Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

रतनपुरा डकैती: पुलिस ने बरामद किए दो हथियार और छह जिन्दा कारतूस!

NPNavratan Prajapat
Jul 25, 2025 14:02:44
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil रतनपुरा डकैती ओर लूट मामले में अवैध दो हथियार ओर छह जिन्दा कारतूस बरामद सादुलपुर एक पखवाड़े से भी अधिक समय पूर्व रतनपुरा गांव के पास स्थित दो ढाणियों में हथियारों की नोक पर लूट और डकैती के मामले में पुलिस ने दो हथियारों सहित 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश टीटू पुत्र मोहनसिह जाति बांवरीयां निवासी नगला कुरेशीपुरा पुलिस थाना डबवा जिला फरीदाबाद हरियााण, तथा राजकुमार पुत्र राजवीर जाति बांवरीया निवासी नयागांव पुलिस थाना बहरोड अलवर हाल रामपुरा पुलिस थाना हमीरवास ,मदन पुत्र मोहरसिंह जाति बांवरी निवासी नारनोद हिसार के कब्जा से घटना के काम मे लिए गए अवैध हथियार दो देशी पिस्टल व 06 जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।अन्य वांछित बरामदगी भी शिघ्र ही बरामद की जावेगी। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि 30 जून की रात्रि को गांव रतनपुरा में बनी दो ढाणीयों में बदमाशों ने हथियार सहित डकैती ओर लूट की घटना को अंजाम दिया था। तथा संगीन वारदात को गम्भीरता से लेते हुए लगातार निर्देशन के फलस्वरूप पुलिस द्वारा पी सी रिमाण्ड पर चल रहे। उन्होंने बताया कि प्रकरण का अनुसधान वृताधिकारी राजगढ अति० चार्ज रोहित सांखला आर पी एस द्वारा किया जा रहा है। तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के पश्चात अनुसधान अधिकारी रोहित सांखला वृताधिकारी की ओर से बदमाशों से से लगातार पुछताछ की जा रही है। बाइट: राजेश कुमार सिहाग sho सादुलपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Jul 26, 2025 08:04:03
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । NOIDA गौतमबुद्ध नगर)* आबकारी विभाग का अभियान प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की निर्धारित क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है चेकिंग अभियान चलाकर सभी बॉर्डर पर 6 टीम तैनात की गई है जिले में इस समय 13 टीम काम कर रही है जो कि अवैध शराब की बिक्री और दूसरा राज्यों की शराब को जिले में ना लाया जाए इस विशेष प्रवर्तन अभियान को लगातार चलाए जाने से टारगेट से 35% ज्यादा शराब की बिक्री हुई है 3 महीने का टारगेट 605 करोड रुपए का था जिसके आगे में हमने 626 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया है पिछले साल करीब 15000 लीटर अवैध शराब बरामद की थी लेकिन इस साल 29000 हजार लीटर शराब बरामद की है * *बाईट : सुबोध कुमार ( DEO , गौतमबुद्ध नगर)*
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 26, 2025 08:03:46
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के डॉ इंदु भूषण पथ स्थित होटल बिहान का है जहां नाबालिक लड़की को इंटरव्यू देने के बहाने मालिक अपने साथ नाबालिक स्टाफ को होटल लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है घटना के बाद पीड़िता अपनी बहन के साथ बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंची और पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक वीरेंद्र कुमार को बाईपास थाना क्षेत्र स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी वीरेंद्र कुमार मधुबनी का रहने वाला है जो पटना में हाउसकीपिंग आउटसोर्सिंग का काम करता है लड़की भी इसी के ऑफिस में टेलीकॉलर का काम करती थी एक महीने से लड़की इसके यहां काम कर रही थी इसी दरमियान दोनों के बीच दोस्ती हुई और शुक्रवार के दिन दोनों होटल गए जहां लड़की के साथ आरोपी युवक के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है नाबालिक युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है बाइट--होटल मैनेजर
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 26, 2025 08:03:25
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । NOIDA नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार अस्पताल को मिलने वाला पैसे को ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम आरोपी नीरज मांडिया ने अस्पताल में हुई धोखाधड़ी के ढाई करोड रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए थे आरोपी हर महीने ₹10000 अकाउंट का रेंट लेता था आरोपी के खाते से पिछले 2 साल में करीब 81 करोड़ के आसपास का लेनदेन हुआ है पूर्व में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं बाईट : साव्या गोयल ( एडीसीपी , साइबर सेल )
