Back
गुरुग्राम में डेंगू से बचाव: स्वास्थ्य विभाग की घर-घर जांच शुरू!
Gurugram, Haryana
गुरुग्राम-
गुरुग्राम में डेंगू से बचाव के लिए स्वस्थ्य विभाग हुआ सतर्क
स्वस्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही जांच
रैपिड फीवर मास सर्वे टीम कर रही सर्वे
गुरुग्राम में अबतक डेंगू के 4 और मलेरिया के 2 मामले सामने आ चुके है
अब तक करीब 9 लाख घरों का किया जा चुका है सर्वे
सर्वे कर डेंगू का लार्वा मिलने पर किये जाते है नोटिस जारी
अब तक 1900 से ज्यादा लोगो को जारी किया जा चुका है नोटिस
गौरतलब है कि मॉनसून के साथ डेंगू के मामलो में भी होती है वृद्धि
एंकर
गुरुग्राम में डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर रैपिड फीवर मास सर्वे कर रही है, जिसमें अब तक करीब 9 लाख घरों का सर्वे किया जा चुका है। इस सर्वे के दौरान डेंगू के लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किए जाते हैं, और अब तक 1900 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है।
वी ओ 1
दअरसल मॉनसून के दौरान डेंगू के मामलों में वृद्धि होना आम बात है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है और उन्हें अपने घरों में साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके अलावा, टीम डेंगू के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दे रही है और लोगों को समय पर इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
बाइट - विकास स्वामी, डेंगू मलेरिया अधिकारी
वी ओ 2
डेंगू मलेरिया अधिकारी विकास स्वामी ने बताया के स्वास्थ्य विभाग ने 3 महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी सभी सेंटर्स पर वर्कर काम कर रहे है और 2 तरह की स्लाइड बनाई गई है एक्टिव और पैसिव । एक्टिव स्लाइड में घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों का डेटा कलेक्ट किया जा रहा है । अब तक गुरुग्राम में 2 मलेरिया और 4 डेंगू के केस गुरुग्राम में दर्ज किए गए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अबतक 1902 लोगों को नोटिस जारी किया है जिनके घर में मलेरिया और डेंगू की ब्रीडिंग पाई गई थी।
बाइट - विकास स्वामी, डेंगू मलेरिया अधिकारी
वी ओ 3
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए नियमित रूप से साफ-सफाई करें और पानी जमा न होने दें। इसके अलावा, टीम ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में भी साफ-सफाई रखने में सहयोग करें।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement