Back
क्या दलपत सागर का सौंदर्यकरण विपक्ष की राजनीति का शिकार है?
Jagdalpur, Chhattisgarh
जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब को संवारने की कोशिशें बीते दो दशकों से जारी हैं। अब एक बार फिर इसके सौंदर्यकरण के लिए 9 करोड़ 88 लाख रुपये का नया बजट स्वीकृत हुआ है। इसको लेकर विपक्ष ने नगर निगम सरकार पर निशाना साधा है, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी का कहना है कि दलपत सागर में जलकुंभी की समस्या जस की तस बनी हुई है लेकिन नगर निगम में बैठी भाजपा सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसे खर्च करने जा रही है, कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि पूर्व महापौर संतोष बाफना के कार्यकाल में तीन करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया जो अब गायब है। किरण सिंह देव के समय लगभग चार से पांच करोड़ की लागत से तालाब में बंड बनाया गया लेकिन दलपत सागर तालाब के हालात नहीं बदले, महापौर संजय पांडे ने इन आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को तब दर्द होता है जब शहर में विकास कार्य शुरू होते हैं। महापौर ने दावा किया है कि नए बजट में दलपत सागर में वॉटर एडवेंचर, चौपाटी, लाइटिंग और फुटपाथ जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
बाइट 1 - राजेश चौधरी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम।
बाइट 2 - संजय पांडे महापौर।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement