Back
आगरा में बारिश ने किया जलमग्न, थाने में एक फीट पानी!
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 06:00:55
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में हुई बारिश से शहर हुआ जलमग्न,
आगरा थाना सदर में हुआ जलभराव,
थाना प्रभारी की ऑफिस में एक फीट तक पानी भरा,
थाने में आने जाने में हो रही है परेशानी,
बरसात के पानी को निकालने के किए जा रहे है प्रयास,
आगरा के अधिकांश इलाकों में हुआ जलभराव,
गुरुवार को आई बारिश में जगह जगह बना दिया तालाब
कपिल अग्रवाल
आगरा
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 11, 2025 10:36:34Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना साइबर थाना की पुलिस को साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जो फेसबुक मैसेंजर के जरिए खुद को एसबीआई योनो (SBI YONO) प्रतिनिधि बताकर फर्जी लिंक भेजते थे और लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक खातों से रुपए उड़ाते थे।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, जब किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया जाता था, तो वह लिंक मोबाइल नंबर मांगता था। इसके बाद साइबर अपराधी उस मोबाइल नंबर पर फोन कर खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर ओटीपी मांगते थे और ओटीपी मिलते ही पीड़ित के बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे।
इस मामले में साइबर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल एनालिसिस और लोकेशन के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में 19 मोबाइल, 15 सिम कार्ड/एटीएम कार्ड,1 लैपटॉप 4500 नगदी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अभिनव कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता संजय कुमार, साठ-मीर, चकनवाज, थाना–बारसट्ठी, जिला–जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
2. राहुल कुमार (उम्र 22 वर्ष), पिता नित्यानंद बहियार, साठ-नरायनपुर, थाना–बड़कीबिंधा, जिला–झाझा (बिहार)
बाइट--भानु प्रताप सिंह एसपी वेस्ट पटना
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 11, 2025 10:36:20Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - मुंबई एक्सप्रेस वे से गिरा ट्रक
फ़लाई ऑवर से गिरने के बाद ट्रक में लगी आग
सोहना के धुनेला गांव के पास मुंबई एक्सप्रेस वे से गिरा ट्रक लगी आग !
बताया जा रहा है बॉम्बे से दिल्ली जा रहा था ट्रक ओवर स्पीड के चलते गिरा ट्रक
ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के बाद किया गुरुग्राम रेफर कंडक्टर की हालत स्थिर
आग में ट्रक पूरी तरह से जलकर हुआ खाक
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 11, 2025 10:36:11Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि डी. बी. टी के माध्यम से दी गई. बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का अनेको सर्वश्रेष्ठ निर्णय में से एक निर्णय है, और इसके लिए बिहार के तमाम एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा जो लाभार्थी है उनके तरफ से और अपने तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं जो उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया. इस काम के लिए हम लोग भी खुश हैं और सभी लाभार्थी भी खुश हैं.
मदन सहनी ने आगे कहा कि विपक्ष को क्रेडिट ना कभी मिला है ना आगे मिलेगा और इसका स्पष्ट कारण यह है 1995 में पेंशन की योजना की शुरुआत हुई और 95 से 2005 तक इन्हीं लोगों का सरकार था ₹200 से यह लोग ₹400 भी नहीं कर पाए पेंशन. 2015 में माननीय मुख्यमंत्री जी ने 200 से बढ़कर ₹400 करने का काम किया. 2005 तक पेंशनधारी की संख्या लगभग 12 लाख के करीब थी और आज 20 साल के अंदर में एक करोड़ 11 लाख 69 हो गया है . 20 साल में लगभग 1 करोड़ की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जो लोग आज कर रहे हैं कि हम हीरा जेवारत देंगे, सोना चांदी देंगे उनसे सवाल पूछना चाहिए और यह लोग पूछेंगे कि आपने अपने समय में क्यों नहीं बढ़ाया. जब चुनाव होगा तो इनको मुंह की खानी पड़ेगी, इनको कुछ हाथ लगने वाला नहीं है. जनता सब मुख्यमंत्री जी को पसंद कर रही है आने वाले दिन में भी पसंद करेगी.
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 11, 2025 10:35:46Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-बिहार चुनाव में मतदाता सूची सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग को राहत देने के फैसले पर बोले शिवपाल यादव,न्यायालय पर पूरा भरोसा,सरकार वोट कटवाना चाहती है
एंकर-हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बिहार में हो रहे मतदाता सूची के सर्वे और न्यायालय में चल रहे प्रकरण पर कहा न्यायालय पर उनको पूरी तरीके से भरोसा है और ईमानदारी के साथ भरोसा है।उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से चुनाव में गड़बड़ी करना चाहती है बढ़े हुए वोट जाति देख-देख कर कटवाना चाहती है और काट भी दिए गए हैं।
वीओ-1
सावन की शुरुआत आज से हुई है और आज मल्लावां में स्थित देवराज इंद्र द्वारा स्थापित सुनासी नाथ शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दर्शन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान बिहार में मतदाता सूची सर्वे प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग को राहत देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि-- न्यायालय पर उनको पूरी तरीके से ईमानदारी के साथ भरोसा है।शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि है सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है इन्होंने जो भी बातें की जो वायदे किए वह पूरा नहीं किया उन्होंने पहले वायदा किया था कि 15 लाख रुपए खाते में आएंगे लेकिन आज तक नहीं आए फिर कहा था 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे कहीं पर भी अन्याय नहीं करेंगे और इस सरकार में तो अन्य ही अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में जाकर पूछ लो किसानों से कहा था कि आय दोगुना करेंगे नहीं कर पाए यह सरकार पूरी तरीके से फेल है और भ्रष्टाचार में लिप्त है।यूपी के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के एक वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा की यह लोग भगवान के नाम पर झूठ बोलते हैं।शिवपाल यादव ने कहा कि मंत्री को जवाब देना चाहिए था जवाब के बदले यह जयकारे बोलकर चले गए।गांव वालों ने यही तो कहा था कि 3 घंटे बिजली आ रही है उन्हें जवाब देना चाहिए था लेकिन उन्होंने जयकारे दे दिए। 2027 में संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा 2027 के लिए अपना संगठन दुरुस्त कर रहे हैं और संगठन दुरुस्त करके जनता के बीच में जाएंगे।
बाइट-शिवपाल सिंह यादव,राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 11, 2025 10:35:36Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE. जलभराव समस्या को लेकर तहसीलदार बिश्नोई ने निरीक्षण कर दिए निर्देश।
तहसील परिसर,अस्पताल ,बस स्टेण्ड सहित पानी भराव स्थलों का किया निरीक्षण।
INTRO. जायल कस्बे के तहसील परिसर ओर स्टेशन रोड़ पर भारी जलभराव समस्या को लेकर तहसीलदार व कार्यवाहक ईओ रामधन बिश्नोई ने पानी भराव स्थलों का निरिक्षण कर चिंता जताई। तहसीलदार रामधन बिश्नोई ने आमजन को इस समस्या से निजात दिलाने के लिये नगरपालिका जेईएन को जलभराव समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने पानी निकासी को लेकर अस्पताल के पीएमओ डॉ मनफूल धायल से वार्ता कर अस्पताल परिसर में बने पानी निकासी के नाले को बहाल कर समस्या से निजात दिलाने को कहा। इस दौरान बिश्नोई ने नगरपालिका में खाद्य सुरक्षा ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये।
बाईट
रामधन बिश्नोई
तहसीलदार व ईओ
जायल
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 11, 2025 10:35:25Dhanbad, Jharkhand:
एंकर-- शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल परिसर का विस्तृत दौरा करते हुए सेंट्रल लाइब्रेरी, आपातकालीन विभाग, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और ओपीडी समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारी दी कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दो नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही यह भी बताया गया कि अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई (CT-MRI) सेवा अगले तीन महीनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक बड़ी कमी कैडेबर (शव संरचना) की पाई गई, जो मेडिकल छात्रों की पढ़ाई और प्रशिक्षण के लिए जरूरी होती है। टीम ने इस पर नाराजगी जताते हुए SNMMCH के प्राचार्य को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि SNMMCH अस्पताल में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया था। एनएमसी द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों की स्थिति की समीक्षा की गई थी। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अजय कुमार सिंह ने SNMMCH की ओर से पक्ष रखते हुए तीन माह के भीतर संसाधन और मानव बल की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया था। उसी के आलोक में अपर मुख्य सचिव द्वारा यह निरीक्षण टीम गठित की गई है।
बाइट:-- डॉक्टर एस के सिन्हा ( टीम हेड )
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 11, 2025 10:35:03Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@ manishpurohit9
HEADLINE_इंद्र देव ने किया पहले श्रावण पर शिव का जलाभिषेक
सुबह से जमकर हो रही लगातार बारिश
तेज बारिश ने खोली नगरपालिका के सफाई व्यवस्था की पोल
