Back
झालावाड़ अस्पताल में प्रसूता की मौत: परिवार ने किया हंगामा!
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 12, 2025 07:32:28
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़
झालावाड़ जिला अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत मामले में परिजनों ने मिनी सचिवालय पहुंच कर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषी चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग की। डीएम ने जांच कर मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowJul 12, 2025 15:33:42Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- श्रावणी मेला को लेकर मुजफ्फरपुर में वाहनों के लिए बदले गये रूट,रविवार से सोमवार तक बंद रहेगा काँवरिया पथ,सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी के साथ पुलिसकर्मियों की की गई है तैनाती
Anchor - सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ बाबा गरीबनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ आने का सिलसिला जारी हो गया है.उत्तर बिहार के 'देवघर' कहे जाने वाले इस पवित्र स्थल पर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं.भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव करते हुए विशेष रूट में बदलाव किया गया है. एसएसपी सुशील कुमार के अनुसार कांवरिया पथ पर रविवार से लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
हालांकि आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है.कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वाहनों का रूट बदला गया है.खास तौर पर पटना-मुजफ्फरपुर मार्ग में बसों और अन्य वाहनों का परिचालन एक लेन में रोक दिया गया है और उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.इसके साथ ही कई स्थानों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.इसके साथ ही कांवरिया पथ में जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं और साथ ही भारी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार से कांबरिया को दिक्कत न हो.
सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर से आने वाली बसें एवं अन्य वाहन अब बीबीगंज भगवानपुर चौक से रेवा रोड होते हुए मणिकपुर चौक पहुंचेंगे.यहां से वाहन बाएं मुड़कर वैशाली, लालगंज होते हुए हाजीपुर और फिर अंजारपीर चौक के रास्ते पटना और छपरा जाएंगे. जबकि दूसरा रूट मुजफ्फरपुर से महुआ के रास्ते हाजीपुर पहुंच कर पटना की ओर जायेगी.
मुजफ्फरपुर से संवाददाता मणितोष कुमार की रिपोर्ट...
WT
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 12, 2025 15:33:33Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बोकारो के उत्पाद विभाग कार्यालय के सामने शराब दुकानकर्मियों का हंगामा, बकाया राशि पर तत्काल निष्कासन से नाराज़गी को लेकर हुआ हंगामा। अधिकारी के आश्वासन के बाद हुआ मामला शांत।
बताते चले की बोकारो में शराब दुकानों की बकाया राशि और ब्लैकलिस्टिंग को लेकर बोकारो के उत्पाद विभाग कार्यालय के सामने भारी हंगामा देखने को मिला । दर्जनों दुकानकर्मी अचानक कार्यालय पहुंचकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इनका आरोप था कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उन्हें निष्कासित कर दिया गया है और ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है जो सरासर गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
जिसके बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा जहां बोकारो उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले की कई शराब दुकानों की सरकारी राजस्व राशि जमा नहीं की गई थी। इससे सरकार को भारी आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने कहा, "ऐसी सभी दुकानों के स्टाफ को तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया है। विभाग का स्पष्ट संकल्प है कि जहां भी बकाया राशि होगी, वहां जिम्मेदार कर्मियों को ब्लैकलिस्ट कर कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने बताया कि कई दुकानों पर एफआईआर दर्ज है और पेनल्टी भी लंबित है। इसलिए शासन स्तर पर यह सख्त निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारियों की मांगों को बोकारो डीसी के समक्ष रखा जाएगा और आगे का निर्णय वहीं से होगा।
वहीं निष्कासित दुकानकर्मियों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से कार्यरत हैं और उन्हें बिना किसी नोटिस के हटाया गया है, जो सरासर अन्याय है। उनका कहना है कि यदि उन्हें कारण नहीं बताया गया तो वे आंदोलन को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाएंगे।
बाइट -- उमाशंकर सिंह, उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त, बोकारो.
बाइट -- टून टून सिंह, कर्मी
0
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 12, 2025 15:33:25Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। रतनगढ़ घाट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब राजस्थान की ओर से नीमच आ रहा एक टेम्पो लगभग 350 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि ड्राइवर पंकज बैरागी ने सूझबूझ दिखाते हुए टेम्पो से कूदकर अपनी जान बचा ली। उन्हें सिर और गर्दन में मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो रतनगढ़ घाट पर पहुंचते ही उसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर पंकज बैरागी ने टेम्पो को रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब वह अनियंत्रित हो गया और खाई की ओर बढ़ने लगा तो पंकज ने अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। इसके तुरंत बाद टेम्पो गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर पंकज बैरागी को तुरंत रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 12, 2025 15:33:17Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एफ सेक्टर पार्क में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अचानक पार्क के अंदर घुसकर 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही पार्क में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वे इवनिंग वॉक कर रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार युवक आए और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क से एक कट्टा बरामद किया। साथ ही पुलिस गोली के खोखे बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह घटना राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर रही है।
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 12, 2025 15:33:09Fatehpur, Uttar Pradesh:
note- new
OPEN PTC- फतेहपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...यहां 55 साल का एक समधी अपनी 50 साल की समधन को लेकर फरार हो गया
CLOSE PTC- पुलिस फिलहाल फरार समधी और समधन की तलाश में जुटी है...
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 12, 2025 15:33:02Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद में लाइन चालू करने के नाम पर 4 हजार की रिश्वत लेते हुए JE को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया
CLOSE PTC- दरअसल, बिजली कटौती के चलते खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही थी...लिहाजा लाइट चालू करने के बदले जेई ने रिश्वत की मांग की
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 12, 2025 15:32:56Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...यहां चोरी करने के बाद चोर को अपनी गलती का एहसास हुआ तो चोरी का माल वापस कर दिया
CLOSE PTC- चोरी के बाद चोर के हृदय परिवर्तन की ये अनोखी कहानी अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है...
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 12, 2025 15:32:51Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- बागपत में दुकान पर सामान लेने गए युवती से छेड़छाड़ का जब विरोध किया...तो दबंगों ने युवती के भाई संग जमकर मारपीट की
CLOSE PTC- पीड़ित परिवार ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है...वहीं पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 12, 2025 15:32:44Delhi, Delhi:
एंकर
उत्तरी दिल्ली के संगम विहार रिंग रोड से हरियाणा को जोड़ने वाला लाइफ लाइन कहे जाने वाला यमुना पुस्ता खस्ताहाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे और कूड़े के कंटेनर रखे हैं जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम और हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय निगम पार्षद और विधायक द्वारा दिए गए पत्राचार के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान।
वीओ 1
उत्तरी दिल्ली के संगम विहार से शुरू होने वाला यह वह यमुना पुस्ता बांध है जो कि सीधा हरियाणा की कुंडली को जोड़ता है वही इस यमुना पुस्ता बांध के समीप दर्जनों कालोनियां व दर्जनों गांव है जिनका लाखों लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होता है। साथ ही जब बुराड़ी के 100 फुटा रोड पर जब ट्रैफिक जाम की स्थिति ज्यादा होती है तो रूट डायवर्ट किया जाता है और इसी यमुना पुस्ता बांध से ट्रैफिक को संचालित किया जाता है। परंतु आज यह यमुना पुस्ता बांध जगह-जगह से खस्ता हाल होने के चलते सड़क के बीच बड़े गहरे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। वहीं सड़क के किनारे रखे कूड़ेदान और अवैध रूप से खड़ी गाड़ियां रोड को संक्रिय करती है जिसकी वजह से इस यमुना पुस्ते पर ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।
वाकथरु - नसीम अहमद
वीओ 2
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जन समसया को लेकर वह काफी समय से परेशान है लेकिन इस पर कभी भी फ्लड विभाग व संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं लेते और ना ही सड़क पर रिपेयरिंग का काम किया जाता है। दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुका है और कभी भी बरसात हो जाती है । इन खड्डा में पानी भरने के बाद खड्डों की गहराई का अंदाजा लगाना। राहगीरों के लिए मुश्किल होता है और कई बार वाहन चालक इस सड़क पर हो रहे गड्डो में गिरने से हादसे के शिकार हो जाते हैं। जानकारी के मुताबिक पार्षद और विधायक द्वारा इस यमुना पुस्ता बंद को लेकर शिकायत पत्राचार किया जा चुका है। परंतु उसे पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा जिसकी वजह से स्थानीय लोग और राहगीर परेशान है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / राहगीर
बाईट / राहगीर
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दे जरूरत है संबंधित विभाग के अधिकारी इस गंभीर समस्या पर संज्ञान ले और सड़क संबंधित समस्या से स्थानीय लोग और राहगीरो को राहत देने की बात करें। देखने वाली बात होगी कब इस यमुना पुस्ता बांध को रिपेयर किया जाएगा और कब लोगों की समस्या का समाधान होगा।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 12, 2025 15:32:38Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
शहर में घूमते आवारा पशु बने जान के दुश्मन
टोहाना में गोशाला के समीप आपस मे लड़ते दो सांडो ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
पूरी घटना समीप लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद
आवारा पशुओं के कारण पहले भी हो चुकी है अनेक घटनाएं
0
Share
Report
DRDivya Rani
FollowJul 12, 2025 15:32:31Panchkula, Haryana:
शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारियों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाया। पंचकूला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद डीसीपी ने फुटपाथों और बाजारों के किनारे अवैध रूप से रह रहे अज्ञात व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन के लिए तुरंत विशेष चैकिंग अभियान शुरू करने के आदेश दिए।
व्यापारियों ने डीसीपी के समक्ष यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया कि शहर के प्रमुख बाजारों, फुटपाथों और सेक्टरों से सटे इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रह रहे हैं, जिनकी न तो कोई पहचान है और न ही रहने का वैध कारण। व्यापारियों का कहना था कि इन लोगों में अधिकतर भिखारी शामिल हैं, जो व्यापारिक माहौल को प्रभावित कर रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरा बनते जा रहे हैं।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए कि वे ऐसे लोगों का तत्काल वेरिफिकेशन शुरू करें। इस अभियान में पुलिस की राइडर, पीसीआर और ईआरवी टीमें जुट गई हैं। डीसीपी ने कहा, “यह जानना बेहद जरूरी है कि ये लोग कहां से आए हैं, कब से यहां रह रहे हैं और इनकी आजीविका का क्या स्रोत है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी है और इस मुद्दे पर हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में भी चर्चा हो चुकी है।
इसी क्रम में आज सुबह डीसीपी के निर्देश पर पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी और बुढ़नपुर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा अभियान चलाया। सेक्टर-14 थाना और सेक्टर-16 पुलिस चौकी की संयुक्त टीमों ने डॉग स्कवॉड, राइडर, पीसीआर और ईआरवी के सहयोग से गहन छापेमारी की। इस दौरान नशा तस्करों, जुए के अड्डों और अवैध शराब के धंधों की पहचान की गई।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशा और तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को अब पंचकूला छोड़ना होगा या फिर अपराध करना बंद करना होगा – अन्यथा पुलिस का शिकंजा बेहद सख्त होगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0172-2582100 या 75083-24900 पर सूचित करें।
इस अहम बैठक में पंचकूला व्यापार मंडल के प्रधान अनिल थापर, सचिव रवि बंसल, उपप्रधान राकेश गोयल, संयुक्त सचिव राज मित्तल सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे। पुलिस और व्यापारियों की यह संयुक्त पहल शहर में सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 12, 2025 15:32:25Delhi, Delhi:
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के में मार्केट में एक दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई दमकल को करीब 3:50 पर इसकी सूचना मिली आनंद आनंद में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक केमिकल कर्मचारी घायल हुआ है फिलहाल दंगल की कर्मचारी यह पता लगाने की कोशिश करें कि कोई अंदर फंसा हुआ तो नहीं है
Wkt
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 12, 2025 15:32:16Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र :शाहाबाद के गांव कठवा के गांवों में घुसा मारकंडा नदी का पानी,सैकड़ों एकड़ फसल और सड़क डूबी,रास्ते हुए बंद, आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी
कुरुक्षेत्र:- शाहाबाद में मारकंडा नदी ने फिर से पानी आने से उससे सटे गांवों में पानी घुस गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। नदी से सटे गांवों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मारकंडा का जलस्तर बढ़ने से कठवा गांव में फिर से पानी घुस चुका है। इससे गांव में सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है। गांव की मेन सड़क के ऊपर से पानी चल रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी तरह गुमटी, मलकपुर, कलसाना, तंगौर और मुगलमाजरा गांवों के लोगों सतर्क किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष जब मानसून आता है तो मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ता है। और सबसे पहले उनके गांव में पानी घुसता है। और उनके गांव की सभी फसल और सड़के जलमग्न हो जाती है। जिस रास्ते भी बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन व सरकार की तरफ से इसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं किया गया है।
बाईट:- ग्रामीण
0
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 12, 2025 15:31:38Hyderabad, Telangana:
Title: HYD BETTING APPS STORIES (LIVES LOST, FAMILIES BROKEN)
Reporter: DM Seshagiri
Location: Hyderabad
Cameraman: Dinesh
ZEE MEDIA SPECIAL REPORT
Reporter Intro :
I’m not just reporting a story today... I’m showing you the real, untold tragedies behind the glitter of betting apps. Families shattered, lives lost, and silence that screams for justice.
These are not just users... these are victims.
VOICE OVER:
Behind every flashy ad for a betting app lies a broken home. Today, we bring you real stories of those who lost everything money, peace, and even life to this modern menace.
EXCLUSIVE CASE STUDIES BY ZEE MEDIA
CASE STUDY 01:
YOUNG WIDOW VICTIM OF BETTING APP
Lady (FACE COVER-TELUGU BYTE) :
`My husband would sit on his phone for hours... I asked him once and he lied and said he wasn’t using money. I later found out... he was addicted. We lost all our savings. Then... he took his own life.`
`Now it’s just me, my kids, and my in-laws... and no future.`
(Appeals)
I beg the government—please ban these apps. And I request celebrities... don’t promote them. We trusted you... and you betrayed us.
CASE STUDY 02: A Rtd POLICE OFFICER
Retired Cop (REQUESTED NOT TO SHOW HIS FACE CAMERA OVER HIS SHOLDER REPORTER IN FRAME) :
I couldn’t believe it... my own son was betting. He lost (nearly 4 crore). As a father, it shattered me. As a former cop, I knew the danger. I gave him counseling, pulled him back before it was too late.
But not every parent gets that chance.
CASE STUDY 03: FORMER GAMBLER
Gambler ( HIS WIFE REQUESTED TO HIDE HIS FACE WHILE TELI CASTING : I used to gamble for investors, and it earned well... until I found out my son was doing the same. That hit me hard. I stopped instantly. Today, I say this to the government to stop these apps. Don’t wait till more sons are lost.
CASE STUDY 04: BUSINESSMAN
Business Person (GRAY BEARD) :
"Even with a thriving business, I got lured. I kept thinking of one win, and I’ll recover. But the app took everything. Bank accounts... trust... my peace of mind. Youth should know one thing when people like me when i win the game the betting organizer (online) will block your number while time comes to pay happend many times to me.
ARUNA RAVI KUMAR – Sr. Journalist & Writer:
`In my book ‘Marauders of Hope,’ I documented how these apps destroyed lives. These are not games. They are traps. My sincere appeal ban these apps, regulate the internet, and hold endorsers accountable. Celebrities must act responsibly.
DCP Vijay Kumar IPS – West Zone, Hyderabad :
`We’ve seen suicides in Telangana tied to betting losses. The police are taking action... but we also need public support.`
These apps target youth between 16 and 30. Parents—watch out. If your child becomes withdrawn or frequently asks for money—intervene.
And to those promoting or operating such apps—you will not escape the law.
ACTOR PRAKASH RAJ (byte source social media ):
I came to know that my name was mentioned in connection with a betting app. I want to clarify yes, I did endorse an app many years ago, nearly 9 years back. But I realized my mistake and cancelled that contract a long time ago.
I deeply regret being part of that, even in the past. I request the public to forgive me for that decision.
Gambling and betting apps are dangerous. They destroy families, they destroy futures. I appeal to everyone—please don’t play such games, don’t fall into this trap.
REPORTER CONCLUSION: Whether you're a celebrity or a common man... wanting to earn money is not wrong. But earning it the wrong way can destroy more than just wealth—it can destroy lives.
(pauses, looks into the camera)
Let your life be a source of inspiration… not a story that ends in disaster.
Let’s choose dignity over desperation. Let’s raise voices, demand change, and protect those who still think these apps are just a game.
(NOTE: PLEASE FIND ACTOR PRAKASH RAJ BYTE, CASE STUDY 02 & 04 WILL BE SENDING FROM 2C & OVER ALL FEED WILL BE SENT BY LIVE VIEW 97 FROM HYDERABAD PLEASE GIVE A CALL FOR ANY QUERY 9052322338 -GIRI)
_
1
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 12, 2025 15:31:25Delhi, Delhi:
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के में मार्केट में एक दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई दमकल को करीब 3:50 पर इसकी सूचना मिली आनंद आनंद में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक केमिकल कर्मचारी घायल हुआ है फिलहाल दंगल की कर्मचारी यह पता लगाने की कोशिश करें कि कोई अंदर फंसा हुआ तो नहीं है
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हम कई बार बिजली की तारो को लेकर प्रशाशन से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती
बाइट परमजीत सिंह पम्मा
0
Share
Report