Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
खाजूवाला में बारिश ने खेतों को किया जलमग्न, जानें स्थिति!
RVRaunak Vyas
Sept 01, 2025 11:50:50
Bikaner, Rajasthan
Rounak vyas bikaner खाजूवाला से बड़ी खबर, खाजूवाला क्षेत्र में बारिश,खेत जलमग्न, दो दिनों से क्षेत्र में बारिश का दौर जारी, आज भी कई जगहों पर तेज हवा के साथ जमकर बरसे बादल, खाजूवाला में दो दिनों में दर्ज की गई 96 एमएम बारिश सिंचित व बीरानी क्षेत्र में ग्वार मूंग की फसलों को फायदा, बाजार के निचले इलाकों में भरा पानी, सङके हुई लबालब, पश्चिमी विक्षोभ के चलते जारी है बारिश का अलर्ट,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 13:17:48
Jaipur, Rajasthan:
PantVinay जयपुर जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई जयपुर रेंज के 8 जिलों में चलाया गया ऑपरेशन वज्र प्रहार 1775 अधिकारियों और जवानों की 436 टीमों ने बदमाशों के 1919 ठिकानों पर दी दबिश 792 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार स्थानीय विशेष अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 81 नए प्रकरण वहीं 79 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में की गई कार्रवाई अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब सहित अन्य सामान किया गया बरामद अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 7 टन से अधिक बजरी की गई सीज
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 01, 2025 13:17:39
Mumbai, Maharashtra:
ADVOCATE ASHISH RAI BYTE & ORDER COPY *लालबाग राजा vip और सामान्य दर्शन के खिलाफ एडवोकेट आशीष राय के द्वारा दर्ज शिकायत के तहत गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया मामले की गंभीरता को ध्यान में रख कर यह संज्ञान लिया गया है जिसमे महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस कमिश्नर, लालबाग मण्डल सेक्रेटरी, मुंबई मंत्रालय और बृहन मुंसिपल कारपोरेशन के खिलाफ नोटिस जारी किया है और जल्दी लिखित जवाब दर्ज करने हेतु निर्देशित किया है*
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 01, 2025 13:17:30
Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार मूर्ति विसर्जन के लिए बनाएगी 80 आर्टिफिशियल तालाब पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा विसर्जन की तैयारियों की समीक्षा की। दिल्ली में करीब 80 कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे हैं, ताकि मूर्ति विसर्जन यमुना नदी में न होकर इन तालाबों में हो। मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के विकसित दिल्ली विज़न के अनुरूप। जिला अनुसार तालाबों की संख्या तय – पश्चिम दिल्ली में 20, पूर्व में 16, उत्तर-पश्चिम में 12, दक्षिण-पूर्व में 9, दक्षिण-पश्चिम में 7, शाहदरा/दक्षिण/उत्तर-पूर्व में 5-5, केंद्रीय दिल्ली में 4 और उत्तर दिल्ली में 1। दिल्ली जल बोर्ड तालाबों में पानी भरेगा, और बाद में वही पानी सड़क पर छिड़काव व उद्यानों की सिंचाई में पुनः इस्तेमाल होगा। हर स्थल पर एम्बुलेंस व मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था रहेगी। त्योहार समितियों से मार्ग की जानकारी ली जा रही है, ताकि दिल्ली पुलिस ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन समय रहते कर सके।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 01, 2025 13:17:19
Amethi, Uttar Pradesh:
जायस में गणेश विसर्जन की धूमः ढोल-नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा, भक्तों ने की पुष्प वर्षा जायस, अमेठी में गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर कॉपरेटिव बैंक प्रांगण से यात्रा शुरू हुई। गणेश उत्सव भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक मनाया गया। नगर के अशोक राय और धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि गणपति की स्थापना डेढ़ से 10 दिनों तक की जाती है। सबसे प्रचलित प्रथा 10 दिनों की है। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर भक्तों ने नृत्य किया। यात्रा का मार्ग वहाब गंज, खरका, सैदाना चौकी, कंचाना और जगदीशपुर रोड से होते हुए बस स्टॉप तक रहा। फिर यात्रा हनुमान मंदिर वापस पहुंची। अंत में जौनपुर ब्रांच गुरियाबाद में विसर्जन किया गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा और माला अर्पण से स्वागत हुआ। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं ने भक्ति, शक्ति, सिद्धि, लक्ष्मी और महा गणपति का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में गोपाला सिंघल, डॉ अशोक राय, धर्मेंद्र वर्मा, रवि कौशल, आशीष अग्रवाल, संजय मिश्रा, अनोखेलाल सोनकर, नीरज सिंह, राजाराम सोनी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बाइट राम खेलावन भक्त
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 01, 2025 13:17:09
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा में होने वाले विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बरबीघा के एक निजी सभागार में एनडीए घटक दल के जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया।विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान में 3 सितंबर को प्रस्तावित है।जिसमें एनडीए घटक दल के कई बड़े सांसद और मंत्री में शामिल होंगे ।इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि 3 सितंबर को बरबीघा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होना है।विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पटना के सांसद रवि शंकर प्रसाद,बिहार सरकार के मंत्री मंत्री श्रवण कुमार,मंत्री प्रेम कुमार,मंत्री डॉक्टर सुनील कुमार सहित अन्य प्रदेश और जिला स्तरीय नेता मौजूद रहेगें।कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर तैयारी शुरू किया गया है। वाईट - रणधीर कुमार सोनी - जदयू जिलाध्यक्ष शेखपुरा
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 01, 2025 13:17:00
Noida, Uttar Pradesh:
बूंदी- ramphool_mehra अच्छी बारिश की वजह से जैत सागर झील व नवल सागर तालाब में हुई पानी की आवक लगातार बारिश की वजह से जेत सागर का नाला उफान पर। बिबनवा रोड, तहसील रोड पर आवागमन बाधित। नगर परिषद की जेसीबी मशीन और अवरुद्ध नालों की कर रही है सफाई। नई तहसील के पास स्थित नाले मैं उफान आने पर की जेसीबी मशीन से साफ सफाई। अवरुद्ध नाले को किया बहाल। जल भराव वाले क्षेत्रों में जिला कलेक्टर की देखरेख में की जा रही है पानी की निकासी
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Sept 01, 2025 13:16:57
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सक्रिय महिला के रूप में काम करने वाली सैकड़ो महिलाएं आज बालोद जिले के मां गंगा मैया मंदिर परिसर में इकट्ठे हुए इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सोपे महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से वे शासन की सभी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनका किसी प्रकार से विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है और हम चाहते हैं कि जितनी राशि में हम काम कर रहे हैं वह बेहद कम है हमारी 12 सूत्री मांगे हैं और हम अपनी मांगों के लिए यहां पर पहुंचे हुए हैं। वीओ - सक्रिय महिला पुनम साहू ने बताया है कि वे पिछले 10-15 वर्षों से निरंतर गांव में समूह बनाना, मीटिंग लेना, खातों का आडिट करना, बीमा की जानकारी देना तथा कई ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्य बड़े उत्साह से करती आ रही हैं। परन्तु मानदेय प्रोत्साहन राशि केवल 1910 रुपये मिलती है, जो उनके कार्यों की तुलना में अत्यंत न्यून है। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन कार्यों के लिए अपने व्यक्तिगत मोबाइल का प्रयोग करना पड़ता है, यात्राओं और क्लस्टर से आने-जाने के खर्चे खुद वह वहन करती हैं। प्रांत प्रमुख पद्मा पाटिल ने बताया कि उनका मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जाए और दैनिक मजदूरी 250 रुपये मिले। इसके साथ ही, लखपति दीदी के ऑनलाइन कार्य के भुगतान में देरी को समाप्त किया जाए। नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य सुरक्षा, यूनिफॉर्म, पहचान पत्र और नियमितिकरण की भी मांग की गई है। इसके अतिरिक्त हर महीने 5 तारीख को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, यात्रा भत्ता और मोबाइल खर्च भी दिए जाने की मांग उठाई गई है। ये हैं मांगे - 1. हमारा मानदेय (प्रोत्साहन राशि) जो कि 1910रू. है उसे बढ़ा कर 10000 रू. किया जाय। 2. वर्तमान मे मजदुरी 250रू. हो चूंकि है हमे प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाए। 3. लोकोस VPRP लखपति दीदी का ऑनलाइन कार्य का पैसा जल्द से जल्द दिया जाए। 4. हमे नियुक्ति पत्र दिया जाए। 5. हमे स्वास्थ्य सुरक्षा दिया जाए। 6. हमे यूनिफार्म दिया जाए। 7. हमे पहचान पत्र दिया जाए। 8. हमारा नियमितिकरण किया जाए। 9. हर माह 5 तारीख को प्रोत्साहन राशि दिया जाए। 10. स्व सहायता समुह की दीदियों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद जल्द से जल्द शासन खरीदे। 11. हमे यात्रा भत्ता व मोबाइल खर्चा दिया जाए। बाइट - पूनम साहू, सक्रिय महिला बाइट - पद्मा पाटिल, प्रांत अध्यक्ष NRLM
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Sept 01, 2025 13:16:46
Koderma, Jharkhand:
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत रखे गए 500 एमएम के पाइप की चोरी के मामले का कोडरमा पुलिस ने पर्दाफाश किया है और इस मामले में आठ चोरों को गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक पर लोड कर रखे गए 16 पाइप और चोरी में पाइप लोड करने में इस्तेमाल की गई हाइड्रा मशीन को भी पुलिस ने जब्त किया है। जिले के डोमचांच प्रखंड बगड़ो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम कर रही कंपनी के ब्लैकलिस्टेड होने के बाद वहां बड़े मात्रा में 500 एमएम के पाइप स्टॉक करके रखे गए थे। जिन्हें एक व्यक्ति राहुल कुमार ठेकेदार बनकर कुछ मजदूर और ट्रांसपोर्टर को बुलाकर हाइड्रा मशीन के जरिए ट्रक में पाइप लोड करने लगा। इसी क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई को सूचना मिली और उन्होंने यह सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जहां पाइप का स्टॉक कर रखा गया था, वहां से ट्रक पर लोड किए गए 16 पाइप और जयनगर थाना क्षेत्र से हाइड्रा मशीन को जप्त करते हुए, कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी रतीभान सिंह ने बताया कि इस मामले में और भी लोग संलिप्त हैं, जिनके गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है साथ ही घटना स्थल से चोरी किए गए अन्य पाइप की बरामद की के लिए भी छापेमारी की जा रही है। बाइट :- रतिभान सिंह, मुख्यालय डीएसपी
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 01, 2025 13:16:29
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में अब गली, सड़क और चौराहों तो ठीक स्कूलों में भी छात्राएं सुरक्षित नही क्योंकि आवारा किस्म के लोग ओर मनचले ही नही अब शिक्षक ही छात्राओं से छेड़छाड़ ओर बदनीयती पर उतारू है । ऐसा ही एक मामला निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बरबटी के हाई स्कूल से सामने आया है जंहा एक शिक्षक ने 10वीं क्लास की 14 वर्षीय छात्रा से छेड़खानी की है । छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक मनोज चक्रवर्ती के खिलाफ निवास थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट व अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया था । मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था जिसे आज निवास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ओर आगे की कार्यवाही की है । मामले के बाद न केवल छत्राओं, अभिभावकों ओर समाज मे शिक्षक की इस गंदी हरकत की चर्चा है वंही उक्त शिक्षक का यह कृत्य पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला लग रहा है । बाईट - एसके वर्मा - एडिशनल एसपी - मण्डला ।
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Sept 01, 2025 13:16:19
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - राहुल गांधी के द्वारा वोट अधिकार रैली के दौरान मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी माता जी के लिए अपशब्द का प्रयोग करने के विरोध में भाजपा संगठन व भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आज कांकेर के पुराना बस स्टेण्ड से मस्जिद चौक तक राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की शव यात्रा निकली गई। उसके बाद रैली वापस पुराना बस स्टैंड में आकर इंडी गठबन्धन के दोनों नेताओं का पुतला दहन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। इस दौरान कांकेर भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश जैन ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और उनके माताजी को मंच से गाली दिए जाने की घटना बेहद निंदनीय है इस घटना ने पूरे भारत देश को शर्मशार किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है लेकिन देश के ही लोग अगर ऐसी हरकत करे तो देश को शर्मशार होना पड़ता है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए। बाइट - महेश जैन (जिला अध्यक्ष भाजपा)
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 01, 2025 13:16:07
