Back
टीकमगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, अस्पताल में भर्ती
RSR.B. Singh
Aug 21, 2025 15:02:00
Tikamgarh, Madhya Pradesh
टीकमगढ़- सड़क किनारे जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, उपचार के दौरान महिला की हुई, मौके से भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले, कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे की घटना।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chauhan
FollowAug 21, 2025 16:47:48Jaipur, Rajasthan:
जयपुर- किशनबाग में जरख की मौत,
वन मित्रो ने रेस्क्यू करने का प्रयास किया ,
लेकिन जरख को नहीं बचाया जा सका,
जरख के मुंह पर लगे हुए थे कांटे,
पॉर्क्युपाइन से संघर्ष के दौरान जरख के मुंह पर लगे थे कांटे,
जिस कारण गहरा ज़ख़्मी था जरख,
रेंजर रघुवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा,
वन विभाग की टीम पहुँचने से पहले रेस्क्यू की कोशिश की गई,
इस दौरान जरख ने कई लोगो पर हमला भी किया,
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 21, 2025 16:47:42Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ मे 8 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले मे एसएफआई के बैनर तले कॉलेजों की छात्राओं ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया,और दोषी को फांसी व परिवार को 50 लाख रुपए के मुआवजा देने कि मांग,पूर्व छात्र नेता महेंद्र शर्मा ने कहा कि जब तक अपराधियों को त्वरित और सख्त दंड नहीं मिलेगा,तब तक समाज में बेटियां सुरक्षित नहीं रहेगी
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 21, 2025 16:47:29Noida, Uttar Pradesh:
राष्ट्रपति और राज्यपाल के लिए विधेयकों पर फैसले के लिए समयसीमा तय करने का मामला।
राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए रेफरेंस पर 5 जजों की संविधान पीठ के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज भी अपनी दलील रखीं।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सवाल उठाया कि क्या एक संवैधानिक संस्था दूसरी संवैधानिक संस्था के लिए समय-सीमा निर्धारित कर सकती है?
SG ने कहा कि जहाँ भी संविधान ने उचित समझा है, वहाँ समय-सीमा का ज़िक्र किया गया है।
मेहता ने कहा कि पुंछी आयोग और सरकारिया आयोग की सिफारिश का हवाला देकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के लिए विधेयकों पर फैसला लेने के लिए समय-सीमा निर्धारित करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही नहीं था।
सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट के पी रामचंद्र राव बनाम कर्नाटक मामले में फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि खुद सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि आपराधिक मुकदमों के लिए अदालत के लिए एक समय-सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती।
राज्यपाल या राष्ट्रपति जिस तरह के फैसले लेते हैं, वे बहु-केन्द्रित फैसले होते हैं। उनके सामने 'हां या ना' के box नहीं होते जिनमें से किसी एक पर निशान लगाकर फैसला कर दिया जाए। वे मुख्यमंत्री को बुला कर चर्चा का विकल्प चुन सकते हैं, वे गतिरोध न हो इसके लिए कोई अन्य परामर्श प्रक्रिया अपना सकते हैं। ऐसे में देरी के कई कारण हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने SG से सवाल किया कि अगर राज्यपाल कोई निर्णय ही नहीं लेते तो गतिरोध दूर करने के लिए क्या विकल्प हो सकते हैं?
SG ने कहा कि ऐसी स्थिति में समाधान संसद के पास है। राजनीतिक समाधान ही व्यावहारिक समाधान है। अगर कोई राज्यपाल किसी विधेयक पर फैसला नहीं ले रहे है, तो राजनीतिक समाधान हो सकते हैं। ऐसे समाधान होते भी रहे हैं। हर जगह ऐसा नहीं है कि राज्य को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी जाए। मुख्यमंत्री जाकर प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं। मुख्यमंत्री राष्ट्रपति से मिलते हैं ऐसे गतिरोध का समाधान हो जाता है।
तुषार मेहता ने कहा कि मैं बिना किसी लाग लपेट के कहना चाहता हूं कि शक्तियों के पृथक्करण सिद्धांत का पालन दोनों तरफ से होना चाहिए।
सीजेआई गवई ने SG से पूछा कि अगर कोई राज्यपाल 4 साल तक किसी विधेयक पर फैसला ही नहीं लेते हैं, तो सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्था, राज्य विधानमंडल के दो-तिहाई बहुमत की इच्छा का क्या होगा?
> इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि क्या कोई नागरिक भारत के राष्ट्रपति के पास जाकर कह सकता है कि उसका मुकदमा 10 साल से लंबित है और ट्रायल जज मामले की सुनवाई नहीं कर रहे हैं, जबकि अपराध के लिए केवल सात साल के कारावास का प्रावधान है, क्या न्यायपालिका की निष्क्रियता राष्ट्रपति को यह घोषित करने का अधिकार देगी कि वह व्यक्ति सजा काट चुका है।
CJI ने कहा कि हम किसी काल्पनिक समस्या की बात नहीं कर रहे हैं। कम से कम 4 राज्यों की याचिका सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं
सुनवाई के दौरान SG मेहता ने कहा कि कोर्ट को निर्वाचित और अनुभवी लोगों (जन प्रतिनिधियों) को कमतर नहीं आंकना चाहिए।
इस पर सीजेआई ने कहा कि हमने निर्वाचित लोगों के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। मैंने हमेशा कहा है कि न्यायिक सक्रियता कभी भी न्यायिक आतंकवाद या judicial adventurism नहीं बननी चाहिए।*
मामले में अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 21, 2025 16:47:22Karauli, Rajasthan:
तीन माह से फरार 5-5 हजार के दो इनामी आरोपी जयपुर से गिरफ्तार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हत्या के एक मामले में करीब तीन माह से फरार चल रहे 5-5 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को पुलिस ने जयपुर के गलता गेट इलाके से दबोच लिया। करौली पुलिस और जयपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है।
मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद किया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य की तलाश कर रही है।
करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि 31 मई को करौली के कऊआ खो चटीकना क्षेत्र में विवाद के दौरान हुए पथराव में हनीफ नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। वारदात के बाद मुख्य आरोपी आसिक उर्फ काला और आरिफ फरार हो गए थे।
एसपी करौली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित कीं। लगातार तलाश के बाद सूचना मिली कि आरोपी जयपुर के गलता गेट इलाके में छिपे हुए हैं। इस पर जयपुर डीसीपी काईम अबजीत सिंह और करौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि आसिक उर्फ काला, पुत्र मसलुददीन, निवासी कऊआ खो चटीकना करौली और आरिफ, पुत्र मसलुददीन, निवासी कऊआ खो चटीकना करौली को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम में
करौली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम, हेड कांस्टेबल महाराज सिंह, कांस्टेबल सत्येन्द्र, आरक्षक वीरप्रताप, आरक्षक श्याम सिंह और जयपुर पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल मगरूप खान, धर्मेंद्र, कांस्टेबल जीतेन्द्र, राजेन्द्र, अविनाश, जसवंत, प्रदीप शामिल रहे।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 21, 2025 16:47:14Noida, Uttar Pradesh:
चुनाव आयोग पर आरोप लगाने को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे के खिलाफ SC में याचिका। सतीश कुमार अग्रवाल नाम के शख्श की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने चुनाव आयोग पर निराधार आरोप लगाकर एक सवैंधानिक संस्था की गरिमा को गिराने का काम किया है।
अर्जी में कांग्रेस पार्टी की मान्यता रद्द करने का चुनाव आयोग का निर्देश देने की मांग की है। साथ ही याचिका में राहुल गांधी और खड़गे की ओर से 'चुनाव आयोग के खिलाफ चलाए जा रहे प्रोपेगैंडा' की SIT जांच कराने और क़ानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 16:47:07Sikar, Rajasthan:
सीकर
प्रिंस ओलंपियाड 2025 का हुआ आगाज
75 करोड रुपए की स्कॉलरशिप और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को घुमाएंगे जापान
60 लख रुपए का किया नगद पुरस्कार घोषित
एंकर
सीकर की पालवास रोड स्थित प्रिंस कोचिंग में आज प्रिंस ओलंपियाड 2025 का आगाज हो चुका है जिसका पोस्टर विमोचन आज प्रिंस एजुहब कैंपस में हुआ और इसी के साथ मेगा टैलेंट शो की शुरुआत हुई जिसमें कक्षा पांचवी से 12वीं तक किसी भी बोर्ड और स्कूल के छात्र इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं प्रिंस एजुकेशन हब के निदेशक डॉ पीयूष सूंडा ने बताया कि
प्रिंस ओलंपियाड में छात्रों को 75 करोड रुपए की छात्रवृत्ति वह 60 लख रुपए का नगद पुरस्कार और जापान के शैक्षणिक ब्राह्मण जैसे शानदार अवसर मिलेंगे इनमे सभी बच्चों में से 2600 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण 28 सितंबर 5 अक्टूबर और 12 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगा ताकि छात्र अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से और किसी भी तारीख को परीक्षा दे सकते हैं वही दूसरा चरण 9 नवंबर 2025 को सीकर में कक्षा बार ऑफलाइन आयोजित होगा जिसमें प्रथम चरण में चयनित छात्र शामिल होंगे कक्षा आठवीं और 10वीं में प्रथम रैंक वाले छात्र को जापान का शैक्षणिक ब्राह्मण दूसरी रैंक पर 51000 और तीसरी रैंक पर 21000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं कक्षा पांचवी से 12वीं तक प्रथम रैंक वाले छात्रों को जापान भ्रमण दूसरी रैंक पर 21000 और तीसरी रैंक पर 11000 नगर पुरस्कार दिया जाएगा इसी के साथ दोनों चरणों में आई रैंक के आधार पर 20% से 100% तक एकेडमिक फीस में छात्रवृत्ति मिलेगी कार्यक्रम के दौरान प्रिंस अजुबाब के निदेशक जोगेंद्र सुंडा अध्यक्ष डॉक्टर पीयूष सुंडा और मुख्य प्रबंधक निदेशक राजेश ढिल्लन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस ओलंपियाड स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने और प्रिंस अजुबाब की प्रतिष्ठित संस्थानों में छात्रवृत्ति के साथ पढ़ाई का सुनहरा मौका देगा प्रिंस ओलंपियाड का पोस्टर का विमोचन केक काटकर किया गया
बाइट डॉ पीयूष सूंडा निदेशक प्रिंस एजुकेशन हब सीकर
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 21, 2025 16:46:58Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....21.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor...यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की गैरकानूनी कृत्यों के कारण संस्था का रजिस्ट्रेशन निरस्त
सहारनपुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस गिल कॉलोनी स्थित होटल में आयोजित की गई जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेल जगत के हितार्थ प्रदेश के खेल जगत को गुमराह कर रही संस्था यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन पत्रावली संख्या 516485 M जो डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय चिटस, फॉर्म्स एवं सोसायटीज मेरठ से पंजीकृत है कि अनैतिक गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध आवाज उठाई समय समय पर विरोध प्रदर्शन हुए एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिए गए। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कि जहां संस्था जांच उपरांत दोषी पाई गई। इसकी शिकायत डिप्टी रजिस्टार कार्यालय मेरठ जहां संस्था पंजीकृत है वहां भी संस्था की अपंजीकृत कार्य समिति के तथाकथित सचिव विश्वास राव तथाकथित अध्यक्ष साजिद अहमद की कार्यसमिति के द्वारा प्रदेश में स्वयं को खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बताकर मंत्रालय के नाम व चिन्ह का दुरुपयोग सुनियोजित संगठित रूप से प्रदेश के खेल जगत शासन प्रशासन में खेल प्रेमियों को गुमराह किया गया व अवैध धन की उगाही व स्वार्थ सिद्धि कर गैरकानूनी कार्य किया गया ।जिसकी सुनवाई के उपरांत विश्वास राव की कार्य समिति पर लगाए गए आरोप सही पाए गए सुनवाई के दौरान विश्वासराव के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब व साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरुप संस्था कृत्य अवैधानिक गैरकानूनी पाए जाने पर खिलाड़ियों के हितार्थ संस्था यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन (UPBBFA) प्रमाण पत्र संख्या 1178 पत्रावली संख्या 51648 M के पंजीकरण को निरस्त करने के आदेश डिप्टी डेप्युटी रजिस्टार महोदय चिट फार्म्स कार्यालय मेरठ से दिए गए वह संस्था को अपना प्रमाण पत्र कार्यालय जमा करने के लिए निर्देशित किया। गौरव कपिल ने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है सत्यमेव जयते वे ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं ताकि भविष्य में कोई ऐसी फर्जी संस्था सुनियोजित संगठित गैरकानूनी कृत्य कर खेल जगत के हित करने का दिखावा कर शासन प्रशासन खिलाड़ियों व आम जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का साहस न कर सके
बाइट...अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 21, 2025 16:46:47Uttarkashi, Uttarakhand:
Uttarkashi ।।
उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्याना चट्टी के पास यमुना नदी में बनी झील।।
लगातार जलस्तर बढ़ने से स्यानाचट्टी में एक अस्थाई झील बन गई।।
निकासी बाधित होने से जलभराव लगातार बढता जा रहा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आस-पास के धरों और मकानों और होटलों खाली करवा जा रहा।।
अत्यधिक जलभराव से निचले इलाकों के सभी लोगों को सचेत रहने के लिए किया जा रहा अलर्ट।।
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 21, 2025 16:46:02Raipur, Chhattisgarh:
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन yani ITPO के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना हुआ। 22–24 अगस्त को टोक्यो में प्रतिनिधिमंडल जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ इन्वेस्टर कनेक्ट सेशंस एवं व्यावसायिक बैठकों में भाग लेगा। इसके बाद ओसाका में 25–26 अगस्त में मुख्यमंत्री साय वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश अवसरों पर विभिन्न हितधारकों से चर्चा करेंगे। दौरे का अंतिम चरण सियोल में 27–29 अगस्त में होगा, जहाँ निवेशक गोलमेज बैठकों, कोरिया की शीर्ष कंपनियों और व्यापार संघों से मुलाकात तथा सेक्टर-विशेष संवाद आयोजित किए जाएंगे।
*वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पर फोकस*
ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भारत मंडपम अंतर्गत छत्तीसगढ़ पवेलियन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत, नवाचार की संस्कृति और उभरते भविष्य-उन्मुख क्षेत्रों को वैश्विक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पवेलियन को राज्य की अनूठी पहचान को दर्शाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। इसमें औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और सतत विकास जैसे प्रमुख फोकस क्षेत्रों को शामिल किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शनी पूरी दुनिया के लिए छत्तीसगढ़ के परिवर्तन और भविष्य की आकांक्षाओं की झलक प्रस्तुत करेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान और कोरिया के उद्योगपतियों, व्यापार संघों और वैश्विक निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे, जिसका उद्देश्य दीर्घकालिक साझेदारियाँ स्थापित करना, नए व्यापारिक चैनल खोलना तथा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में ज्ञान आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।
*विकास और निवेश को नई गति*
विश्व के सबसे बड़े नवाचार और सहयोग प्लेटफार्मों में से एक में भाग लेकर मुख्यमंत्री साय इस अवसर का उपयोग इस्पात, खनन, स्वच्छ ऊर्जा और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए करेंगे। यह मिशन राज्य की सक्रिय पहल को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेशकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाना और आर्थिक विकास के नए अवसरों को खोलना है।
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 21, 2025 16:45:57Seoni, Madhya Pradesh:
अभी तक आपने बस और कार किराए पर लेना सुना होगा लेकिन सिवनी से भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने क्षेत्र के लोगों की अयोध्या दर्शन के लिए पूरी ट्रेन ही को किराए पर बुलालिया
और इस रेल में अयोध्या के लिए 864 श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना
सिवनी विधायक ने स्वयं उठाया यात्रा का खर्च..
विधायक दिनेश राय मुनमुन के खर्चे से हो रही है धार्मिक यात्रा..
सिवनी भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन अपने निजी खर्चे पर 864 श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन कराने के लिए ले जा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं का जत्था एक विशेष ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा किसी सरकारी योजना या तंत्र के सहयोग से नहीं, बल्कि विधायक दिनेश राय की व्यक्तिगत पहल से हो रही है।
अयोध्या धाम जा रही ट्रेन के जगह-जगह रुकने पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जा रहा है। इस यात्रा में विधायक दिनेश राय के साथ-साथ कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समाज सेवी भी शामिल हैं।भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने बताया कि यह यात्रा भगवान श्री राम के प्रति उनकी और सभी श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का प्रतीक है।
बाइट-1 दिनेश राय मुनमुन (भाजपा विधायक) सिवनी
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 21, 2025 16:45:40Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर इंट्रो-
NHM(नेशनल हेल्थ मिशन) के 16 हजार कर्मचारियों ने राज्यभर में 4 दिनों से 10 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये है. दंतेवाड़ा के आवराभाटा दुर्गामंच में भी 300 कर्मचारी काले कपड़े पहनकर विरोध कर रहे हैं। संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारित, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में सीट आरक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति, मेडिकल एवं अवकाश सुविधा, स्थानांतरण नीति और 10 लाख तक कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा की मांग रखी है.
