Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

यमुनानगर में बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोली!

KULWANT SINGH
Jul 02, 2025 11:08:29
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर- यमुनानगर में झमाझम बारिश ने नगर निगम को बैकफुट पर ला दिया है। यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी अपने दावों से पलटती नजर आई और कहा कि हम समय रहते व्यवस्थाएं पूरी नहीं कर पाए। नालों और सीवरेज की सफाई भी समय रहते नहीं हो पाई। हालांकि यह हालात कई सालों से बने हुए हैं। वीओ- हरियाणा में मानसून समय से पहले पहुंच गया है। यमुनानगर जिले में जमकर बारिश हो रही है। सड़कों पर कहीं फ़ीट तक पानी जमा हो चुका है। फसले जलमग्न हो गई है लेकिन यमुनानगर शहर के पोश इलाके में हुई बारिश के बाद जो जलभराव हुआ उसने न सिर्फ नगर निगम के दावों की पोल खोल दी बल्कि नगर निगम की अधूरी व्यवस्थाएं भी सामने आ गई। यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी ने भी माना कि यह नगर निगम का फेलियर है अगर हम समय रहते व्यवस्थाएं कर देते तो शायद यह हालात ना होते। उन्होंने कहा कि नालों और सीवरेज की सफाई समय रहते नहीं हुई मेयर ने कहा कि कुछ व्यवस्थाएं हमारे हाथ में नहीं थी। सुमन बहमनी ने कहा कि कई सालों से नालों की सफाई नहीं हुई है लेकिन हम लोगों कोभरोसा देते हैं कि आगे हालात ऐसे नहीं होंगे। मेयर सुमन बहमनी ने दावा किया था कि मानसून सीजन से पहले सभी नालों और सीवरेज की सफाई की जाएगी अब वह अपने वादों से भी पलटती दिखाई दे रही है कि गौरतलब है कि यमुनानगर में कल झमाझम बारिश हुई थी जिसके बाद पोश इलाकों समेत कई जगह जलभराव हुआ था। मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी इकट्ठा हो गया जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ था इसका ठीकरा लोगों ने नगर निगम पर फोड़ा था अब देखना होगा आने वाले मानसून सीजन में हालात ऐसे ही रहते हैं या कुछ बेहतर होंगे। बाइट- सुमन बहमनी, मेयर, नगर निगम
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement