Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

गरियाबंद में बरसाती नाले ने फिर बढ़ाई मुसीबत, प्रशासन ने लिया बड़ा कदम!

THANESHWAR SAHU
Jul 02, 2025 10:36:31
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग...MUSIBAT स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद के देवभोग मुख्यालय को तेल नदी पार बसने वाले 36 गांव को जोड़ने वाला बरसाती नाला बेलाट जो हर बारिश में लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है।इस बार भी नाला अपना रूप दिखाना शुरू किया।दो दिन पहले रपटा में पानी का बहाव तेज था ,आवागमन अवरुद्ध हो गया।मामले की सूचना जिला प्रशाशन को लगी तो कलेक्टर भगवान सिंह यूईके हालात का जायजा लेने खुद मौके पर पहुंच गए।कलेक्टर ने बताया कि इस रपटे पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण के लिए 4.24 करोड़ की मंजूरी के बाद pwd की सेतु शाखा ने टेंडर जारी कर दिया है।अगले सप्ताह तक टेंडर की प्रकिया भी पूरी हो जाएगी। कलेक्टर ने दावा किया है कि अगले बारिश से पहले 90 मीटर पूल बन कर तैयार हो जायेगा। आपको बता दे कि पिछले एक दशक इस पुल की मंजूरी की फाइल प्रशासनिक महकमे में भटक रही थी।पूल निर्माण में राजनीति भी जमकर हुई।2019 में 3 करोड़ की मंजूरी मिली पर लापरवाही के चलते यह राशि आदिवासी विकास मद में चली गई थी।चुंकि ब्लॉक सामान्य में आता है ऐसे में निर्माण एंजेसी सेतु विभाग को दोबारा कसरत करनी पड़ी।अब निर्माण शुरू होने की सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है। बाइट 1....भगवान सिंह यूईके कलेक्टर गरियाबंद( आसमानी शर्ट) बाइट 2... शोभा चन्द्र पात्र,ग्रामीण( गले में गमछा)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement