Back
मकराना में गर्भवती महिला की मौत: उमा हॉस्पिटल पर भड़का आक्रोश!
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 13:05:08
Nagaur, Rajasthan
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - मकराना में चिकित्सकीय लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत,
उमा हॉस्पिटल के खिलाफ सर्व समाज में आक्रोश,
सख्त कार्रवाई की मांग
INTRO - मकराना में उमा हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। मृतका चंदा की असामयिक मृत्यु के बाद सैकड़ों लोग, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
BODY- आपको बता दें कि मृतका के भाई राजेश सैनी ने मकराना पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी बहन चंदा, जो गर्भवती थी, को रीति-रिवाज के अनुसार पहली डिलीवरी के लिए मायके मकराना लाया गया था। 7 जुलाई 2025 की रात 12:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर चंदा को उमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल कर्मियों ने सामान्य प्रसव का दावा किया और सुबह 7:44 बजे चंदा ने एक पुत्री को जन्म दिया। परिजनों ने खुशी में अस्पताल कर्मियों को 1000 रुपये इनाम भी दिए। हालांकि, इसके बाद परिजनों को चंदा से मिलने नहीं दिया गया। करीब आधे घंटे बाद परिजनों को सूचित किया गया कि चंदा को अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है, जो नियंत्रित नहीं हो पा रहा था। परिजनों ने चंदा को अन्यत्र ले जाने की मांग की, लेकिन अस्पताल ने तीन घंटे तक डिस्चार्ज नहीं किया। बाद में चंदा की गंभीर हालत के कारण उसे जयपुर के मणिपाल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि प्रसव के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही के कारण चंदा की बच्चेदानी और अन्य अंग क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके चलते बच्चेदानी निकालनी पड़ी। इलाज के बावजूद 10 जुलाई 2025 को चंदा की मृत्यु हो गई।
सर्व समाज का आक्रोश और जनसभा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। 14 जुलाई को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा, "मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कई बार चिकित्सक लालच में आकर मरीज की जान से खिलवाड़ करते हैं, ऐसे में उनकी जांच जरूरी है।"
प्रकाश भाकर ने कहा, "मकराना में उपजिला स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन वहां महिला चिकित्सक की कमी है, जिसके कारण लोग निजी अस्पतालों में मजबूरन जाते हैं, जहां लूट-खसोट होती है। सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की डिग्री की जांच होनी चाहिए। उमा हॉस्पिटल को सील कर जांच होने तक बंद रखा जाना चाहिए।"
तहसीलदार महेंद्र सिंह मुवाल ने आश्वासन दिया कि सीएमओ को मामले से अवगत कराया गया है और जल्द कार्रवाई होगी। थानाधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि परिवाद दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासी असलम चौधरी ने मांग की कि सभी चिकित्सकों की डिग्री सार्वजनिक की जाए ताकि मरीजों को उनके बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक और बेहतर सुविधाओं की भी मांग की।
उमा हॉस्पिटल का काला इतिहास
स्थानीय लोगों ने बताया कि उमा हॉस्पिटल में दो दिन पहले भी एक अन्य प्रसूति की मृत्यु हुई थी, लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पहले भी इस अस्पताल में लापरवाही के कारण मौत के मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना ने निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और चिकित्सकीय लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
मांगें और अपील
सर्व समाज ने उमा हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई, निष्पक्ष जांच, और चिकित्सकों की डिग्री की जांच की मांग की है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की अपील की गई है।
मकराना की जनता अब इस मामले में न्याय की उम्मीद में एकजुट हो रही है, और यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
BG- इस दौरान छः गांव अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोदिया, अखिल भारतीय माली सैनी संस्थान पुष्कर पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, बोरावड़ अध्यक्ष तेजपाल बागड़ी, ऑल इंडिया सैनी समाज अध्यक्ष हनुमान इंदौरा, वीर सिंह सोलंकी, दुलीचंद, मकराना अध्यक्ष श्रवणलाल सोलंकी, जेके इंदौरा, भागचंद बंजारा, ईश्वर बंजारा, गीता सोलंकी, लोकेश मालाकार, बडू अध्यक्ष सत्यनारायण गहलोत, सुरेश पारीक बोरावड़, भाई बाबूलाल भाटी, राजेश भाटी, पिता बंशीलाल भाटी मौजूद रहे।
----------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement