Back
हरदोई में हैकिंग से फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों का बड़ा खुलासा!
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग- हरदोई में सीआरएस पोर्टल को हैक करके जारी किए 500 से अधिक फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, पुलिस में दर्ज हुआ मुकदमा
एंकर -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के दो गांव में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी होने का मामला सामने आया है दोनों गांव के सीआरएस पोर्टल को हैक करके 500 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र और 28 मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से जारी किए गए हैं।मामला तब खुला जब ग्राम पंचायत अधिकारी ने किसी ग्रामीण का जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के लिए सीआरएस पोर्टल को खोला तब पता चला की ग्राम पंचायत अधिकारी के सीआरएस पोर्टल की आईडी को हैक करके फर्जी तरह से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाईन जारी किये गए है।जिसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस पूरे मामले में गहराई से तफ्तीश कर रही है।
Vo-- ग्राम पंचायत के सीआरएस पोर्टल को हैक करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का यह मामला टड़ियावां विकासखंड की रावल और अलीशाबाद ग्राम सभा का है। दरअसल जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए अब आवेदक को सीआरएस पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करना पड़ता है । सीआरएस पोर्टल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड ग्राम पंचायत के सचिव के पास रहता है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक टड़ियावां विकासखंड की ग्राम पंचायत रावल और अलीशाबाद के ग्राम विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव के मुताबिक जब उन्होंने 13 जून को सीआरएस पोर्टल विभाग के काम के लिए खोला तो पोर्टल नहीं खुला और उनका पासवर्ड और जीमेल गलत होने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने नए पासवर्ड की प्रक्रिया अपनाई तो ईमेल की आईडी भी बदली हुई थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग में पोर्टल का काम संभालने वाले कर्मी को दी तो पाया गया कि सीआरएस पोर्टल पर जो आईडी और मोबाइल नंबर प्रदर्शित हो रहा था वह ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव का नहीं था इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसमें सुधार किया गया लेकिन कुछ घंटे बाद ग्राम पंचायत अधिकारी का पासवर्ड फिर बदल गया। जिसके बाद उन्होंने उसे दोबारा सही करके चेक किया तो पाया कि उनकी आईडी को हैक करके किसी ने तमाम जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किये है जो प्रदेश के लखनऊ , कानपुर व अन्य कई जिलों के है। इसके बाद उन्होंने अपने अधीन दूसरे ग्राम पंचायतों को चेक किया तो पाया आलीशाबाद ग्राम सभा में भी सीआरएस पोर्टल को हैक करके ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए थे।दरअसल सीआरएस पोर्टल से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लोग अपने घर और जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हैं जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सीआएरस पोर्टल पर आवेदन अपलोड होने पर सत्यापन कराया जाता है उसके बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। जबकि इन दोनों ग्राम सभाओं में 30 दिन से लेकर साल भर पुराने जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र फर्जी रूप से जारी किये गए है।फिलहाल प्राथमिक तौर पर ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश में जुटी है।पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है वही जिला स्तर पर इन सभी फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त किये जाने की कार्रवाई चल रही है।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement