Back
प्रियांशु की हत्या: गुंजा और फूफा के लिए फांसी की मांग!
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
औरंगाबाद के नबीनगर में प्रियांशु की हत्या के बाद उसकी पत्नी गुंजा के टंडवा थाना क्षेत्र के घूरानंद गांव में भी सन्नाटा पसरा है और उसके परिजन इस घटना को लेकर हैरान हैं।अपनी बेटी की इस घिनौनी करतूत से शर्मिंदगी महसूस कर रहे गूंजा के पिता ने अपनी बेटी तथा उसके प्रेमी फूफा जीवन सिंह के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे है। इधर नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान स्थित मृतक प्रियांशु के गांव के लोग गुस्से में हैं और हैरान भी हैं।फिलहाल यहां भी मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजन उसके क्रियाकर्म करने में जुटे हुए हैं ।प्रियांशु के परिजनो ने बताया कि उन्हें तनिक भी आभास होता कि गूंजा का अनैतिक संबंध उसके अपने ही फूफा से है तो ये शादी हरगिज नहीं करते।उन्होंने बताया कि इसका पता तो उन्हें तब चला जब हत्या को लेकर पुलिस के हवाले से मीडिया में इस तरह की खबरें आने लगीं।उन्होंने भी गूंजा और जीवन को फांसी की सख्त सजा दिए जाने की मांग सरकार और प्रशासन से की है ताकि ऐसी घिनौनी करतूतों पर विराम लग सके और लोगो को एक सबक मिल सके ।
बाइट 1- रामू सिंह,गूंजा के पिता
बाइट 2- हिमांशु सिंह, मृतक प्रियांशु का भाई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ में सासाराम-डीडीयू मुगलसराय रेल खंड में कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि महिला बुरी तरह से कट गई है। उसके बाद किसी तरह स्थानीय पुलिस रेल पुलिस के सहयोग से शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। शव की हालत बेहद खराब है। वही मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना स्थल के आसपास के गांव में चौकीदार के माध्यम से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा
स्विमिंग-पूल में स्टंट करने के दौरान युवक की हुई मौत
दोस्तों के साथ नांता क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर गया था युवक
खाना खाने के बाद मुबारिक ने स्विमिंग-पूल में किया था स्टंट
स्टंट करने के दौरान अपने साथी को युवक ने कहा था विडियो बनाने के लिए
नांता थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को रखवाया मोर्चेरी में
एन्कर: कोटा के नांता थाना इलाके में स्विमिंग-पूल में स्टंट करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें युवक स्विमिंग-पूल में स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। पानी में छलांग लगाते ही अचानक कुछ समय में बाद उसके शरीर में हलचल बंद हो जाती है। जिसे उस समय वहां मौजूद लोग बाहर निकालते है। दरअसल, घंटाघर चश्मे की बावड़ी इलाके में रहने वाला मुबारिक अपने साथियों के साथ नांता इलाके में एक फार्म हाउस पर पार्टी करने के लिए गया था। इस दौरान मुबारिक ने अपने साथी कहा कि वो स्टंट करेगा जिसका विडियो बनाना है। विडियो बनाने के बीच मुबारिक ने पानी में स्टंट करते हुए छलांग लगा दी और 10 सैकंेड बाद वो पानी उल्टा ऊपर की तरफ आया। जिसके शरीर मंे हलचल बंद हो गई थी। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृृत घोषित कर दिया।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में रूपईडीह विकासखंड अंतर्गत तेलियानी पाठक गांव के रहने वाले 35 वर्षीय विनोद कुमार की सरयू नहर में डूबने से मौत हो गई है। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान सरयू नहर में चला करके विनोद कुमार के 100 को बरामद किया गया है। मृतक विनोद कुमार तेलियानी पाठक से 5 किलोमीटर दूर राजू सिंह के यहां चक्की पर आटा पीसने का काम करते थे। जहां देर रात काम करके वापस अपने घर आ रहे थे आते समय अचानक पैर फिसलने के कारण सरयू नहर में चले गए जहां पानी अधिक होने के कारण नदी में डूब गए थे। देर रात घर वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया जब नहीं मिले तो थक हार करके परिजन सो गए। सुबह गांव के लोग सरयू नहर के पास गए थे देखा कि उनकी साइकिल और कपड़ा सरयू नहर में तैर रहा है। इसके बाद गांव के लोगों ने मृतक विनोद कुमार के परिवार के लोगों को सूचना दिए मौके पर परिवार के लोगों ने कपड़े से पहचान की और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया है। फिलहाल इटियाथोक थाना अध्यक्ष द्वारा मृतक विनोद कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक विनोद कुमार के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है उनका एक विकलांग भाई है जो चल नहीं सकता है मृतक विकलांग की चार बेटियां है 13 वर्षीय पिंकी 10 वर्षीय रिंकी और दो और छोटी लड़कियां है अपना परिवार चलाने के लिए चक्की पर आंटा पीसकर मेहनत मजदूरी का काम करते थे।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। अतिरिक्त मुखय न्यायाधीश संखया तीन विजय प्रकाश सोनी ने शनिवार को जवाजा थाने के एक चार वर्ष पुराने दुष्कर्म प्रकरण का फैसला सुनाते हुए आरोपी को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा तथा 65 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडि़त किया है। अर्थदंड नहीं चुकाने की सूरत में आरोपी को अदम अदायगी के रूप में एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। अपर लोक अभियोजक ईश्वरचंद सौलंकी ने बताया कि जवाजा थाना क्षेत्र निवासी पीडि़ता ने 8 अगस्त 2021 को जवाजा थाने में एक शिकायत दर्ज कर बताया कि देवखेडा निवासी नरपतसिंह उर्फ कालू पुत्र जोधसिंह ने उसके पति की गैर मौजूदगी में दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर बाद जांच आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में करीब चार साल तक चले प्रकरण में अभियोजक की और से कुल 16 गवाह तथा 44 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। न्यायाधीश ने अभियोजक पक्ष के सबूतों तथा गवाहों के तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को धारा 384 में तीन साल का कठोर कारावास तथा पांच हजार रूपए के अर्थदंड, धारा 376 में 10 वर्ष के कठोर कारावास तथा 30 हजार रुपए की अर्थदंड तथा धारा 376 (2) एएम में दस वर्ष के कठोर कारावास तथा 30 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। आरोपी को 65 हजार रुपए का अर्थदंड नहीं भुगतने के अभाव में एक वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। मालूम हो कि आरोपी वर्तमान में न्यायालय से जमानत पर चल रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर सैंदरिया स्थित उपकारागृह भिजवाया।
BITE_ईश्वरचंद सौलंकी अपर लोक अभियोजक
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...ताजियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बाकायदा एक गाइडलाइन जारी की है जिसमें ताजिए की हाइट कितनी होनी चाहिए यह भी तय कर दिया है सरकार के इस फैसले का मौलाना शहाबुद्दीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सारे नियम कायदे सिर्फ ताजीया पर ही लागू होते हैं आने वाले समय में कावड़ निकलेगी इसी तरह की गाइडलाइन कावड़ यात्रा पर भी लागू होनी चाहिए मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि सरकार एक तरफ गाइडलाइन देकर अनावश्यक मुस्लिम सामुदायिक पर निशाना साध रही है उन्होंने कहा कि ताजियों की हाइट के साथ-साथ कांवरियों की कावड़ की भी हाइड तय हो जानी चाहिए
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
Bihar:
समस्तीपुर में टेंपो और बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ घटना की पूरी वीडियो ।
एंकर :समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसा का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जहां टेंपो और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चौक की है, जहाँ एक तेज़ रफ्तार टेंपो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो फुटेज में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ओर से टेंपो तेज़ रफ्तार में आ रही थी और दूसरी ओर से बाइक। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार ज़मीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खतुआहा चौक पर इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। सड़क पर तेज़ रफ्तार वाहनों की आवाजाही के कारण यह इलाका दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है।
ग्रामीणों का बताना है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए और तेज़ रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया बाजार में केनरा बैंक में जमकर हंगामा हुआ। तीन दर्जन से अधिक महिलाएं अचानक बैंक प्रबंधक के चेंबर में घुसी और बवाल मचा दिया। लोन वापस नहीं मिलने पर बैंक द्वारा समूह की महिलाओं को नोटिस भेजा गया था। बैंक में पता चला कि पैसा ही जमा नहीं किया गया है। जिससे महिलाएं उग्र हो गई जब उन्हे पता चला वसूली एजेंट 1 करोड़ 40 लाख लेकर फरार हो गया है।
दरअसल एनजीओ समाज उन्नति केंद्र में महिलाओं को केनरा बैंक के माध्यम से ऋण दिलाया जाता था। एक समूह में 5 से 6 महिला होती थी। प्रत्येक महिलाओं को एक लाख से 2 लाख तक बैंक से एनजीओ द्वारा ऋण दिलाया जाता था। एनजीओ के एजेंट समूह की महिलाओं से ऋण वसूली कर बैंक में जमा करते थे। फिर एजेंट ऋण वसूली का रुपया लेकर फरार हो गया। ऋण वापस नहीं मिलने पर बैंक द्वारा समूह की महिलाओं को जब नोटिस जारी किया गया तो महिलाओं के पैरों तले जमीन खिसक गई। नोटिस मिलने के बाद महिलाएं बैंक पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। महिलाओं का कहना था कि हम लोग प्रत्येक महीने लोन की राशि एजेंट के माध्यम से जमा करते थे। एजेंट वसूली करने के लिए आता था हम लोगों ने पैसे जमा कर दिए थे बावजूद अभी भी बैंक में ऋण का रुपया बकाया दिखाया जा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि बैंक मैनेजर की मिली भगत से एजेंट रुपए का गबन किया है। वहीं बैंक के मैनेजर इमरान सिद्दीकी ने बताया कि हमारे यहां पर 95 लोन हुए थे। उस समय मैं ब्रांच में था समाज उन्नति केंद्र के दो एजेंट अमरेश और संजीत यह दोनों किस्त इकट्ठा करते थे और लाकर बैंक में जमा करते थे। एक साल के बाद उन्होंने किसी का चार किस्त किसी का पांच किस्त लेकर यहां पर जमा नहीं किया। उसके वजह से अब सब अकाउंट एलपी हो रहा है। जो मेन मेंबर होते हैं अध्यक्ष उपाध्यक्ष उनका सिविल स्कोर पर भी असर पर रहा है।
Byte- श्री देवी, पीड़िता ( 2 min 12 sec वाली बाइट )
Byte- कुसुम देवी, पीड़िता ( 1: 48 sec वाली बाइट )
Byte - इमरान सिद्दीकी, बैंक मैनेजर, केनरा बैंक नवगछिया
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां स्मैक से जुड़े धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसे धंधेबाज के पास से भारी मात्रा में स्मैक और 46 हजार रुपए सोने का चेन, सोने की ब्रेसलेट, सोने का अंगूठी 6 मोबाइल एक मोटरसाइकिल विदेशी शराब भी बरामद किया है।आपको बताते चले की नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पुलिस ने स्मैक से जुड़े धंधेबाज को कई तरह के नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के नबटोल निवासी आलोक कुमार उर्फ शिवम के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि वर्तमान में आलोक कुमार नगर थाना क्षेत्र के ही विष्णुपुर मोहल्ले में रहता है। आज पुलिस को सूचना मिली थी कि आलोक कुमार हेमरा चौक के समीप एक मंदिर के पास स्मैक की खेप एवं शराब के साथ देखा गया है। जिसे वह नशेड़ियों के बीच बेचने की फिराक में है। इसी सूचना पर नगर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर शिवम भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए शिवम कुमार के पास पुलिस ने लगभग 700 ग्राम से अधिक स्मैक 1 लीटर से अधिक विदेशी शराब ,एक सोने की चेन, एक सोने की ब्रेसलेट एवं बाइक की बरामद की है। फिलहाल पुलिस शिवम कुमार से पूछताछ कर रही है। डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद शिवम कुमार के घर पर भी तलाशी ली जाएगी तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - सुबोध कुमार डीएसपी सदर 1
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सहरसा में भारी संख्या में पुलिस बलों ने सड़क पर फ़्लैग मार्च किया है. फैलग मार्च सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में निकाला गया जो सदर थाना परिसर से निकलकर थाना चौक होते हुए डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक सहित शहर के अन्य इलाकों में निकाला गया. पुलिस बलों ने फ़्लैग मार्च के जरिये मुहर्रम पर्व के बीच दखल डालने वाले असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की जाएगी तो उन्हें बख्सा नही जाएगा. फ़्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ ने कहा है कि मुहर्रम को लेकर फ़्लैग मार्च निकाला गया है इससे पूर्व हमलोगों ने शांति समिति की भी बैठक की है, साथ पर्व के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है,बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालने पर भी पाबंदी की गई है साथ ही जुलूस के दौरान किसी भी तरह के हथियार का प्रदर्शन नही करने की निर्देश दिया गया है. इसके अलावे शोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस प्रशासन की टीम पूरे तरह मुस्तैद रहेगी. लोगों से अपील है कि वो शांतिपूर्ण इस पर्व को मनाए.
बाइट - आलोक कुमार, एसडीपीओ सदर सहरसा.
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एक्सक्लूसिव खबर
एंकर- पीलीभीत कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने एक सूखा पेड़ बिजली के तारों पर गिरता हुआ डाकखाने पर जा गिरा,पेड़ गिरने से बड़ी स्पार्किंग के साथ बिजली का खंबा भी टूट कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही सड़क पर बिजली के तार फैल गए। वही एक दीवार भी पेड़ से गिर गई। गनीमत यह रहा कि आज शनिवार का दिन था जिसके चलते लोगों की आवाजाही कम थी। वरना बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था। क्योंकि जिस जगह पेड़ व खंबा गिरा वहां बड़ी संख्या में पूरे जिले से फरियादी निकलते हैं। साथ ही डाकखाने में भी लोगों की आवाजाही रहती है। जो स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हुई है वह हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनुपम बाजपेई की है। अनुपम बाजपेई किसी काम से कलेक्ट्रेट परिसर में आए थे।
बाइट- प्रत्यक्ष दर्शी डाक कर्मचारी
बाइट- अनुपम बाजपेई अधिवक्ता
0
Share
Report