Back
ब्यावर में प्रवेशोत्सव रथ: बच्चों को स्कूल भेजने का अनोखा प्रयास!
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शिक्षा तथा समाज उत्थान के क्षेत्र में काम करने वाली दिशा आरसीडी संस्था की और से सोमवार को प्रवेशोत्सव रथ को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिला कलेक्ट्रेट के यहां जिला कलेक्टर कमल राम मीना, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांव-गांव पहुंचकर यह रथ अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करेगा। साथ ही ड्राप आउट बच्चों को फिर से स्कूल जोडने का काम भी करेगा। जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने बताया कि संस्था के स्वयं सेवक प्रवेश के साथ-साथ वर्तमान में बरसात के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भरे पानी से बच्चों को बचाने के लिए भी अभिभावकों तथा स्वयं बच्चों के जागरूक करेगें ताकि स्कूल से छूटने के बाद बच्चों पाखर तालाबों, नाडिय़ा तथा नालों में ना जाकर सीधे घर पहुंचे। मीना ने बताया कि विगत दिनो रायपुर तहसील के एक गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चें बरसाती पानी में डूबकर अपनी जान गंवा चुके है। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। रथ रवाना करवाने के दौरान नोबलेज हट परियोजना अधिकारी आनंद फेलिक्स, एख्क्सेस टू जस्टिटस परियोजना अधिकारी कुशालसिंह, मुकेश, धनश्याम, गट्टू, मदन लाल तथा लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।BITE_कमल राम मीना
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement