Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
पुणे पुलिस ने रेव पार्टी में NCP नेता के पति को गिरफ्तार किया!
ATANKUR TYAGI
Jul 27, 2025 06:46:44
Mumbai, Maharashtra
Breaking.. पुणे पुलिस रेव पार्टी के मामले में NCP शरद पवार गुट की नेता रोहिणी खडसे के पति प्रांजल को भी गिरफ्तार किया. रोहिणी खडसे के पिता वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से हैl कल रात पुणे में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी हुई थी, पोश इलाके खराड़ी इलाके में रेव पार्टी चल रही थीl पार्टी में बड़े पैमाने पर नशिले पदार्थ, शराब और हुक्का का सेवन हो रहा था.खराड़ी इलाके के एक फ्लैट में हाउस पार्टी के नाम पर चल रही थी रेव पार्टी. रेव पार्टी में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थेl पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच की छापेमारी में नशिले पदार्थ, हुक्का और शराब जब्त किए गए
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Shrivastav
Jul 27, 2025 12:00:33
Dewas, Madhya Pradesh:
Note---- वीडियो में गाली गलौज की जा रही है कृपया म्यूट करके चलाएं... ..... पहले ट्रक का किया पीछा, फिर फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को दिया अंजाम , .... एक राहगीर नें बनाया चोरी का लाइव वीडियो।।।। दंग कर देगा यह वीडियो.... देवास से एक बार फिर ट्रक कटिंग का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. बदमाशों ने पहले तो ट्रक का पीछा किया ..... इसके बाद बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में ट्रक से चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया... देवास में नेशनल हाइवे पर खुलेआम ट्रक कटिंग की वारदात मैं बढ़ोतरी होती जा रही है...... इन बदमाशों में खाकी वर्दी का भी खौफ नहीं रहा..... फिल्मी अंदाज में ट्रक से चोरी करता है यह वीडियो.... आपको हैरान कर देगा... यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था.... और बाकायदा चोरों का चोरी करते हुए यह लाइव वीडियो .... सोशल मीडिया में वायरल हो गया... इतना ही नहीं राहगीर ने चोरों की करतूत को न सिर्फ कैमरे में कैद किया ....बल्कि कंटेनर कै ड्राइवर को भी चोरी की घटना को बता दिया... पहले आप इस वीडियो को देखिए किस तरीके से बदमाश पहले तो कंटेनर में चढ़ते हैं....फिर ट्रक से माल कटिंग कर बदमाश चलते कंटेनर से नीचे फेंका देते है. वीडियो वायरल होने और ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंजर गिरोह को पकड़ा लिया है.... इस कंटेनर में ऑनलाइन शॉपिंग का सामान भरा हुआ था.. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .. आरोपियों के पास से 23 कट्टे सामान के बरामद भी कर लिए है.... .....बाइट- हर्ष पांडे थाना प्रभारी ..... देवास की टोंक कला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ट्रक कटिंग कर ऑनलाइन शॉपिंग का सामान चुराने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया देवास जे की टोंकखुर्द के टोंककला पर बीते दिनों हाईवे पर ट्रक कटिंग का मामला सामने आया था जिसके बाद फरियादी ने थाने पर जाकर शिकायत कि की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मिशो का सामान भरकर सूरत के लिए निकला था रास्ते में टोंककला राज दरबार होटल के पास एबी रोड पर कोई अज्ञात बदमाश ने ट्रक का पीछे का गेट खोलकर कंपनी के ऑनलाइन शॉपिंग के 53 बोनी कट्टे चुराकर ले गया है जिस पर पुलिस ने 345/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. की धारा में मामला दर्ज किया वही पुलिस ने मामले के आरोपी नरेंद्र पिता चौहानिया हाडा उम्र 37 साल निवासी सामगी,पंकज पिता रमेश सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी सामगी ,राजमल पिता रामेश्वर हाडा उम्र 40 साल निवासी सामगी, रविंद्र पिता दुलेसिंह हाडा उम्र 26 साल निवासी इलासखेड़ी थाना पीपलरवा ,कल्लू उर्फ कल्ला पिता मनोहर झांजा उम्र 22 साल निवासी पांदा को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये 23 बोरी कट्टे बरामद कर आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपीतो को जिला जेल देवास भेजा गया
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 27, 2025 12:00:24
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग मांड नदी में कूदे युवक संजय शर्मा (संजू) का मिला शव, नगर में शोक की लहर शनिवार देर शाम मांड नदी पुल से छलांग लगाने वाला संजय शर्मा (संजू) का शव मिला आज दोपहर 2 बजे NDRF टीम को खड़गांव के पास नदी में मिला शव शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया शव मिलने के बाद संजय शर्मा के घर में कोहराम, नगर में पसरा मातम, शनिवार दोपहर 2 बजे निकला था संजय घर से, देर रात तक नहीं लौटा पुल पर मिली थी संजय की स्कूटी, चप्पल और मोबाइल – जताई गई थी अनहोनी की आशंका परिजनों की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने शुरू की थी तलाश पुलिस कर रही आगे की जांच आत्महत्या या कुछ और?
0
Report
Jul 27, 2025 12:00:18
Shivpuri, Madhya Pradesh:
बैराड़ में थाने के सामने परिजनों के साथ पूर्व मंत्री के लगे मुर्दाबाद के नारे.... खबर शिवपुरी जिले के बैराड थाना से है जहां कल एक पुरानी रंजिश के चलते युवक पर माफी मंगवाने का एक अनोखा अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें युवक पर अपने सिर पर जूता रखवा कर माफी मंगवाई जा रही है इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है इसी के विरोध में आज सर्व समाज ने बड़ा थाने का घिराव किया और कार्रवाई की मांग की है
0
Report
Jul 27, 2025 11:56:46
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नवयुवक कावड़ियों संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा,आदर्श बाजपेई,श्यामू,सौरभ सविता,,रवि सविता की अगुवाई में नौबस्ता गंगा घाट रवाना। जल लेकर कुंडेश्वर धाम में करेंगे जलाभिषेक
3
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 27, 2025 11:51:43
kumbh nagar, Uttar Pradesh:
संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर क्या कह दिए कैसरगंज के सपा से लोक सभा प्रत्याशी रहे भगत राम मिश्रा ने गोंडा आज मुख्यालय के एक मैरेज हाल में संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर पूरे जिले से हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा रहे।इस अवसर पर अपने संबोधन में कैसरगंज के सपा से लोक सभा प्रत्याशी रहे भगत राम मिश्रा ने जो कहा आप भी रह जायेंगे दंग ,
2
Report
DSDevendra Singh
Jul 27, 2025 11:48:56
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--जल संसाधन विभाग के केबीनेट मंत्री सुरेश रावत ने कहा है कि झालावाड़ हादसे को लेकर कांग्रेस के नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे है वो उन्हें शोभा नहीं देता है। ऐसी संवेदनसील घटना पर राजनीतिक रोटी सेंकने के बजाय बेहतर होता कि वह सरकार को कोई सकारात्मक सुझाव देकर विपक्ष का फर्ज निभाते । रावत आज भरतपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे । रावत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा शिक्षा मंत्री को लेकर दिए जा रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे है। वह सुबह उठते ही यह सोचने लग जाते है कि कैसे अखबार व मीडिया में हाईलाइट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराऊं। रावत ने कहा कि डोटासरा खुद भी शिक्षा मंत्री रहे है। झालावाड़ में जो हुआ वह बेहद दुखद है लेकिन उस पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। (नोट :- बाईट सुनकर चलाये कांग्रेस व डोटासरा पर जो बोला है मंत्री उसको) बाईट--सुरेश रावत जल संसाधन केबीनेट मंत्री । फीड टीवीयू 80 सर्वर 142 नोयडा।
3
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jul 27, 2025 11:48:52
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट.... एंकर- बालाघाट जिले में मानवता हुई शर्मसार, प्लास्टिक की बोरी से बंद मिला नवजात शिशु का शव, कटंगी थाना क्षेत्र का मामला, पाथरवाड़ा से कतरना मार्ग पर तालाब के पास मिला बोरी मे बंधा शव, शव को नष्ट कर ने के लिए नमक डालकर पहले पॉलीथिन में किया गया था बंद, घटना से क्षेत्र मे फैली सनसनी, मामले की जांच मे जुटी पुलिस।
2
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 27, 2025 11:48:42
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।सूर्यभान मिश्रा के लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरो द्वारा उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकद रुपये की चोरी की गयी है। को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर छोटू पुत्र रहमत अली ग्राम भुदवा तरहर काली खुटवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को भदुवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख उन्तीस हजार किया बरामद।
2
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jul 27, 2025 11:48:29
Gaya, Bihar:
Story:- चिराग और तेजस्वी को माँझी की बड़ी नसीहत, कहा अनुभव की कमी को लेकर ऐसा बोल रहे है। Description:- बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम माँझी ने बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि कोई बच्चा दो दिन का जन्म लेता है और देखता है पानी को तो कहता है कि समूचा संसार पानी मे ही है तो वैसे ही जो चार दिन से या दस दिन से देख रहा है सरकार को या सरकार में है या बात कर रहा है तो उसमें कुछ बातें आ रही है तो उसको देखने मे लगता है कि बहुत हो रहा है। 2005 के पहले क्या स्थिति थी उसका जायजा है चिराग के पास अगर नही जायजा है तो नही बोलना चाहिए और जायजा है तो ये होना चाहिए कि कोर्ट ने कहा था कि जंगलराज है और हम इसको इस रूप में भी देखते है कि आज कोई घटना घटित है तो कार्रवाई होती है।यँहा तक कि एनकाउंटर हो रही है इससे ज्यादा और क्या हो सकता है लेकिन पहले हम भी थे उसे समय जो क्रिमिनल होता था एक अण मार्ग यानी मुख्यमंत्री के घर पर बुलाया जाता था और सुलभनाम करके छोड़कर दिया जाता था इसका मतलब सब उसी पार्टी के लोग थे क्रिमनल थे और किसी को कुछ हो जाता था तो छोड़वा देते थे। आज वैसे तो नही न है एक अण मार्ग में कोई क्रिमनल नही न पैर रख सकता है या कोई निगोसेसन नही न होता है।यँहा तो एनकाउंटर हो रहा है तो ये फर्क समझना चाहिए। चिराग जी को पहले की स्थिति और आज की स्थिति में तुलना कर के बोलना चाहिए। उस पर एक्शन होता है और न अगर एक्शन होती तो एक बात थी उसको संरक्षण दिया जाता, उसको छुड़वाया जाता ले दे कर तो एक बात होती तब ऐसा तो हो नही रह है।जैसा तेजस्वी जी के पिता जी के राज में होता था। इसलिए तेजस्वी प्रसाद को इस प्रकार का बोलना या हमारे चिराग जी को बोलना। चिराग जी तो हाल ही में राजनीति में आए है पहले की बात उनको याद नही है इसलिए वो ऐसा बोलते है अगर वैसा बात होती तो हम जरूर साथ देते कि यँहा के हालात खराब है और बोलते की हाँ यँहा का हालात खराब है और जँहा तक अपराध की घटना कोई ज्यादा अपराध की घटना नही है इससे ज्यादा अपराध की घटना हमलोग देखे है 2005 के पहले वैसे परिस्थिति में ये कहना है कि अपराध का हम समर्थन दे रहे है दुख है ये सुधारना चाहिए अनुभव की कमी के चलते वैसे बोल रहे है। बाइट:- जीतनराम माँझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
4
Report
WJWalmik Joshi
Jul 27, 2025 11:48:03
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2707ZTJALG_BHUSAWAL_WOMAN_DIED Assigned by - Date- 27 -07-25 File _VDO Photo Byte - जळगाव भुसावळ तालुक्यातील वांजोळा येथे विजेचा धक्का लागून विवाहितेचा मृत्यू विवाहितेसोबत घातपात झाल्याचा माहेरचांचा आरोप विवाहितेच्या मृत्यूनंतर सासरी प्रतिकात्मक तर माहेरी करण्यात आले मृतदेहावर अंत्यसंस्कार Ancr जळगाव जिल्ह्यातील भुसावळ तालुक्यातल्या वांजोळा येथे 25 वर्षीय विवाहितेचा पाण्याची मोटर बंद करताना विजेचा धक्का लागून मृत्यू झाल्याची घटना घडली असून या प्रकरणी भुसावळ तालुका पोलीस स्टेशनमध्ये अकस्मात मृत्यूची नोंद करण्यात आली आहे. दिपाली चेतन तायडे असे मृत विवाहितेचे नाव असून माहेरच्यांनी मात्र घातपात झाल्याचा आरोप केला आहे. दरम्यान विवाहितेच्या मृत्यूनंतर सासरी अंत्यविधीची तयारी करत असताना माहेरच्यांनी माहेरी अंत्यसंस्कार करण्याचा निर्णय घेत विवाहितेचा मृतदेह घेऊन जात माहेरी अंत्यसंस्कार केले. त्यामुळे वांजोळा येथे सासरच्यांनी कणकीच्या बाहुलीची अंत्ययात्रा काढून त्यावर अंत्यसंस्कार करण्यात आले. बाईट _मयताचे नातेवाईक..
3
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 27, 2025 11:47:56
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। सीएम इन नालंदा न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड स्थित कोल्ड स्टोरेज में पूर्व विधायक एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता रह चुके स्वर्गीय राजीव रंजन के प्रथम पुण्यतिथि सह प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय राजीव रंजन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पीत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक स्वर्गीय राजीव रंजन के पुत्र रोहेल रंजन से मुलाकात किया और बातचीत की। इस मौके पर सांसद संजय झा, मंत्री विजय चौधरी झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय, पूर्व विधायक सह जनता दल यु के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए। इस मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा में लोगों ने भाग लिया। वही सरयू राय ने कहा कि राजीव रंजन जी के पुत्र रोहेल रंजन आगे बढ़े, उन्नति करें यही कामना है। चुनावी साल में टिकट दिए जाने के सवाल पर जबाब देने से बचते नजर आये। वही राजीव रंजन के पुत्र रोहेल रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शुभकामना दिया और आगे बढ़ने को कहा है। टिकट मिलने के सवाल पर कहा कि मेरा काम मेहनत करना है बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है। बाइट। सरयू राय विधायक बाइट। रोहेल रंजन जेडीयू नेता ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
Report
Jul 27, 2025 11:47:48
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी के संभल में पौराणिक तीर्थ स्थल और कूपों की खोज के लिए चलाए जा अभियान के दौरान अब विवादित जामा मस्जिद स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर दो प्राचीन कूप और मिले है । विवादित जामा मस्जिद स्थल से कुछ ही दूरी पर मिले इन प्राचीन कूपों के नाम वायु महाकूप और यमदग्नि महाकूप बताए जा रहे है । प्राचीन महा कूपों के मिलने की जानकारी के बाद डीएम राजेंद्र पेंसिया ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ कूपों का निरीक्षण कर कूपों के मिलने की पुष्टि की है ।
2
Report
SMSURYA MOHANTY
Jul 27, 2025 11:47:33
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା ଟାଉନ ଷ୍ଟେସନରେ ଯାତ୍ରୀମାନଙ୍କ ପାଇଁ ଆନୁସଙ୍ଗିକ ସୁବିଧା ନଥିବାରୁ ରେଳ ଯାତ୍ରୀଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଅସନ୍ତୋଷ ଦେଖାଦେଇଛି, ବିଭାଗୀୟ ଅଧିକାରୀ ତୁରନ୍ତ ଦୃଷ୍ଟି ଦେବାକୁ ଦାବି ।
3
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jul 27, 2025 11:47:11
Patna, Bihar:
- लालू यादव के बड़े बेटे प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। वे "टीम तेजप्रताप" के बैनर तले मैदान में उतरेंगे। इस घोषणा के साथ ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है बाईट---- तेज प्रताप यादव तेज प्रताप यादव के इस ऐलान के बाद महुआ के RJD विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि कोई भी मुश्किल की घड़ी नहीं है हम अपनी नेता पर भरोसा करते हैं मैं एक राष्ट्रीय जनता दल का सिपाही हूं और जनता मालिकों का आशीर्वाद फिर से मिलेगा मुझको भरोसा है आप सब देखते रहें आगे आगे होता है क्या टिकट कटेगा कि नहीं कटेगा या हमारे नेता तय करेंगे हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव का जो फैसला होगा वह मान्य होगा अभी महुआ से हम ही विधायक हैं लोकतंत्र में जनता मालिक होता है कौन क्या कर रहे हैं यह हम और आप नहीं तय करेंगे यह हमारे नेता तय करेंगे बाईट---- मुकेश रोशन विधायक आरजेडी महुआ विधानसभा तेज प्रताप यादव के ऐलान पर बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा कहा पुरानी कहावत है रोपे पेड़ बबूल के तो आम कहां से होय लालू प्रसाद यादव अपनी पूरी जिंदगी बिहार को तोड़ते रहे बिहार को बाटते रहे कभी धर्म के नाम पर कभी जात के नाम पर कभी क्षेत्र के नाम पर जो वह किये है अब उसका फल उनको मिल रहा है परिवार ही टूट रहा है तेज प्रताप यादव घोषणा कर रहे हैं कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे जबकि महुआ में RJD का खुद विधायक है तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव को कह रहे हैं कि मेरे साथ चले आओ तेजस्वी यादव को सोचना चाहिए बड़े भाई तेज प्रताप है तो अच्छे सलाह दे रहे होंगे RJD डूबता जहाज है बाईट--- कुंतल कृष्णा BJP प्रवक्ता जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की आगे आगे देखिए होता है क्या जिस तरह से मुगलिया सल्तनत में सत्ता पाने के लिए परिवार के अंदर कत्लेआम हो जाता था वैसे ही साजिशन तेज प्रताप यादव जी को राजनीतिक कत्ल किया गया है उनके खिलाफ साजिश की गई है अब उन्होंने एक नए संगठन का ऐलान किया है चुनाव लड़ने की बात नहीं है बल्कि लड़ाने के भी बात है किस तरह से अंतःकलह राष्ट्रीय जनता दल के कुनबे में है परिवारवाद पार्टी में अक्सर ऐसा होता है इसका खामियां जो उनका मुकदमा पड़ेगा और इनकी परिस्थिति और बुरी होने वाली है बाईट--- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा ऐसा है कि यह लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है और किसी को भी लाडवा सकते हैं किसी के लड़ने और किसी के नहीं लड़ने से अभी बहुत कुछ फर्क पड़ने वाले या नहीं है गठबंधन इतना मजबूत है कि कोई भी इसको इधर-उधर नहीं कर सकता है तेज प्रताप यादव का चुनाव लड़ने का फैसला उनके परिवार के अंदर का मामला है परिवार के लोग निपटेंगे देखेंगे कैसे क्या करना है बाईट--- आनंद माधव प्रवक्ता कांग्रेस
4
Report
KMKuldeep Malwar
Jul 27, 2025 11:47:01
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत में बीती देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि ग्रामीणों के बीच भारी आक्रोश भी पैदा कर दिया है। भिवाड़ी के मिलकपुर गांव में अज्ञात गौतस्करों ने तीन गायों को पिकअप वाहन में जबरन भरकर चोरी कर ली। यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग देर रात गांव में घुसते हैं, मौके की निगरानी करते हैं, और फिर एक-एक करके तीन गायों को पिकअप गाड़ी में चढ़ाते हैं। जिस तरह से यह घटना अंजाम दी गई, उससे लगता है कि इन लोगों को न पुलिस का डर है और न ही किसी कानून का खौफ। वही गौतस्करों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए है। इस घटना के बाद गांव में भय और रोष का माहौल है। ग्रामीणों को जब सुबह इस घटना की जानकारी मिली, तो सबसे पहले उन्होंने एक-दूसरे को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर लोगो को एकजुट किया और फूलबाग थाना पुलिस को सूचित किया।
1
Report
Advertisement
Back to top