Back
ब्यावर बस स्टैंड पर सुधीर दीक्षित का मासिक निरीक्षण, यात्रियों को मिली नई सुविधाएं!
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। रोडवेज के जोनल मैनेजर अजमेर सुधरी दीक्षित मंगलवार को ब्यावर के दौरे पर रहे। ब्यावर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुचने पर जोनल मैनेजर दीक्षित का मुख्य आगार प्रबंधक शिप्रा शानिवाल, वित्त प्रबंधक राकेश कुमार ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान जोनल मैनेजर दिक्षीत ने ब्यावर रोडवेज बस स्टैंड का मासिक निरीक्षण कर बस स्टैंड की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जोनल मैनेजर सुधीर दिक्षित ने कहा कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए मेरा बस स्टैंड मेरी जिम्मेदारी योजना शुरू की गई है जो मेरी बस मेरी जिम्मेदारी की सफलता के बाद लागू की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए वाहन प्रभारी नियुक्त किए गए है ओर उनकी देखरेख के लिए वाहन पर्यवेक्षक लगाया गया है। वाहन प्रभारी और पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर भी वाहन पर अंकित किए गए है। उन्होंने कहा कि यात्री को बस में यात्रा करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी सामने आये तो वह बस पर लिखे नंबर पर संपर्क कर उन्हें अपनी परेशानी से अवगत करा सकते है बस यात्राी की यात्रा के दौरान होने वाली परेशानी का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस अभियान के माध्यम से रोडवेज बस यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और अभियान को सफलता भी मिल रहे है और यात्री भी राजस्थान रोडवेज में विश्वास बढ़ा है और इसके काफी सुखद परिणाम भी निगम को मिल रहे है। दीक्षित ने बताया कि अब तक 1500 वाहनों में यह नियम लागू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता काफी हद तक यात्री पर भी निर्भर करती है यात्री को भी ध्यान रखना होगा कि वह स्वयं बस में यात्रा करने के दौरान कचरा ना फैलाये और यदि कोई अन्य यात्री ऐसा करता है तो उसे भी रोकने का प्रयास करे तो ही इस अभियान को सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को भी कचरा रोडवेज बस स्टैंड पर रखे कचरा पात्र में भी कचरा डालकर स्वच्छता का संदेश दे। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक संचालन संजय सुथार, प्रबंधक यातायात लोकेंद्र जांगिड़, प्रबंधक प्रशासन उमाकांत द्विवेदी सहित ब्यावर आगार कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइट _सुधीर दीक्षित जोनल मैनेजर अजमेर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement