Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

प्रमोद कुमार की रिपोर्ट: कुशीनगर के मदरसे पर बुलडॉज़र की तलवार

PKPramod Kumar Gour
Sept 15, 2025 02:15:12
Kushinagar, Uttar Pradesh
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- मान्यता रद्द,बुलडोज़र की गिनती शुरू एंकर:- कुशीनगर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहा दो मदरसे प्रशासन के रडार पर आ गया है...राजस्व अभिलेखों में सरकारी जमीन पर संचालित दो मदरसों पर जल्द बुलडोज़र की कार्यवाही होना तय हैं... देखिए प्रमोद कुमार की ये रिपोर्ट विओ:- तस्वीरों में दिखने वाले ये दोनों मदरसा अब बुलडोज़र की जद में हैं... सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से संचालित यह दोनो मदरसे अब प्रशासन की राडार पर हैं..राजस्व अभिलेखों की जांच में ये साफ हुआ है कि जिस जमीन पर ये दोनों मदरसा संचालित है असल में ये सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से चल रहे हैं...इन दोनों मदरसों की जमीन से जुड़ा कोई रिकॉर्ड मौजूद नही है...और न ही कोई आवंटन या आदेश दर्ज है...ये माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रशासन इन दोनों मदरसे के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है... विओ:- सबसे पहले दुदही नगर पंचायत में स्थित मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा की बात करेंगे जो करीब 50 साल से बच्चों को तालीम देता आ रहा है...लेकिन अब ये मदरसा आरोपों के घेरे में है...1972 में मदरसे की शुरुआत के बाद इस मदरसा का जिस तरीके से विस्तार हुआ वह सवालों के घेरे में है...1989 में मदरसे की मान्यता के लिए जो दस्तावेज़ आगे बढ़ाए गए वह चकबंदी और कागज़ों की कमी के चलते फंस गए..बाद में 1994-95 में किसी तरह मान्यता मिल तो गई..लेकिन कैसे यह सवाल जरूर खड़ा हुआ...क्योंकि जिस मदरसा के पास अपनी खुद की जमीन नही थी... ऐसे में मान्यत कैसे मिली यह सवालों के घेरे में जरूर आ गया...ऐसे में कागज़ी हेरफेर कर गांव की सरकारी भूमि को 2003 में फर्जी तरीके से मदरसा के नाम दर्ज करवाने का दावा किया गया... लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा के एक पत्र ने मदसरे के दावों की पोल खोल दी...सीएम योगी को लिखे गए पत्र में मदरसे के इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी..जिसके बाद जब जांच शुरू हुई तो ये खुलासा हो गया कि गौसिया फैजुल महिरवा मदरसा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर संचालित किया जा रहा हैं...जबकि राजस्व अभिलेखों में मौजूद वक्त में संचालित ज़मीन का कहीं भी मदरसा के नाम से कोई उल्लेख नहीं है...और न ही किसी तरह का कोई आवंटन या आदेश दर्ज नही है... तमकुहीराज तहसीलदार ने भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम कुशीनगर को भेज कर पूरे जानकारी से अवगत करवा दिया हैं...अब 350 बच्चों के भविष्य संवारने वाला ये मदरसा अब बच्चों के उज्वल भविष्य को अधर में लटका दिया हैं...कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के अधिकारी इनकी मान्यता रद्द करने की संतुति भेज चुके हैं..माना जा रहा है कि मान्यता रद्द होने के बाद प्रशासन सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही शुरू करेगा,तमकुहीराज तहसील द्वारा जारी पत्र में भी यही लिखा गया हैं कि मदरसा सरकारी भूमि पर स्थित हैं। बाइट:- मदरसा संचालक विओ:- इसी तरह कुशीनगर के कसया तहसील अंतर्गत सबसे चर्चित मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम हैं जो बीते एक महीनों से सुर्खियों में हैं...कसया तहसील अंतर्गत फाजिलनगर पंचायत के धनौजी खुर्द गांव में स्थित ये मदरसा कई सालों से सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से संचालित हो रहा हैं... इस मदरसे की भी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा द्वारा ही सीएम योगी को पत्र लिख कर की गई थी... 1996 में कागजी हेरफेर कर मान्यता लेकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर संचालित हो रहे इस मदरसे की जांच में पाया गया कि 20 दिसंबर 2021 को तहसील के कुछ कर्मियों द्वारा फर्जी पत्र के जरिये इस फर्जीवाड़े के खेल को अंजाम देते हुए मदरसा के नाम से सरकारी भूमि मदरसे के नाम कर दिया गया..अब डीएम की जांच में ये फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद मदरसा के दो लोगो समेत तहसील के एक कर्मी खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई हैं...फिलहाल मदरसे द्वारा कब्ज़े किये गए सरकारी भूमि को पुनः गांव के नाम वापस करवाया कर मदरसे के मान्यता रद्द करने की संतुति कर दी गई है...जिसके बाद गौसिया फैजुल महिरवा मदरसा और अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम मदरसा पर बुलडोज़र की कार्यवाही की तलवार लटक रही हैं... बाइट:- मदरसा प्रबंधक विओ:- कुशीनगर के अल्पसंख्यक अधिकारी भी जांच में पाए कि ये मदरसे गांव की सरकारी जमीन पर संचालित हैं... जिसको लेकर उनके द्वारा मदरसा बोर्ड को अवगत भी करवा दिया गया हैं... जल्द ही इनकी मान्यता रद्द कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। बाइट:- भरत राम,अल्पसंख्यक अधिकारी बाइट:- फूल बदन कुशवाहा, उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़ा आयोग सदस्य
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Sept 15, 2025 04:15:17
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Sept 15, 2025 04:01:48
Latehar, Jharkhand:* एंकर: - लातेहार बालूमाथ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जहाँ विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के लोगो ने अपने-अपने विचार रखे । जिसमें बालूमाथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ एनएच सड़क जगह जगह पर गढ़े है जिसकी मरमत करायी जाय,थाना चौक में लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक कराया जाए तथा आरती के समय भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाने की व्यवस्था की जाए वही आरा, सेरेगड़ा, पिन्डारकोम,होलंग, समेत प्रखंड क्षेत्र में होने वाले सभी दुर्गा पूजा समिति के लोगो ने अपनी अपनी समस्या रखी जिसमे प्रखंड प्रसाशन ने अस्वस्थ करते हुवे कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर हम कटिबद्ध है। पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाय इसको लेकर आप सभी सहयोग करें वही बालूमाथ इंसेक्टर परमानंद बिरुवा ने कहा कि सोसल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले लोग बक्शे नही जायेगें उन्होंने पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने को लेकर सभी पूजा समिति को निर्देश दिया है । बाईट : -बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 15, 2025 04:01:35
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में भी बार बार बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा बीजेपी उठती रही है ... पीएम ने स्पष्ट किया है देश के साधनों और संसाधनों पर घुसपैठियों का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र सरकार घुसपैठियों पर लगाम लगाने के लिए हाई पॉवर डेमोग्राफी मिशन का गठन करेगी, झारखंड में सियासत तेज,  इंडिया गठबंधन  ने साधा निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घुसपैठ को रोकने के लिए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन के गठन पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक मील का पत्थर बताया है। बीजेपी का कहना है कि जिस तरीके से लाखों की संख्या में देश में घुसपैठ हुआ है हमारे देशवासियों के संसाधन पर वह कब्ज़ा करके बैठे हैं । अशोक बड़ाइक ने कहा कि 2014 से पहले देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की सरकार कभी भी चिंतित नहीं थी। लेकिन प्रधानमंत्री अपनेदेश और देशवासियों के लिए काफीचिंतित हैं। बाइट....अशोक बड़ाइक,बीजेपी हाई पावर डेमोग्राफी मिशन के गठन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निशाना साधा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी देश में क्या-क्या बनाएंगे ये तो वो जाने लेकिन नेपाल एक सबक है।साउथ एशिया के लिए तो बहुत ही दुखद है क्योंकि 3 वर्षों में तीन बार जनक क्रॉस का सामना करना पड़ा है।दक्षिण में लंका पूर्व में बांग्लादेश और उत्तर में नेपाल यह खतरनाक संकेत है। बाइट.....सुप्रियो भट्टाचार्य,जेएमएम महासचिव इधर हाई पावर डेमोग्राफी मिशन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बड़ा दुखद है कि 11 वर्षों से केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन घुसपैठियों के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया जाता है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर शाह देव ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा केंद्र के जिम्मे है लेकिन सिर्फ राजनीति करने के लिए देश में वैमनस्यता फैलाकर समाज को बनाते हुए वोट बटोरना की कोशिश है लेकिन देश की जनता सच्चाई से वाकिफ है। बाइट....किशोर शाहदेव,कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 15, 2025 04:01:21
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 15, 2025 04:00:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना अंकुर विहार पुलिस ने 15 सितम्बर 2025 को लालबाग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस के रोकने पर स्कूटी सवार दोनों आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर जवाबी कार्रवाई में स्कूटी चला रहे योगेश उर्फ काके निवासी प्रेमनगर के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। उसका साथी रोहन पुत्र कृष्ण सिंह निवासी देवीनगर, शिव विहार भी पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई, जो थाना वेव सिटी क्षेत्र में दर्ज मुकदमे से जुड़ी है। पुलिस के अनुसार योगेश पर चोरी और लूट के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रोहन के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाइट ज्ञानप्रकाश राय एसीपी अंकुर विहार शॉट्स
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 15, 2025 04:00:10
Jaipur, Rajasthan:खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ के बर्डोद कस्बे मे अलवर बहरोड़ स्टेट हाइवे पर बस स्टैंड के पास ट्रक ने ट्रेक्टर जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्टर बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जहाँ घायलों को कस्बे की सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार देकर बहरोड़ जिला अस्प्ताल में रैफर कर दिया गया। यह घटना सुबह करीब 8 बजे के करीब की है जहाँ पर ट्रेक्टर नगर पालिका के द्वारा कचरा उठाने का कार्य कर रहा था। वही बहरोड़ की ओर से तेजरफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी जिसके कारण ट्रैक्टर ने संतुलन खोते हुए बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रॉली सहित पलट गया। जिसमे सवार न.पा. में सफाई का कार्य करने वाले दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर बिजली का पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बन्द हो गई। गनीमत सुबह सुबह कस्बे मे ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 15, 2025 03:48:26
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर निकाली गई दिव्य शक्ति कलश यात्रा। एंकर नीमकाथाना में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले नारी शक्ति संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की दिव्य शक्ति कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ नीम का थाना से रवाना जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई ।इस दौरान सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा का शुभारंभ वार्ड पार्षद रेखा गोयल और गायत्री परिवार के सदस्यों ने पूजन, अर्चन और वंदन के साथ हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गायत्री परिवार के पदाधिकारी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 25 से 28 सितंबर तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर आज दिव्य शक्ति कलश यात्रा निकाली गई।
2
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 15, 2025 03:48:16
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro :- साहिबगंज जिले के रंगा थाना क्षेत्र के शिवपहार मे रांगा थाना पुलिस ने नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही शराब बनाने के केमिकल के अलावा खाली बोतल, नकली ब्रांडेड स्टीकर व ढक्कन भी बरामद किया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शिवापहाड़ में किराये के मकान में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनायी जा रही है. थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की, जहां आइबी, आरएस व बी7 कंपनी की 202 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके साथ ही पुलिस ने चार विभिन्न कंपनियां के कुल 1088 पीस ढक्कन, 432 पीस खाली बोतल, 1296 स्टीकर, 20 लीटर स्प्रिट, शराब का रंग तैयार करने वाला 100 एमएल कलर के साथ कई सामान बरामद किया है. वही इस मामले मे चार लोगो पर प्राथमिक दर्ज की गई है Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
5
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 15, 2025 03:47:53
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top