Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर मास्टर प्लान 2041 पर विरोध: गरीबों के हक पर डाका?

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 18, 2025 03:32:21
Sikar, Rajasthan
सीकर यूडीएच मंत्री ने सीकर के मास्टर प्लान 2041 का विरोध करने वाले लोगों को बताया कांग्रेस और वामपंथी नेता, गरीबों के हकों पर डाका डालने का लगाया आरोप पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम वर्ष में बड़ी तादाद में वितरित किए गए पट्टों की जांच पर भी दिया बड़ा बयान, जनवरी महीने में निकाय चुनाव की जताई संभावना यूडीएच मंत्री खर्रा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर शहरी व ग्रामीण सेवा शिविर (सेवा पखवाड़ा) व स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ यूडीएच मंत्री ने नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण एंकर.... राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा व सेवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अंतिम वर्ष में जारी किए गए पट्टे की जांच की राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से मिले अधिकारियों को नगर निकाय में पद स्थापित होने के बाद जांच की गति बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही मंत्री खर्रा ने मास्टर प्लान 2041 के विरोध को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और वामपंथी नेताओं सहित अन्य सहयोगी लोगों पर गरीबों के हकों पर डाका डालने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि जिसने भी गड़बड़ी की है और अपनी संपत्ति बचाने का प्रयास किया है उसको हम खोज रहे हैं। निकाय चुनाव पर बोलते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि हमारा प्रयास दिसंबर में चुनाव करवाने का है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यों व आंकड़े इकट्ठे करने के लगने वाले समय को देखते हुए जनवरी माह में चुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा व सेवा उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आज सुबह श्रीमाधोपुर में शहरी सेवा शिविर 2025 से के कैंप के कार्यक्रम का शुभारंभ कर कैंप का निरीक्षण किया। इसके बाद यूडीएच मंत्री सीकर के यूआईटी भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने शहरी सेवा शिविर (सेवा पखवाड़ा) कैंप का शुभारंभ कर निरीक्षण किया। इसके बाद मंत्री खर्रा ने सीकर नगर परिषद भवन परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कर नगर परिषद सीकर में शहरी सेवा शिविर 2025 (सेवा पखवाड़ा) कैंप का शुभारंभ कर निरीक्षण किया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में वर्ष 2025- 26 के अंतर्गत सड़क, नाला व नाली निर्माण और मरमत जैसे कार्यों के लिए करीब 80 करोड रुपए विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके अलावा बजट घोषणा वर्ष 2024- 25 व 25- 26 के अंतर्गत सामुदायिक तथा पिक शौचालय के निर्माण कार्य के लिए करीब 1.24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री सहित अतिथियों ने नगर परिषद द्वारा जारी किए गए पट्टे, तंबाकू लाइसेंस, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वनिधि योजना की किस्त भी वितरित की। कार्यक्रम के अंत में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगर परिषद भवन से स्वच्छता जागरूकता रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में परमार्थ सेवा संस्थान, दशरथ मनोविकास संस्थान व कस्तूरबा गांधी शिक्षण संस्थान में अनाथ व मूकबधिर बच्चों को फलाहार वितरित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि आज शहरी सेवा व ग्रामीण सेवा अभियान और स्वच्छता ही सेवा पटवाड़ा अभियान का आगाज किया गया है। मंत्री कार्यालय कहा की शायरी सेवा शिविर के माध्यम से शहर में स्वच्छता टूटी सड़कों नाली के निर्माण व अन्य शहरी क्षेत्र के कार्य को पूर्व में सर्वे करवाया जा चुका है। सरकार की मंशा है कि दीपावली से पहले पहले इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। इसके अलावा भूमि के पट्टे, नामांतरण, भूमि स्थानांतरण, भूमि कन्वर्जन या अन्य किसी प्रमाण पत्र सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लोगों को लाभान्वित करने करने सहित आमजन से जुड़े अन्य कार्य शिविर में किए जाएंगे। उन्होंने कहा जब तक शिविर चलेगा तब तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और जितने भी ऑनलाइन आवेदन आएंगे उनके निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। अगर शिविर समाप्ति के बाद भी आवेदन रह जाएंगे तो उनका भी निस्तारण करने के लिए संबंधित नगर निकाय को समय सीमा तय कर नियमानुसार निस्तारण के लिए पाबंद किया जाएगा। जीएसटी पर बोलते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश में एक समय विभिन्न प्रकार के टैक्स हुआ करते थे और उन टैक्स के माध्यम से करीब 11 करोड रुपए की आमदनी भारत सरकार को होती थी लेकिन जब से जीएसटी लागू हुई है तब से भारत सरकार के टैक्स के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश में जो वैश्विक वातावरण बना और अमेरिका ने भी भारत पर अपना दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार अमेरिका के दबाव में नहीं आई। हालांकि अमेरिका ने भारत से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 50% टैरिफ शुल्क लगाया और निर्यात व्यापार को प्रभावित करने की कोशिश की। अमेरिका के इस कदम से भारत को आर्थिक नुकसान होने वाला था लेकिन भारत सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब को कम कर और नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी लागू कर जितना नुकसान अमेरिका के टैरिफ शुल्क से होगा उतनी ही आय हमरे द्वारा जीएसटी के कम करने से सरकार को होगी। सरकार ने विद्यार्थियों के काम में आने वाली पाठ्य पुस्तक और अन्य सामग्री पर भी शून्य टैक्स के दायरे में लाया गया है। इसके अलावा कृषि के उपकरण व संसाधनों पर भी जीएसटी की दर कम की गई है। इसके अलावा दैनिक उपयोगी की वस्तुओं को भी 5% की स्लैब में लाया गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अंतिम वर्ष में नगर निकाय द्वारा बड़ी संख्या में जारी किए गए पट्टों की जांच करने के यूडीएच मंत्री के खुद के पूर्व में दिए गए बयान के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से नए अधिकारी मिले हैं। इतने दिनों सरकार के पास मेन पॉवर व अधिकारियों की कमी थी, इसलिए जांच की गति भी धीरे चल रही थी। यूडीएच मंत्री करने कहा कि पहली बार ईओ फोर्थ और रिवेन्यू ऑफीसर्स के अधिकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से मिले हैं उनको पहली बार फील्ड और और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन अधिकारियों की ट्रेनिंग 20 से 25 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी उसके बाद उन्हें निकायों में प्रतिस्थापित कर जांच भी शुरू की जाएगी। सीकर के मास्टर प्लान 2041 का विरोध करने वालों को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा कर बताने और अब मास्टर प्लान को निरस्त करने के सवाल पर बोलते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि मैंने उसे दिन भी कहा था और आज भी कह रहा हूं कि जिन-जिन लोगों ने गरीबों के हकों पर डाका डालने का प्रयास किया है, कौन थे वह लोग जो उस समय सत्ता में थे और उसे समय सत्ता के मूल घटक कौन थे कांग्रेस और वामपंथी। मंत्री खर्रा ने कहा कि उसे समय सो कांग्रेस के लोग थे तो दो वामपंथी थे और इसके बाद बाकी लोग मिले थे, उन्होंने जितनी भी गड़बड़ी की है और अपनी संपत्ति बचाने का प्रयास किया है हम उसको खोज रहे हैं। उन्होंने कहा आम गरीब आदमी कि जमीन जहां पहले बसावट हो चुकी और किसी कारणवश उसे हरित क्षेत्र में या सुविधा क्षेत्र में डाल दिया गया वह निश्चित रूप से हटेगा। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जिन लोगों ने दो नंबर की कमाई से खरीदी हुई संपत्ति बचाई थी वह उसे क्षेत्र में जाएगा। निकाय चुनाव पर बोलते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि हमारा प्रयास दिसंबर में चुनाव करवाने का है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का यह मानना है कि हम नवंबर से पहले ना मतदाता सूची तैयार कर सकते और ना पिछड़ा वर्ग आयोग के आंकड़े इकट्ठे कर सकते हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग का कहना भी है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक चुनाव संबंधी कार्यों को पूरा करेगा और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का भी यही मानना है। इसलिए आंकड़े इकट्ठे करने के बाद आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी और आरक्षण का प्रावधान होगा जिसमें 10 से 15 दिसंबर का समय हो जाएगा। उसके बाद सरकार द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को एक राज्य एक चुनाव के तहत एक समुचित तिथि पर चुनाव कराने के लिए अनुरोध करेंग, अब राज्य निर्वाचन आयोग की मर्जी पर है कि वह कब चुनाव करवाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि निर्वाचन के लिए कम से कम 1 महीने का समय चाहिए और वह एक महीने का समय जनवरी में जाकर पूरा होता है। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एडीएम रतन कुमार स्वामी, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे। बाइट - झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री, राजस्थान।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 05:20:36
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर - योगी सरकार में दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट से बना "अनोखी दुनिया" पार्क डिज्नी वर्ल्ड और जुरासिक पार्क को देगा टक्कर। सीएम योगी के निर्देश पर ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ को बढ़ावा देने के लिए सिरेमिक वेस्ट से बनाया गया अनोखी दुनिया पार्क बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की पहल से बना पार्क, खुर्जा के सिरेमिक उत्पाद को विश्व पटल पर देगा अलग पहचान पार्क में सिरेमिक वेस्ट से छह कलाकारों और 120 कारीगरों की टीम ने करीब 100 छोटी-बड़ी अनोखी कलाकृतियां तैयार कीं टूटी हुई सुराहियों, कप, केतली और अन्य बर्तनों के टुकड़ों से बनाई गईं 28 बड़ी कलाकृतियां, पर्यटकों को करेंगी अपनी ओर आकर्षित करीब 2 एकड़ में है पार्क, पार्क में बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ विशेष है। जिलाधिकारी श्रुति ने बताया।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 18, 2025 05:19:01
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल ,बाइट विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम संख्या-4, हिंमाकनी गौड़ ने रामगढ़ निवासी इंद्राज मीना उर्फ इन्दर और कृष्ण अवतार उर्फ पप्पू को नाबालिग से छेड़छाड़ का दोषी मानते हुए 5 वर्ष का कठोर कारावास और 14,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. मामला 12 जुलाई 2023 को दर्ज हुआ था. जब पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी कि तंत्र-मंत्र के बहाने पत्नी और बेटी का इलाज करने आए आरोपियों ने कपड़े उतरवाकर छेड़छाड़ की. पुलिस ने जांच कर आरोप पत्र दाखिल किया और अदालत में 19 गवाहों तथा 20 दस्तावेजों के आधार पर दोष साबित किया. अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक प्रशांत यादव ने पैरवी की. बाईट____ प्रशांत यादव.,,विशिष्ट लोक अभियोजक
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 18, 2025 05:18:24
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल – अवैध लकड़ी जप्त करने गई वन विभाग की टीम पर हमला! जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के महदेवा गांव में वन कर्मियों पर आरोपियों ने किया धक्का-मुक्की और गाली-गलौज। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची और अवैध रूप से इकट्ठी की गई इमारती लकड़ी जप्त करने की कार्रवाई शुरू की, तभी आरोपी सुरेंद्र यादव और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने सर्च वारंट समेत अन्य दस्तावेज फाड़ दिए और टीम के साथ मारपीट की। इस दौरान मौजूद वन कर्मियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वन विभाग ने अधूरी कार्रवाई छोड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बाइट 01– अभिषेक दिवान (ASP शहडोल)
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 18, 2025 05:17:42
Ghaziabad, Uttar Pradesh: सड़क पर जीवन की सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान जोर पकड़ रहा है। 1 तारीख से शुरू हुई इस मुहिम के महज 15 दिनों में ही 22,543 चालान काटे जा चुके हैं। यानी हर दिन औसतन 1500 से ज्यादा लोग नियम तोड़ते पकड़े गए। पेट्रोल पंपों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी “पहले हेलमेट, फिर फ्यूल” का संदेश दे रहे हैं। वहीं जो नियम तोड़ रहे हैं, उन पर चालान की कार्रवाई हो रही है। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय के मुताबिक, इस सख्ती का नतीजा यह है कि अब 70% से ज्यादा लोग हेलमेट पहन रहे हैं। कुछ पेट्रोल पंप अब भी बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने की गलती कर रहे हैं। ऐसे पंपों के खिलाफ सप्लाई विभाग को लिखित शिकायत भेजी गई है। अधिकारियों का साफ संदेश है— “छोटे बहाने बनाकर हेलमेट से बचना, जिंदगी से खेलने जैसा है। हादसा बताकर नहीं आता, लेकिन हेलमेट जान बचा सकता है।” बाइट सच्चिदानंद राय एडीसीपी ट्रैफिक शॉट्स
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 18, 2025 05:17:14
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: राया में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के कार्य को विधायक पूरन प्रकाश ने रुकवाया मथुरा। राया कस्बे के कटरा बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने पहुंचे रेलवे कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के विरोध का सामना करना पड़ा। विधायक के गुस्से के आगे कर्मचारियों को काम बंद कर मौके से भागना पड़ा। व्यापारियों ने किया प्रदर्शन पूर्वोत्तर रेलवे (N.E. Railway) मथुरा-कासगंज रूट पर रेल विस्तार का काम कर रही है, जिसके तहत आम लोगों की सुरक्षा के लिए छोटे मार्गों पर स्थित क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है। इसी क्रम में जब रेलवे के कर्मचारी कटरा बाजार की क्रॉसिंग को बंद करने पहुंचे, तो स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना था कि क्रॉसिंग बंद होने से उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा। व्यापारियों के विरोध को देखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को मौके पर बुलाया, ताकि काम शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया जा सके। विधायक के आगे झुके रेलवे कर्मचारी स्थानीय बाजार में रेलवे के काम की खबर मिलते ही क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूरन प्रकाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रेलवे के इस काम पर नाराजगी व्यक्त की और कर्मचारियों को तुरंत काम बंद करने का आदेश दिया। विधायक के तेवर देखकर रेलवे कर्मचारी और सुरक्षा बल के जवान तिलमिला गए और बिना काम पूरा किए ही मौके से लौट गए। इस घटना से यह साफ हो गया कि आमजन और व्यापारियों के हितों को लेकर विधायक कितने गंभीर हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रेलवे अब इस क्रॉसिंग को बंद करने के लिए क्या कदम उठाती है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 18, 2025 05:15:16
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-18-9-25 Slug-Marpit Anchor-बांका से बड़ी खबर है जहां दो गौतनी आपस में भीड़ गई । मामला बांका के जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के पलनियाॅ गांव की है। Vo-जहां छोटी गोतनी संगिता देवी ने बड़ी गौतनी राखी देवी को बेरहमी से पिटाई कर दी रिस्तेदारो ने जख्मी गोतनी राखी देवी  को रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया ।जख्मी राखी देवी के घर में पहले से ही ससुर का देहांत होने से मातम था जो 9वें दिन बीता था ।जख्मी राखी देवी को दो लड़का एक लड़की के अलावा पति कार्तिक ठाकुर बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है और दूसरी शादी कर  वाल बच्चे हैं।इधर पहली वाली पत्नी राखी देवी विना पती का प्रताड़ित होते रहती है। Report-Birendra banka
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 05:09:34
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीलीभीत में 11:30 पर हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड से 11:45 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कोर कमेटी की समीक्षा बैठक करेंगे उसके बाद 12:25 पर सर्किट हाउस गेस्ट हाउस में विश्राम के साथ समीक्षा करेंगे तत्पश्चात अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने के बाद 3:20 पर बकैनिया गांव उदय करनपुर साक्षी फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गुरु आशीष आश्रम स्वामी प्रेम सुगंध महाराज जी से मुलाकात करेंगे उसके बाद दिन भर के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 4:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 18, 2025 05:05:29
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : वन विभाग 17 से 2 अक्टूबर तक मनाएगा सेवा पर्व, 101 रुद्राक्ष के पेड़ लगाकर की शुरुआत एंकर : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वन विभाग सेवा पर्व मनाएगा। इस सेवा पर्व का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और वन संरक्षक प्रमुख डॉ समीर सिन्हा ने दीप प्रज्वलित करके कर दिया है। मौके पर सेवा पर्व स्वच्छता रैली का शुभारंभ भी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया है। वी.ओ : ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस वर्ष बारिश के रूप में जो आपदा उत्तराखंड झेल रहा है, वह प्रकृति का एक इशारा है, कि उसके साथ बेहद ज्यादा छेड़छाड़ हो रही है। यदि प्रकृति से छेड़छाड़ कम नहीं हुई तो इसका खामियाजा और ज्यादा भुगतना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री ने राज्य के प्रत्येक नागरिक से अपील की है कि वह प्रकृति को सम्मान दे और प्रकृति के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। मंत्री ने कहा कि अभी वह गुजराड़ा गांव का निरीक्षण करके आए हैं। गांव की स्थिति बहुत खराब है। बारिश से गांव पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है। जरूरत पड़ी तो गांव को विस्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। वन संरक्षक प्रमुख डॉ समीर सिन्हा ने कहा कि प्रकृति को मां का दर्जा दिया गया है और मां कभी अपने बच्चों से नाराज नहीं होती लेकिन बच्चे यदि परेशान करें तो गुस्सा जरूर दिखती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत गर्म जोशी के साथ हुआ। विभाग की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बाइट : सुबोध उनियाल ( वन विभाग, उत्तराखंड )
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 18, 2025 05:05:07
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- पहाडी इलाके में तबाही। एंकर :--- पहाड़ों पर भारी बारिश और भूस्खलन जमकर तबाही मचा रहा है । विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया ... देखिए ये खास रिपोर्ट... एंकर :--- विकासनगर के दूरस्थ क्षेत्र बिन्हार में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से भारी नुकसान हुआ है... यहां लांघा- मैटोगी मोटर मार्ग पर एक बड़े लैंडस्लाइड के चलते पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। इस बड़े लैंडस्लाइड की वजह से मटोगी, मदरसू, चिमाईला, कौल, समेत, फुलेत सहित तकरीबन आधे दर्जन से ज्यादा गाँव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट चुका है। प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते को खोलने का प्रयास शुरू कर दिया है... लेकिन इन रास्तों को दुरुस्त करने में अभी लंबा समय भी लग सकता है... क्षेत्र के हालात का जायजा लेने के लिए जी मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो के लिए निकली तो रास्ते में जगह-जगह भूस्खलन ने हमारा रास्ता रोक दिया... क्षेत्र के पष्टा में भीन नदी मे आए पानी के सैलाब ने इस रास्ते को तबाह कर दिया है... देखिए स्कूल जाने वाले बच्चे कैसे जान हथेली पर रखकर इस सैलाब को पार कर रहे हैं.... और इसके बाद देखिये राशन लेकर अपने गांव जाने वाले ये लोग इस खौफनाक रास्ते को पार करने के लिए कैसे हिम्मत जुटा रहे हैं... Walkthrough with villagers.... 3:09 मिनट V/O :-- भीन नदी के इस सैलाब को पार करने की हिम्मत हमारी टीम नहीं जुटा पा रही थी...लिहाजा अपने वाहन को वहीं खड़ा कर हिम्मत जुटाकर हम आगे की तरफ बढ़े....क्योंकि मंजिल अभी दूर थी... Walkthrough on tractor....1:36 मिनट V/O :--- घंटो पैदल...ग्रामीणों की मोटरसाइकिल की मदद और ट्रैक्टर की मदद से सफर तय करने के बाद हमारी टीम लांघा - मटोगी मोटर मार्ग पर हुए बड़े भूस्खलन के पास पहुंच गई... यहाँ जेसीबी मशीनों के जरिए रास्ते को खोलने की कोशिश की जा रही है... यहां मौके पर मिले एक शिक्षक ने बताया कि पहाड़ के ऊपर एक छोटे से गांव में वो रहते हैं... जहां इस बड़े लैंड साइड की वजह से दरारें आ चुकी है और गांव के कुछ घरों को बड़ा खतरा भी है... बीते 2 साल पहले भी इस इलाके के जाखन गांव में कुदरत ने बड़ा कर भर पाया था... Walk through with Himmat Singh school teacher.... 5:55 मिनट V/O final... :--- 2 साल पहले जाखन गांव में आई आपदा के बाद भू वैज्ञानिकों की टीम ने जब मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पाया... इलाके में बड़े भूस्खलन की वजह से जगह-जगह दरारें आई हुई हैं और ये पूरा इलाका सेंसेटिव जोन में तब्दील हो चुका है... लिहाजा यहां रहना खतरे से खाली नहीं लेकिन बावजूद इसके बहुत से गांव के लोग इस खतरे में रहने को मजबूर है.... final Walkthrough on Ground Zero... 2:46 मिनट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top