Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001
डीडवाना में कब्रिस्तान की समस्याओं का समाधान, कलेक्टर ने किया निरीक्षण!
DIDamodar Inaniya
Jul 24, 2025 04:17:34
Nagaur, Rajasthan
मकराना, डीडवाना डीडवाना जिले के मकराना कब्रिस्तान, भाकरों के ढाणी मकराना सीवेज प्लांट व काशीनगर की समस्याओं को लेकर डीडवाना-कुचामन जिला कलेक्टर महेन्द्र खङगावत ने अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया और समस्या के त्वरित निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 25, 2025 14:07:45
Mallawan, Uttar Pradesh:
मल्लावां कन्नौज जनपद के थाना सौरिख के गांव छतनेपुर निवासी शिवप्रताप सिंह 30 पुत्र उदयप्रताप सिंह सीतापुर की पुलिस लाइन मे सिपाही के पद पर तैनात है। मंगलवार को वह छुट्टी पर घर आए थे। शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ ड्यूटी पर सीतापुर जा रहे थे। बिलग्राम कन्नौज रोड पर तेरवाकुल्ली चौराहे पर पीछे से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर को कब्जे में ले लिया है ।
4
Report
WJWalmik Joshi
Jul 25, 2025 14:04:13
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 25 072507ZTJALG_DILIP_KHODKE_GIRISH_ MAHAJAN Assigned by - Date- 25-07-25 File _VDO 1Photo Byte -1 जळगाव हनी ट्रॅप प्रकरणात एकनाथ खडसे आणि गिरीश महाजन यांच्या वादात राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गटाचे जामनेर येथील पदाधिकारी प्रा.दिलीप खोडपे यांनी सुद्धा उडी घेतली आहे. प्रफुल्ल लोढा यांच्या हनी ट्रॅप प्रकरणा वर बोलताना राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गटाचे प्रा दिलीप खोडपे यांनी मंत्री गिरीश महाजन यांच्यावर निशाणा साधला असून या प्रकरणात नार्को टेस्ट करण्याची मागणी केली आहे हनी ट्रॅप प्रकरणात नार्को टेस्ट घ्यावी दूध का दुध पाणी का पाणी होईल असे प्रा. दिलीप खोडपे यांनी म्हटले आहे नार्को टेस्ट केल्यावर कोणी हनी घेते आहे आणि कोण ट्रॅप मध्ये सापडले आहे, हे लक्षात येईल असे प्रा. दिलीप खोडपे यांनी म्हटले आहे प्रफुल्ल लोढा हा पूर्ण जामनेर शहराला माहिती आहे की, कुणाचा कार्यकर्ता होता, आणि आहे.त्यामुळे गिरीश महाजन यांची चर्चा असू शकेल असे खोडपे यांनी म्हटलं आहे बाईट _प्रा.दिलीप खोडपे, (पदाधिकारी, राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गट)
0
Report
ASARUN SINGH
Jul 25, 2025 14:04:02
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रूखाबाद अरुण सिंह शराब के नशे में घंटा पड़ा रहा खेत में युवक हो गई मौत शराब पीकर पानी भरे खेत में गिरा युवक, घंटों बाद पहुंचे परिजन युवक को लाए सीएचसी किसान के जाने के बाद धान के खेत में युवक के को निकालकर अस्पताल ले गए डॉक्टर ने किया मृत घोषित डॉक्टर विकास पटेल ने युवक को किया मृत घोषित सूचना पर मौके पर पहुंची कांग्रेस नेत्री अर्चना राठौर नारायणपुर गढ़िया निवासी है मृतक युवक परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गढ़िया का मामला बाइट--डॉ विकास पटेल emo
0
Report
SPSohan Pramanik
Jul 25, 2025 14:03:46
Pakur, Jharkhand:
सलग - कावड़िया / 25 JULY एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ में सावन के पावन महीने में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कांवरियों का जत्था लगातार देवघर के बाबाधाम के लिए रवाना हो रहे हैं...इसी क्रम में आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कांवरियों का जत्था पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मनोकामना बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना की और हर हर महादेव बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का जयकारा लगाते हुए रवाना हुए...मौके पर दर्जनों शिव भक्त मौजूद थे... कावरिया अभिषेक गुप्ता और जूली देवी ने बताया की हमलोग प्रत्येक वर्ष कावरिये के जत्था के साथ सुल्तानगंज जाते हैं... वहां से पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल कांवर यात्रा कर देवघर में बाबा का जलाभिषेक करते हैं...देवघर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ भी जाकर देवाधिदेव महादेव पर जल अर्पण के बाद पूजा-अर्चना कर वापस घर पहुंचते हैं...कावड़ यात्रा में शिव भक्त सुखद आनंद की अनुभूति करते हैं और रस्ते में जगह जगह लगे शिविर में भक्तिरस खूब पान करते हैं...इस दौरान कावरियो का उत्साह देखा गया... कावरियो ने भक्ति भरे माहौल के साथ अपनी यात्रा शुरू की... पूरा स्टेशन परिसर बोल बम के नारे से गूंज उठा... बाइट -1-अभिषेक गुप्ता,पुरुष कावरिया बाइट -2-जुली देवी,महिला कावरिया
0
Report
SKSandeep Kumar
Jul 25, 2025 14:03:36
Hamirpur, Himachal Pradesh:
शादी के तीसरे दिन नई नवेली दुल्हन 50 हजार रुपए और गहने लेकर फरार...दुल्हन के घर से भागने का वीडियो वायरल। ANK - यूपी के हमीरपुर जिले में नई नवेली लुटेरी दुल्हन ने शादी के तीसरे दिन रात के अंधेरे में दरवाजे की कुंडी लगाकर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई है वही सुबह उठे परिजनों को घर से दुल्हन के फरार मिलने पर उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और घर के अंदर जाकर देखने पर रुपये और नगदी गायब मिलने पर उनके होश उड़ गए जिसके बाद दूल्हे के परिजनों ने विभिन्न माध्यमों से खोजबीन शुरू की तो एक सीसीटीवी में दुल्हन घर से भागते हुए नजर आयी जिसके बाद दुल्हन के कही आसपास छुपे होने की आशंका को लेकर ड्रोन कैमरे के द्वारा भी दुल्हन की तलाश की गई लेकिन घर से फरार दुल्हन का पता नहीं चल सका है। V/O-मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव का जहा के निवासी दयाराम ने अपने बेटे राहुल की शादी कानपुर नगर क्षेत्र की निवासी एक युवती से की थी आरोप है कि गांव के रहने वाले 1 बिचौलिए ने एक अन्य साथी के साथ 90 हजार रुपये लेकर लिखित तौर पर शादी कराई थी जिसमें दोनों बिचौलिए गवाह भी बने थे जिसके बाद दुल्हन के घर आने पर परिजनों में खुशी का माहौल था घर के लोग शादी के बाद की रश्मों और भोज आदि की तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन अचानक से दुल्हन के फरार हो जाने से उनके अरमानों में पानी फिर गया और उन्हें लाखो की चंपत लग गई। V/O:- दूल्हा के परिजनों का आरोप है कि दुल्हन घर से भागने के बाद घर मे रखे 50 हजार रुपये सहित करीब 80 हजार रुपये के जेवरात साथ ले गई है खोजबीन में गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे लुटेरी दुल्हन घर से जाती हुई दिखी है दुल्हन की खोज के लिए ड्रोन कैमरे से देखा गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है इस मामले में दोनों बिचौलिए शामिल हैं जिसके बाद दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर फरार दुल्हन का पता लगाने की गुहार लगाई है फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमसुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है। BYTE:-राहुल (पीड़ित दुल्हा)
0
Report
AMALI MUKTA
Jul 25, 2025 14:03:02
Kaushambi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- शराब पीने से मना करने पर कौशांबी में महिला सिपाही के पति ने फांसी लगा ली CLOSE PTC- महिला सिपाही के पति की मौत से परिवार में मातम पसरा है
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 25, 2025 14:02:44
