Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

बगहा में तेंदुए की दहशत: ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ड्रोन निगरानी!

IAImran Ajij
Jul 09, 2025 12:03:31
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE 0907ZBJ_BAGA_IMPACT_R ANCHOR- बगहा में ज़ी मीडिया की ख़बर का एक बार फ़िर असर हुआ है ज़ी बिहार झारखण्ड की ख़बर पर ड्रोन के साथ पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश शुरू कर दिया है। दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से एक तेंदुआ बाहर निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया है रामनगर के गुदगुद्दी पंचायत अंतर्गत तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्योंकि करीब एक सप्ताह से तेंदुआ गुदगुद्दी, संतपुर, बलूअहवा गावों में घुसकर किसानों के घर के दरवाजे तोड़ दो दो मेमनो को अपना शिकार बना चुका है वहीं आज घटना की सूचना पर पहुँचे वन कर्मी पर तेंदुआ ने हमला कर उसे जख़्मी कर दिया औऱ चालाकी से गन्ना की खेत में जाकर छुप गया लिहाजा ग्रामीणों औऱ वनकर्मियों ने मांग किया की ड्रोन कैमरे से उसकी तलाश की जाये यहीं वज़ह है की ख़बर को ज़ी मीडिया ने सबसे पहले प्रमुखता से दिखाया औऱ हमारी ख़बर पर ख़ुद चिउटाहां रेंज ऑफिसर अमित कुमार ड्रोन के साथ पूरी टीम लेकर मौके पर पहुँचे हैं. बताया जा रहा है की गाँव से सटे गन्ना की खेत में तेंदुआ लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है जिससे वन विभाग की टीम को उसके पगमार्क से भी ट्रेक़ करना मुश्किल हों रहा है लेकिन अब ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुआ का एडजेक्ट लोकेशन मिलने की उम्मीद है जिसके बाद उसको ट्रेंकुलाइज़ करने की कवायद शुरू की जायेगी। फ़िलहाल जाल औऱ आयरन ट्रेप को मंगवाया जा रहा है ताकि तेंदुआ को आसानी से सुरक्षित पकड़ा जा सकें। बता दें की बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल में तेंदुआ 150 के करीब हैं जिनमें से एक तेंदुआ मानसून सत्र में जंगल से बाहर निकल कर रामनगर के इलाकों में डेरा जमाये हुए है। इधर चिउटाहां रेंज के रेंजर अमित कुमार ने ग्रामीणों से वन विभाग की टीम का सहयोग करने की अपील करते हुए फिलहाल गाँव से बाहर झुण्ड में लाठी डंडे के साथ निकलने की सलाह दिया है औऱ उन्होंने दावा किया है की जल्द हीं तेंदुआ पकड़ लिया जायेगा जबकि पीड़ितों को शीघ्र हीं मुआवजा देने की कोशिश की जा रही है । बाईट - अमीत कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी, ROF चिंउटाहा, वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top