Back
बानसूर में घनश्याम गुर्जर पर जानलेवा फायरिंग: तीसरा आरोपी गिरफ्तार!
Jaipur, Rajasthan
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली)......बानसूर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घनश्याम उर्फ घन्या गुर्जर पर हुई जानलेवा फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। घटना 10 जून की है जब कोटपूतली रोड स्थित बुटेरी टोल नाके पर हिस्ट्रीशीटर घनश्याम गुर्जर एक दुकान के बाहर बैठा हुआ था। उसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज जारी है। थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तीसरे आरोपी हिमांशु गुर्जर निवासी बुटेरी को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बानसूर उप-जिला अस्पताल लाया गया और इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों और साजिशकर्ताओं की भी तलाश कर रही है।
बाइट:--01 सुरेंद्र मलिक थानाप्रभारी बानसूर....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement