Back
राहतगढ़ सागर: आठ साल के अब्दुल्ला का शव बाइक से ले जाना पड़ा
MDMahendra Dubey
Sept 11, 2025 05:18:38
Sagar, Madhya Pradesh
सागर में मानवता शर्मशार, ,शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से ले गए आठ साल के मासूम का शव..
एंकर/ एमपी के सागर से खबर है जहां एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है यहां आठ साल के मासूम का शव परिजनों को बाइक से ले जाना पड़ा है। दरअसल सागर जिले के राहतगढ़ के आठ साल के अब्दुल्ला को सांप ने काट लिया जिसके बाद उसे राहतगढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया लेकिन इलाज से पहले ही मासूम अब्दुल्ला ने दम तोड़ दिया, शव का पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस ने अपनी कार्यवाही की और शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव को ले जाने के लिए एक शव वाहन की जरूरत थी, परिजनों ने कोशिशें भी की लेकिन प्रशासन शव वाहन उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके बाद मजबूरी में परिजनों को बाइक में रखकर शव को ले जाना पड़ा। ये दृश्य कैमरे के कैद हुए हैं और जिन्हें देखकर फिर सरकारी दावों की पोल खुली हे।
बाइट/ मोहसिन ( मृतक के मामा राहतगढ़ सागर)
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 11, 2025 10:02:41Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --सांड ने महिला को पटका
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है बिजनौर में वृद्ध महिला को आवारा सांड ने उठा कर पटक दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई मौके पर भागे परिजनों ने वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आवारा सांड महिला को पटकता नज़र आ रहा है इस घटना ने जहां प्रशासन पर सवाल खड़े किए है वहीं पालिका के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश भरा हुआ है।
वीओ --जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के फूल बाग कालोनी का यह पूरा मामला है जहां आवारा सांड ने एक वृद्ध महिला को बुरी तरह से उठा कर पटक दिया महिला की हालत चिंता जनक बताई जा रही है घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर अब लोग सवाल उठाते नजर आ रहे है लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे है आवारा पशु लोगों पर हमला कर उनकी जान ले रहे है लेकिन अफसोस इस बात का है कि पालिका के अधिकारी अंजान बने रहते है।
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 11, 2025 10:02:30Lucknow, Uttar Pradesh:
चौराहे पर आप के साथ कोई अपराधिक घटना हुई हो या फिर किसी परेशानी में फंसे हों तो एक बटन दबाते ही पुलिसकर्मी आपकी मदद करने पहुंचेंगे। पुलिस ने राजधानी लखनऊ के 10 चौराहों पर वर्षों से लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स एक्टिव कर दिए हैं। इसकी शुरुआत रविवार से की जाएगी। सेफ सिटी के तहत वर्ष 2021 से 2023 के बीच शहर के कई चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए थे। टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ये बाक्स एक्टिव नहीं हो पा रहे थे। लेकिन अब इमरजेंसी कॉल बॉक्स की फॉल्ट को दूर कर अब इन्हें एक्टिव किया जा रहा है। यह व्यवस्था 24 घंटे एक्टिव रहेगी। इन बॉक्सों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग आईटीएमएस ऑफिस से की जाएगी।
Wt - अटल चौराहा हजरतगंज
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 11, 2025 10:02:22Jaunpur, Uttar Pradesh:
प्रभारी निरीक्षक केराकत त्रिवेणी सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी
एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोप, कोर्ट में हाजिर न होने पर सख्त कार्रवाई
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव निवासी वादी छोटेलाल सरोज के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक केराकत त्रिवेणी सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के बाद भी आरोपी पुलिस अधिकारी को कई बार सम्मन और वारंट भेजा गया, लेकिन उनकी अनुपस्थिति पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए 17 अक्टूबर की तिथि नियत करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया।
मामला वर्ष 2020 का है, जब त्रिवेणी सिंह थानागद्दी चौकी इंचार्ज थे। आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों के जरिए वादी को चौकी पर बुलवाया, जातिसूचक गालियां दीं और बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, 30 हजार रुपये की मांग कर धमकी दी गई कि शिकायत करने पर जान से मार दिया जाएगा।
वादी की तहरीर पर 23 मार्च 2021 को एफआईआर दर्ज हुई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने त्रिवेणी सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में चार्जशीट दाखिल की। अब अदालत ने गैरहाजिर रहने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
बाईट बरसातू लाल वादी अधिवक्ता
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowSept 11, 2025 10:02:08Dudu, Rajasthan:
लोकेशन रेनवाल
विधानसभा फुलेरा
इनफॉर्मर जगदीश सबल
रिपोर्टर दिलीप चौधरी
मो.9414513590
@Jagdishrenwal
@jprdilip
रेनवाल (जयपुर)
सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में जुटे किसान,
स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में किसानो ने AEN कार्यालय पर दे रहे हैं धरना,
साथ ही अतिवृष्टि से फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग,
पेयजल समस्या और कृषि मंडी को सुचारू रूप से शुरू करने की मांग,
किसान संघर्ष समिति महेश बाजियां के नेतृत्व में दिया जा रहा है धरना।
एंकर....सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जताते हुए AEN कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही अतिवृष्टि से फसल खराब होने पर गिरदावरी कर मुआवजा देने की मांग की। किसानों ने क्षेत्र में गंभीर पेयजल समस्या का समाधान निकालने तथा कृषि मंडी को सुचारू रूप से शुरू करने की मांग भी रखी। किसानों ने SDM सर्वेश शर्मा और तहसीलदार कोमल यादव को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसान संघर्ष समिति के महेश बाजियां के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी उचित मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
0
Report
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग
नवागत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बलवीर सिंह ने चार्ज संभालते ही किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी की जानी व्यवस्थाएं मरीजो से जाना हालचाल और दिए सख्त निर्देश।
आमजन मानस को बेहतर और उच्चतम गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं देना रहेगी प्राथमिकता---डॉ बलवीर सिंह प्राचार्य
मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं और अनियमितताये मिलने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई--डॉ बलवीर सिंह प्राचार्य
MCH बिंग बिल्डिंग देख प्राचार्य दिखे नाराज कार्यदायी संस्था को लेटर लिखने की कही बात
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 11, 2025 10:00:12Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा से दुकान संचालक भरत शर्मा पिछले 4 दिन से लापता है, जिसे तलाश करने की मांग को लेकर परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंच ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। साथ ही गुमशुदगी दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा को घटनाक्रम की जानकारी दी। डिप्टी एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
0
Report
Orai, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
पूर्व बसपा विधायक को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,
सगे भाइयों के दोहरे हत्याकांड में MPMLA कोर्ट ने सुनाया फैसला,
31 साल पहले आरोपियों ने दिनदहाड़े दिया था घटना को अंजाम,
मामले के अन्य आरोपियों की बढी मुश्किलें, हाईकोर्ट से ले रखा था स्टे,
2007 में बीएसपी से कालपी विधायक बने थे छोटे सिंह चौहान,
2022 में निषाद बीजेपी गठबंधन से लड़ा था चुनाव, मिली थी हार,
कोर्ट ने आजीवन कारावास के साथ विभिन्न धाराओं के तहत लगाया 71 हजार रुपये का जुर्माना,
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
युग दधीचि देहदान संस्थान के बैनर तले पितृ पक्ष पर 14 सितंबर को सरसैया घाट, गंगा तट पर अजन्मी बेटियों के महा तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,विशेष आयोजन में मंगलामुखी समाज सहित अनेक सामाजिक संगठन शामिल रहेंगे।
संस्थापक मनोज सेंगर ने वार्ता में बताया कि हिंदू परंपरा में मृतकों के मोक्ष के लिए विभिन्न कर्मकांड संपन्न किए जाते हैं, लेकिन गर्भ में मार दी गई बेटियों के लिए कोई विधि नहीं है।
संस्था द्वारा यह महा तर्पण कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, ताकि वे अपने हाथों से जल अर्पित कर वैदिक कर्मकांड का अधिकार प्रयोग करें। इससे न केवल अजन्मी बेटियों को मोक्ष प्रदान करने का प्रयास होगा, बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी कदम बढ़ाया जाएगा।
2
Report

Bada Malhera, Madhya Pradesh:
लोकेशन -बड़ामलहरा
स्लग - टी आई श्रद्धा शुक्ला ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला को दबोचा
चोरी की वारदात सी सी टी वी में हुई थी कैद
एंकर - बड़ामलहरा नगर के जिला सहकारी बैंक के सामने श्रंगार ज्वेलर्स से मंगलवार की शाम को एक बुजुर्ग महिला डिब्बे मैं रखा सोने का पेंडेंट 28 हजार रुपए की क़ीमत का चोरी कर के ले गई थी
जिसे टी आई श्रद्धा शुक्ला ने कुछ घंटो की मशक्कत के बाद दबोच लिया
महिला द्वारा की गई उक्त चोरी की वारदात सी सी टी वी मैं कैद हो गई
उक्त श्रंगार ज्वेलर्स सर्राफा संघ उपाध्यक्ष
1
Report
RKRishikesh Kumar
FollowSept 11, 2025 09:45:29CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।लूटपाट न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
ऐंकर:नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गाँव के पास SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 2.60 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है सब एक बाईक पर सवार तीन हथियार बंद बैंक लुटेरा ने घटना को अंजाम देकर आसान से फ़रार हो गया हैं. बताया जाता ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संदीप पटेल ने बताया कि वह अपने ग्राहक सेवा केंद्र में था. उसी दौरान दो युवक मास्क लगाकर अंदर घुसा उसके बाद हथियार दिखा राशि लूट भागने के दौरान बाहर से गेट लगाकर रामघाट की ओर फ़रार हो गया हैं. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है!
