Back
बौंली में बारिश ने थाने को बनाया टापू, जानें क्या हुआ!
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बौंली
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बौंली,सवाईमाधोपुर
एंकर- उपखंड क्षेत्र बौंली में झमाझम बारिश का दौर जारी है। विगत 24 घंटो में बौली तहसील कार्यालय पर 130 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते बौली थाना टापू सा नजर आया। दरअसल थाने में ड्रेनेज सिस्टम माकूल नहीं होने के चलते हर वर्ष जल भराव की समस्या होती है।इस वर्ष भी मानसून की पहली बारिश में ही बौली थाना जलमग्न नजर आया।मसलन परिवादी व थाना स्टाफ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एसएचओ राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में थाने में रिनोवेशन कार्य करवाए गए थे। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर नहीं होने के चलते जल भराव की समस्या लगातार बनी हुई है।बारिश के चलते जलाशयों में भी पानी की आवक बढी है।एक जून से अब तक तहसील कार्यालय पर 386 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर , एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मिश्रित आबादी वाले इलाके में मोहर्रम के जुलूस की ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी।
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सीमा मल्टीप्लेक्स पर मनचलों की हुई जमकर पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सीमा मल्टीप्लेक्स पर फिल्म देख रहे लोगों का गुस्सा उसे वक्त उबाल पर आ गया जब साथ ही बराबर सीट पर बैठे चार युवाओं ने फिल्म देखते वक्त गाली गलोज करना शुरू कर दिया, इसकी शिकायत जब सीमा मल्टीप्लेक्स के मैनेजर से की गई तो उन्होंने इन युवाओं को काफी समझने का कार्य किया परंतु नशे की हालत में युवक नहीं माने, चारों युवक लोगों को उल्टा गाली गलोज करना शुरू कर दिया, वही फिल्म देखने आई पब्लिक ने फिल्म समाप्त होने के बाद इन चारों युवकों की जमकर पिटाई कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में ले लिया है, वहीं व्यक्ति ने बताया की फिल्म के दौरान यह युवक गंदे गंदे अभद्र कमेंट कर रहे थे, साथ लोगों को गाली गलौज भी कर रहे थे इन्हें काफी समझाया गया परंतु यह युवक नशे की हालत में होने के कारण नहीं समझ पाए, पुलिस को बुलाकर पुलिस के हिरासत में दे दिया गया है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है, साथी इन युवकों की पब्लिक द्वारा मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0607 ZBJ MDB ARREST R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के नेपाल बॉर्डर के पास 47 लाख रुपया के साथ दो युवक गिरफ्तार,मधवापुर थाना पुलिस और SSB जवानों ने की संयुक्त कार्रवाई। गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई। दो भारतीय नागरिकों को भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा और मोबाइल के साथ पकड़ा गया। दोनों नेपाल जाने के फिराक में था और बॉर्डर के पास दबोच लिया गया।
जब्त भारतीय मुद्रा 46.97 लाख (छियालीस लाख सत्तानवे हज़ार रुपये) और दो मोबाइल है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के राघौली गांव निवासी सुनील ठाकुर और संजय ठाकुर के तौर पर हुई है।
मधवापुर थाना पुलिस दोनों युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। छीपाबड़ौद क्षेत्र के बिलेंडी गांव निवासी किसान रमेशचंद नागर के साथ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। किसान रमेश चंद नागर ने अपनी पत्नी द्रौपदी बाई के नाम पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की चार मूर्ति चौराहे पर स्थित बारां शाखा में 10-10 लाख रुपए की 2 अलग अलग एफडी करा रखी थी। जब किसी आवश्यक कार्य हेतु किसान को पैसों की आवश्यकता पड़ी और तब किसान ने 19 जून को बैंक में जाकर एफडी तुड़वाने की बात कही तो खाता चैक करने पर किसान के होश उड़ गए उसके खाते में बैलेंस शून्य था और उसका यह पैसा 23 मई को ही निकल चुका था। एक माह बीत जाने के बाद भी बैंक प्रबन्धन ने किसान को इस बात की सूचना नहीं दी कि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है। जब किसान ने इस बाबत बैंक प्रबन्धन से बात की तो कोई संतोषप्रद जवाब बैंक की और से नहीं दिया गया। किसान ने मामले की रिपोर्ट बारां साइबर थाने में कारवाई है।
अपने आपको ठगा सा महसूस कर किसान अब इधर उधर की ठोकरें खाने को मजबूर है, मगर किसान कही से भी किसी प्रकार का न्याय मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। किसान रमेश चंद व पाना चन्द नागर का कहना है कि जब एफडी में ही पैसा सुरक्षित नहीं है, तो प्राइवेट बैंकों पर कैसे भरोसा किया जाए। उन्होंने बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं बैंक कर्मी ही साइबर ठगों से मिले हुए हैं और ऐसे बैंकों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। क्योंकि न तो हमारे पास कोई ओटीपी आया और नहीं कोई फोन आया जिससे हम लोग ठगी के शिकार हो यह जरूर किसी बैंककर्मी की मिलीभगत का परिणाम है।
बाइट _1 रमेशचन्द नागर पीड़ित किसान।
बाइट _2 पाना चन्द नागर किसान।
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
शहडोल जलभराव संकट
शहडोल में भारी बारिश के कारण एक गाड़ी पानी में बहक गई।
गाड़ी को पानी से बाहर निकालने का रेस्क्यू प्रयास जारी है।
सुरक्षा के मद्देनज़र सड़क को पूरी तरह बंद किया गया।
दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां लंबी कतार में फंसी हुई हैं।
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर यातायात रोक दिया, जवान तैनात।
0
Share
Report
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई की गई है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने सिपाही महावीर का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है ।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा पुलिस ने किया 900 ग्राम गोल्ड लूटने की वारदात का खुलासा
वारदात करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्य आरोपी नंदू शूटर, हर्षित सोनी और आकाश एक दूसरे से है परिचित
हर्षित सोनी पहले भी सुनार की दुकान पर कर चुका है काम
पूरी वारदात में एक महिला की भी संदिग्ध भूमिका आई है सामने
एंकर : कोटा के कैथूनीपोल पोल थाना इलाके में 2 जुलाई को सुनार की दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी से 900 ग्राम गोल्ड लूटने वाले 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया और बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में हरिओम उर्फ नंदू शूटर, हर्षित सोनी, आकाश वैष्णव, राजन, विष्णु सिंह, तरुण सिंह, प्रदीप केवट, करण मुलानी, बनवारी लाल और शिवकुमार शामिल है। वही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। एसपी ने बताया कि 2 जुलाई को ज्वैलरी की दुकान पर एक लड़का और एक लड़की पायल लेना आए थे। फिर उन्होंने सोने के कड़े सहित अन्य आभूषण दिखाने के लिए कहा। जब दूसरी दुकान से आभूषण मंगवाए गए। तभी पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। जिसकी पहले ही रेकी हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मुख्य आरोपी नंदू शूटर, आकाश और हर्षित सोनी है आपस में परिचित थे। जिन्हें आराम की जिंदगी जीने का शौक है। तीनों ने ही मिलकर वारदात की पूरी प्लानिंग बनाई थी। आरोपी हर्षित सोनी पहले ही स्वर्ण रजत मार्केट में ज्वेलर्स का काम करता था। इस कारण में अन्य ज्वेलर्स को भी अच्छी तरह जानता था। उसको पता था कि कर्मचारी महेंद्र प्रतिदिन ग्राहकों को दिखाने के लिए ज्वेलरी लेकर एक दुकान से दूसरी दुकान पर जाता है। इसके बाद पूरी प्लानिंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
बाइट : अमृता दुहन, एसपी, कोटा शहर
0
Share
Report
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके के बनवारी पुर गांव के पास ओवर हाइट ताजिया हाई टेंशन लाइन से टकरा गया और जिससे वह दो भागों में टूट गया। गनीमत की बात यह रही कि पहले से लाइट कट चल रहा था जिसके चलते कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ने ताजिए दारो को ताकीद किया था कि 10 फीट से ऊंचा ताजिया ना बनाया जाए। जिला प्रशासन का असर इन ताजिया दरों पर कुछ हद तक तो देखने को मिला लेकिन शहर के मार्गों से गुजरने वाले कई ताजिए ओवर हाइट देखे गए। जिसे ताजिया दार झुकाकर कर्बला की ओर ले जाते दिखे।
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....6.7.2025
Name.....Neena jain
location... saharanpur
anchor ....लखनऊ में 'घर वापसी' करने वाले कुछ पीड़ितों ने जिस बलरामपुर के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम लिया है, वह अब यूपी एटीएस की जांच के दायरे में है |
छांगुर बाबा गैंग के द्वारा गरीब, मजदूर, मजबूर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए टारगेट किया जाता और बात नहीं मानने पर पुलिस थाने कोर्ट के जरिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था | धर्मांतरण के सरगना छांगुर पीर के अकाउंट में 100 करोड़ रुपये आए हैं दुबई सऊदी और दूसरी जगह से, 15-20 अलग-अलग अकाउंट से रुपये आए थे, 40 हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण करवाया गया,
इस बारे में सोनू रानी से बात करते हैं जो पीड़िता है और अब अपने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दृढ संकल्पित है। सोनू ने बताया कि उनकी मुलाकात वसीम उर्फ राजू से इंस्टाग्राम के दौरान हुई थी वसीम ने उन्हें कॉल किया था और उनसे फ्रेंडशिप की और यह फ्रेंडशिप धीरे-धीरे बढ़ती चली गई वसीम और राजू की बीवी उसकी भाभी बनकर बात करती थी वह अनाथ थी और उनके इतने प्यार में वह पिघलती चली गई और उनका झुकाव उनकी और हो गया और जिसके चलते वह उन्हीं के कहने पर बेंगलुरु के अपने घर कर और ब्यूटी पार्लर को बेचकर वर्ष 2021 में सऊदी चली गई जहां वसीम और राजू उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आया इतना ही नहीं यहां से दिल्ली तक एयरपोर्ट पर छोड़ने वसीम के पिताजी ने अपना नाम सतीश बताया था वह छोड़ने गए थे इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि यह लोग नशे की तस्करी भी करते हैं और उन्हें भी एक बैग देते हुए इसे ले जाने के लिए कहा था परंतु उन्होंने इसके लिए इंकार कर दिया उन्होंने कहा केवल वह अकेली लड़की नहीं है जिस पर यह धर्मांतरण का दावा बनाया जाता है जिसे बताया जाता है बहुत सारी हिंदू लड़कियां हैं जिनको यह हिंदू बनकर बात करते हैं और उन्हें फिर धर्मांतरण के लिए मजबूर करते हैं टूरिस्ट वीजा पर वह तीन माह के लिए सऊदी गई थी जहां पर ठाकुर बाबा मिले जो की वीडियो कॉल से उन पर बात करते थे ठाकुर बाबा उनकी नजर उतारने के नाम पर उन पर सम्मोहन करते थे और जब उनको अपनी ओर देखने के लिए बोलते थे और कहते थे कि तुम बहुत सुंदर हो तुम बहुत अच्छी हो तुम्हारे ऊपर से नजर उतार रहे हैं और इतना कहकर वह उनके बहुत सारे मंत्र पढ़ते थे लेकिन उसके बाद उनका सिर भारी हो जाता था और वह वही करती थी जो वह कहते थे लेकिन वह धर्म परिवर्तन नहीं कर पाई उनका एक शागिर्द बदर अख्तर सिद्दीकी है जिसने उन पर लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जब उन्होंने मना कर दिया जब तो उनकी अश्लील वीडियो बना ली फोटो खींच ली और वह वापस तीन माह बाद अपने बेंगलुरु चली गई लेकिन उन पर लगातार यह वीडियो और फोटो वायरल करने का दबाव बनाते रहे और उनसे ब्लैकमेल कर पैसा लेते रहे 10 लाख से भी ज्यादा उन्होंने इन लोगों को अलग-अलग अकाउंट में पैसा दिया लेकिन जब पानी फिर से ऊपर गुज़र गया तो उन्होंने इसकी शिकायत बेंगलुरु में ही पुलिस में की। जिस पर पुलिस ने उन्हें सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के घान्नाखंडी मैं भेज दिया जहां का वसीम रहने वाला है यहां पर पुलिस ने उसे उन्हीं के घर में एक छोटा सा कमरा दिलवा दिया और बाद में जब कार्रवाई करने लगी तो उनका परिवार फरार हो गया लेकिन फरार होने से पहले उन्होंने अपने चाचा फरमान और उसके दोस्तों के साथ मिलकर उनके साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया जिससे वह पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से टूट गई और लेकिन न्याय पाने के लिए पुलिस के पास गई लेकिन पुलिस में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई अधिकारियों के कार्यों के चक्कर काट कर थक गई मैं न्याय चाहती हैं मैं चाहती है कि जिन्होंने उनका उत्पीड़न क्या उन पर कार्रवाई हो उनका कहना है कि उन्हें एक ताबीज भी गले में पहनाया गया था जब सऊदी अरब की और बेताबीज उन्होंने बाद में निकाल फेंका उन्हें उनके पर्स में से भी ताबीज मिले। वह अपनी लड़ाई जारी रखना चाहती हैं वह इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिली और न्याय की बात की उन्होंने उनको आश्वासन दिया और उसके बाद ही कार्रवाई शुरू हुई है उन्होंने बताया कि वह चाहती है कि इस मामले की एटीएस और एसटीएफ कार्रवाई करें इस पूरे मामले की जांच करें ताकि और हिंदू बहाने जिनको विकास सुशीला कर पहले अपने प्यार में जल में फसाया जाता है और बाद में उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है लेकिन वह अपने धर्म परिवर्तन करने से राजी नहीं हुई और अभी भी उनको जान लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं जिसकी शिकायत में पुलिस को भी करती है लेकिन पुलिस कार्रवाई सिफर है। सोनू रानी का कहना कि उन्हें आज भी जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है बल्कि उन पर लगातार समझौता करने का दबाव जरूर बना रही है लेकिन वह न्याय चाहती हैं ताकि दूसरों के लिए मिसाल बन सके और हिंदू बहने जो दबाव मुस्लिम बन जाते हैं उन सभी को न्याय मिले। सोनू रानी ने बताया कि उनके ऊपर चाकू से भी कई बार हमला किया गया उनके शरीर को गोद गया उनके चेहरे पर जितने भी निशान है यह सभी उन्हीं के द्वारा मारपीट कर दिए गए हैं उन्होंने बताया कि बलात्कार के बाद उनका मेडिकल तक नहीं कराया गया उनके पास जो भी चार लाख से ज्यादा की धनराशि थी वह भी छीन ली गई उनका जेवर भी उनसे ले लिया गया।अब वह केवल अपने लिए और अपने जैसी बहनों के लिए न्याय चाहतीहैं
बाइट... सोनू रानी पीड़िता
0
Share
Report