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil रतनपुरा डकैती ओर लूट मामले में अवैध दो हथियार ओर छह जिन्दा कारतूस बरामद सादुलपुर एक पखवाड़े से भी अधिक समय पूर्व रतनपुरा गांव के पास स्थित दो ढाणियों में हथियारों की नोक पर लूट और डकैती के मामले में पुलिस ने दो हथियारों सहित 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश टीटू पुत्र मोहनसिह जाति बांवरीयां निवासी नगला कुरेशीपुरा पुलिस थाना डबवा जिला फरीदाबाद हरियााण, तथा राजकुमार पुत्र राजवीर जाति बांवरीया निवासी नयागांव पुलिस थाना बहरोड अलवर हाल रामपुरा पुलिस थाना हमीरवास ,मदन पुत्र मोहरसिंह जाति बांवरी निवासी नारनोद हिसार के कब्जा से घटना के काम मे लिए गए अवैध हथियार दो देशी पिस्टल व 06 जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।अन्य वांछित बरामदगी भी शिघ्र ही बरामद की जावेगी। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि 30 जून की रात्रि को गांव रतनपुरा में बनी दो ढाणीयों में बदमाशों ने हथियार सहित डकैती ओर लूट की घटना को अंजाम दिया था। तथा संगीन वारदात को गम्भीरता से लेते हुए लगातार निर्देशन के फलस्वरूप पुलिस द्वारा पी सी रिमाण्ड पर चल रहे। उन्होंने बताया कि प्रकरण का अनुसधान वृताधिकारी राजगढ अति० चार्ज रोहित सांखला आर पी एस द्वारा किया जा रहा है। तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के पश्चात अनुसधान अधिकारी रोहित सांखला वृताधिकारी की ओर से बदमाशों से से लगातार पुछताछ की जा रही है। बाइट: राजेश कुमार सिहाग sho सादुलपुर
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 25, 2025 14:01:41
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल,बाइट अलवर के अरावली विहार पुलिस थाना क्षेत्र में एक जने ने लड़की को छेड़ने का मामला दर्ज कराया है. उलाहना देने पर परिवार जनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. लड़की को जबरन मोबाइल थमा दिया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित का परिवार डरा हुआ है. परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पूरण गुर्जर नाम का लड़का प्रार्थी के पड़ोस में अपनी रिश्तेदारी रामबीर गुर्जर के घर आता जाता है. प्रार्थी की भाई की लड़की को पूरण गुर्जर रास्ते में रोककर उसके साथ गलत हरकते करता था. तथा स्कूल जाने पर भाई की लड़की का पीछा करता भा. प्रार्थी की भाई की लड़की को पूरण गुर्जर डरा धमकाकर जबरदस्ती उसको फोन देकर चला गया और धमकी देकर गया या तो मेरे पास फोन कर लेना, नहीं तो तेरे घरवालों के हाथ पैर तोड़कर जान से मार दूंगा. प्रार्थी की भाई की लडकी ने 22 जुलाई 2025 को ये सभी बातें अपने परिवारजन को बताई .कि पूरण गुर्जर जो हमारे पड़ोस में अपनी रिश्तेदारी में रहता है. ये लडका मेरा पीछा करता है. मुझे अशलील इशारे करता है. और जबरदस्ती मेरे हाथ में मोबाईल थमा कर चला गया. और धमकी देकर गया है कि फोन पर बात कर लेना ,नहीं तेरे घर वालों के हाथ पैर तोड़ दूंगा. तो प्रार्थी ने उसके रिश्तेदार जो कि प्रार्थी के पड़ोस में रहता है. रामवीर को ये सारी बातें बताई, तो पूरण गुर्जर ने प्रार्थी के घर आकर धमकी दी. आज तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देगें, पूरे परिवार को खत्म कर देगें. पूरण गुर्जर अपने साथ करीब 30 लड़कों को अपने साथ लेकर व अपने रिश्तेदारों जो प्रार्थी के पड़ोस में रहते हैं. 22 जुलाई 2025 को सायं 4 बजे के लगभग आये और पड़ोस में रहते बाला रामबीर पुत्र तोताराम ,रामबीर के दो भाइयों सहित अन्य सभी ने तावड़ तोड़ लाठी,फर्सी से प्रार्थी के घर पर हमला कर दिया. जिनके द्वारा प्रार्थी के घर पर किये गये हमले का एक विडियो भी प्रार्थी के पास है. प्रार्थी की महिलाओ ने अपनी जान भागकर बचाई. प्रार्थी का भांजा,भाई व प्रार्थी की बहन उसी समय अपने खेतों में से चारा लेकर अपने घर आ रही थे. तो इन्होने इनको रास्ते में घेर लिया .तथा प्रार्थी व परिवार जनों के टाचिए से रामवीर,पूरण,कमल, व देवीराम का छोटा लडका ने सरिये , फर्सी से उनके उपर हमला कर दिया. जिसमें हमारे परिवार के छह जने घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हे. जिनमें पुरन गुर्जर और राहुल हे. बाइट__हरिमन ,सब इंस्पेक्टर अरावली विहार थान विशेष __पीड़िता के ताऊजी की बाइट बिल्लर कर ले
0
Report
MTMD. TARIQ
Jul 25, 2025 14:01:27
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के बीसलपुर नगर में तहसील रोड पर स्थित चाचा बूट हाउस एवं चाचा गारमेंट्स की दुकान में ऊपर से गुजर रहे बिजली के जर्जर तारों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिस कारण दुकान के बाहर टगे तिरपाल एवं कपड़े आग की चपेट में आकर जल गए। इतना ही नही सड़क पर खड़ी बाइकों के वाहन स्वामियों ने जान हथेली पर लेकर अपने वाहनों को हटाया है। इस घटना में दुकान स्वामी का हजारों रुपए का नुकसान हो गया वही मौके पर मौजूद दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तो जाकर कहीं आग बुझ सकी, मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी एवं दुकान स्वामियों में तीखी नोंकझोंक हुई।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 25, 2025 14:01:16
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA ऊर्जा मंत्री ने बैठक में ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता रैंकिंग करने के निर्देश जारी किये विपक्ष की जमीन खिसक रही है वाकआउट के अलावा कोई चारा नहीं नीतीश कुमार की अगवाई में बिहार में स्पष्ट बहुमत में सरकार बनेगी बिहार से सभी फर्जी वोटर बाहर होंगे दुष्यंत चौटाला व गोपाल कांडा पर दिया बड़ा बयान पानीपत में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दिशा से संबंधित सभी योजनाओं व स्कीम की अधिकारियों से बैठक ली।बैठक में स्वच्छता मिशन को लेकर भी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में रैंकिंग करने के निर्देश जारी भी किये । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर तीन महीने में हर जगह दिशा की स्कीमों की बैठक होती जिसमे केंद्र सरकार की जितनी भी विकास योजनाएं व राज्य के साथ जुड़ी कुछ योजनाओं की समीक्षा बैठक होती है। उन्होंने कहा की सभी स्कीम व योजनाओं का रिव्यू करने की बैठक होती है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन स्कीमों पर कार्य हो रहा है उनमें अच्छी तरह से काम किया जा रहा है व जो कमी रह गई है उसको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मनोहर लाल ने हरियाणा के स्वच्छता सर्वेक्षण आये रैंकिंग पर बोलते हुए कहा कि पहले से अच्छा किया है । मंत्री ने कहा की आज कि बैठक में स्वच्छता मिशन को लेकर भी चर्चा हुई है । उन्होंने कहा की आज की बैठक में सुझाव दिए गए कि जिस तरह से शहरी क्षेत्र में रैंकिंग होती है इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता रैंकिंग होनी चाहिए । उन्होंने जानकारी दी कि पूरे देश में 6:30 लाख से अधिक गांव है जिसके कारण कार्य संभव नही है , प्रदेश में 172 पंचायत हैं और सभी की रैंकिंग करने के निर्देश दिए है। ऊर्जा मंत्री ने कहा की पानीपत जिले की स्वच्छता सर्वेक्षण की बात करें तो जिले में पानीपत शहरी व समालखा दो क्षेत्र ने पानीपत में अच्छा प्रयास करते हुए देश में चौथे स्थान पर आया है इसमें समालखा को 534 का नंबर आया है । उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग से हम संतुष्ट नहीं है लेकिन पहले से अच्छा प्रयास किया है। विपक्ष द्वारा फर्जी वोटरों को लेकर कर रहे प्रदर्शन पर बोलते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब जमीन खिसक ने वाली होती है तो स्वभाविक है कुछ समझ में ना आता है तो वॉक आउट करने के अलावा कुछ बचता नहीं है। मनोहर लाल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनने वाली है। मनोहर ने कहा कि सभी वोटर लिस्ट को वेरीफाई करना जरूरी है तो हर 20 साल बाद फर्जी वोटरों का रिव्यू होता है 2003-4 में पहले भी वोटर लिस्ट का रिव्यू हो चुका है और यह आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एक लाख से अधिक फर्जी वोटर बने है सभी को बाहर किया जाएगा । वही दुष्यंत चौटाला व गोपाल कांडा के बयान पर बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि सब को जमीन पर रहना चाहिए हवा में नहीं उड़ना चाहिए। बाइट मनोहर लाल ऊर्जा मंत्री
0
Report
SKSumit Kumar
Jul 25, 2025 14:00:54
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस 3 बच्चों की मां नाबालिग के साथ फरार बेटे की तलाश में भटक रहा पिता खोजबीन में नहीं मिला सुराग थाना चंदपा में दी तहरीर आज आधुनिक युग में क्या कहे इसको प्रेम कहे यहां इसको कुछ ओर समझ नहीं आता... जिला के हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि... मेरी छोटी बेटी की ननद मेरे छोटे बेटे लक्ष्मण को बहला फुसलाकर ले गई है... जिसकी हम लोगों ने काफी तलाश की... लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला... बता दें कि... पूरा वाक्या थाना चदपा क्षेत्र के गांव अल्हेपुर चुरसैन का है... जहां के राजेन्द्र सिंह के बेटे लक्ष्मण को राजेन्द्र सिंह की छोटी बेटी प्रीती की ननद पूनम पत्नी जयपाल निवासी जलाली थाना हरदुआगंज बहला फुसलाकर ले गई... काफी खोजबीन करने के बाद बेटा नहीं मिला... तो थाना चंदपा में तहरीर दी... और सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है... बाइट- राजेन्द्र कुशवाह, पीड़ित पिता
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 25, 2025 14:00:36
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : सड़कों पर दिनभर बेसहारा गौवंश का जमावड़ा दिनभर सड़कों पर हुड़दंग करते रहे बेसहारा जानवर जानवरों की लड़ाई से लोग हुए परेशान, यातायात भी बाधित हाईवे पर गौवंश के कारण बढ़ रही है सड़क दुर्घटनाएं बेसहारा गौवंश की धरपकड़ को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने नगर परिषद को दिए निर्देश नगर परिषद ने एक दिन का अभियान चलाकर की इतिश्री जबकि धरपकड़ में नगर परिषद प्रशासन लाचार एंकर- डीडवाना में प्रशासन और नगर परिषद की लापरवाही व उदासीनता के कारण लंबे समय बाद भी बेसहारा जानवरों पर कोई लगाम नहीं लग पाई है। शहर की सड़कों पर दिनभर बेसहारा गौवंश उत्पात ओर हुड़दंग मचाते रहते हैं, जिसकी चपेट में आकर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं वहीं हाईवे पर भी गोवंश के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन दुर्घटनाओं में लोग असमय ही मौत के आगोश में समा रहे हैं, वहीं अनेकों लोग घायल हो रहे हैं। आपको बता दें कि डीडवाना शहर की सड़कों पर खुले घूमते यह बेसहारा गौवंश जहां लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बने हुए हैं,बेसहारा गौवंश को लेकर जिला कलेक्टर महेंद्र खड़गावत ने नगर परिषद को आदेश भी दिए, मगर नगर परिषद ने एक दिन का अभियान चला कर इतिश्री कर ली डीडवाना शहर में आज भी गली मोहल्लो नगर परिषद के सामने सब्जी मंडी महिला महाविद्यालय इन सभी के सामने बेसहारा गौवंश का जमवाड़ा लगा रहता है वहीं इनके बीच सड़क पर बैठ जाने से यातायात बाधित होता है। इन गौवंश के कारण पूर्व में भी कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है और जानवरों के झगड़े की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन इन जानवरों की धरपकड़ करने में पालिका प्रशासन लाचार साबित हो रहा है। जानवरों के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद इस और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। बाइट 01 महेंद्र खगड़ावत जिला कलेक्टर बाइट 02 राहुल स्थानीय निवासी
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 25, 2025 14:00:27
Karauli, Rajasthan:
तीये की बैठक से लौट रही महिलाओं से भरी वैन को पिकअप ने मारी टक्कर, चार की मौत, 10 से ज्यादा घायल, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास रैमजा की बगीची के पास हुआ। सभी लोग मांची गांव से तीये की बैठक में शामिल होकर बेड़ा बनकी गांव लौट रहे थे, तभी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से भरी पिकअप से वैन टकरा गई। दुर्घटना में गुड्डी (30) पत्नी विनोद, कमला (45) पत्नी रेवती, मछला (45) पत्नी जगदीश, निवासी मूड़िया का पुरा और शकुंतला (60) पत्नी कजौड़ी निवासी मूड़िया का पुरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में विमला (45) पत्नी भंवर सिंह निवासी आगरा, माया (45) पत्नी सिरमौर, पूनी (50) पत्नी परमा, रामदयाल (50) पुत्र श्रीफल, पिंकी (30) पत्नी शेर सिंह, देव (70) पुत्र शेर सिंह, सभी निवासी बेड़ा बनकी, और दरब सिंह (45) पुत्र कजौड़ी निवासी फुलवाड़ा का हार घायल हुए हैं। चालक दरब सिंह को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वैन में सवार रेखा (25) पत्नी विजय सिंह, आशु (4) पुत्री विजय और अनुष्का (2) पुत्री विजय को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस, शहर कोतवाली, पांचना पुलिस चौकी और मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पीएमओ रामकेश मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की जानकारी ली। ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को निजी साधनों से करौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल जमा मे हो गए। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 25, 2025 14:00:15
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : 17 वर्षीय बालिका द्वारा सुसाइड करने का मामला डीडवाना के बंगला बास क्षेत्र की घटना, घर के कमरे में लगाई फांसी घटना के समय घर में थी अकेली, दरवाजा नहीं खोलने पर हुआ शक परिजन दरवाजा तोड़ पर पहुंचे कमरे में, फंदे से उतार हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जाँच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित, शव को रकवाया मोर्चेरी में सुचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट। एंकर _डीडवाना शहर के बंगला बास क्षेत्र में घर में 17 वर्षीय बालिका प्रिया ने कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के समय घर में प्रिया अकेली थी प्रिया की मां आज सुबहे ही अपने पीहर गई हुई थी इसके बाद अज्ञात कारणों के चलते प्रिया ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चेरी में रखवाया गया। आपको बता दे की प्रिया के पिता लंबे समय से विदेश में नौकरी कर रहे है घटना के समय प्रिया घर में अकेली थी। दोपहर करीब 1 बजे पड़ोस में रहने वाली चाचा की लड़की घर पहुंची और कई बार प्रयास करने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुलने पर उसने अपने पिता को इसकी सूचना दी जिसके बाद पहुंचे परिजनों ने दरवाजा खुलवाने के प्रयास किया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसे इसके बाद बलिका अपने कमरे में फांसी के फंदे में झूलती मिली परिजनों ने बालिका को नीचे उतारा और हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया वहीं पुलिस को अभी तक किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
0
Report
AMAbhishek Mathur
Jul 25, 2025 13:50:09
Hapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हापुड़ में एक पति को अपनी ही पत्नी से हत्या का डर सता रहा है CLOSE PTC- पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है
1
Report
Advertisement
Back to top