Back
राउरकेला स्टेशन पर बारिश ने डूबाया सेकंड एंट्री पार्किंग!
APAnand Priyadarshi
FollowJul 14, 2025 06:31:47
Chaibasa, Jharkhand
लगातार बारिश में राउरकेला स्टेशन का सेकेण्ड एंट्री का पार्किंग और आवागमन का रास्ता डूबा, यात्रियों के कई वाहन डूबकर हुए ख़राब, सेकेण्ड एंट्री से आवागमन में भारी परेशानी
ANCHOR READ:- इस वक्त की बड़ी खबर चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन से आ रही है. लगातार हो रही बारिश में राउरकेला रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री का पार्किंग पूरी तरह से डूब गया है. और इस पार्किंग में जितने भी मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन यात्रियों के द्वारा रखे गए थे सभी के सभी लबालब पानी के अन्दर डूब चुके हैं.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से राउरकेला रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री में पानी पूरी तरह से भर चुका है, और पानी के ऊपर आपको सिर्फ मोटरसाइकिल के हैंडल नजर आ रहे होंगे और वहीं कार की छत भी नजर आ रही होगी. तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि लगातार हो रही बारिश ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन का क्या हाल बना दिया है. अब इस नजारे को देखकर लोग यही सवाल उठा रहे हैं कि रेलवे ने अपने स्टेशन में जल निकासी की ऐसी क्या व्यवस्था की है.
पूरा का पूरा स्टेशन का पार्किंग ही डूब जा रहा है और स्टेशन के पार्किंग के डूबने से यात्रियों के कीमती वाहन भी डूब कर खराब हो रहे हैं. आप तस्वीरों में यह भी देख सकते हैं कि जो रेल यात्री सेकंड एंट्री से आवागमन करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सीढियों से उतरकर नीचे जा ही नहीं पा रहे हैं. पार्किंग एरिया में साढ़े तीन फिट से लेकर चार फिट पानी भरा हुआ है. तस्वीरें बेहद ही सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि रेलवे के द्वारा जो इंजीनियरिंग की जाती है उसमें जल निकासी को लेकर किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जाती है.
और यही वजह है कि चाहे रेलवे का अंडर पास ब्रिज हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह कहीं ना कहीं लगातार बारिश में पानी भरा हुआ नजर आता ही जाता है. सबसे खास बात यह है कि चक्रधरपुर रेल मंडल का राउरकेला रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के तहत मॉडल स्टेशन के रूप में करोड़ों रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है. यहां इस स्टेशन में कई तरह की सुविधा देने की बातें रेलवे के द्वारा की जा रही है. लेकिन जिस तरह से स्टेशन के पार्किंग में ही भारी जल जमाव की तस्वीर आई है उसे साफ है कि रेलवे के द्वारा स्टेशन के विकास को लेकर गंभीरता से इंजीनियरिंग विभाग काम नहीं कर रहा है और इसका खामियां सा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
लगातार हो रही बारिश ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन की तस्वीर बिगाड़ कर रख दी है. खराब इंजीनियरिंग की वजह से स्टेशन का सेकंड एंट्री का पार्किंग एरिया पूरी तरह से डूब चुका है और यहां सेकंड एंट्री से प्लेटफोर्म तक आवागमन करना रेल यात्रियों के लिए मुश्किल का सबब बन चुका है यात्रियों के तमाम वाहन जो भी पार्किंग में खड़े थे सभी के सभी डूब चुके हैं.
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement