Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

इंदौर ब्रिज में 90 डिग्री कर्व पर बवाल, PWD मंत्री ने मांगी रिपोर्ट!

PSPramod Sharma
Jul 09, 2025 12:06:19
Noida, Uttar Pradesh
INPUT\B *भोपाल के कर्व ब्रिज के बाद इंदौर में डबल कर्व वाले ब्रिज पर बवाल PWD मंत्री बोले 90 डिग्री कर्व को लेकर रिपोर्ट तलब की है,90डिर्गी कर्व से किया इंकार ,प्रदेश भर के PWD के निर्माण का कराएंगे परीक्षण* - भोपाल से आगे इंदौर निकल गया है सफाई की बात नहीं कर रहा मैं बात ब्रिज निर्माण की ब्रिज में कर्व देने के मामले भोपाल से आगे इंदौर निकला ... भोपाल के ऐशबाग ब्रिज में एक कर्व है जबकि इंदौर पोलो ग्राउंड रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे ब्रिज पर डबल कर्व है ... (वॉक थ्रू - ऐशबाग ब्रिज से जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा) - ये PWD विभाग की ऑफिशियली ड्रॉइंग है... इस ड्रॉइंग में साफ़ नजर आ रहा है की ब्रिज में Z कर्व है विभाग 90 डिर्ग्री कर्व से इंकार कर रहा है ... भोपाल और इंदौर के ब्रिज पर सुरक्षित सफर करना है तो वाहन 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने होंगे सवाल ये की इस रफ्तार को दौड़ने की जगह हकना कहा जा सकता है ... इंदौर ब्रिज 39 करोड़ की लागत से बन रहा है ... (ड्रॉइंग PWD अप्रूव्ड इंदौर ब्रिज की) - दरसअल इंदौर में ब्रिज की एक कलाकारी सामने आई है इसकी डिज़ाइन देखने के बाद किस तरह से आम जनता की टैक्स के रूप में चुकाई जा रही मेहनत की गाड़ी कमाई का उपयोग हो रहा है उसे पर सवाल खड़े हो रहे हैं अभी ब्रिज का निर्माण चल रहा है लेकिन उसके निर्माण से पहले उसकी डिजाइन सामने आई है ब्रिज का निर्माण पोलो ग्राउंड से लेकर महालक्ष्मी नगर स्टेशन तक किया जाना है जो की mr4 पर जोड़ता है इस ब्रिज के बनने से यातायात में एक बेहतर सुधार को देखा जा रहा था लेकिन बनने के दौरान जो डिजाइन सामने आई है उसे पर सवाल खड़े हो रहे हैं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस ब्रिज को लेकर चर्चा करेंगे अभी ब्रिज की डिजाइन खबरों के माध्यम से संज्ञान में आई है और जो भी उचित होगा उसमें किया जाएगा ताकि बेहतर कार्य हो सके साथ ही कांग्रेस की सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हमारे कई ऐसे बच्चे हैं जो इंजीनियर की तैयारी कर चुके हैं उनके पास काफी होना है उनको मौका देना चाहिए लेकिन जिस तरह के ऐसे भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसी का कारण इस तरीके के ब्रिज जो की क 90 डिग्री नजर आ रहे हैं उसमें नजर आ रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी जांच भी होना चाहिए । साथी ब्रिज निर्माण से लेकर उसे हटाने तक को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है बाइट- पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर बाइट - सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस पूर्व मंत्री PWD (बाइट - अभिनव बारोलिया कांग्रेस प्रवक्ता भोपाल से बाइट है) - एमपी सरकार के PWD मंत्री राकेश सिंह ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा की एक के बाद एक ब्रिज को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे है जबकि वो 90 डिग्री नहीं है ...जो खामियां है वो पूरी कराई जाएँगी ... इंदौर ब्रिज की रिपोर्ट तलब की है ...PWD मंत्री ने कहा की प्रदेश भर के वो निर्माण जो PWD विभाग करा रहा है उनका एक बार परीक्षण कराया जाएगा एक कमेटी बनाकर ताकि फिर से ब्रिजों के निर्माण में कर्व को लेकर सवाल खड़े न हो ... (121 - राकेश सिंह PWD मंत्री)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top