बाइट।स्थानीय ग्रामीण
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
3
Report
PVPankaj Verma
FollowSept 11, 2025 09:45:15Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- भारतीय जनता पार्टी आज राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से झारखण्ड सरकार को घेरने का काम किया हैं. भाजपा ने सूर्या हांसदा के इनकाउंटर का सीबीआई जाँच कराने का मांग किया हैं. भाजपा ने आज शहर में प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय में धरना दिया और राज्य में बिगड़ते शासन व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा हैं. भाजपा के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार आदिवासियों कि आवाज को दबाना चाहती हैं इसी का परिणाम हैं सूर्या हांसदा का फर्जी इनकाउंटर जिसका सीबीआई जाँच होना चाहिए, उसी प्रकार रिम्स 2 के नाम पर नगड़ी में लाठी के बल पर सरकार आदिवासियों कि जमीन हड़प रही हैं। साहिबगंज में बाढ़ पीड़ित को राहत नहीं मिला, अबुआ आवास में भ्रष्टाचार हैं, मईया सम्मान कि राशि नहीं मिल रहा हैं. कुल मिलाकर झारखण्ड में भ्रष्टाचार चरम पर हैं सरकार अगर नहीं जगी तो जनता सडक पर उतरेगी.
बाइट :- अनंत ओझा
पूर्व विधायक, भाजपा।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
1
Report
MSMrinal Sinha
FollowSept 11, 2025 09:38:32Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद स्थित देवघर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मा,रपीट के बाद सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद के चलते कई घंटे तक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष शंकर तुरी का कहना है कि विवादित जमीन उनके दादा-परदादा के नाम पर दर्ज है। यही नहीं, उसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका घर भी बना हुआ है। दूसरी ओर, चंदा देवी ने दावा किया कि उक्त जमीन पर उनका प्लांट लंबे समय से स्थापित है, जिस पर तुरी परिवार का कोई हक नहीं है। मामले को लेकर आज सुबह विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। मामले ने तूल पकड़ते ही एक पक्ष ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके कारण देवघर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। यातायात बाधित होने से स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बाईट : पीड़ित परिवार
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
3
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 11, 2025 09:37:29Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MAHESH SACHDEV (FORMER INDIAN DIPLOMAT) ON NEPAL’S FORMER CHIEF JUSTICE SUSHILA KARKI EMERGES AS NEW HEAD OF INTERIM GOVERNMENT/ PM NARENDRA MODI SPEAKS TO AMIR OF QATAR SHEIKH TAMIM BIN HAMAD AL-THANI
7
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 11, 2025 09:37:11Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: AKHILESH PRASAD SINGH (CONGRESS) ON NATIONWIDE VOTER ROLL REVISION/ BIHAR LEGISLATIVE ASSEMBLY LOP & RJD LEADER TEJASHWI YADAV/ union CABINET CLEARS KEY RAIL, ROAD PROJECTS IN BIHAR & NEIGHBORING STATES
4
Report
AMAjay Mehta
FollowSept 11, 2025 09:37:02Fatehabad, Punjab:
फतेहाबाद।
फतेहाबाद से रूस यूक्रेन में फंसे युवाओं को लेकर सांसद कुमारी शैलजा ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
रूस यूक्रेन सीमा से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए लिखा पत्र
शैलजा ने रूस यूक्रेन युद्ध मे युवाओं को धकेले जाने पर जताई चिंता
शैलजा ने कहा दोनों युवकों को जबरन युद्ध मे धकेला गया, उनका जीवन खतरे में
1
Report