Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष रैंकिंग मामला सामने

MGMohd Gufran
Sept 21, 2025 05:47:34
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज इलाहाबाद विश्विद्यालय से जुड़ी बड़ी ख़बर, बीए प्रथमवर्ष के छात्रों के साथ रैंकिंग का मामला आया सामने, पीसीबी छात्रावास में रहने वाले छात्रों के साथ रैगिंग का मामला आया सामने, छात्रावास में रहने वाले बीए सेकेंड व थर्ड ईयर के छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगा है, पीड़ित छात्रों ने एंटी रैगिंग पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराई थी शिकायत, प्रॉक्टर की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई, जांच के बाद विश्विद्यालय प्रशासन ने 7 छात्रों के खिलाफ की कार्रवाई, रैगिंग के आरोपी सातों छात्रों को हॉस्टल से निष्कासन का नोटिस दिया गया, रैगिंग के आरोपी छात्रों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी में भी जुटा विश्विद्यालय प्रशासन।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CJCHAMPESH JOSHI
Sept 21, 2025 07:16:59
Kondagaon, Chhattisgarh: ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहन से विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गांव में मचा अफरा तफरी का माहौल, विश्रामपुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रावसवाही की घटना । घटना में 3 युवाओ की मौत हुई, है 3 युवा गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें विश्रामपुरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगो को जिला अस्पताल रिफर किया, घायल के बस आपपास क्षेत्र में छाया मातम, मृतकों में एक युवा कबड्डी लीडर था, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से तीनों मृतको व घायलो के परिजन को मुआवजा देने की मांग किया है, विश्रामपुरी पुलिस जांच में जुटीहै मृतको का नाम, सतीशकुमार पिता रतन नेताम उम्र 24 साल गरांजीडीही निवासी , श्याम नेताम पिता घसियाराम 25 साल पांडे पारा निवासी, सुनील शोरी पिता घनपत उम्र 25 साल बाँसकोट निवासी सभी मृतक अलग अलग गांव से थे । घायल - शिवम दास पिता भारत दास उम्र 16 वर्ष बाँसकोट निवासी, सुविलाल मरकाम पिता वादेराम मरकाम उम्र 25 वर्ष रावसवाही निवासी की हालात गंभीर है, जिन्हें बाहर रिफर किया गया है । BYTE- कौशैलेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी
4
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Sept 21, 2025 07:16:35
Chamba, Himachal Pradesh:एंकर चंबा में मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर की कार दुर्घटनाग्रस्त हादसे में एक की मौत, एक लापता तो वहीं दो हुए हैं इस हादसे में घायल वीओ चंबा। चंबा-पठानकोट एनएच पर परेल घार के पास स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी में जा गिरने से मेडिकल कॉलेज चंबा के इंटर्न डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लापता और दो घायल हैं। दुर्घटना में मारे गए इंटर्न डॉक्टर अखिलेश निवासी हमीरपुर के रहने वाले थे जबकि रोहड़ू की इशिका के रावी के तेज बहाव में बहने की बात कही जा रही है। इसके अलावा दो अन्य घायलों में शामिल इंटर्न शिमला निवासी रिशांत और दिव्यांक निवासी सोलन उपचाराधीन हैं। Element...हादसे की शिकार कार
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 21, 2025 07:16:12
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक विवाहिता की संदेहात्मक मौत के मामले में पीड़ित के परिजनों ने मृतिका के ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप। जांच में जुटी पुलिस। घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र का। बोकारो में अभी हरला थाना क्षेत्र में हुए एक नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि एक दूसरी घटना सामने आ गई है जो आज बालीडीह थाना क्षेत्र में हुई है। बालीडीह थाना क्षेत्र में आज हुए विवाहिता की मौत के मामले में पीड़ित के परिजनों ने मृतिका के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। वही इस मामले में बालीडीह थाना पुलिस भी इसे संदेहास्पद मौत मान रही है और पीड़ित पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर करवाई की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका पूनम मिश्रा की शादी सात वर्ष पूर्व बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मृत्युंजय ठाकुर के साथ वैदिक रीति रिवाजो के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता को दहेज के लिए न केवल प्रताड़ित किया जा रहा था बल्कि आए दिन विवाहिता के साथ मारपीट भी किया जाता था। मृतिका के भाई व पिता के मुताबिक दो बार पूनम को ससुराल वालों ने मारपीट कर मायके पहुंचा दिया। इस बार तो छह महीने तक पूनम अपने मायके में रही इसके बाद उसे उसके भाई ने उसे ससुराल छोड़ दिया, इसबीच दो दिन पूर्व मृतिका के भाई मिठाई लेकर आया तो पूनम के सास ने खरी खोटी सुनाई जिसके बाद वह लौट आया। जिसके बाद सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गई।परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से करवाई की मांग कि है। वही पुलिस भी इसे संदेहास्पद मौत मान रही है और पीड़ित पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर करवाई की बात कह रही है। वही पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी गुत्थी सुलझ पाएगी। बाइट -- एस के मिश्रा मृतिका का पिता बाइट -- बलराम मिश्र मृतिका का भाई बाइट -- नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीह।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 21, 2025 07:15:46
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव घाट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहा कल से शुरू होने वाली नवरात्र पूजा के लिए जल भरने आए दो युवक गंगा नदी में डूब गए। डूबने वाले युवकों की पहचान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया इलाके के रहने वाले सुमित कुमार और बंटी कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार सुबह से ही गोताखोरों की टीम लगातार दोनों युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घाट पर इकट्ठा हो गए। फिलहाल SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है और युवकों को जल्द निकालने का प्रयास जारी है। WT के साथ
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 21, 2025 07:15:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन यार्ड में आर्मी स्पेशल ट्रेन के ट्रक में आग आज सुबह सुबह 9:40 बजे उज्जैन यार्ड की लाइन नंबर 3 पर बड़ा हादसा टल गया। भोपाल से जोधपुर जा रही OCH आर्मी स्पेशल ट्रेन, जिसमें ट्रक लदे थे, जब उज्जैन यार्ड में प्रवेश कर रही थी तभी ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल महेश कुमार ने देखा कि ट्रेन में लदे एक ट्रक से आग की लपटें उठ रही हैं। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर और ड्यूटी ऑफिसर RPF के ASI साजिद हुसैन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही OHE (ओवरहेड वायर) की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इसके बाद RPF स्टाफ ने स्टेशन के हाइड्रेंट से आग पर काबू पाया। 9:52 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई और स्थिति सामान्य हो गई। आग की वजह से OHE का तार टूट गया था, लेकिन तुरंत सुधार कर लिया गया। ट्रेन की आवाजाही बाधित नहीं हुई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक में आर्मी के दैनिक उपयोग का सामान भरा हुआ था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विस्तृत रिपोर्ट बाद में जारी होगी।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 21, 2025 07:15:08
Patna, Bihar:न्यायमूर्ति पीबी बजथरी पटना हाईकोट के चीफ जिटस बने रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना न्यायमूर्ति पी. बी. बजंथरी ने आज पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यानी चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। उन्हें ये नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी है, जिसकी अधिसूचना केंद्र सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय ने शनिवार को जारी की थी। शपथ ग्रहण समारोह पटना राजभवन में हुआ, जहाँ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति बजंथरी, पटना हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। इससे पहले, वो कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अगस्त से अपनी सेवाएं दे रहे थे। शपथ समारोह मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे मौजूद
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 21, 2025 07:07:55
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 21, 2025 07:07:44
Kota, Rajasthan:पुलिस जीप पर खड़े होकर चला लैला मजनू का ड्रामा कोटा में रामपुरा कोतवाली इलाके में पुलिस जीप के ऊपर लैला मजनू के ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हे ये मकबरा थाने की पुलिस जीप पर चढ़कर युवक युवती ने हाई बोल्टेज ड्रामा किया तस्वीरों में शराब के नशे में धुत ये युवक धुत नजर आ रहा मौके पर इस ड्रामे को देख तमाशबीनों की भारी भीड़ भी लग गई बताया जा रहा है कि यह युवक युवती रामपुर इलाके में घूम रहे थे इनकी हरकतें संदिग्ध लगी जिसके बाद पुलिस ने ने पुलिस जीप में बिठा लिया और इसी के विरोध में पुलिस जीप से बाहर निकाल पुलिस की जीप के ऊपर ही चढ़ गए और करीब आधे घंटे तक जमकर के ड्रामा किया बाद में पुलिस इन्हें थाने ले आई और अब इन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top