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर में फिर बढ़ रहे AES के मामले,फिर मिले एक नये मरीज,वारिस के बाद बढ़ी उमस के कारण बढ़ी टेंशन,AES का आंकड़ा पहुंचा 42 के पास Anchor - बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में पड़ रही उमस भरी गर्मी से मासूम बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, ऐसे में एक बार फिर से AES ले मामलो में वृद्धि होने लगी है, मुजफ्फरपुर के SKMCH के पिकू वार्ड में एक नये मरीज AES के मिले है,जिसमे एक मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के नए मरीज में AES का पुष्टि हुई है.इसी के साथ पिकू मे इलाजे के लिए आए AES मरीजों की संख्या 42 हो गई है, जिसमे मुजफ्फरपुर जिला के 32, सीतामढ़ी के 4, शिवहर 3, पूर्वी चम्पारण -1, पश्चिमी चम्पारण -1 और गोपालगंज के 1 मरीज शामिल है. हालांकि अच्छी बात ये है कि सभी बच्चे स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है. दरअसल मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में इनदिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है, ऐसे में बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे है, जिसकी वजह से अब भी AES के मामले आ रहे हैं. दो दिन पहले पश्चिमी चम्पारण के एक बच्चे में AES की पुष्टि हुई, वहीं मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के एक बच्चा भी AES से पीड़ित मिला. हालांकि इसको लेकर SKMCH के पिकू में पूरी व्यवस्था है, डॉक्टर्स अलर्ट मोड पर है, और डॉक्टर्स की ततपरता से सभी बच्चे ठीक होकर घर भी चले गये. इस वर्ष मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा में सबसे ज्यादा मरीज AES से प्रभावित हुए और बोचहा प्रखंड में 7 मरीजों में AES की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरा प्रभावित इलाकों में मीनापुर में 4 और मुसहरी 4 मरीज प्रभावित हुए हैं.जबकि अन्य प्रखंड में मोतीपुर में 3, सकरा में 2, पारू में 2, कुढनी में 3, कटरा में 1, कांटी मे 2, गायघाट में 1, औराई में 2 और ग्रामीण क्षेत्र में 1 मरीज AES के मरीज सामने आए हैं. सभी बच्चों का SKMCH के पीकू वार्ड में इलाज पूर्ण होने के बाद घर भेज दिया गया है.जिसका कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जा रही है. WT *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Sept 01, 2025 13:15:20
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा व्यस्ततम नेशनल हाइवे पर स्थित छावनी चौराहे का एक दृश्य सबका मन मोह रहा है, दरअसल चौराहे पर अधिक उम्र के बुजुर्ग दंपत्ति हाइवे पार करने में असहज दिखाई दे रहे थे ऐसे में चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ने दोनो को अपने हाथो के इशारे से साथ साथ चलकर ट्रैफ़िक रोककर दंपत्ति को हाइवे पार करवाया। सडक पार करने के बाद दंपत्ति पुलिसकर्मी को धन्यवाद भी देते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पार जमकर वायरल हो रहा है ओर हर कोई पुलिसकर्मी की तारीफ करता दिखाई दे रहा है
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 01, 2025 13:15:11
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। नशे के खिलाफ पुलिस की कारवाई ,निजी स्कूल के गेट नंबर 2 की झाडियो मे छिपाकर रखी सात पेटी शराब जप्त ,तस्कर स्कूल के गेट की आड़ मे शराब की कर रहे थे तस्करी,एक आरोपी गिरफ्तार,सिविल लाईन थाना पुलिस की कारवाई। बाईट-वाल्मिकी चौबे -टीआई
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 13:13:05
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में पिछले दो दिन से हो रही बारिश व पहाड़ों पे हो रही बारिश से छोड़े जा रहे पानी से शहर में बाढ़ की स्थिति बन गई है। ऑफीसर कॉलोनी के सभी अधिकारियों के घरों में पानी भर गया है जिला अधिकारी कार्यालय व विकास भवन के बाहर रोड पर भी पानी भर गया है। साथ ही अन्य कई कार्यालयो, पुलिस थानों व निचले मोहल्लो में पानी भर गया है। दरअसल पहाड़ों पर हो रही बारिश से बनबसा बैराज से शारदा नदी में दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो वही ड्यूनी बैराज से देवहा नदी में 40000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसका असर अब दिखने लगा है क्योंकि पिछले 2 दिन से बारिश हो रही थी नदियां फुल चल रही थी इसलिए बारिश का पानी शहर से नहीं निकल पाया जिससे कई मोहल्लों व सरकारी कार्यालय एवं अधिकारियों के आवासों पर पानी भर गया है। नगर पालिका की टीम पंप
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 13:04:22
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी सोमवार को शाम चार बजे मृतक रवि कुमार के गांव पहुंची और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उच्च शिक्षा मंत्री लखनऊ से अपने बिजी कार्यक्रम छोड़कर विधानसभा क्षेत्र के गांव अहमदनगर पहुंची। यहां पर उन्होंने मृतक रवि के पिता और मां से मुलाकात की। और उन्हें श्वसन दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू, ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, लालाराम राजपूत जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top