Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar KankerNorth Bastar Kanker

राहुल गांधी के अपशब्द पर भाजपा का जबरदस्त विरोध, क्या मांगेगी माफी?

GSGAUTAM SARKAR
Sept 01, 2025 13:16:19
Kurustikur, Chhattisgarh
एंकर - राहुल गांधी के द्वारा वोट अधिकार रैली के दौरान मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी माता जी के लिए अपशब्द का प्रयोग करने के विरोध में भाजपा संगठन व भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आज कांकेर के पुराना बस स्टेण्ड से मस्जिद चौक तक राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की शव यात्रा निकली गई। उसके बाद रैली वापस पुराना बस स्टैंड में आकर इंडी गठबन्धन के दोनों नेताओं का पुतला दहन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। इस दौरान कांकेर भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश जैन ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और उनके माताजी को मंच से गाली दिए जाने की घटना बेहद निंदनीय है इस घटना ने पूरे भारत देश को शर्मशार किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है लेकिन देश के ही लोग अगर ऐसी हरकत करे तो देश को शर्मशार होना पड़ता है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए। बाइट - महेश जैन (जिला अध्यक्ष भाजपा)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 04, 2025 08:38:59
Govindpura, Uttar Pradesh:
राठ की सभी सहकारी समितियों में जल्द उपलब्ध कराई जा रही खाद ,राठ क्रय विक्रय सहकारी समिति में 300 किसानो को बांटी गई खाद,खाद के लिए किसानो को नहीं होना पड़ेगा परेशान, किसानो के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं खाद,हमीरपुर जिले में हर वर्ष खाद की किल्लत से परेशान किसानो को खाद न मिलने पर सहकारी समितियों के बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन हमीरपुर जिलाधिकारी घनश्याम मीना का साफ तौर पर कहना है कि जिले में इस वर्ष किसानो को खाद की नहीं होगी परेशानी,किसानों को हर समय मिलेगी खाद ।
4
comment0
Report
Sept 04, 2025 08:36:47
Sahab Nager, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम महादेव गोसाई में मनरेगा कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार, मस्टर रोल में प्रतिदिन 23 से 40 मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है, जबकि मौके पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं रहता है। ​ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर ठेकेदारों से काम करवाते हैं और काम पूरा होने के बाद मस्टर रोल जारी करके मजदूरों से वसूली करते हैं। जब इस संबंध में एपीओ (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) मनरेगा से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
2
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 04, 2025 08:35:13
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर फंडिंग मामले में आरोपी पार्षद अनवर कादरी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है फरारी के दौरान सहयोग करने वाले और लव जिहाद फंडिंग मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी लगातार अनवर कादरी से पूछताछ कर रहे हैं वही अनवर कादरी की रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जिस पर कोर्ट ने 8 सितंबर तक अनवर की रिमांड बढ़ा दी है अनवर कादरी से पुलिस लगातार फंडिंग के स्रोत और इस पूरे मामले में उससे जुड़े व्यक्तियों को लेकर पूछताछ कर रही है वहीं फरारी के दौरान उसकी मदद करने वाली बेटी आयशा से भी पुलिस अब पूछताछ करेगी दरअसल आयशा अभी एक मामले में जेल में है पुलिस ने पूछताछ के लिए आयशा की रिमांड मांगी थी कोर्ट ने 6 तारीख तक आयशा की रिमांड मंजूर की है पुलिस आयशा और अनवर का आमना सामना कराकर विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेगी पुलिस अधिकारियों के अनुसार अनवर कादरी से लव जिहाद फंडिंग के मामले के साथ-साथ फरारी के दौरान नागपुर और नेपाल काठमांडू के विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी साथ ही फर्जी सिम और मोबाइल को लेकर भी पुलिस पूछताछ करेगी बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
3
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 04, 2025 08:35:02
Jalore, Rajasthan:
रानीवाड़ा के मालवाड़ा भामाशाह द्वारा नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय व सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन,जोधपुर रेंज IG राजेश मीणा व SP शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया ने किया उद्घाटन विशिष्ट अथिति में पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल व जिला प्रमुख राजेश राणा सहित सरपंच प्रदीपसिंह देवल रहे मौजूद,
4
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 04, 2025 08:34:43
Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। सूचना के बाद भी समय रहते सप्लाई बंद न होने से महिला करंट की चपेट में आ गई। गंभीर मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव का है जहां हादसे के बाद भाजपा विधायक डॉ. अनिल मौर्या ने जेई को हटाने की मांग कर डाली। VO: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में अचानक करंट फैलने से अफरातफरी मच गई। महिला कपड़े फैलाने गई और करंट की चपेट में आकर मौके पर ही गिर पड़ी। परिजनों ने तुरंत बिजली विभाग के जेई को फोन कर सप्लाई बंद करने की गुहार लगाई, लेकिन जेई ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा हम बिजली नहीं काटेंगे, एसडीओ से बात कीजिए। जेई की इस बेरुखी के चलते महिला की जान नहीं बच सकी। VO : मामले की जानकारी जब घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्या को हुई तो वो खुद गांव पहुंचे। घटना के दौरान भी विधायक ने जेई को फोन लगाया और बिजली काटने की बात कही लेकिन विधायक की अपील को भी जेई ने नजरअंदाज कर दिया। इस पर गुस्साए विधायक जब पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और ग्रामीणों की जेई को लेकर शिकायत सुनी तो मौके पर ही जेई को हटाने और विभागीय कार्रवाई की मांग कर दी। इस दौरान का वीडियो भी विधायक का खूब वायरल हो रहा। जिसमें अधिकारी से यह कहते नजर आ रहें कि उसे आज के आज बताया जाए और कार्रवाई की जाए। बरहाल विधायक के इस शिकायत पर भी कार्रवाई होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है। VO: इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार अफसरों पर कभी ठोस कार्रवाई नहीं होती। Vo: इस पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता (एई) एस.बी. ठाकुर ने कहा कि जेई के खिलाफ जांच की जाएगी और मृतक महिला के परिजनों को रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिया जाएगा। Byte – एस.बी. ठाकुर, अधिशासी अभियंता Vo: वहीं इस मामले को लेकर घोरावल भाजपा विधायक डॉ. अनिल मौर्या ने बताया कि यह मामला सुकुरुत का है और उस दिन की घटना यह है कि कपड़ा फैलाने के लिए बांधे गए तार में कहीं से बिजली के संपर्क में था। महिला गई होगी कपड़े फैलने के लिए इस दौरान वह इसके जद में आ गई। इस दौरान उसके परिवार के लोगों ने जेई को फोन किया कि बिजली आपूर्ति बंद कर दीजिए जिससे कि मेरे परिवार की जान बच जाए। तो जेई द्वारा कहा गया कि मेरे से नहीं एसडीओ से बात करो तो मैने फोन किया कि बिजली काट दो जिससे कि जान बचे तो मुझसे भी कहा कि हमारे बस का नहीं एसडीओ से बात कीजिए। जब मैं पीड़ित परिवार के घर गया तो ओ लोग दुखी थे कि मेरे क्षेत्र का जेई इस तरह से व्यवहार करता है। जिसके बाद हमने ऐसी से कहा कि इसे तुरंत हटाइए और विभागीय कार्रवाई कीजिए। जिसके बाद एसी द्वार कहा गया कि कार्रवाई भी होगी और हटाया भी जाएगा। इस सरकार में जनता के प्रति जो भी लापरवाही करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस घटना में जो भी न्याय संगत होगा वह कार्रवाई की जाएगी। Byte: डॉ. अनिल मौर्या - भाजपा विधायक घोरावल Anchor : लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की जान लेती रहेगी। जब विधायक की अपील ही असरदार नहीं रही, तो आम जनता की आवाज आखिर कौन सुनेगा। सुकृत गांव की यह घटना एक बार फिर विभाग की संवेदनहीनता और लापरवाह कार्यशैली को उजागर करती है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 04, 2025 08:34:33
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने फूंका ओमप्रकाश राजभर का पुतला, पुतला फूंककर की जमकर नारेबाजी, राजभर के ब्यान को लेकर एबीवीपी ने जताया विरोध, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकते रहे कार्यकर्ता, सीओ समेत पुलिस कर्मी बने रहे मूकदर्शक, उरई के भगत सिंह चौराहे पर फूंका गया पुतला। बाइट -चित्रांशु सिंह - प्रांत सहमंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(उरई)
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 04, 2025 08:34:27
Delhi, Delhi:
एंकर दिल्ली में भले ही यमुना नदी की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन रहे हो लेकिन बुराड़ी जैसे रिहायसी इलाकों में भी बाढ़ से कम हालत नहीं है। घर डूब चुके हैं रास्ते बंद हो चुके हैं। घरों से आवाजाही लोगों की बंद हो चुकी है लोग अपने ही घरों से पलायन करने पर मजबूर हैं और जल जमाव इतना ज्यादा है कि अब लोगों को बड़े हाथ से होने का डर सता रहा है। ऐसी स्थिति में अब स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रही है। वीओ 1 तस्वीरें देखिए कितनी तेजी से फ्लड विभाग के बड़े नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क के रास्ते रिहायसी इलाकों में प्रवेश कर रहा है और दूसरी तस्वीर देखिए किस तरीके से सेकड़ो घर जल समाधि लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीब 5 फुट पानी घरों के आगे भर चुका है। इन घरों से कुछ लोग तो पलायन कर चुके हैं तो वहीं कुछ लोग अभी भी अपने ही घरों में कैद हो रह गए हैं । यह नजारा है। बुराड़ी के स्वरूप विहार का जहां हालात किसी नर्क से काम नहीं। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 स्वरूप विहार इलाके में रहने वाली जनता का स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालों की सफाई मानसून से पहले नहीं की गई वहीं अब दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है। जिसके चलते तमाम नालों की कनेक्टिविटी यमुना से बंद कर दि गयी हैं और यह बड़े नाले जिनकी साफ-सफाई समय पर नहीं हुई वह समय से पहले ओवरफ्लो होकर अब रिहायशी इलाकों को डुबोने का काम कर रहे हैं। जिसे देखकर अब बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। लोगों का अब यहां रहना दुर्भर हो चुका है.. क्योंकि पानी से निकलती दुर्गंध और गंदगी गन्दगी में पनपना वाले जहरे कीड़े मकोड़े के चलते लोगों को सता बड़े हादसे होने का डर सता रहा है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 3 स्वरूप बिहार कि ज्यादातर तमाम गलियों में पानी लबालब भरा है लोगों का कहना है कि इन घरों में बुजुर्ग बच्चों भी रहते हैं। बार-बार बरसात के चलते बड़े बुजुर्गों की तबीयत भी खराब है जिन्हें अपने ही घरों से डॉक्टर के पास इलाज तक ले जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा। आज तक ऐसी भयवा तस्वीर इलाके में कभी नहीं बनी जितनी अब बाढ़ के दौरान नाले ओवरफ्लो होने की वजह से सियहसी इलाकों में बन रही है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 4 जल जमाव को लेकर स्थानीय विधायक संजीव झा से बात की तो उन्होंने बताया कि इलाके में नाले ओवरफ्लो होने की वजह से जल जमाव है और वहीं दिल्ली सरकार के कामों की पोल भी अब इस मानसून के दौरान में खुल रही है। मुख्यमंत्री का लगातार दावा है कि उन्होंने समय रहते हैं यमुना और नालों की डिसिल्टिंग कराई, नालों को साफ कराया और जल जमाव न होगा इस तरीके का आश्वासन दिया लेकिन नाले ओवर फ्लो नालो का गंदा पानी रिहायसी इलाकों को अपनी जद में ले रहा है जिससे दिल्ली सरकार के कार्यशीली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं । बाईट / संजीव झा , विधायक बुराड़ी विधानसभा.. वाकथरु - नसीम अहमद वीओ 3 फिलहाल आपको बता दें यमुना किनारे इलाके में आई बाढ़ के साथ-साथ दूसरे अन्य इलाकों में हो रहे जलमग्न को लेकर भी दिल्ली सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारी संज्ञान ले और जिन मकानों में लोग जल जमाव के चलते घरों कैद होकर रह गए हैं उनकी सहायता करें। रिपोर्ट : - नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी दिल्ली
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 04, 2025 08:34:21
