Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303
दौसा: दुकानदार भरत शर्मा 4 दिन से लापता, परिजनों ने कोतवाली में ज्ञापन दिया
LSLaxmi Sharma
Sept 11, 2025 10:00:12
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा दौसा से दुकान संचालक भरत शर्मा पिछले 4 दिन से लापता है, जिसे तलाश करने की मांग को लेकर परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंच ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। साथ ही गुमशुदगी दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा को घटनाक्रम की जानकारी दी। डिप्टी एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Sept 11, 2025 12:39:39
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एंकर - छतरपुर के बड़ामलहरा के जिला सहकारी बैंक के सामने श्रंगार ज्वेलर्स को एक बुजुर्ग महिला डिब्बे मैं रखा सोने का पेंडेंट 28 हजार रुपए की क़ीमत का चोरी कर के ले गई थी,जिससे पुलिस ने कुछ घंटो की मशक्कत के बाद दबोच लिया,महिला द्वारा की गई चोरी की वारदात सी सी टी वी मैं कैद हो गई , श्रंगार ज्वेलर्स सर्राफा संघ उपाध्यक्ष नंदलाल असाटी घिनौची वालों का है चोरी की घटना के वक्त उनका बेटा दुकान पर था और अन्य ग्राहक भी मौजूद थे,तभी मौका पाकर बुजुर्ग महिला सामान खरीदने के बहाने दुकान के अंदर गई और डिब्बे मैं रखा सोने का पेंडेंट चोरी करके फरार हो गई,घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्परता बरतते हुए सी सी टी वी फुटेज की निशान देही पर नया ताल निवासी 75 वर्षीय महिला ठगिया बाई यादव को उसके घर से पेंडेंट सहित दबोच लिया,और उसके विरुद्ध चोरी की बी एन एस की धारा के तहत कार्यवाही की बाइट -श्रद्धा शुक्ला -टी आई बड़ामलहरा
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 11, 2025 12:39:27
Noida, Uttar Pradesh:- बारां पुलिस ने लौटाए 60 लाख कीमत के गुमे मोबाइल , मोबाइल पाकर खिले चेहरे। एंकर- बारां जिला पुलिस ने आज 306 मोबाइल मालिकों को उनके गुमे हुए मोबाइल वापस लौटाए है । इन मोबाइलों की कुल कीमत 60 लाख रुपए से अधिक की है । जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांसु के निर्देश पर बारां पुलिस की साइबर टीम ने देश के करीब 10 राज्यों से इन गुमे हुए मोबाइलों को बरामद कर आज उनके मालिकों को लौटा दिया है । जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांशु और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन मोबाइलों को उनके मूल मालिकों को लौटा दिया है । इन गुमे मोबाइलों को पकड़ मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल उठे । बाइट01- अभिषेक अदांसु , एसपी, बारां
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 11, 2025 12:38:40
Noida, Uttar Pradesh:बारां मेडिकल कॉलेज विवाद गहराया: 29 सेवारत चिकित्सकों ने दिया इस्तीफा, मान्यता पर संकट बारां. जिला अस्पताल में राजमेस व सेवारत चिकित्सकों के बीच चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज में पदनामित चिकित्सकों ने अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं होने सहित कई समस्याओं को लेकर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को बारां मेडिकल कॉलेज में पदनामित सभी 29 चिकित्सकों ने प्रिंसिपल को अपना त्यागपत्र सौंपा। सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए जिला अस्पताल से चिकित्सकों को पदनामित कर वहां कार्यरत किया गया था। लेकिन लंबे समय से उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। केवल पदनामित कर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने गाइडलाइन जारी कर रखी है कि चिकित्सकों को नियमानुसार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के स्थाई पदों पर नियुक्त किया जाए। चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि हाल ही में राजमेस के माध्यम से नियुक्त हुए डॉक्टर, जिनके पास क्लिनिकल अनुभव तक नहीं है, उन्हें विभागाध्यक्ष (HOD) बना दिया गया है। वहीं राजमेस के प्रोफेसर व अन्य पदों पर लगे चिकित्सक जिला अस्पताल में ड्यूटी भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद बारां जिले के मरीजों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक इस्तीफे से मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर संकट खड़ा हो सकता है। आगामी दिनों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है, ऐसे में कॉलेज प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अगर स्थिति जल्द नहीं सुलझी तो मेडिकल शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा असर पड़ सकता है। बाइट -डा.देवी शंकर नागर अध्यक्ष