BODY_ डिडवाना जीले के नावां सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में आज सुबह से ही इंद्र देव की मेहरबानी से जमकर बारिश का दौर चल रहा है। आज श्रावण मास का पहला दिन है और इंद्र देव ने भगवान शिव का जमकर पहला श्रावण मास के शुभारंभ पर मेघ बरसा कर जलाभिषेक किया है। लोगो का कहना है कि श्रावण मास के सुभारम्भ ओर ओहले ही दिन अगर अच्छी बारिश का आजमन हो जाता है तो यह किसानों के लिए अच्छि खबर होती है और आगे अच्छि बारिश होती है। आज शिवालयों में भी हर हर महादेव के जयकारे गूंजे ओर शिव भक्तों ने शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भीषण गर्मी के चलते आज की बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली है। नावा में सुबह 8 बजे लगातार चल रही बारिश से शहर की गलियां,मोहल्ले जल मगन हो गए वहो सड़को पर भी पानी का सैलाब उमड़ा नजर आ रहा है। वही आज की बारिश ने नगरपालिका प्रसाशन के सफाई के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है नालियो में उफान आ रहा है और नालियों का गंदा पानी व कचरा सड़को पर फेल गया। समय पर नालियों की सफाई नही होने से बारिश के कारण नाले व नालियां ओवरफ्लो हो कर गंदा पानी और कचरा सड़को पर आमजन को तक्लीप देता नजर आता है। नगरपालिका की सफाई व्यवस्था पूर्णतया चौपट नजर आ रही है।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 10:34:53Kota, Rajasthan:
सरकारी स्कूलों की बदहाली और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने डीओ ऑफिस पहुंच कर जताया विरोध
तुरंत कार्रवाई करने की मांग पहुंचे
सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों को तुरंत सही करने की की मांग
कोटा शहर में संचालित प्राइवेट स्कूलों पर लगाई जाए लगाम
गैर कानूनी तरीके से लिए जा रहे हैं एडमिशन भाजपा नेता राकेश नायक
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुमानपुरा स्थित डीओ ऑफिस कोटा पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा के समक्ष सरकारी स्कूलों की बदहाली और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का विरोध जताते हुए तुरंत सुधार की मांग की।नायक ने बताया कि शिक्षा मानवीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और आधारभूत तत्व है इसीलिए इसे समवर्ती सूची में रखकर विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को अधिकार दिए गए परन्तु स्मार्ट सिटी कोटा शहर में नांता महल स्थित सरकारी स्कूल सहित कई स्कूलों जर्जर भवनों में चल रहे है जो कभी भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त होकर छात्रों की जान आफत में डाल सकते है साथ ही प्राइवेट स्कूलों से अनुबंधित छात्रों को लाने और ले जाने वाले बस,ऑटो,टेम्पो आदि भी छात्रों को जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर भरते है साथ ही कई प्ले स्कूल और स्कूल बिना मान्यता के चल रहे है जो एडमिशन तो अपने यहां लेते है और मार्कशीट किसी अन्य स्कूल की देते है
बाइट भाजपा नेता राकेश नायक
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 11, 2025 10:34:43Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - GAGRANA
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता की गगराना PHC को राज्य में मिला प्रथम पुरस्कार
परिवार नियोजन के जनसंख्या उन्मूलन अभियान में किया उत्कृष्ट कार्य
जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में नागौर जिले का रहा द्वितीय स्थान
BODY - मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही की थीम के साथ राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मेड़ता की गगराना PHC को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित करने पर चिकित्साकर्मियों ने खुशियां मनाई। मेड़ता ब्लॉक के गगराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के छोटे से एरिया में पिछले तीन सालों से लगातार अपने लक्ष्य से दुगुने नसबंदी ऑपरेशन कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में प्रथम रैंक हासिल कर राजस्थान में अपना परचम लहराया है।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 11, 2025 10:33:56Gumla, Jharkhand:
गुमला - भरनो में ट्रक ने मंदिर को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों ने किया NH-23 जाम
गुमला - गुमला के भरनो ब्लॉक चौक स्थित शिव मंदिर को मालवाहक ट्रक द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग (NH-23) को करीब ढाई घंटे तक जाम रखा।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी RKD की लापरवाही से ब्लॉक चौक और स्कूल चौक की सड़कें जर्जर हैं। इसके बावजूद नगफेनी टोल प्लाजा पर टोल वसूली शुरू कर दी गई है।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन को मौके पर बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे। बाद में बीडीओ कार्यालय की पहल पर एनएचएआई अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
फिलहाल यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन ग्रामीणों में अब भी नाराजगी बनी हुई है।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 10:33:21Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में दो मासूमों की संदिग्ध हालातों में मौत से हड़कंप
मासूमों बच्चों के पिता रात को हलवाई से दूध लेकर पहुंचे थे घर
बच्चों के दूध पीने से बिगड़ी थी तबियत
11 माह के अवान की देर रात हुई मौत
जबकि दो साल की बच्ची माहिरा की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
बच्चों की मौत के बाद घर में मचा कोहराम
दोनों बच्चों की मौत बनी रहस्य,फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,जुटाए साक्ष्य
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी
आगरा के थाना कागारौल कस्बे का मामला
बाइट सुकन्या शर्मा/एसीपी सैंया
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 11, 2025 10:33:10Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
शिवभक्तों के महासंगम कांवड़ मेले की भव्य शुरुआत, हरिद्वार में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे।
उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना से की कांवड़ मेले की शुरुआत।
डीजीपी के साथ हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी अजय सिंह सहित तमाम आला अधिकारी रहे मौजूद।
गंगा तट पर मंत्रोच्चार के साथ हुआ पूजा अनुष्ठान, अधिकारियों ने कांवड़ मेले की सफलता की मांगी कामना।
हरिद्वार पुलिस और प्रशासन मुस्तैद, कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी।
उत्तराखंड सरकार की निगरानी में महाकुंभ जैसी व्यवस्थाएं, सुरक्षा और श्रद्धा दोनों पर विशेष फोकस।
जी मीडिया से खास बातचीत में डीजीपी से कहा की निसंदेह यह एक बड़ी चुनौती है, कुल मिलाकर लगभग 7000 कर्मी इस मेले को सकुशल सम्पन्न करवाने में जुटेंगे
डीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमी, माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के आदेश अनुसार अनवरत चलता रहेगा
डीजीपी ने कहा कि जो भी थ्रेट इनपुट है उन पर सभी एजेंसियां काम कर रही हैं
Tt डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ
3
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 11, 2025 10:32:07Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के छावनी फाटक बाहर स्थित प्रताप कालोनी के लिए निर्माणाधीन मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने ङर में रखी पानी की मोटर, 10 वायर के बंडल, एसी फिटिंग के कापर वायर, डीजे के दो पिल्लर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी मकान मालिक को शुक्रवार सुबह हुई। जानकारी के बाद पीडि़त मकान मालिक ने सिटी थाना पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार छावनी फाटक बाहर स्थित प्रताप कालोनी में राजेश पुत्र ओमप्रकाश गहलोत का मकान बन रहा है। मकान पर निर्माण कार्य जारी है। गुरुवार रात में मकान के मुखय गेट के ताले तौडक़र भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखी 35 हजार रुपए कीमत की पानी की मोटर, 15 हजार रूपए कीमत के एसी फिटिंग के कापर वायर, 25 हजार रुपए कीमत के 10 वायर बंडल, 10 हजार रूपए कीमत के डीजे के पिल्लर तथा 5 हजार रुपए कीमत के अन्य सामान चुरा ले गए। पीडि़त संदीप गहलोत ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब परिवारजन निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो पाया कि मकान के मुखय गेट के ताले टूटे हुए है। भीतर जाकर देखा तो पाया कि अज्ञात चोरो मकान से सामान चुराकर ले गए। पीडि़त ने इस संदंर्भ में सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
BITE_पीडि़त संदीप गहलोत
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 11, 2025 10:31:59Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - ऑटो और कार में हुई जोरदार टक्कर ऑटो चालक की घटना स्थल पर हुई मौत
वियो - कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चांद नहर पर बीलखुरी के समीप एक तेज रफ्तार कार की ऑटो में भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कार चालक भी घायल हो गए । घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के कुड्डी पंचायत के चंदोष गांव निवासी गुलाब पासवान के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, सीओ सदानंद कुमार व प्रखंड बीडियो रिचा मिश्रा पहुंचे। जहां मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुरली मनोहर तिवारी ने बताया कि बेहद ही दुखद दुर्घटना है। यह गरीब परिवार से जुड़े थे। जो ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण का कार्य करते थे। यह प्रतिदिन सवारी लेकर जाते थे लेकिन सवारी नहीं मिलने पर खाली टेंपू लेकर अपने गांव की तरफ लौट रहे थे तभी यह घटना घटी है। इनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है। मैं प्रशासन से तत्काल चार लाख रुपए की राशि मुआवजे के रूप में मांग करता हूं।
घटना के संबंध में प्रखंड बीडिओ रिचा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक घटना होने की सूचना मिली जिसके बाद हम लोग मौके घटना स्थल पर पहुंचे हैं। जहां कार और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गई है। वही परिवार से बातचीत कर तत्काल एक राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से बीस हजार रुपए मृतक के परिजनों को दिया गया है। पुलिस आगे का कानूनी कार्य कर रही है।
बाइट - प्रखंड विकास पदाधिकारी- रिचा मिश्रा ( दुर्गावती)
बाइट - भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी- मुरली मनोहर तिवारी
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 11, 2025 10:31:44Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
वेराविलपुर की सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने अतिरिक्त कलेक्टर से की मुलाकात
अध्यापकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
वेराविलपुर गांव के लोगों ने ADM डॉ दिनेश राय सापेला को सौंपा ज्ञापन
स्कूल में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई
प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
डॉ सापेला ने उचित समाधान का भरोसा दिया
2
Share
Report