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर:- डोल ग्यारस के साथ ही गणपति की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं आगामी 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी, जैन समाज का पर्यूषण पर्व और अनंत चतुर्दशी का त्यौहार एक साथ मनाया जाएगा। शांति समिति की बैठक प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी चल समारोह या विसर्जन यात्रा में तय मानक से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर के आदेश के अनुसार डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा उन स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, जहां पर बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा और इसके लिए जिले के बाहर से भी पुलिस बल बुलाया गया है। शहर के प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष गश्त रहेगी। बाइट:- रॉबीन जैन, CSP ग्वालियर
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 04, 2025 08:34:00
Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4 फ़ोन नम्बर - 9351274354 @POONAMVISHAL6 हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी, सड़कें हुई जलमग्न, नगरपालिका प्रशासन की खुली पोल एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ इलाके में लगातार रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कें हुई जलमग्न जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगरपालिका प्रशासन द्वारा बारिश के पानी निकासी के लिए किये गये कार्य बिफल साबित हो रहे हैं। आज सुबह हुई 5 एम एम बारिश से ही नगर के मुख्य बाजार की सड़कें सहित रामदेवजी मंदिर मुकुंदगढ़ रोड़, जिला अस्पताल, नेचर पार्क व एसडीएम कार्यालय के सामने बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा वही वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 04, 2025 08:33:52
Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा मोरल नदी उफान पर, 22 गांवों में बाढ़ का खतरा, विजयपुरा ,पुराने श्रीमा गांव जल मग्न,खटवा भी मोरल नदी के पानी की जद में आया दौसा जिले लालसोट में लगातार हो रही बारिश से मोरेल नदी उफान पर है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। समेल, विजयपुरा और पुराना श्रीमा गांव जलअगन हो गया। खटवा गांव भी नदी के पानी की जद में आ गया है। पुरानी श्रीमा तथा विजयपुरा में नदी का पानी घरों और रास्तों में घुसने से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में खड़ी फसलें डूबने से किसानों की मेहनत चौपट हो गई है और पशुधन पर संकट गहराता जा रहा है। मोरेल बांध पर इस समय 4 फीट का ओवरफ्लो चल रहा है, जबकि नदी का गेज 3.5 फीट दर्ज किया गया है। पानी की तेज़ आवक से तलावगांव–विजयपुरा मार्ग पूरी तरह कट गया है और आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। प्रशासन सतर्क – प्रभावितों की मदद शुरू: उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व राजस्व टीमों को मौके पर भेजा है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। इधर, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एम.एल. गुप्ता ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर आगाह किया है कि यदि पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो करीब 22 गांव जलमग्न हो सकते हैं। खतरे में आने वाले गांवों में – मटलाना, विजयपुरा, राजपुरा, रूंगली, बरेडी, फलवाड़िया, मुंडिया, बगड़ी, खटवा, खेड़ली, बड़ेखन, सुंदरपुर, कांकरिया, समेल, जौनपुरी, कुंडाल, पीपलदा, सुखानपुरा, साँचोली, जस्ताना, बेहतेड, धोराला, कांदलोदा, कल्याणपुरा, निमोद, करेल और फलवाड़ा शामिल हैं। अधीक्षण अभियंता ने प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशानुसार समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं। LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 04, 2025 08:33:29
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद की ओर से आयोजित श्री वीर तेजा मेले के तीसरे दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया। सुभाष उद्यान के राठी पवेलियन पर सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा द्वारा भजन संध्या में श्री वीर तेजाजी महाराज के चरणों में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। छोटू सिंह रावणा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी तो राठी पवेलियन में मौजूद श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रवण गिरी ने गणेश वंदना के साथ किया। जिसके बाद छोटू सिंह रावणा ने तेजाजी महाराज, सांवलिया सेठ व बालाजी महाराज के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को परवान चढाया। श्री वीर तेजा मेले के अंतिम दिन विपक्ष यानी कांग्रेस जन का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद प्रत्याशी डॉक्टर दामोदर प्रसाद गुर्जर, पूर्व पीसीसी सचिव पारस पंच सहित कांग्रेस पूर्व पार्षद सहित ब्लाक के पदाधिकारियों का श्री वीर तेजाजी का दुप्पटा साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस की ओर से कलेक्टर कमल राम मीना, एसडीएम दिव्यांश सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ दामोदर गुर्जर ने कहा कि ब्यावर का श्री वीर तेजा मेला ऐतिहासिक मेला है हमने श्री वीर तेजाजी के गाथा को जाना है वह वचन के पक्के थे और उन्होंने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग किया। उन्होंने श्री वीर तेजाजी महाराज से ब्यावर जिले के विकास और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। पूर्व पीसीसी सचिव पारस पंच ने कहा कि ब्यावर के दो मेले प्रदेश में ही नहीं वरन देश में प्रसिद्ध है एक तो ब्यावर का ऐतिहासिक श्री वीर तेजा मेला तथा दूसरा बादशाह मेला जिसे देखने के लिए देश प्रदेश से लोग आते है। कार्यक्रम में एसपी रतन सिंह राठौड़, सीइओ डॉ गोपाल लाल मीणा, मेला अधिकारी मनोज शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। BITE_डॉ दामोदर गुर्जर राजसमंद सांसद प्रत्याशी
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 04, 2025 08:33:23
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर -बैतूल के इमामबाड़ा चौक में ईद मिलादुन्नबी की बधाई के दौरान लगा एक बैनर अचानक विवादों में आ गया। बैनर में गैंगस्टर सलमान लाला की फोटो के साथ मिस यू भाई सलमान लाला और शरीर मरता है मगर आत्मा नहीं लिखा हुआ था। जैसे ही यह जानकारी पुलिस तक पहुंची, तुरंत मौके पर पहुंचकर बैनर को जप्त कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह बैनर किसने लगाया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जिस घर पर यह बैनर टंगा था, वहां के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बैनर में कई युवाओं की तस्वीरें भी लगी थीं जिन्होंने जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई के साथ सलमान लाला की याद में संदेश लिखा था। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए बैनर को जब्त कर लिया गया है और जिन लोगों ने इसे लगाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइट - रविकांत डहेरिया,थाना प्रभारी कोतवाली
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 04, 2025 08:33:14
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे कल होने वाले बप्पा की विदाई गणेश विस्जन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है ,कलेक्टर ,एसपी ने प्राशानिक अमले के साथ बूढा बाध का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात नगरपालिका अमले सहित राजस्व के अमले की तैयारियां देखी इस दौरान उन्होने बाध के समान्तर बनाये कुंड का भी निरीक्षण किया ,भारी बारिश की वजह से इस बार बाध लबालब भरा है ,गणेश प्रतिमाओं के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिये होमगार्ड के जवान भी तैनात किये गये है । बाईट- पार्थ जैसवाल -कलेक्टर बाईट-अगम जैन-एसपी
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 04, 2025 08:33:08
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर: Sunny मोदी सरकार ने जीएसटी के स्लैब में छूट दी है... ट्रैक्टर सहित कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कई सामानों के टैक्स स्लैब में छूट दी गई है... पटना की दुकानदारों ने कहां की सरकार ने यह जो फैसला लिया है उसका असर आने वाले दिनों में मिलेगा..... कंपनी रेट रिवाइज करती है या उसी रेट पर सामान देती है इस पर अंतिम निर्भर करेेगा.... जीएसटी में छूट गई दी गई है इज निश्चित तौर पर किसानों को भी फायदा होगा और हम दुकानदरों को भी...लेकिन तम्बाकू पर GST बढ़ाया गया है वह एक बड़ी समस्या है खाद की किल्लत हो जाती है यह भी एक समस्या है इसके पहले की सरकार में खाद की किल्लत नहीं होती थी... हम लोग उतने ही पैसों में अधिक सामान ला पाएंगे.... Wt, बाइट, visual....
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 08:32:50
Noida, Uttar Pradesh:
मृतक का फोटो
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top