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 26, 2025 08:03:04
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_SCHOOL_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जिले में 209 स्कूल जर्जर, पीपलखूंट में कुछ दिन पूर्व में ही वन विभाग के जर्जर भवन गिरने से तीन मासूमों की हुई थी मौत, शिक्षा व्यवस्था पर मंडराता खतरा एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों जर्जर स्कूल भवनों के संकट से दो-चार हो रही है। बच्चों के लिए जहां स्कूल ज्ञान का मंदिर होना चाहिए, वहीं प्रतापगढ़ जिले में ये इमारतें जान का खतरा बनती जा रही हैं। हाल ही में पीपलखूंट उपखंड में कुछ दिनों पूर्व ही एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। यहां वन विभाग का एक पुराना जर्जर भवन भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं झालावाड़ जिले में भी कई बच्चों ने अपनी जान गंवा दी। ये घटनाएं न केवल प्रशासन को आईना दिखा रही हैं, बल्कि सरकारी स्कूलों की दशा पर गंभीर सवाल भी खड़े कर रही हैं। देखे यह खबर... प्रतापगढ़ जिले की अगर बात करे तो जिले में कुल 1345 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से 209 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने जर्जर श्रेणी में रखा है। ये केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि उन हजारों बच्चों के भविष्य और जान से जुड़ा मुद्दा है जो रोज़ इन असुरक्षित भवनों में पढ़ने को मजबूर हैं। बीते कुछ दिन पहले पीपलखूंट क्षेत्र में एक स्कूल का बरामदा अचानक ढह गया। सौभाग्य से उस समय छात्र-छात्राएं मौजूद नहीं थे, वरना यह हादसा भी जानलेवा साबित हो सकता था। अगर तहसीलवार स्थिति की बात करें तो सबसे बुरी हालत छोटीसादड़ी क्षेत्र की है, जहां 89 स्कूल खस्ताहाल अवस्था में हैं। पीपलखूंट में 30, धरियावद में 26, सुहागपुरा में 23, दलोट में 18, प्रतापगढ़ और अरनोद में 10-10 तथा धमोत्तर में 3 स्कूलों की स्थिति गंभीर पाई गई है। इन स्कूलों की हालत ऐसी है कि एक ही बरामदे या कमरे में तीन से चार कक्षाओं को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इससे न केवल बच्चों को पढ़ने के लिए उचित स्थान नहीं मिल पा रहा, बल्कि शिक्षकों को भी पढ़ाने का अनुकूल वातावरण नहीं मिल रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। कई स्कूलों की छतें टपकती हैं, दीवारों से प्लास्टर झड़ता है और फर्श की हालत इतनी कमजोर है कि किसी भी वक्त दुर्घटना हो सकती है। सरकारी प्रयासों की बात करें तो वर्ष 2022 से अब तक केवल 33 स्कूल भवनों के मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए 3 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह आंकड़ा जिले में मौजूद जर्जर स्कूलों की संख्या के मुकाबले बेहद कम है। बाईट- ग्रामीण एक तस्वीर ऐसी भी... जिले के पीपलखूंट उपखंड के कुंडली गांव में शिक्षा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सरकारी सिस्टम की सुस्ती और ग्रामीणों के संघर्ष का उदाहरण बन गई है। गांव के दानदाता मोहनलाल मीणा ने 2008 में अपनी झोपड़ी और निजी खातेदारी ज़मीन स्कूल के लिए दान कर दी थी। प्रशासन ने कुछ दीवारें खड़ी कर अधूरे भवन का ढांचा बना तो दिया, लेकिन उसके बाद से काम ठप पड़ा है। आज भी 34 बच्चे एक ही झोपड़ी में पढ़ाई करते हैं, और बरसात में उफनते नाले को पार कर स्कूल पहुंचते हैं। सवाल यह है कि आखिर बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों से प्रशासन आंखें क्यों मूंदे बैठा है? \\Bवॉक थ्रू\\B
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 26, 2025 08:02:01
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर ने मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस को मिली बडी सफलता, अमरपाटन के ग्राम ओबरा में मंदिर में भगवान के मुकुंट त्रिशूल सहित अस्ट धातू चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, अब की पूछताछ में 5 मंदिरों में चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी से सामग्री जल्त कर पूछताछ में जुटी पुलिस पुलिस ।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jul 26, 2025 08:01:55
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास एवं संचार डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर से जनप्रतिनिधियों व जिलेवासियों ने जिले के विकास के लिए कागज फैक्ट्री , ट्रांसपोर्ट नगर , सर्व सुविधा युक्त मैदान , पर्यटन के क्षेत्र में अबूझमाड़ को विकसित करने की मांग की । जनप्रतिनिधियों और जिलेवासियों ने कहा कि नारायणपुर में बांस के जंगल कांडी समय से कागज फैक्ट्री खोलने की मांग की जा रही ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सकेगा । माइंस के कई खदान है इसलिए ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाना चाहिए वही अबूझमाड़ इलाके में पर्यटन के लिए कई जलप्रपात हांवावाडा, कच्चापाल , गारपा , फरसबेड़ा है इन्हें पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने से अबूझमाड़ का विकास तेजी से होगा साथ ही नारायणपुर में खेल प्रतिभा की कोई कमी है ने यहां मलखंभ , वेटलिफ्टिंग , फुटबॉल , खोखो जैसे खेल के खिलाड़ी है जिनके लिए सर्व सुविधा युक्त मैदान निर्माण जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां विकास के लिए यहां के लोगों द्वारा रखी गई मांग अच्छी है यहां पूर्ण रूप से शांति बहाली हो जाने से विकास के ये रास्ते खुलते जायेंगे और बहुत जल्द विकसित जिला बनेगा इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है । बाइट 01 डॉ डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर , केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास एवं संचार बाइट 02 संदीप झा , भाजपा महामंत्री
0
Report
SKSandeep Kumar
Jul 26, 2025 08:01:15
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-स्कूल जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास, बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने भरी बाजार से कक्षा 6 की छात्रा का अपहरण करने की कोशिश, साधू के भेष में थे अज्ञात अपहरणकर्ता, छात्रा के चिल्लाने पर मौके से भागे अपहरणकर्ता, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों के रिकार्ड खंगालने सहित मामले की जांच में जुटी, सुमेरपुर थाना कस्बे का मामला। BYTE:- बीरेंद्र (छात्रा के परिजन) BYTE:- लक्ष्मी (पीड़ित छात्रा)
0
Report
AKAjay Kashyap
Jul 26, 2025 08:01:00
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाश अवधेश के पैर में लगी गोली, बदमाश अवधेश और विष्णु पर दर्ज हैं कई मुकदमें, लूट और छिनैती की घटनाओं के देते थे अंजाम, थाना फतेहगंज पश्चिमी में हुई बदमाशों से मुठभेड़, बाइट नीलेश मिश्रा, सीओ हाइवे
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 08:00:45
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर रायसिंहनगर:- ब्लॉक क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों असुरक्षित माहौल में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है। झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हादसे के बाद प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए हैं‌शिक्षा विभाग के अधिकारी अब ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भवनों को असुरक्षित घोषित कर रहे हैं। जी राजस्थान की टीम ने आज कई सरकारी स्कूलों के हालात जानने को लेकर मौके पर कई स्कूलों के हालात जाने। रायसिंहनगर के ग्रामीण क्षेत्र के गांव बगीचा सरकारी स्कूल के कमरों की हालत काफी खसता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा जा चुका है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वही शहरी क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी आधा दर्जन से अधिक कमरों को नाकारा घोषित किया जा चुके हैं। शहरी क्षेत्र का एकमात्र बालिका विद्यालय जहां 450 से अधिक बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। सरकारी स्तर की अनदेखी भी यहां सामने आ रही है। बाईट बबीता कलवा प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाईट राजकुमार अध्यापक राजकीय स्कूल बगीचा बाईट कालूराम ग्रामीण बाईट ग्रामीण गुरप्रीत सिंह ग्रामीण विजुअल https://we.tl/t-XDMabF5pQB
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 08:00:40
Sagar, Madhya Pradesh:
