Back
बौंली में बारिश ने थाने को बनाया टापू, जानें क्या हुआ!
ASArvind Singh
FollowJul 06, 2025 04:35:18
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बौंली
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बौंली,सवाईमाधोपुर
एंकर- उपखंड क्षेत्र बौंली में झमाझम बारिश का दौर जारी है। विगत 24 घंटो में बौली तहसील कार्यालय पर 130 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते बौली थाना टापू सा नजर आया। दरअसल थाने में ड्रेनेज सिस्टम माकूल नहीं होने के चलते हर वर्ष जल भराव की समस्या होती है।इस वर्ष भी मानसून की पहली बारिश में ही बौली थाना जलमग्न नजर आया।मसलन परिवादी व थाना स्टाफ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एसएचओ राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में थाने में रिनोवेशन कार्य करवाए गए थे। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर नहीं होने के चलते जल भराव की समस्या लगातार बनी हुई है।बारिश के चलते जलाशयों में भी पानी की आवक बढी है।एक जून से अब तक तहसील कार्यालय पर 386 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAnil Nagar1
FollowJul 17, 2025 09:01:43Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का एमपी कांग्रेस के चिंतन शिविर पर बयान*
मिशन 2028 को लेकर विधायकों का चिंतन शिविर
21 और 22 जुलाई को मांडू में चिंतन शिविर होगा
जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी
शिविर में वर्चुअली राहुल गांधी जुड़ेंगे
*सीएम की विदेश यात्रा पर कहा*
जनता के पैसों से घूम रहे
विश्व से पेश UAE में जा रहा
UAE से पैसा प्रदेश में कैसे आएगा
जनता ने इसका अधिकार नहीं दिया
विधानसभा सत्र में मामले को उठाएंगे
*खाद को लेकर कहा*
किसानों के लेकर सरकार गंभीर नहीं
खाद की कालाबाजारी हो रही
*स्मार्ट मीटर पर कहा*
स्मार्ट मीटर का घोटाला हुआ
सत्र में इस मामले को उठाएंगे
बिजली मीटर नहीं, ये वसूली मीटर है
प्रदेशभर से ज़्यादा बिल को लेकर शिकायत आ रही
सांदीपनी स्कूल को लेकर कहा
नाम बदलने पर करोड़ों रुपए खर्च किए
हजारों करोड़ के घोटाले किए
*सिया के मामले को विधानसभा सत्र में उठाएंगे*
सिया में करोड़ों का घोटाला हो रहा
कई कंपनियों को परमिशन दी गई
*NCERT को लेकर कहा*
बीजेपी अपने हिसाब से सांप्रदायिकता को पढ़ना चाहती
अपने फायदे के लिए ऐसा किया गया
बाइट नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 17, 2025 09:01:33Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा के पटेल छात्रावास में फंसे छात्र, रीवा के छात्रावास में भरा पानी, छात्रों को मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना, बेबस सिस्टम की लापरवाही भारी तस्वीर, कल से भूखे छात्रावास के अंदर बैठे पड़े हैं छात्र, पानी भर जाने के कारण परेशान रहे छात्र, मौके पर तहसीलदार CSP थाना प्रभारी समेत एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम,
बाइट - यतीश शुक्ला, तहसीलदार रीवा
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 17, 2025 09:01:24Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पीडीए कांवड़ यात्रा बरेली पहुंची। यह यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर लखनऊ होते हुए वाराणसी में काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेगी। स्वागत के दौरान कई पार्टी नेता मौजूद, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से निकाली जा रही कांवड़ ।सेटेलाइट बस स्टैंड पर पहुच कर सपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, आपको बता दें कि बरेली के बहेड़ी से तीन युवक पीडीए कांवड़ लेकर हरिद्वार से बाबा विश्वनाथ तक जा रहे हैं और वो महादेव से प्रार्थना कर रहे हैं कि2029 में अखलेश यादव मुख्यमंत्री बन जाये,
0
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 17, 2025 09:01:15Auraiya, Uttar Pradesh:
name : gaurav Shrivastava
location Auraiya
एंकर: उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में पुलिस के सामने फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया।इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर सैफई रेफर कर दिया गया।जमीनी विवाद में हुई घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए है।मामला फफूंद थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव का है।
घटना के संबंध में बता दें कि दिबियापुर निवासी विनोद यादव में 2024 में पीपरपुर गांव में एक जमीन खरीदी थी जमीनी विवाद के चलते खेत में धान लगाने वाले द्वितीय पक्ष के मन में दहशत फैलाने व धान न लगने देने की मंशा से हवाई फायरिंग की गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाया।
खेत में धान लगाने वाले पक्ष के अनुसार उन्होंने 24 में खेत खरीदकर दाखिल खारिज करवाने के बाद आज जब वह धान लगवाने पहुंचे तो प्रथम पक्ष ने खेत में अपना अधिकार बताते हुए हवाई फायरिंग कर दी।जिसमें तीन गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई व ड्राइवर को चाकू मारकर चोटिल करने का आरोप लगाया।
बाइट: विनोद यादव
वियो:वहीं इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अजीतमल एमपी सिंह ने बताया है कि जमीनी विवाद के चलते हवाई फायरिंग दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
बाइट: सीओ अजीतमल एमपी सिंह
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 17, 2025 09:01:06Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार के दो मंत्री जमीन पर उतर कर दिल्ली जयपुर हाइवे पर निरिक्षण करने पहुँचे वाहन के जाम से और प्रदूषण से मुक्ति नहीं मिली
प्रवेश वर्मा मंत्री ने कहाँ NH 48 में डिजाइन बनाने में बडी चूक हुई है सुबह शाम लगता है वाहनों का जाम
दिल्ली सरकार मंत्री मंजिन्द्र सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली जयपुर हाइवे पर जाम लगता है चारो तरफ प्रदूषण फैलता है
लोकेशन.... महिपालपुर
एंकर...दिल्ली के महिपालपुर पहुंचे दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा और दिल्ली सरकार के मंत्री मजरिंदर सिंह सिरसा, DM. सन्नी सिंह. SDM. DC निगम संतोष राय PWD अधिकारी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी जल बोर्ड. अधिकारी. दिल्ली जयपुर हाइवे 48 पर पहुंच कर पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों के साथ दिल्ली जयपुर हाईवे का निरीक्षण किया और दिल्ली में क्यों इस सड़क से जाने वाले लोग जाम में फसते हैं उसको लेकर एक दिशा निर्देश दिए कि जल्दी इसको और चौड़ा किया जाए की आने वाले सुबह शाम समय में जो लोग इस जाम में फसाते हैं. दिल्ली सरकार मंत्री प्रवेश वर्मा मंत्री ने कहाँ NH 48 में डिजाइन बनाने में बडी चूक हुई है सुबह शाम लगता है वाहनों का जाम बडी चूक हुई है जल्द सुधार किया जाए 50 के साल बनाया अभी सुधारा जा सकता है वही दूसरे दिल्ली सरकार के मंत्री बडा खुलासा करते हुऐ कहाँ NH 48 जाम लगता है दिल्ली सरकार मंत्री मंजिन्द्र सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली जयपुर हाइवे पर जाम लगता है चारो तरफ प्रदूषण फैलता है जो बडा ख़तरनाक है अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं जाम मुक्त प्रदूषण मुक्त नेशनल हाइवे 48 को किया जाए जनता सुविधाएं मिले.. लेकिन सवाल खड़ा होता है कि करोड रुपए खर्च करने के बावजूद भी सड़क जाम से मुक्ति नहीं मिल पाई है और प्रदूषण से मुक्ति भी नहीं मिली है यह खुद दिल्ली सरकार के दो मंत्री कह रहे हैं अब देखना है कि दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार है अब कितनी जल्दी यहां विकास तेजी से होता है और जनता को इन समस्याओं से कब मुक्ति मिलती है यह आने वाला समय बताएगा
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
बाइट : प्रवेश वर्मा पीडब्ल्यूडी मंत्री
बाइट : मज्जिंदर सिंह सिरसा
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 17, 2025 09:00:46Patna, Bihar:
Patna
बिहार में हो रहे या अपराधी घटनाओं को लेकर एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णा ने कहा कि कई हत्याएं बिहार में होते रहती है मई जून में ज्यादा मामले सामने आते हैं... यह सिलसिला जारी रहता है
किसानों को कोई काम नहीं है बरसात होने के बाद कृषक समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं घटनाएँ घटती है इस वर्ष चुनाव है राजनीतिक दलों के द्वारा इस पर ज़्यादा नज़र दिया गया है उसको लेकर भी हम लोग चिंतित है नवयुवक ज़्यादा पैसा के लिए सुपारी किलिंग शुरू कर दिए हैं नया सेल इसी माह गठन किया गया है... जिसमे पुलिस का काम होगा सुपारी लेकर मारने वाले लोगों का डाटा बैंक बनाएगी और उन पर निगरानी रखे जायेंगे...जेल से छूटने के बाद वह क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं उनकी निगरानी भी रखी जाएगी..
byte : कुंदन कृष्णन एडीजी मुख्यालय...
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 17, 2025 09:00:30Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
DM से लड़ने वाले CMO पहुँचे कानपुर
सरकार झुकाने वाले CMO ने कानपुर में कुर्सी संभाली
ठीक 10 बजे पहुंचे; जैसे ही गाड़ी से उतरे, पैर छूने की होड़ लगी
डॉ. हरिदत्त नेमी ने तीसरी बार कानपुर के CMO का लिया चार्ज
CMO ने सवालों के नही दिये जवाब
बंद कमरे में चल रही अधिकारियों की मीटिंग
यूपी सरकार को झुकाने वाले कानपुर CMO डॉ. हरिदत्त नेमी ने आज 7 महीने में तीसरी बार पदभार संभाला है। सुबह 10 बजे वह ऑफिस पहुंचे तो स्टाफ के कई लोगों ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
दरअसल, डॉ. हरिदत्त नेमी 16 दिसंबर 2024 को कानपुर CMO बनाए गए। 32 दिन पहले, DM जितेंद्र प्रताप सिंह विवाद के बाद 16 जून को डॉ. हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था।
डॉ. उदयनाथ को कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद डॉ. हरिदत्त नेमी इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने डॉ. हरिदत्त नेमी का सस्पेंशन रद्द कर दिया।
8 जुलाई को दोबारा कार्यभार संभालने डॉ. हरिदत्त नेमी कानपुर ऑफिस पहुंचे। यहां CMO की कुर्सी पर बैठ गए। दो दिनों तक जमकर ड्रामा चला। फिर कानपुर पुलिस ने डॉ. हरिदत्त नेमी को ऑफिस से बाहर निकाल
14 जुलाई को डॉ. हरिदत्त नेमी ने फिर से निलंबन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अवमानना याचिका दायर की। इसके बाद राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई। स्वास्थ्य विभाग के सचिव की तरफ से तबादला निरस्त करने का निर्देश जारी कर दिया गया।
कानपुर से CMO डॉ. उदयनाथ को वापस श्रावस्ती CMO की जिम्मेदारी सौंप दी।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
द लॉयर्स एसोसिएशन में होने वाले वार्षिक चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है, इसी को लेकर लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री अभिषेक तिवारी ने एल्डर कमेटी के साथ हुई बैठक में सभी 7765 मतदाताओं की सूची कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर दी है, चुनाव की तिथि को लेकर महामंत्री अभिषेक तिवारी ने एल्डर कमेटी से मांग की है, उन्होंने बताया कि एल्डर कमेटी जल्द ही पुलिस के साथ बैठक कर लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव की तिथियां पर अपनी मोहर लगाएगी, जल्द ही आगे की कार्यवाही भी शुरू होगी । अध्यक्ष महामंत्री समेत अन्य पदों व कार्यकारिणी के चुनाव भी सम्पन्न करवाये जाएंगे ।
2
Share
Report
Pakari, Uttar Pradesh:
हंडिया। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र की उस्मापुर गांव में गुरुवार सुबह तेज बारिश व तूफान में नीम का पेड़ टीन शेड पर गिर जाने से अंदर सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण व पुलिस की मदद से मलबे को हटाकर पूर्व प्रधान को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उस्मापुर थाना हडिया निवासी श्याम लाल यादव उम्र 70 वर्ष जो किसानी करते थे। उनके तीन बेटे हैं। रोज की तरह शाम को खाना खाकर घर के पास टीन शेड में जाकर
सो गए।तेज बारिश व आंधी तूफान में गुरुवार सुबह घर के पास रहे नीम का पेड़ टीन शेड पर गिर जाने से अंदर दब गए। वहीं पूरा ईट समेत टीन शेड मलवे में दब गए।तेज आवाज सुन परिजन शोर मचाए। स्थानीय व पुलिस की
9
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 17, 2025 08:42:49Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए परिजनों ने एनएच 31 को जामकर दिया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। वही हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुआ और पुलिस के साथ ही हाथपाई पर उतर गया। वहीं एनएच 31 जाम रहने के बाद मौके पर अपरा तफरी का माहौल बना हुआ है। जबकि शव को परिजनों के द्वारा सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा और मुआवजे की मांग पर अरे हुए हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के ज्ञान भारती स्कूल स्थित एनएच 31 के पास की है। मृतक मजदूर की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रदेव मलिक का पुत्र अनिल मलिक के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि अनिल मलिक एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया कि अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात बहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि अनिल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश आ गया। और सब को सड़क पर रखकर एनएच 31 को जाम कर दिया है। वहीं एनएच 31 को जाम करने के बाद परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। हंगामा पर अरे हुए हैं। इस दौरान लोगों का कहना है कि यह मजदूर किस्म का व्यक्ति था। और मजदूरी कर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था। उन्होंने उचित मुआवजा की मांग पर अरे हुए हैं।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
13
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 17, 2025 08:42:39Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug : 1707ZUP_MZP_CHAKU_BAJI_R
Place : मीरजापुर
Date : 17.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर जिले के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत हलिया बस स्टैण्ड के पास बुधवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो युवकों के गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हुआ था, जो इस दिन हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। एक रिपोर्ट
Vo 1: प्राइवेट वाहन स्टैण्ड पर विवाद के दौरान हड़कंप मच गया। एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दूसरे पक्ष के तीन युवकों को घायल कर दिया। घटना के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत सामान्य बताई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ सिटी ने बताया कि घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जांच और विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में कानून- व्यवस्था सामान्य है।
Bite : विवेक जावला, सीओ सिटी, मीरजापुर
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 17, 2025 08:42:17Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
सावन माह में शिव आराधना पूरे चरम पर है, और इसी बीच रतलाम जिले के गुणावद गांव के पास स्थित एक अद्भुत शिव स्थल – शिवलोचन महादेव – श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। यह प्राचीन मंदिर आज भी अपने मूल पुरातत्विक स्वरूप में विद्यमान है, लेकिन जानकारी के अभाव और दुर्गम मार्ग के चलते यह स्थान उपेक्षित है।
गुणावद गांव से कुछ दूरी पर स्थित यह मंदिर पहाड़ी पर है। लगभग एक किलोमीटर का पैदल सफर तय कर, निजी खेतों से होकर जाना पड़ता है। पहाड़ी पर चढ़ाई के लिए आज भी पत्थरों की बनी पुरानी सीढ़ियाँ ही सहारा हैं। ऊपर पहुँचते ही दर्शन होते हैं चमत्कारी भीमलोचन महादेव के।
मंदिर की संरचना बेहद खास है — बाहर से छोटा दिखने वाला मंदिर भीतर से काफी विशाल है। गर्भगृह में शिवलिंग के ऊपर श्रीयंत्र जैसी आकृति है। दो प्रवेश द्वार हैं, जिनमें एक से निकलना आसान है, जबकि दूसरे से निकलना कठिन — मान्यता है कि जो उस मुश्किल द्वार से निकलता है, वह पापमुक्त हो जाता है।क्यों की इस मुश्किल द्वार से कभी कभी मोटा व्यक्ति भी निकला पाता है और कभी सामान्य व्यक्ति भी नहीं निकल पाता है
अब सवाल यही है क्या कभी जनप्रतिनिधियों की नजर इस ऐतिहासिक स्थल पर पड़ेगी? ताकि इस दुर्लभ शिवधाम पर अधिक श्रद्धांलुओं आकर दर्शन कर सके
बाइट - दशरथ गिरी गोस्वामी ( पुजारी
WT_GUNAWAD_BHIMLOCHA_MAHADEW_R.mp4
Ratlam
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 17, 2025 08:41:45Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
भारत-अमेरिका टेक्सटाइल बिजनेस को मिलेगी नई रफ्तार
नोएडा में एनएईसी (नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट कलस्टर) और गैयाबे के बीच हुई साझेदारी
भारत से अमेरिका को परिधान निर्यात बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम
अमेरिका में चीन पर टैरिफ से भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा
भारत को मिल सकता है 30-40 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट अवसर
इस अवसर पर एनएईसी और गैयाबे ने नोएडा में किया 'नेटवर्किंग मिट'
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान और सांसद डॉ महेश शर्मा
राज्य मंत्री राकेश सचान बोले उत्तर प्रदेश बनेगा वैश्विक परिधान केंद्र
सांसद डॉ. महेश शर्मा बोले नोएडा बनेगा रोजगार, निवेश और निर्यात का हब
गैयाबे की योजना भारत के 10 शहरों में बनेगा एक्सपोर्ट हब
डिलीवरी समय होगा आधा, ब्रांड विजिबिलिटी होगी दोगुनी
एमओयू साइन, छोटे-मझोले निर्यातकों को मिलेगा वैश्विक बाजार
‘मेक इन इंडिया’ और ‘ODOP’ को मिलेगी मजबूती
'वोकल फॉर लोकल' को 'लोकल टू ग्लोबल' बनाने की दिशा में उठाया गया कदम
बाइट-- राकेश सचान (मंत्री, यूपी सरकार)
बाइट-- ललित ठकराल (अध्यक्ष, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर)
बाइट सांसद डॉक्टर महेश सिंह
4
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 17, 2025 08:41:27DMC, Chandigarh:
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण में हरियाणा को मिला पुरस्कार
स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छ शहर की कैटेगरी में मिला तीसरा स्थान
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गयल ने लिया पुरस्कार
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी कार्यक्रम में रहे उपस्थित
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में करनाल को 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले तीसरे सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला
एक अन्य कैटेगरी में सोनीपत को मिला स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत अवार्ड
कैबिनेट मंत्री के साथ करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता भी रही मौजूद
ये अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में हरियाणा की उपस्थिति का प्रतीक- विपुल गोयल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आने वाले वक्त में स्वच्छता की दिशा में प्रदेश सरकार स्थापित करेगी नए आयाम- विपुल गोयल
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 17, 2025 08:41:17Chatra, Jharkhand:
लगातार बारिश से चतरा में तबाही, घरों में घुसा पानी, कई कच्चे मकान हुवे ध्वस्त
चतरा : जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी, तालाब और खेत-खलिहान बारिश के पानी से लबालब भर चुके हैं। कई गांवों में घरों में पानी घुस जाने से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, कई कच्चे मकान बारिश की मार नहीं झेल सके और धराशायी हो गए। कुछ मकान अब भी गिरने के कगार पर हैं। बारिश की इस मार में हंटरगंज प्रखंड के गेरुआ गांव में सोनी देवी का कच्चा मकान रात के समय उस वक्त गिर गया जब परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। सौभाग्य से सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन मकान में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, महत्वपूर्ण कागजात आदि मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। इसी तरह, प्रतापपुर प्रखंड के कुकुरमन गांव निवासी अरुण गुप्ता का भी कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया। वर्तमान में वे अपने पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए हैं। इधर गिधौर प्रखंड के रोहमर नदी के समीप बनाया गया गार्डवाल भी भारी बारिश का भेंट चढ़ गया। जिससे आस पास के क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति और बिगड़ गई है। बारिश से प्रभावित परिवारों ने जिला प्रशासन से अविलंब आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि बिना छत के वे भारी कठिनाई में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गेरुआ मुखिया रीना देवी का घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन्हे आवास की बहुत आवश्यकता है। फिलहाल सीओ से मिलकर कुछ मुवावजा दिलवाने का प्रयास करेंगें ताकि फिलहाल गिरे घर को रिपेयरिंग कर लोग इसमें रह सकें।
बाइट 1 : रीना देवी, भुक्तभोगी महिला।
बाइट 2 :अरुण गुप्ता, भुक्तभोगी, पुरुष।
बाइट 3 : मुखिया।
0
Share
Report