Back
बारिश ने बकता का खेड़ा में ग्रामीणों को दी बड़ी मुश्किलें!
Bhilwara, Rajasthan
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद: बारिश ने बढ़ाई बकता का खेड़ा के ग्रामीणों की मुश्किलें, घरों में भरा पानी
आसींद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुई जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण कई घरों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे बुरा हाल रघुनाथपुरा पंचायत के बकता का खेड़ा गाँव का है, जहाँ लगभग 10 से 15 परिवारों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घरों के अंदर तक पानी घुस आने से उनका रोज़मर्रा का जीवन प्रभावित हो गया है।
ग्रामीणों, जिनमें सांवर गुर्जर, हरदेव, और राजू लाल ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर पहले भी प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। हालांकि, उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हर बारिश में उन्हें इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान करने और जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वही सांवरलाल गुर्जर ने बताया कि पानी भर जाने के कारण बिजली से करंट आने की संभावना भी बढ़ गई है क्योंकि जगह-जगह पानी भरने के कारण दो कुत्तों की करंट से मौत भी हो गई थी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement