Back
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट: कुशीनगर के मदरसे पर बुलडॉज़र की तलवार
PKPramod Kumar Gour
Sept 15, 2025 02:15:12
Kushinagar, Uttar Pradesh
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- मान्यता रद्द,बुलडोज़र की गिनती शुरू
एंकर:- कुशीनगर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहा दो मदरसे प्रशासन के रडार पर आ गया है...राजस्व अभिलेखों में सरकारी जमीन पर संचालित दो मदरसों पर जल्द बुलडोज़र की कार्यवाही होना तय हैं...
देखिए प्रमोद कुमार की ये रिपोर्ट
विओ:- तस्वीरों में दिखने वाले ये दोनों मदरसा अब बुलडोज़र की जद में हैं... सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से संचालित यह दोनो मदरसे अब प्रशासन की राडार पर हैं..राजस्व अभिलेखों की जांच में ये साफ हुआ है कि जिस जमीन पर ये दोनों मदरसा संचालित है असल में ये सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से चल रहे हैं...इन दोनों मदरसों की जमीन से जुड़ा कोई रिकॉर्ड मौजूद नही है...और न ही कोई आवंटन या आदेश दर्ज है...ये माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रशासन इन दोनों मदरसे के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है...
विओ:- सबसे पहले दुदही नगर पंचायत में स्थित मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा की बात करेंगे जो करीब 50 साल से बच्चों को तालीम देता आ रहा है...लेकिन अब ये मदरसा आरोपों के घेरे में है...1972 में मदरसे की शुरुआत के बाद इस मदरसा का जिस तरीके से विस्तार हुआ वह सवालों के घेरे में है...1989 में मदरसे की मान्यता के लिए जो दस्तावेज़ आगे बढ़ाए गए वह चकबंदी और कागज़ों की कमी के चलते फंस गए..बाद में 1994-95 में किसी तरह मान्यता मिल तो गई..लेकिन कैसे यह सवाल जरूर खड़ा हुआ...क्योंकि जिस मदरसा के पास अपनी खुद की जमीन नही थी... ऐसे में मान्यत कैसे मिली यह सवालों के घेरे में जरूर आ गया...ऐसे में कागज़ी हेरफेर कर गांव की सरकारी भूमि को 2003 में फर्जी तरीके से मदरसा के नाम दर्ज करवाने का दावा किया गया... लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा के एक पत्र ने मदसरे के दावों की पोल खोल दी...सीएम योगी को लिखे गए पत्र में मदरसे के इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी..जिसके बाद जब जांच शुरू हुई तो ये खुलासा हो गया कि गौसिया फैजुल महिरवा मदरसा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर संचालित किया जा रहा हैं...जबकि राजस्व अभिलेखों में मौजूद वक्त में संचालित ज़मीन का कहीं भी मदरसा के नाम से कोई उल्लेख नहीं है...और न ही किसी तरह का कोई आवंटन या आदेश दर्ज नही है... तमकुहीराज तहसीलदार ने भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम कुशीनगर को भेज कर पूरे जानकारी से अवगत करवा दिया हैं...अब 350 बच्चों के भविष्य संवारने वाला ये मदरसा अब बच्चों के उज्वल भविष्य को अधर में लटका दिया हैं...कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के अधिकारी इनकी मान्यता रद्द करने की संतुति भेज चुके हैं..माना जा रहा है कि मान्यता रद्द होने के बाद प्रशासन सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही शुरू करेगा,तमकुहीराज तहसील द्वारा जारी पत्र में भी यही लिखा गया हैं कि मदरसा सरकारी भूमि पर स्थित हैं।
बाइट:- मदरसा संचालक
विओ:- इसी तरह कुशीनगर के कसया तहसील अंतर्गत सबसे चर्चित मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम हैं जो बीते एक महीनों से सुर्खियों में हैं...कसया तहसील अंतर्गत फाजिलनगर पंचायत के धनौजी खुर्द गांव में स्थित ये मदरसा कई सालों से सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से संचालित हो रहा हैं... इस मदरसे की भी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा द्वारा ही सीएम योगी को पत्र लिख कर की गई थी... 1996 में कागजी हेरफेर कर मान्यता लेकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर संचालित हो रहे इस मदरसे की जांच में पाया गया कि 20 दिसंबर 2021 को तहसील के कुछ कर्मियों द्वारा फर्जी पत्र के जरिये इस फर्जीवाड़े के खेल को अंजाम देते हुए मदरसा के नाम से सरकारी भूमि मदरसे के नाम कर दिया गया..अब डीएम की जांच में ये फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद मदरसा के दो लोगो समेत तहसील के एक कर्मी खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई हैं...फिलहाल मदरसे द्वारा कब्ज़े किये गए सरकारी भूमि को पुनः गांव के नाम वापस करवाया कर मदरसे के मान्यता रद्द करने की संतुति कर दी गई है...जिसके बाद गौसिया फैजुल महिरवा मदरसा और अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम मदरसा पर बुलडोज़र की कार्यवाही की तलवार लटक रही हैं...
बाइट:- मदरसा प्रबंधक
विओ:- कुशीनगर के अल्पसंख्यक अधिकारी भी जांच में पाए कि ये मदरसे गांव की सरकारी जमीन पर संचालित हैं... जिसको लेकर उनके द्वारा मदरसा बोर्ड को अवगत भी करवा दिया गया हैं... जल्द ही इनकी मान्यता रद्द कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
बाइट:- भरत राम,अल्पसंख्यक अधिकारी
बाइट:- फूल बदन कुशवाहा, उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़ा आयोग सदस्य
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 15, 2025 04:15:170
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowSept 15, 2025 04:15:070
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर: छतरपुर में जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार कुख्यात आरोपी 30 हजार के इनामी रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को एसपी, एडिशनल एसपी की मौजूदगी में थाना ओरछा रोड लाया गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गये हैं।
0
Report
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowSept 15, 2025 04:01:480
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 15, 2025 04:01:350
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 15, 2025 04:01:210
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 15, 2025 04:00:470
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 15, 2025 04:00:100
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 15, 2025 03:48:262
Report
PVPankaj Verma
FollowSept 15, 2025 03:48:165
Report
YMYadvendra Munnu
FollowSept 15, 2025 03:48:034
Report
KKKARAN KHURANA
FollowSept 15, 2025 03:47:532
Report
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 15, 2025 03:47:400
Report