एक परिवार के 4 ने की आत्महत्या , फिलहाल कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी... एंकर / सागर के  खुरई ब्लाक के टीहर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एक ही परिवार के 4 लोगों ने सेल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मनोहर लोधी उसके बेटा बेटी और 70 वर्षीय मां की मौत हो गई है।  खुरई शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव में शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां एक परिवार के चार लोगों ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की है। चारों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जिसका आज पीएम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टीहर गांव में बीती रात एक खेत में बने मकान में रहने वाले मनोहर सिंह लोधी के पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह फिलहाल अज्ञात बताई जा रही है। मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई हुई थी। घटना के समय परिवार में मनोहर की 70 वर्षीय मां फूलरानी लोधी,उसकी 18 वर्षीय बेटी शिवानी,उसका 16 वर्षीय बेटा अनिकेतघर में मौजूद थे। सभी लोगों की सल्फास की गोलियां खाने से मौत हो गई। घटना स्थल पर फूलरानी ओर उसके नाती अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया था। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि मनोहर ने 9 जबकि शिवानी ने 7 गोलियां खाई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस  टीम मौके पर गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 08:00:32
Sagar, Madhya Pradesh:
बॉईट- मृतक के परिजन बाईट- डॉ प्रिया सिंह ( चिकित्सक सिविल अस्पताल खुरई सागर)
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 26, 2025 08:00:10
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली..... - पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में नहर टूटने का मामला - नहर टूटने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी और अधिकारी - मौके पर पहुंचे मुग़लसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल - ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर की शिकायत - आक्रोषित और प्रभावित किसानों ने मुगलसराय चकिया मार्ग कुछ देर के लिए किया जाम - पूरा प्रशासनिक हमला मौके पर जुटा, NHAI की टीम भी पहुंची - नहर का पानी कई घरों में घुसा, अचानक कहीं बाढ़ से लोग हुए परेशान - मिर्जापुर के नारायणपुर पंप कैनाल को कराया गया बंद - गंगा नहर में पानी की रफ्तार धीरे-धीरे हो रही है कम - हाईवे 19 के किनारे पहुंचा गंगा नहर का पानी - नहर के टूटे तटबंध को ठीक करने की व्यवस्था में जुटा जिला प्रशासन. - मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स नहर को दोनों किनारो पर पुलिस की गयी तैनात. Byte: मौके से टिकटैक
0
Report
ASArvind Singh
Jul 26, 2025 07:55:30
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुरके बामनवास में जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है बामनवास में स्थित बिंजारी-गुर्जर ठिकरिया को जोड़ने वाली सड़क को दुरूस्त कर दिया गया है। कल ही जी राजस्थान ने पानी से गुजरती महिलाओं की पीड़ा की उजागर थी। खबर प्रसारित होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने डंपर और जेसीबी मशीन की मदद से मार्ग को दुरूस्त कर बहाल कर दिया। रास्ता ठीक होने के बाद स्थानीय निवासियों ने जी राजस्थान का आभार जताया।
4
Report
ADAnkush Dhobal
Jul 26, 2025 07:55:14
Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला के रामनगर इलाके में शुक्रवार दोपहर भारी-भरकम पेड़ रिहायशी मकान पर आ गिरा. पेड़ गिरने से मकान की छत को नुकसान हुआ है. ज़ी मीडिया ने 19 जून को ग्राउंड रिपोर्ट में इसी पेड़ से पैदा हुए खतरे के बारे में आगाह किया था. पेड़ गिरने की वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. तीन साल पहले खतरनाक पेड़ को काटने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रशासन के लापरवाह रवैये से स्थानीय लोगों में खड़ा रोष है.
1
Report
RKRupesh Kumar
Jul 26, 2025 07:54:59
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में कल शाम से लगातार हो रही बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बीते 15 दिनों से जिले में बारिश नहीं हो रही थी, जिससे फसलें सूखने लगी थीं और किसानों को सिंचाई करनी पड़ रही थी। पिछले 24 घंटे में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक कुल 435 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि जिले की औसत बारिश 1083 मिमी है। बारिश के चलते सतपुड़ा जलाशय के 7 गेट खोले गए थे, जिससे तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बने। हालांकि जिले के अन्य हिस्सों में स्थिति सामान्य बनी हुई है और कहीं भी जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
3
Report
Advertisement
Back to top