Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

तेज बारिश में डायवर्सन बहा, यातायात ठप!

PKPrashant Kumar
Jul 16, 2025 12:08:37
Munger, Bihar
प्रशांत कुमार मुंगेर  तारापुर -खगड़पुर मुख्य पथ के बीच बने दो डायवर्सन तेज पानी के बहाव से बहा. आवागन अब तक बाधित।   मुंगेर : मंगलवार सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बीच खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर दो जगह डायवर्सन बह गया। महकोला बासा के पास गुहिया नदी और नगर क्षेत्र के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी नदी पर बने डायवर्सन तेज पानी के दबाव में बह गए। इसके कारण हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच यातायात पूरी तरह बंद हो गया। लोगों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर ग्रामीण सड़कों से आना-जाना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग इस मुख्य सड़क पर पुलों का निर्माण करा रहा है। यातायात बाधित न हो, इसके लिए कई जगह अस्थायी डायवर्शन बनाए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी ने कमजोर डायवर्सन बनाए थे। तेज बहाव में वे टिक नहीं पाए।ताजपुर के पास गुहिया नदी पर बने चेक डैम का निर्माण कृषि कार्य के लिए किया गया है। पानी के अधिक दबाव के कारण गेट को पूरी तरह खोल दिया गया, जिससे नदी में तेज बहाव आ गया और डायवर्सन बह गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर गेट नहीं खोला जाता तो खेतों में लगे धान के बीज डूब जाते। कई किसानों के धान के बीच पानी के कारण बर्बाद हो गए।  26 जून को भी इसी जगह डायवर्शन बह गया था। उसे बनाने में 24 घंटे से ज्यादा समय लगा था। श्रावणी मेले के दौरान कांवरिए इसी मार्ग से होकर तारापुर होते हुए सुल्तानगंज जाते थे। अब यह रास्ता बंद हो गया है।महकोला के हरिलाल बिंद, महेंद्र बिंद और अनिल बिंद जानवरों के साथ बासा पर थे। रात में डायवर्शन बहने से वे घर नहीं लौट पाए। वे रात से दूसरी तरफ फंसे हैं। कपड़े और खाना घर में ही रह गया। ना कुछ पहन पा रहे हैं, ना खा पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द डायवर्शन बनाया जाए ताकि वे घर लौट सकें। बाइट : हरिलाल बिन्द  डायवर्शन टूटने से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। सीतूहार के किसान  विवेक कुमार समेत अन्य ने बताया कि खेतों में पानी भर गया है। सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं। सब्जी तोड़कर बाजार भी नहीं ले जा पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि एजेंसी मजबूत डायवर्शन नहीं बना पा रही है। हल्के पानी के दबाव में भी डायवर्शन बह जाता है। इससे बार-बार परेशानी उठानी पड़ रही है। बाइट :  विवेक कुमार   ग्रामीण बाइट: शिवम कुमार  ग्रामीण   वही कार्यकारी एजेंसी के कार्य कर रहे है  कर्मचारी ने बताया की  डायवर्सन बह जाने के कारण दोनों और से आवागमन बाधित है। जब तक नदी का पानी कम नाह होगा तब तक डायवर्सन नहीं बन पायेगा इसलिए  चार से पांच दिन डायवर्सन बनाने में लगेगा।   बाइट : राजकुमार कर्मचारी 
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top