Back
प्रतापगढ़: कालबेलिया समाज ने दी आत्महत्या की धमकी!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0407ZRJ_PRTP_VIRODH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : कालबेलिया समाज की गुहार : घर उजड़े तो कर लेंगे आत्महत्या
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ साबाखेड़ा गांव में बीते 5 से 6 दशकों से निवासरत घुमंतू कालबेलिया समाज के लोगों ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आबादी भूमि पर पट्टे जारी करने और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोकने की मांग की है। समाज के जिला अध्यक्ष पप्पू नाथ कालबेलिया ने बताया कि वे और उनका समाज ग्राम की पुरानी चारागाह भूमि पर वर्षों से निवासरत हैं, जहां उनके कच्चे-पक्के मकान बने हुए हैं। कुछ मकान सरकारी आवास योजनाओं के तहत भी स्वीकृत हुए हैं और यहां रहने वालों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन जैसी सभी मूलभूत पहचान उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा 1.86 हैक्टेयर भूमि आबादी विस्तार हेतु चिन्हित कर तहसील कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी जांच भी हो चुकी है, परंतु प्रस्ताव अब तक राज्य सरकार को नहीं भेजा गया है। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि गांव में कुल 51.05 हैक्टेयर चारागाह भूमि है, जबकि गांव में केवल 492 पशु हैं। ऐसे में कुछ भूमि आबादी विस्तार हेतु देने से चारागाह पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही, राज्य सरकार के 2024 और 2025 के आदेशों का हवाला देते हुए समाज ने बताया कि घुमंतू, विमुक्त व अर्धघुमंतू समुदायों को चारागाह भूमि पर पट्टे दिए जाने का स्पष्ट प्रावधान है। जिला अध्यक्ष ने चेताया कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई और प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करता है, तो समाज के लोग सामूहिक आत्महत्या को मजबूर होंगे।
बाईट- पप्पू नाथ कालबेलिया, समाज के जिलाध्यक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement