Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vaishali844101

हाजीपुर में बारिश ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त!

RSRajkumar Singh
Aug 03, 2025 10:46:53
Hajipur, Bihar
Rajkumar singh Hajipur वैशाली में मॉनसून इस कदर मेहरबान है कि सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है जिस कारण हाजीपुर शहर के साथ साथ जिले में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है वहीं जलजमाव के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आलम यह है कि हाजीपुर शहर में अस्पताल रोड,कचहरी रोड, राजेन्द्र चौक,एसडीओ रोड सहित कई जगहों पर पानी सड़क पर भर गया है और जलजमाव के कारण पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है।हालांकि बारिश से जहाँ धान की फसल को फायदा हुआ है वहीं लोगो को गर्मी से भी राहत मिली है लेकिन बारिश ने हाजीपुर नगर परिषद की व्यवस्था पर एक फिर से सवाल खड़ा हो गया है और ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने का खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है।बारिश अभी भी नहीं रुकी है ऐसे में लोगो की परेशानी और बढ़ सकती है और शहर में भारी जलजमाव लोगो के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Aug 03, 2025 17:45:08
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है सीएम भजनलाल शर्मा कल आयेंगे डूंगरपुर साढे तीन सौ करोड की जेजेएम परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास पुलिस प्रशासन जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में लालसोट विधायक रामबिलास मीणा भी जुटे भीड़ जुटाने में मुख्यमंत्री जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित दोपहर दो बजे का है सीएम का आने का कार्यक्रम जयपुर से हेलीकॉप्टर से आएंगे मुख्यमंत्री डूंगरपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में स्थित डूंगरपुर गांव आएंगे जहां ERCP योजना के तृतीय चरण के तहत क्षेत्र की साढे तीन सौ करोड़ की जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर से 2:00 बजे डूंगरपुर पहुंचने का कार्यक्रम है सभा स्थल के समीप ही हेलीपैड बनाया गया है जहां हेलीकॉप्टर से सीएम पहुंचेंगे सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिहाज से पुलिस प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है खुद रामविलास मीणा सीएम के कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं 4 अगस्त को विधायक रामविलास मीणा का जन्मदिन भी है ऐसे में क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिहाज से यह बड़ी सौगात भी होगी यहां हजारों लोगों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके लिए पिछले दो दिन से यहां लड्डू बनाने का काम जोरों पर है सीएम के दौरे को देखते हुए कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा भी कार्यक्रम स्थल का कई बार दौरा कर चुके हैं । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 03, 2025 17:32:17
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिहपुर में भारी बारिश के चलते राजमार्ग देवरी गांव में पानी भर गया था और गांव की बत्तर स्थिति बनी हुई थी जिसका ज्याजा लेने के लिए आज तेंदूखेड़ा के भाजपा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल बाढ़ पीड़ित गांव में पहुंचे और उन्होंने हर घर जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की उनका हाल जाना और प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए शासन के द्वारा तुरंत सहायता देने की बात कही,,,,, बाइट- विश्वनाथ सिंह पटेल (विधायक तेंदूखेड़ा)
2
Report
GSGovind Soni
Aug 03, 2025 17:32:05
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 7 अगस्त को रोड़ शो करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 7 अगस्त को रोड़ शो करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां हुई तेज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व होने वाले मुख्यमंत्री के दौरे को बहनों के लिए अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री यहां रोड शो भी करेंगे। बाइट मोहन शर्मा विधायक नरसिंहगढ़
4
Report
ASAmit Shrivastav
Aug 03, 2025 17:31:43
Dewas, Madhya Pradesh:
देवास में दो मासूम बच्चों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला देवास शहर में दो मासूम बच्चों, 3 वर्षीय निशा और 7 वर्षीय हेमंत की संदिग्ध मौत के मामले मे ं पुलिस ने 12 घंट े के भीतर सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि बच्चों की मां प्रिया यादव का प्रेमी लोकेंद्र मालवीय निकला, जो सोनकच्छ क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है और गहन जांच शुरू कर दी है। जानकारी कै अनुसार प्रिया यादव का अपने पति विष्णु कटारा से 6-7 महीने पहले विवाद के चलते अलगाव हो गया था। इसके बाद वह अपने दोनों बच्चों के साथ पीथमपुर में एक निजी कंपनी में काम करने लगी थी। यहीं उसकी मुलाकात ट्रक ड्राइवर लोकेंद्र मालवीय से हुई, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध शुरू हो गया। डेढ़ महीने पहले प्रिया अपने बच्चों के साथ देवास के ढांचा भवन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने आई थी, जहां लोकेंद्र के ड्राइवर दोस्त राकेश के बगल में उसने कमरा लिया था। घटना की रात, यानी शुक्रवार को राकेश के बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी के बाद लोकेंद्र मालवीय प्रिया के घर सोने गया। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ। विवाद के बाद प्रिया पड़ोस में राकेश के घर चली गई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक लोकेंद्र बच्चों के साथ अकेला था। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान उसने तकिए से बच्चों का मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी और शवों को कंबल से ढक दिया ताकि ऐसा लगे कि बच्चे सो रहे हैं। इसके बाद वह सुबह चुपके से घर से निकल गया। सुबह जब प्रिया उठी तो वह बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयारी करने लगी। नाश्ता बनाने के बाद जब उसने बच्चों को उठाने की कोशिश की, तो वे नहीं उठे। घबराई प्रिया तुरंत मकान मालिक के पास गई और बच्चों को लेकर संस्कार हॉस्पिटल पहुंची, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और प्रेमी लोकेंद्र मालवीय को हिरासत में लिया। पूछताछ में लोकेंद्र टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि प्रिया के साथ विवाद के बाद उसने गुस्से में आकर बच्चों की हत्या की। पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है बाइट - सीएसपी
2
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 03, 2025 17:31:35
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- महादेवा मेला परिसर में करंट की चपेट में आने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, विद्युत पोल से पहले भी मिल चुकी थी शिकायत, पर नहीं चेता प्रशासन बाइट- गुंजिता अग्रवाल, एसडीएम रामनगर।
3
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 03, 2025 17:31:26
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग कांवड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.. दिल्ली से भोपाल की ओर जा रही ट्रेन के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकते ही मचाया हंगामा.. ट्रेन के पार्सल डिब्बे का कांवड़ियों ने तोड़ा ताला, पार्सल डिब्बे में रखी हुईं थी कांवड़ियों की साइकिलें.. कांवड़ियों ने अपनी साइकिलें निकालने की जल्दबाजी में पार्सल डिब्बे में रखें अन्य पार्सलों को प्लेटफार्म पर फेंका... कांवड़ियों के हंगामे के दौरान RPF और GRP प्लेटफार्म से रही गायब, वायरल वीडियो 1 अगस्त का बताया जा रहा है...
3
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 03, 2025 17:31:08
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर भारी मात्रा में नशे की कफ सिरप पकड़ी दिल्ली नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने की छापेमार करवाई ग्वालियर की कोतवाली थाना क्षेत्र के सहकारी बाजार स्थित फार्मा एजेंसी पर मारा छापा मौके पर 42 पेटी नशीली कफ सिरप बरामद हुई 42 पेटी में करीबन 4600 कफ सिरप बरामद हुई Tosex नाम की कफ सिरप मिली मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी ABBOT बनती है कफ सिरप कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला मौके पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.
2
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 03, 2025 17:30:56
Ujjain, Madhya Pradesh:
सावन में शिवभक्ति के रंग में डूबे इंसानों को तो आपने अक्सर व्रत रखते देखा होगा... लेकिन उज्जैन में महाकाल की सुरक्षा में तैनात एक मादा डॉग भी हर सोमवार उपवास करती है... नाम है ‘मैक्सी’ — जो सिर्फ ड्यूटी नहीं करती, बल्कि आस्था भी निभाती है। महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस डॉग स्क्वॉड की एक मादा सदस्य इन दिनों सबका ध्यान खींच रही है। उसका नाम है मैक्सी — और वह हर सावन सोमवार को व्रत रखती है। सिर्फ दूध ही पीती है महाकाल लोक और मंदिर की सुरक्षा में तैनात है मादा स्निफर डॉग ‘मैक्सी’। दो साल की मैक्सी मध्यप्रदेश पुलिस के डॉग स्क्वॉड की प्रशिक्षित सदस्य है, जिसका मुख्य काम है बम डिटेक्शन और संवेदनशील इलाकों की चेकिंग। आरआई रणजीत सिंह बताते हैं कि, पहली बार जब सोमवार को मैक्सी ने खाना नहीं खाया तो लगा वह बीमार है... लेकिन बाद में देखा कि वह हर सावन सोमवार को सिर्फ दूध लेती है। कोई अन्न, डॉग फूड या अन्य चीज नहीं खाती। दो साल से वह ये व्रत निभा रही है। सावन में जैसे आम भक्त भगवान शिव के लिए उपवास करते हैं, वैसे ही मैक्सी भी हर सोमवार व्रत करती है। सुबह दूध, दिनभर पानी और शाम को यदि फल दिया जाए तो कभी-कभी लेती है — लेकिन अन्न नहीं छूती। महाकाल की शाही सवारी से लेकर रोज़ की भीड़भाड़ और वीआईपी मूवमेंट तक, मैक्सी की ड्यूटी सबसे अहम मानी जाती है। वो हर कोने की जांच करती है और अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से तैनात रहती है। महाकाल की सेवा में तैनात डॉग ऑफिसर 'मैक्सी' सिर्फ वफादार नहीं, आस्थावान भी है... और ये तस्वीर बताती है कि श्रद्धा और अनुशासन इंसान-जानवर के भेद से ऊपर होती है। बाइट - रणजीत सिंह आर आई पुलिस लाइन बाइट - डॉग हैंडलर अखिलेश चंद्रवंशी पुलिस लाइन
3
Report
GSGovind Soni
Aug 03, 2025 17:30:41
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 7 अगस्त को रोड़ शो करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां हुई तेज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व होने वाले मुख्यमंत्री के दौरे को बहनों के लिए अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री यहां रोड शो भी करेंगे। बाइट मोहन शर्मा विधायक नरसिंहगढ़
4
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 03, 2025 17:30:24
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय मेघ उत्सव का समापन कबीरवाणी की सूफियाना प्रस्तुतियों के साथ हुआ। गुजरात के कच्छ से आए प्रसिद्ध सूफी गायक मूरालाला मारवाड़ा ने 'मन लागा फकीरी में', 'झीनी-झीनी बीनी चदरिया' जैसे भजनों से समां बांधा। मीरा बाई के पदों ने श्रोताओं को भक्ति भाव में डुबो दिया, और पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रेया गुहा, रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता, पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, नेहा गिरी, कविता सिंह समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। मेघ उत्सव का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, पटियाला एवं उदयपुर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों, जवाहर कला केंद्र और राजीविका के सहयोग से किया गया।
0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 03, 2025 17:30:14
Dholpur, Rajasthan:
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने धौलपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के पुलिस लाइन पहुंचने पर क्वार्टर गार्ड पर जवानों पर सलामी दी गई| इसके पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, भंडारण कक्षों और प्रशिक्षण गतिविधियों का गहनता से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान हवलदार मेजर कक्ष में पुलिस रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया, उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को रिकॉर्ड को नियमित, पारदर्शी और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्टोर में रखे सामान जैसे लाठी, हेलमेट, डीएफडी आदि की स्थिति और वितरण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। साथ ही स्टॉक रजिस्टर की जांच कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। एमटी ब्रांच (मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा) में पुलिस अधीक्षक ने विभागीय वाहनों की स्थिति, सर्विस रिकॉर्ड, रखरखाव और ईंधन वितरण प्रणाली की समीक्षा की। वहां उपस्थित एमटीओ व स्टाफ से बातचीत कर उन्होंने फीडबैक लिया और वाहनों की समय पर सर्विस व सफाई पर विशेष जोर दिया। इसके बाद शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए एसपी ने हथियारों की स्थिति, साफ-सफाई, गिनती और रजिस्टरों की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने जवानों की बैरिक एवं केन्टीन की व्यवस्था का अवलोकन किया और केन्टीन में उपलब्ध सामान आदि की जांच पडताल की| इसके अलावा भोजनालय, मनोरंजन कक्ष, सभागार व सीसीटीएनएस कक्ष, अन्वेषण भवन का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए| पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में साफ सफाई की व्यवस्था का भी बारीकी से परीक्षण किया| इस दौरान मोहन सिंह सहायक उपनिरीक्षक, एमटीओ सहित पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं में पदस्थापित पुलिसकर्मी उपस्थित रहें
0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 03, 2025 17:30:08
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के 8 वर्षीय बालक मानव पुत्र स्वर्गीय मदनलाल जाटव की नव-निर्मित बांध में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पूर्व सरपंच राजेश जाटव ने बताया कि मानव अपने बड़े भाई के साथ खेत की ओर जा रहा था. जब दोनों भाई बांध की पाल से गुजर रहे थे. तभी मानव का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में जा गिरा.भाई ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मानव को बांध से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था.लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विजय मंदिर थाने के हेड कॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया गया कि मानव पहली कक्षा का छात्र था और उसके पिता की दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. मां मजदूरी कर तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही है. मासूम की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से बांध की सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था करने की मांग की है. बाइट__योगेश कुमार ,हेड कांस्टेबल विजय मंदिर थाना बाइट__राजेश जाटव, पूर्व सरपंच हाजीपुर (पीली टीशर्ट में)
0
Report
Aug 03, 2025 17:29:55
Akbarpur, Uttar Pradesh:
यूपी में इस वक्त PDA की पाठशाला चर्चा में छाही ही थी उसके बाद समाजवादियों ने PDA की रसोई संचालित कर है आपको बता दे कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के लगभग एक दर्जन गांव बाढ़ ग्रस्त हैं यमुना पट्टी के किनारे पड़ने वाले गांव में पानी ने इस कदर तबाही मचा रखी है।
0
Report
Aug 03, 2025 17:21:48
Pali, Rajasthan:
पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गिरी स्कूल की दीवार, प्रशासन ने स्कूल की सील, गनीमत रही कि उस समय स्कूल में छात्र नही थे
2
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 03, 2025 17:16:39
Dehradun, Uttarakhand:
इस खबर में लोकेशन...देहरादून... चलाई जाए... रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( देहरादून ) स्लग :--- भारी बारिश... रपटो में आया पानी का सैलाब। एंकर :--- भारी बारिश की वजह से नदी- गदेरे उफान पर हैं। देर शाम ज्यादा बारिश होने की वजह से देहरादून के शिमला बायपास रोड पर मौजूद रपटो में पानी का सैलाब आ गया। रात के वक्त पानी के इस सैलाब को देखकर राहगीरों की साँसे थम गई। शिमला बायपास रोड पर रामगढ़ में मौजूद पानी के इस रौद्र रूप को देखकर राहगीर इस रपटे को पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। घंटों इंतजार के बाद पानी का जलस्तर कुछ कम हुआ तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और इस रास्ते को पार करना शुरू किया। अक्सर भारी बारिश के बाद रामगढ़ के इस रपटे में बहुत से वाहन पानी के सैलाब में बहे है.... यहां कई घटनाओं में बहुत से लोग घायल भी हुए हैं। आज भी स्कूटी सवार एक महिला इस रास्ते में गिर गई जिसे आसपास के लोगों ने बा मुश्किल बचाया। सूचना मिलते ही रात के वक्त Zee मीडिया की टीम भी ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंच गई। वॉकथ्रू on Ground Zero...
6
Report
Advertisement
Back to top