01बाईट- सूरज सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष
02 बाईट- डॉक्टर मौसमी
WTR- हड़ताल पंडाल में हड़तालियों से मांगो पर बातचीत करते
VIS-शाट्स नारेबाजी, काले कपड़े में हड़ताली
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 21, 2025 16:45:12Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....21.8.2025
Name...Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर में युवक की सिर में गोली लगने से मौत
बाग में पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी, घर ले गए थे शव परिजन
सहारनपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। शाम को घर से निकला था। सिर गोली लगी है। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रहा है। पुलिस सुसाइड मान रही है। वही, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। मामला थाना नकुड का है। थाना नकुड के गांव बाकर माजरा के रहने वाले मांगेराम के बेटे अभय उर्फ कालू (20) का शव उसी के बाग में पड़ा मिला है। युवक के सिर में गोली लगने से चिथड़े उड़ गए है। अभय शाम करीब 4.30 बजे घर से निकला था। जब शाम को युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मोबाइल पर काल किया। लेकिन फोन नहीं मिला, तब परिजनों ने उसकी तलाश की। जब बाग में पहुंचे तो युवक का शव पड़ा मिला। परिजन उसके शव को घर ले आए।
सूचना पर थाना नकुड पुलिस भी घर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल में परिजनों और रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अभय 11वीं कक्षा का छात्र था। जो नकुड के पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। छात्र एमआरएस पब्लिक स्कूल में पढ़ता थे। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। इंस्पेक्टर अवनीश गौतम का कहना है कि अभी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चला सकेगा। अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 21, 2025 16:34:08Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....21.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor...यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की गैरकानूनी कृत्यों के कारण संस्था का रजिस्ट्रेशन निरस्त
सहारनपुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस गिल कॉलोनी स्थित होटल में आयोजित की गई जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेल जगत के हितार्थ प्रदेश के खेल जगत को गुमराह कर रही संस्था यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन पत्रावली संख्या 516485 M जो डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय चिटस, फॉर्म्स एवं सोसायटीज मेरठ से पंजीकृत है कि अनैतिक गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध आवाज उठाई समय समय पर विरोध प्रदर्शन हुए एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिए गए। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कि जहां संस्था जांच उपरांत दोषी पाई गई। इसकी शिकायत डिप्टी रजिस्टार कार्यालय मेरठ जहां संस्था पंजीकृत है वहां भी संस्था की अपंजीकृत कार्य समिति के तथाकथित सचिव विश्वास राव तथाकथित अध्यक्ष साजिद अहमद की कार्यसमिति के द्वारा प्रदेश में स्वयं को खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बताकर मंत्रालय के नाम व चिन्ह का दुरुपयोग सुनियोजित संगठित रूप से प्रदेश के खेल जगत शासन प्रशासन में खेल प्रेमियों को गुमराह किया गया व अवैध धन की उगाही व स्वार्थ सिद्धि कर गैरकानूनी कार्य किया गया ।जिसकी सुनवाई के उपरांत विश्वास राव की कार्य समिति पर लगाए गए आरोप सही पाए गए सुनवाई के दौरान विश्वासराव के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब व साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरुप संस्था कृत्य अवैधानिक गैरकानूनी पाए जाने पर खिलाड़ियों के हितार्थ संस्था यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन (UPBBFA) प्रमाण पत्र संख्या 1178 पत्रावली संख्या 51648 M के पंजीकरण को निरस्त करने के आदेश डिप्टी डेप्युटी रजिस्टार महोदय चिट फार्म्स कार्यालय मेरठ से दिए गए वह संस्था को अपना प्रमाण पत्र कार्यालय जमा करने के लिए निर्देशित किया। गौरव कपिल ने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है सत्यमेव जयते वे ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं ताकि भविष्य में कोई ऐसी फर्जी संस्था सुनियोजित संगठित गैरकानूनी कृत्य कर खेल जगत के हित करने का दिखावा कर शासन प्रशासन खिलाड़ियों व आम जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का साहस न कर सके
बाइट...अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल
3
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 21, 2025 16:33:49Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। सिपाही में कमरे में लगाई संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी
मृतक सिपाही शिव कुमार थाने के सामने रह रहा था किराया के कमरे में
पुलिस ने शिव कुमार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
मेरठ के खट्टा गांव का निवासी था मृतक शिव कुमार
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के थाने के सामने किराया के कमरे में मिला शिव कुमार का शव
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 21, 2025 16:33:40Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में राष्ट्रीय पक्षी को मार कर पकाते हुए सामाजिक संगठनों ने रंगे हाथ पकड़ा, महिला से सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने मोर को पकाने की बात को किया स्वीकार, मौजूद भीड़ ने आरोपी महिला की जमकर की पिटाई, अपनी भाषा से बंगाल की प्रतीत हो रही थी महिला, मोर के पर को जलाकर महिला ने मिटाए साक्ष्य, अधजले हुए पर से हो रही है मोर की शिनाख्त, कैन्ट थाना क्षेत्र के बरेली जंक्शन के पास सड़क किनारे पकड़ा महिला को, आरोपी महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में,
बाइट गुड़िया , स्थानीय महिला
बाइट सोनम, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता
2
Report