज लपेट दिया। मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह गांव का है। स्वर्गीय भोलाराम की पत्नी कालो देवी को गुरुवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सिकंदरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान टूटी हड्डी को कार्टून से बांध दिया गया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के अलावा कोई दवाई नहीं दी गई और उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। मृतका के पुत्र उमेश राम ने बताया, "हमारी मां को गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। अस्पताल में इलाज के नाम पर सिर्फ कार्टून से हड्डी बांध दी और एक इंजेक्शन लगाया। कोई दवाई नहीं दी गई। इसके बाद जमुई रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।" इस मामले पर सिकंदरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच के बाद यह पता लगाया जाएगा कि उस समय ड्यूटी पर कौन से स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाइट: उमेश राम, मृतका कालो देवी का पुत्र
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 15, 2025 05:48:55
Gulmarg, :
Despite the bad weather, the Tricolor was proudly hoisted across most parts of North Kashmir, including Baramulla, Gulmarg, Tangmarg, Kunzer, Pattan, Sopore, and Uri. The national flag was raised peacefully at various locations, Adequate security arrangements were also in place to ensure smooth celebrations. In view of Kistwar Cloudburst incident the occasion was peacefully concluded no any cultural as well as felicitation ceremony was helds on the occasion late a two minutes silence was observed to condolences with the Kistwar affected families visual and PTC B A Sagar
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Aug 15, 2025 05:48:50
Parbhani, Maharashtra:
अँकर - 79 व्या भारतीय स्वातंत्र्य दिनानिमित्त आज हिंगोली जिल्हाधिकारी कार्यालयात पालकमंत्री नरहरी झिरवाळ याच्या हस्ते मुख्य शासकीय ध्वजारोहण मोठ्या थाटात संपन्न झाले, यावेळी जिल्हाधिकारी राहुल गुप्ता पोलिस आधिक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे याच्यासह जिल्ह्यातील आमदार,लोकप्रतिनिधी,सामाजिक कार्यकर्ते,भारतीय नागरिक याची उपस्थिती होती, स्वातंत्र्य दिनानिमित्त पालकमंत्री नरहरी झिरवाळ यांनी हिंगोली जिल्ह्यातील जनतेला 79 व्या भारतीय स्वातंत्र्य दिनानिमित्त शुभेच्छा दिल्या.
0
comment0
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Aug 15, 2025 05:48:38
Pune, Maharashtra:
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar Location : Maval File name : 1508ZT_MAVAL_EWAY_TRAFFIC Total files : 01 Headline : पुणे मुंबई एक्सप्रेस हायवेवरील वाहतूक मंदावली Anchor: सलग आलेल्या सुट्ट्या, स्वातंत्र्य दिन आणि लॉन्ग वीकेंडचा आनंद लुटण्यासाठी पर्यटक मोठ्या संख्येने घराबाहेर पडले आहेत. त्यामुळे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हायवेवर वाहनांची प्रचंड गर्दी झाली असून लांबच लांब रांगा लागल्या आहेत. पुण्याकडील लेनवर वाहतूक संथ गतीने सुरू आहे, तर लोणावळा, खंडाळा, महाबळेश्वर यांसारख्या पर्यटन स्थळांकडे वाढलेल्या पर्यटकांच्या ओढ्यामुळे महामार्गावरील गती मंदावली आहे. घाटमाथ्यावरही वाहनांचा वेग कासवाच्या गतीने सुरू असून, सलग सुट्ट्यांचा आनंद घेण्यासाठी पर्यटनस्थळांकडे होणारी पर्यटकांची गर्दी स्पष्टपणे जाणवते आहे.
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 15, 2025 05:48:30
Ganderbal, :
Independence Day was celebrated with great enthusiasm at Government Degree College Anantnag. Cabinet Minister Sakina Itoo hoisted the national flag and inspected the parade. Various contingents, including the police, CRPF, NCC, and students, participated in the march past. The event was attended by DDC Chairman Anantnag Ch. Mohammad Yousuf Gorsi, MLA Anantnag Peerzada Sayeed, MLA Bijbehara Dr. Bashir Ahmad Veeri, and MLA Pahalgam Mohammad Altaf Kuloo. On the occasion, Sakina Itoo also paid tributes to the victims of the recent massive cloudburst in Kishtwar, which claimed several lives.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 15, 2025 05:48:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 15-08-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण। एंकर: गोरखपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री और जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने महंत गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। समारोह में देशभक्ति का जोश अपने चरम पर रहा और सभी लोगों ने तिरंगे की शान में सर झुकाकर देश के प्रति समर्पण की भावना दिखाई। इस समारोह में विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी राज करन नय्यर, सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, एडीएम वित्त विनित कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एआरओ राजू कुमार, एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा, अपर एसडीएम सदर आरती शाहू और उप जिलाधिकारी मलखान सिंह सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 15, 2025 05:48:19
Raipur, Chhattisgarh:
वही तिरंगा फहराने वाले मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें तिरंगा फहराने के लिए किसी आदेश की जरूरत नहीं....वे आजादी के बाद से तमाम मस्जिदों और मदरसों में तिरंगा फहराते आए हैं.... बाइट - मोहम्मद इमरान, मुस्लिम समाज
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 15, 2025 05:48:16
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहीद पार्क पर फहराया तिरंगा, क्रांतिकारियों को किया याद रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-15-08-2025 एंकर- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलिया के शहीद चौक पर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के साथ ही मौजूद सभी अधिकारियों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान भी गाया। वही मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया का शहीद पार्क वो ऐतिहासिक पार्क है जहां 1942 में ही क्रांतिकारियों ने झंडा फहरा दिया था। देश को जब भी आवश्यकता पड़ी और देश की आजादी को लेकर 1857 में मंगल पांडे और 1942 में बलिया को आजाद करने का जो गौरव मिला वह बलिया वासियों को ही मिला। चित्तू पांडे के नेतृत्व में बलिया को आजाद कराकर इसी शहीद चौक पर झंडा फहराया गया था। शहीद पार्क पर झंडा फहराकर हम खुद को गौरववान्वित महसूस करते हैं और अपने क्रांतिकारियों को याद करते हैं। बाईट-दयाशंकर सिंह,परिवहन मंत्री,यूपी सरकार
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Aug 15, 2025 05:48:08
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर देवघर के केकेएन स्टेडियम में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। झंडोतोलन के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी का यह दिन हमें अपने देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों के संघर्ष को याद करने का अवसर देता है। उन्होंने जिले के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वहीं परेड को भी सलामी दी गई बाइट डीसी देवघर नमन प्रियेश लकड़ा
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 15, 2025 05:47:59
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
एंकर/विओ:- कुशीनगर से आज स्वतंत्रता की खुशबू और देशभक्ति का जज़्बा… एक साथ देखने को मिला। कलेक्ट्रेट परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को नमन किया।" कलेक्ट्रेट परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा तिरंगा फहराने के साथ हुई… राष्ट्रगान गूंजा… और पूरा परिसर देशभक्ति के माहौल से भर उठा।""जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने इस मौके पर कहा— 'जो हमारे पूर्वजों ने देश के लिए किया, अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी मिलकर देश को आगे ले जाएं।कार्यक्रम में बच्चों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया… ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। जिले के सभी आलाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में देश की एकता और विकास का संकल्प लिया।देशभक्ति की इस तस्वीर ने एक बार फिर यह याद दिला दिया कि आज़ादी सिर्फ एक दिन का जश्न नहीं, बल्कि हर दिन निभाने वाली ज़िम्मेदारी है।" बाइट:- महेंद्र तंवर, डीएम,कुशीनगर
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 15, 2025 05:47:45
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जौनपुर। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। वहीं, पुलिस लाइन में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मान पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, समिति अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाईट गिरीश चंद यादव खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री बाईट दिनेश चंद्र डीएम जौनपुर
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top