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 11, 2025 12:38:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश में खाद पर सियासत...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर साधा निशाना... उमंग सिंघार ने कहा - प्रदेश में खाद को लेकर किसान परेशान है क्या वजह है की सरकार खाद उपलब्ध नही करा पा रही है सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है शिवराज जी पंजाब घूम रहे हैं , शायद मध्यप्रदेश के किसानों को भूल गए आज मुख्यमंत्री स्कूटी बांट रहे हैं ,उसके लिये बधाई..किसानों को भी खाद की बारी बांट देते किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है बीजेपी की सरकार में खाद नही लाठियां मिल रही है मध्यप्रदेश में 45% से अधिक किसान हैं खाद की मांग और खपत में उत्तरप्रदेश है , लेकिन मध्यप्रदेश में खाद सिर्फ बयानों औऱ केंद्र सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध है 3 सालों में 16 लाख से अधिक यूरिया और 7 लाख खाद थी लेकिन किसानों तक नही पहुँची हमने सुझाव दिया था सोसायटी के बजाय पंचायत स्तर पर मांग मंगवाकर उतना खाद दे दिया जाय मैनेजमेंट और प्लानिंग में कमी है,केंद्र से कितनी खाद मांगी गई सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान देश में भी तख्तापलट होगा जब तानाशाही होती है तो विरोध होता है , अगर यही स्थिति रही तो देश मे भी तख्तापलट होगा परिवारवाद पर उमंग सिंघार ने कहा -बीजेपी नए नए शगूफे लाती है परिवारवाद में कई लोग शामिल हैं जो योग्य है ,चाहे परिवार का है या न हो योग्य लोगों को राजनीति में लाना चाहिए बाइट- उमंग सिंघार , नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 11, 2025 12:37:52
Jhalawar, Rajasthan:SUPERFAST... झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह का आज जन्मदिन है। ऐसे में अपने जन्मदिन के अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह ने स्कूल हादसे के पीड़ित गांव पीपलोदी को खास तोहफा दिया है। अपने जन्मदिन के अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह ने पीपलोदी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु सांसद कोष से 11 लाख रुपए स्वीकृत किए है। सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि हादसे के बाद पिपलोदी गांव के सर्वांगीण विकास हेतु प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे। सांसद कोष से दी गई स्वीकृति प्रशासन के प्रयासों में ही एक योगदान है। इधर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जिले भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बधाईयां दी जा रही। झालावाड़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सौदान गुर्जर के नेतृत्व में भी हवन यज्ञ कर सांसद दुष्यंत सिंह की लंबी उम्र की कामना की गई। जिसके बाद पिपल्या क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया। साथ ही गरीब परिवार के छात्रों को स्कूल ड्रेस एवम बैग भी वितरित किए। इधर सांसद कार्यालय पर भी संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन कर सांसद को जन्मदिन की बधाई दी गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 11, 2025 12:37:40
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - खाटूश्यामजी में नगरपालिका ने चलाया कीटनाशक छिड़काव अभियान, मच्छरों से मिलेगी राहत, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की धार्मिक नगरी में बरसात के बाद बढ़ रही मक्खी मच्छरों की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हो गया है।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में टीम ने कस्बे की गलियों मुख्य मार्गों और नालों के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।बरसात के कारण जमा पानी और गंदगी से डेंगू व मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा था। इस लिये नगरपालिका द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों ने राहत महसूस की। स्प्रे अभियान विशेष रूप से श्याम मंदिर मार्ग, मुख्य बाजार और आवासीय इलाकों में किया गया।नगरपालिका प्रशासन ने कस्बेवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों व आसपास पानी जमा न होने दें और स्वच्छता बनाए रखें। इस अभियान से बाबा श्याम की नगरी में मच्छर मक्खियों की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 11, 2025 12:37:28
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -नेपाल में भड़के जबरदस्त हिंसा के बाद इस समय हालात बहुत तनावपूर्ण हैं। वही नेपाल में भड़के विरोध-प्रदर्शन और आगजनी के चलते सरगुजा के 5 युवा वहां फंसे हुए है। हालांकि पांचों युवा सुतक्षित भारत लौटने की तैयारी कर रहे है। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर सदररोड निवासी मोहित जिंदल अपने अन्य चार दोस्तों अनमोल अग्रवाल, अम्बर जैन, वेद प्रकाश पाण्डेय, संभु सरदार के साथ 3 सितंबर को कार से नेपाल गए हुए थे। इसी बीच नेपाल में हिंसा भड़कने से वहां के हालात बिगड़ने पर उनकी वापसी होना मुश्किल में पड़ गई। इधर हालात को देखते हुए मोहित जिंदल ने व्हाट्सएप के जरिए और उनके परिजन ने अंबिकापुर से विधायक मंत्री राजेश अग्रवाल से संपर्क किया। इधर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल ने घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय एंबेसी से संपर्क कर नेपाल में फंसे सरगुजा के पांचों युवकों को सुरक्षित देश वापस लाने प्रयास शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक वर्तमान में सभी युवक सुरक्षित है। वही शुक्रवार तक सभी युवकों की घर वापसी हो जाएगी। बाईट_01_शुभम अग्रवाल_मोहित जिंदल का बड़ा भाई
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 11, 2025 12:37:06
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 11.09.2025 यति नरसिंहानंद का विवादित बयान एंकर - डसना देवी मंदिर के पीठाधीश यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयान के चलते एक बार फिर से उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन को मानने वाले हिंदुओं का भी एक सनातन वैदिक राष्ट्रीय होना चाहिए उनका मानना है कि इस देश में हमारे पास अपना देश कहने के लिए इंच भर भी जगह नहीं है। ये ही नहीं यदि नरसिंहानंद सरस्वती ने तो यहां तक का डाला की जो माता एक बेटा पैदा कर रही है वह अपने बच्चों के लिए नागिन जैसी है जैसे नागिन पैदा करके अपने बच्चों को खा जाती है उसी तरह एक बच्चा पैदा करने वाली माता भी है क्यूंकि जिसका कोई सगा भाई नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है। नेपाल हिंसा पर बोलते हुए नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेपाल में हिंदुओं का दमन करने का परिणाम वहाँ के नेताओं को मिल रहा है उन्होंने जिस तरह हिंदू भावनाओं को कुचला है और देश को जबरदस्ती धर्मनिरपेक्ष देश बनाना चाहा है तो जनता ने क्रोधित होकर वहाँ प्रचंड तांडव किया यह दुनिया के सारे नेताओं के लिए सबक होना चाहिए विशेष रूप से भारत के नेता उनके लिए। बिहार में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेता तो कुत्ते की तरह भोंकते रहते हैं कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ कहते हैं नेताओं की बातों को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता उसमें चाहे राहुल गांधी हो या फिर कोई दूसरा नेता मेरे लिए ऐसे हैं जैसे गली में भोक्ता हुआ कुत्ता वह भौंक रहा है मैं अपना काम कर रहा हूं मुझे उससे क्या लेना देना। कश्मीर में धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुसलमान पहले से भी और ज्यादा कट्टर हो गया है पहले से भी ज्यादा मानवता का दुश्मन हो गया है बदलाव नहीं हुआ है कट्टरपन पहले से ज्यादा आया है और यह पोल खोलता है उन झूठे दावों की जो दावे ठोकर गए थे कि हमने धारा 370 खत्म कर दी है। आपको बता दे की गुरुवार को यति नरसिंहानंद सरस्वती मुजफ्फरनगर की गांधीनगर कॉलोनी में स्थित श्याम श्याम मंदिर में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मंदिर में चल रहे यज्ञ में हिस्सा लिया था । याति नरसिंहानन्द सरस्वती की माने तो देखीए हमने यहां 5 दिन तक मां और महादेव का यज्ञ किया हमने मां के एक विशेष रूप जिन्हें बगलामुखी कहते हैं प्रचलन में जिनका नाम है बगलामुखी उनका यज्ञ किया यज्ञ में हमने मां और महादेव से प्रार्थना की की मां और महादेव हमारे धर्म की रक्षा करें हमारी रक्षा करें हमारे परिवारों की रक्षा करें हमारे बेटों की रक्षा करें हमारी बेटियों की रक्षा करें और जो सनातन धर्म के मानवता के दुश्मन हैं उनका समूल विनाश करें और हमने मां और महादेव से प्रार्थना की जैसे दुनिया मे ईसाइयों के पास 100 से ज्यादा देश हैं मुसलमानो के पास 56 57 देश हैं बोधों के पास देश हैं यहां तक की नास्तिकों के पास भी अपने देश हैं हम सनातन के मानने वाले हिंदू के पास भी अपना देश होना चाहिए हम 100 करोड़ हैं इस देश में और हमारे पास अपना देश कहने के लिए इंच भर जगह नहीं है हमारा भी अपना एक सनातन वैदिक राष्ट्र यहां होना चाहिए यह मेरी मां और महादेव से प्रार्थना है मैं बयां नहीं दिया था सत्य बताया था जो भी माता एक बेटा पैदा कर रही है वह अपने बच्चों के लिए नागिन जैसी है जैसे नागिन पैदा करके बच्चों को खा जाती है एक बच्चा पैदा करने वाली माता उसी तरह से है क्योंकि जिसका सगा भाई नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है हिंदुओं को दमन करने का परिणाम वहां के नेताओं को मिला है उन्होंने जिस तरह हिंदू भावनाओं को कुचला है और देश को जबरदस्ती धर्मनिरपेक्ष देश बनाना चाहा तो जनता ने क्रोधित होकर जो वहां प्रचंड तांडव किया है वह दुनिया के सारे नेताओं के लिए सबक होना चाहिए विशेष रूप से भारत के नेता उनके लिए देखिए नेता तो कुत्ते की तरह भोंकते रहते हैं कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ कहते हैं नेताओं की बातों को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता ना राहुल गांधी की बात को ना ही किसी और दूसरे नेता की बात को नेता मेरे लिए ऐसे हैं जैसे गली में भौंकता हुआ कुत्ता वह भौंक रहा है मैं अपना काम कर रहा हूं मुझे उससे क्या लेना देना देखिए यह तो हमारा पागल बनाया गया है हमें यह समझाया गया था कि कि जब से धारा 370 खत्म हुई है वहां के सारे मुसलमान एकदम हिंदुओं के जैसे हो गए हैं राष्ट्रभक्ति हो गए हैं यह उन झूठे दावों की पोल खुली है यह जो दावे ठोके गए थे कि हमने धारा 370 खत्म कर दी और कश्मीर में सब ठीक हो गया यह नेताओं के उन झूठ और फर्जी दावों की पोल खुली है और यह पता चला है कि कश्मीर का मुसलमान पहले से भी और ज्यादा कट्टर हो गया है और पहले से भी ज्यादा मानवता का दुश्मन हो गया है बदलाव नहीं हुआ है कट्टरपना ज्यादा आया है पहले से ज्यादा कट्टर हो गया है। बाइट - यति नरसिंहानंद सरस्वती ( पीठाधीश डासना मंदिर )
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 11, 2025 12:36:54
Bharatpur, Rajasthan: एंकर-- भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के गांव बांसी में झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव की पहचान कोठेन खुर्द गांव निवासी रामवीर के रूप में हुई। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रामवीर दो दिन पहले किसी काम से बाइक पर खटोटी गांव गया था। आज उन्हें सूचना मिली कि उनका शव झाड़ियों में मिला है। जिस पर उन्होंने अंदेशा जताया है कि किसी ने उनकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है। बाइट -सतीश शर्मा थाना अधिकारी सेवर ।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 11, 2025 12:36:42
Banswara Rural, Rajasthan:\Bफोनो - अजय ओझा\B नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर के कलेक्ट्री परिसर में आज सभी वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और डीजे साहब क़ो ज्ञापन दिया, जिला बार एसोसिशन के अध्यक्ष गौरव उपाध्याय ने बताया की शहर में नया कोर्ट भवन बना है और उसका उद्घाटन भी है, पर वहां पर वकीलों के चेम्बर नहीं है, हमारी मांग है की उस भवन में वकीलों के चेम्बर बनाए जाए, जबतक वकीलों के चेबर नहीं बनेंगे तबतक हम सभी वकील नए कोर्ट भवन में नहीं जाएंगे और नहीं उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वीओ - विरोध प्रदर्शन बाइट - गौरव उपाध्याय - जिला बार एसोसिशन बांसवाड़ा
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 11, 2025 12:36:23
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आज दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। महिला फेक्ट्री में मजदूरी का काम कर रही थी तभी उसकी साड़ी मशीन के रोलर में फंस कर खींच गई। पेट में गंभीर कट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुडली रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति कुमार मिनरल्स फैक्ट्री में हुआ। मृतक महिला कमला मीणा प्रतापगढ़ की रहने वाली है। घटना के बाद फैक्ट्री में मजदूरों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर डबोक थानाधिकार हुकुम सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश कर माहौल को शांत किया। महिला पिछले 5 साल से इसी फैक्ट्री में काम कर रही थी। वही परिजन और मजदूर मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री में ही धरने पर बैठे है। शव भी वहीं रखा हुआ है। बाईट-
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top