Back
सीएम भजनलाल शर्मा का डूंगरपुर दौरा: 350 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास!
LSLaxmi Sharma
Aug 03, 2025 17:45:08
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
सीएम भजनलाल शर्मा कल आयेंगे डूंगरपुर
साढे तीन सौ करोड की जेजेएम परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पुलिस प्रशासन जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में
लालसोट विधायक रामबिलास मीणा भी जुटे भीड़ जुटाने में
मुख्यमंत्री जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित
दोपहर दो बजे का है सीएम का आने का कार्यक्रम
जयपुर से हेलीकॉप्टर से आएंगे मुख्यमंत्री डूंगरपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में स्थित डूंगरपुर गांव आएंगे जहां ERCP योजना के तृतीय चरण के तहत क्षेत्र की साढे तीन सौ करोड़ की जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर से 2:00 बजे डूंगरपुर पहुंचने का कार्यक्रम है सभा स्थल के समीप ही हेलीपैड बनाया गया है जहां हेलीकॉप्टर से सीएम पहुंचेंगे सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिहाज से पुलिस प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है खुद रामविलास मीणा सीएम के कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं 4 अगस्त को विधायक रामविलास मीणा का जन्मदिन भी है ऐसे में क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिहाज से यह बड़ी सौगात भी होगी यहां हजारों लोगों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके लिए पिछले दो दिन से यहां लड्डू बनाने का काम जोरों पर है सीएम के दौरे को देखते हुए कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा भी कार्यक्रम स्थल का कई बार दौरा कर चुके हैं ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है जहां कई दिन से लगातार हो रही बारिश गरीब परिवार के लिए आफत बनकर टूट पड़ी है। आपको बता दे गढ़ कोतवाली के हुसूपुर गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई छत गिरने से मलबे में घर के अंदर बैठे एक महिला व तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए। गर्भवती महिला व बच्चों सहित चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही मकान गिरने की सूचना पर प्रशासन की टीम भी मौके पर गांव में पहुंची है और जांच में जुटी हुई है।
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 04, 2025 06:21:10Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले के मझगवां वन रेंज के सरभंगा सर्किल में प्रस्तावित वाइल्ड लाइफ टाइगर रिजर्व सेंचुरी के खोड़री गांव के मुख्य मार्ग में टाइगर का मूवमेंट होने से गांव वासियों के बीच दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेंजर रंजन सिंह परिहार ने वन अमले के साथ क्षेत्र की घेराबंदी कर ग्रामीणों को सावधान करते हुए परिवर्तित मार्ग से आवागमन करने के लिए समझाइश दी। मौके से टाइगर के पगमार्क मिले हैं। संभावना है कि यह पदचिन्ह मादा बाघ के हैं। इस घटना का सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ है। जो एक बाइक सवार राहगीर ने बनाया है। इस दौरान एक साइकिल सवार राहगीर भी मौके पर था। वीडियो बनाने के बाद राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना वन अमले को दी। शनिवार को भी सरभंगा सर्किल के पिपरी टोला बीट में भी टाइगर का मूवमेंट स सड़क पर देखा गया था।
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowAug 04, 2025 06:20:44Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर : चारामा के नेशनल हाईवे-30 पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 11 निवासी पुरुषोत्तम सेन (58 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मंडी निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। सूत्रों के अनुसार, पुरुषोत्तम सेन अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें हल्की टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे पीछे मुड़कर देखने लगे, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। , जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी दुर्घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्हें तत्काल चारामा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 04, 2025 06:20:38Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- बनेठी(कोटपूतली-बहरोड़)....बनेठी स्थित प्राचीन धर्मशाला में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रारंभ से पूर्व महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के दूसरे दिन कथा वाचक आचार्य शिवनन्दन भारद्वाज ने बताया कि जन्म-जन्मांतर और युग-युगांतर में जब पुण्य का उदय होता है। तब ऐसा अनुष्ठान होता है। भागवत को समझना भगवान को समझने के बराबर होता है। प्रभु से बढ़कर कोई अन्य सुख और संपदा नहीं है। भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव कल्याण होता है।
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
बारिश होने से शहर में जगह जगह भरा पानी
गोंडा। पिछले कई दिनों से मौसम खराब होने से हल्की हल्की और रुक रुक कर तेज बारिश होने से शहर में जगह जगह बरसात का पानी भर गया है। जिस से लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। पानी की निकासी न होने की वजह से पानी सड़कों पर ही भरा रहता है। शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के पास सड़क के दूसरी तरफ पानी भर हुआ है। यहां पैदल चलने वाले के लिए तो मुसीबत है।यही नहीं दो पहिया वाहनों के लिए भी काफी दिक्कत हो रही है।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 04, 2025 06:20:29Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर7976014148
रायला
रायला से निकली कावड़ यात्रा 1200 भक्तजन त्रिदेव महादेव मंदिर पहुँची हुआ जलाभिषे किया।
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं शिवालय में गूंजे मन हुआ। बम भोले बम भोले के उद्घोष लगे
रायला सावन के माह चौथे सोमवार में महादेव की भक्ति का दौर जारी है रायला ग्राम के श्रद्धालुओं और विश्व हिंदू परिषद रायला खण्ड के द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला ।कावड़ यात्रा सवेरे आठ बजे गेवरिया महादेव मन्दिर से प्रारंभ हुई और कवलियाश के त्रिनेत्र महादेव मंदिर पर संपन्न हुई ।जहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया । कावड़ यात्रा में 1200 भगतो ने भाग लिया यात्रा के दौरान भक्तों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ वातावरण को मैं भक्ती मय बना दिया । रायला क्षेत्र के वसियों के द्वारा हर जगह अल्फ़ाहार की व्यवस्था की गई थी । कवलियास गाँव के लोगों ने भी कावड़ियो का स्वागत किया ।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी मय ज़ाब्ता के साथ मौजूद थे गुलाबपुरा थाना पुलिस भी मौजूद रही थी।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 04, 2025 06:19:54Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
जंगल से निकला खतरा-सियारों ने ग्रामीणों पर बोला हमला
तस्वारियाखुर्द में सियारों का आतंक: बच्चे-महिला सहित तीन घायल
घायलों का अस्पताल में करवाया उपचार
शाहपुरा तहसील के तस्वारियाखुर्द गांव में सियारों के झुंड ने शनिवार देर सायं ग्रामीणों पर कहर बरपाया। इस हिंसक हमले में एक बच्चे, एक महिला और एक युवक घायल हो गए। इस घटना ने उत्तर प्रदेश के उन भयावह सियार हमलों की याद ताजा कर दी, जहां सियारों ने गांव-गांव में दहशत फैलाई थी।
जानकारी के मुताबिक सीमा गाडरी(28) अपने चार वर्षीय बेटे आयुष के साथ बाड़े से घर लौट रही थी। अचानक जंगल से निकले सियारों के झुंड में से एक सियार ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे को बचाने की कोशिश में सीमा सियार से भिड़ गई, लेकिन सियार ने उस पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर पास ही मौजूद ग्रामीण पिंटू वैष्णव (40) ने बचाव का प्रयास किया, मगर सियार उस पर भी टूट पड़ा और घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर कैलाश माली, सत्येंद्र भंडारी और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सियारों का झुंड जंगल की ओर भाग गया। घायलों को तुरंत शाहपुरा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका उपचार करवाया गया।
ग्रामीणों में खौफ, सियार मिला मृत: घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल होने से लोग रात में ही लाठी डंडों के साथ निकल पड़े। बताया गया कि सुबह जंगल में एक सियार को मृत पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सियारों का झुंड अक्सर सूरज ढलने के बाद तालाब और गांव के आसपास मंडराता रहता है। इस घटना ने ग्रामीणों को और सतर्क कर दिया है। लोग रविवार को झुंड बनाकर लाठियां, डंडे लेकर खेतों व कुओं की ओर जा रहे हैं।
यूपी की घटना से सबक: यह हमला उत्तर प्रदेश के उन सियार हमलों की याद दिलाता है, जहां सियारों ने गांवों में बच्चों और ग्रामीणों पर लगातार हमले कर दहशत मचाई थी।
मोबाइल से सतर्कता बरतने का संदेश: ग्रामीणों ने इस घटना से सबक लेते हुए मोबाइल संदेशों के जरिए रात्रि में घरों व दिन में खेतों में एक-दूसरे को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कैलाश माली और अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सियारों के इस खतरे को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। वन विभाग को सियारों के झुंड की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इस घटना से लोग आशंकित है। ग्रामीण अब एकजुट होकर अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं ताकि यूपी जैसी स्थिति उनके गांव में ना हो।
3
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 04, 2025 06:19:30Greater Noida, Uttar Pradesh:
राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा के मीडिया प्रभारी का शव बुलंदशहर में संधिक्त परिस्थितियों में मिलने के बाद परिजनों ने बिसरख थाने पर शव को लाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को जैसे तैसे समझा बुझा कर वापस भेजा और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
दरसअल बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के रहने वाले नरेश शनिवार को बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र शिवाली में किसी प्रजापति समाज के व्यक्ति के यहां पर ही आवश्यक कार्य से गए थे। लेकिन रात्रि में अचानक से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों के द्वारा अन्य जगहों पर भी जानकारी जुटा गई लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी ।उसके बाद रविवार में उनका शव बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में संधिक्त परिस्थियों में पड़ा हुआ मिला।
परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया और नरसेना पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि मामले में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज किया ।इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव आ गए और आज वह सभी लोग इकट्ठा होकर मृतक नरेश के शव को लेकर बिसरख थाने पहुंच गए और थाने पर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया।
उसके बाद बिसरख पुलिस और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने परिजनों की समस्या सुनी और उनसे तहरीर प्राप्त कर इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद परिजन शांत हो गए और वह शव को लेकर वहां से चले गए।
इस मामले में पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह पूरा प्रकरण बुलंदशहर के नौसेना थाने से जुड़ा हुआ है। हमारे यहां पर किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई थी लेकिन जब यह लोग पहुंचे और उन्होंने शिकायत दी तो पुलिस ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
4
Report
SASarwar Ali
FollowAug 04, 2025 06:19:23Chirimiri, Chhattisgarh:
महापौर रामनरेश राय की तबीयत शुक्रवार रात - अचानक बिगड़ गई। उन्हें चिरमिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।डॉक्टरों ने जांच के बाद माइनर हार्ट अटैक की पुष्टि की। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे।महापौर को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।महापौर पोस्ट में लिखा आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए हृदय से आभार। अप सबके आशीर्वाद से अब मैं पूणित: स्वस्थ हूं।आप सभी की चिंता,स्नेह मुझे ऊर्जा दी।
3
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 04, 2025 06:19:23Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- जगदीशपुरा (कोटपूतली-बहरोड़).....ग्राम जगदीशपुरा के महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एनजीओ एक कदम गांव की ओर के तत्वावधान में रविवार को डॉक्टर सुगनचंद्रा वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसिन के मुख्य आतिथ्य तथा अध्यक्ष सेवानिवृत तहसीलदार रामनिवास यादव की अध्यक्षता में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुगनचंद्रा ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता करना पुण्य कार्य है। संस्था द्वारा शिविर के माध्यम से अनेक लोगों की आंखों का इलाज कर रोशनी प्रदान की जा रही है। अध्यक्ष सेवानिवृत तहसीलदार रामनिवास यादव ने कहा हर जरूरतमंद कि मदद करना है। जननी कि तरह निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेगा। पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर हरिश कुमार रावत एवं राजेश यादव ने शिविर में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य कि जानकारी प्राप्त कर शिविर का निरीक्षण किया।
3
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 04, 2025 06:19:12Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, मां आफसा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर मामले में कार्रवाई"
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को एसपी ने मीडिया के सामने किया पेश
कल लखनऊ से उमर को गाजीपुर पुलिस में लिया था हिरासत में
एसपी ने बताया उमर अंसारी मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी 50 हजार की इनामिया है
इनके बेटे उमर को कल हिरासत में लिया गया था।
2021 में कोतवाली क्षेत्र की के प्रॉपर्टी को 14(1) के तहत जब्त किया गया था
डीएम के आदेश पर किया गया था
मार्च 2025 में एमपी एमएलए कोर्ट ने डीएम के आदेश को सही ठहराया था
इसके खिलाफ एक अपील की गयी थी जिसमे आफसा अंसारी की फर्जी हस्ताक्षर किया गया था
इसी प्रकरण में उमर की गिरफ्तारी की गयी है और इनके वकील लियाकत अली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है
प्रॉपर्टी की कीमत करीब 10 करोड़ है
गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी को लखनऊ से हिरासत में लेने के बाद आज मीडिया के सामने पेश किया। एसपी गाजीपुर डॉ ईरज राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उमर अंसारी की गिरफ्तारी फर्जी दस्तावेजों के एक गंभीर मामले में की गई है।
दरअसल, साल 2021 में कोतवाली क्षेत्र की एक करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत डीएम के आदेश पर जब्त किया गया था।
बाद में मार्च 2025 में एमपी-एमएलए कोर्ट ने डीएम के आदेश को वैध ठहराया।
लेकिन इसके खिलाफ दायर की गई अपील में मुख्तार अंसारी की पत्नी और 50 हजार की इनामी आफसा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे।
इसी मामले में उमर अंसारी की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में उमर अंसारी के वकील लियाकत अली के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
गाजीपुर पुलिस इस पूरे मामले को संगठित अपराध से जोड़कर देख रही है और अब इसमें और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
बाइट- डॉ ईरज राजा- एसपी गाजीपुर
3
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 04, 2025 06:18:39Jhalawar, Rajasthan:
अकलेरा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के किशनपुरिया के समीप आज सुबह एक डाक कंटेनर ने सड़क पर बैठे 9 गौवंश को कुचल दिया। जिसके बाद अनियंत्रित हुआ कंटेनर सड़क किनारे खड़ी एक दुकान से जा टकराया। इस दौरान दुकान के बाहर खड़ा एक ट्रैक्टर भी कंटेनर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया।
अकलेरा थाना पुलिस ने बताया कि कंटेनर झालावाड़ से भोपाल की ओर जा रहा था। इस दौरान सड़क पर बैठे गोवंश के चलते अनियंत्रित हो गया। हादसे में कंटेनर की चपेट में आने से 9 गौवंश की मौत हो गई। जिसके बाद अनियंत्रित कंटेनर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर को टक्कर मारता हुआ दुकान से जा टकराया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद पुलिस द्वारा कंटेनर के चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
1
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 04, 2025 06:18:15Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- विजय जुलूस के दौरान झोपड़ी में लगी आग...
एंकर :--- प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र धोला तप्पड़, गुज्जर बस्ती में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई।
आग लगने के कारण लकड़ी और घास फूस से बनी ये पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक कुलहाल ग्राम पंचायत चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान का विजय जुलूस रात के समय बस्ती में पहुँचा।
इसी दौरान धोला थप्पड़ गुज्जर बस्ती में एक परिवार का झोपड़ा विजय जुलूस में हो रही आतिशबाजी के कारण जल गया । बस्ती में रहने वाले शफी नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया की प्रधान के विजय जुलूस के दौरान आतिशबाजी के कारण उसकी झोपड़ी में आग लग गई।
बहुत कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन लकड़ी और घास फूस से बना ये झोपड़ा जलकर राख हो गया।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
बाईट :--- भास्कर लाल शाह ( C.O विकासनगर )
4
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 04, 2025 06:18:02Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - गुलाबपुरा
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- आसींद- हुरड़ा
स्थानीय संवाददाता:- चंद्रप्रकाश जोशी,
मोबाइल नंबर:- 9413824365
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
Twitter:-
@ BGNEWS5
गुलाबपुरा,
सनोदिया से त्रिदेव महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली
भोलेनाथ को हरिद्वार से लाया कावड़ का जलाभिषेक किया
पंडित विनोद शास्त्री ने सनोदिया महादेव मंदिर में मंत्र उच्चारण के साथ कावड़ शुरू की
हरिद्वार के जल से कावड़ के कलश भर कर 121 महिला पुरुष बच्चे सभी ने कावड़ ली , कावड़ के साथ लगभग 300 से भी ज्यादा ग्रामीण शिव भक्त नाचते गाते ढोल और डीजे के साथ श्री त्रिदेव महादेव मंदिर कंवलियास पहुंचे जहाँ पर महादेव जी का जलाभिषेक किया गया, मंत्र उच्चारण के साथ जल चढ़ाया गया।
3
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 04, 2025 06:17:11Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले और उसके बाद ईंट पत्थर भी चले ।दोनों पक्षों से कई लोग हुए घायल। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस ने मामले को शांत कराकर 19 लोगों को हिरासत में ले लिया।
दरसअल थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोदना खुर्द में सार्वजनिक रास्ते पर गेट खोलने को लेकर दो पक्षों का विवाद हो गया था, यह विवाद लगातार बढ़ता हुआ चला गया और कुछ देर में यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में आपस में लाठी और डंडे चलने शुरू हो गए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग और महिलाएं आमने-सामने आ गई और आपस में ईंट पत्थर भी चल गए, काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए। प्रथम पक्ष के 09 व द्वितीय पक्ष के 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0
Report