Back
प्रेमिका की हत्या: आरोपी धुलिया मीणा गिरफ्तार!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0107ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रेमिका की हत्या कर शव को छिपाने में मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या के बाद शव को छिपाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका था। अब पुलिस ने उसके साथी धुलिया मीणा को भी दबोच लिया है, जिसने हत्या में आरोपी का साथ दिया था। प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या कर शव को पहाड़ी इलाके में छिपाने के मामले में फरार चल रहे सहआरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धुलिया पिता पाचीया मीणा, निवासी वाजना के रूप में हुई है।
पारसोला भेमजी ने बताया कि घटना 18 जून को सामने आई थी, जब प्रार्थी खानीया पिता भेरिया मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी 19 वर्षीय बेटी भुला मीणा और 21 वर्षीय सीमा, 12 जून को मूंग की फसल काटने के लिए उसकी बहन के घर भूगाभट गई थीं। अगले दिन भुला अचानक वहां से लापता हो गई। परिवारजनों द्वारा तलाश करने पर जानकारी मिली कि भुला को अंतिम बार लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा निवासी वाजना के साथ देखा गया था। जब परिजन उसकी खोज में लकमा के घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में एक नाले के पास स्थित पहाड़ी के कोट में से दुर्गंध आ रही थी। वहां खुदे हुए गड्ढे में शव दबा मिला, जिसकी पहचान भुला मीणा के रूप में हुई। इस घटना को लेकर थाना पारसोला में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। प्रकरण में मुख्य आरोपी लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके बाद से पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। 1 जुलाई को पुलिस टीम ने धुलिया मीणा को डिटेन किया और पूछताछ में उसने हत्या में सहयोग करना स्वीकार किया। इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में आगे की जांच जारी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement