Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

बर्डोद में ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर: बिजली पोल टूटा, दो घायल

AYAmit Yadav
Sept 15, 2025 04:00:10
Jaipur, Rajasthan
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ के बर्डोद कस्बे मे अलवर बहरोड़ स्टेट हाइवे पर बस स्टैंड के पास ट्रक ने ट्रेक्टर जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्टर बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जहाँ घायलों को कस्बे की सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार देकर बहरोड़ जिला अस्प्ताल में रैफर कर दिया गया। यह घटना सुबह करीब 8 बजे के करीब की है जहाँ पर ट्रेक्टर नगर पालिका के द्वारा कचरा उठाने का कार्य कर रहा था। वही बहरोड़ की ओर से तेजरफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी जिसके कारण ट्रैक्टर ने संतुलन खोते हुए बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रॉली सहित पलट गया। जिसमे सवार न.पा. में सफाई का कार्य करने वाले दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर बिजली का पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बन्द हो गई। गनीमत सुबह सुबह कस्बे मे ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Sept 15, 2025 06:07:23
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर यूथ संगठन द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रदेश के अनेक जिलों से आए छात्र- छात्राओं के हितों में मानव सेवा को अपना धर्म मानकर अपना कर्तव्य निभाया दो दिन तक 300 छात्र छात्राओं के संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क सेवा में रही अध्यक्ष ब्रजेश साहू ने बताया कि छात्र- छात्राओं के हितों बालिकाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था राधा कुंज गार्डन के सारिका यादव जी ने निःशुल्क की युवाओ के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था साहू वाटिका में की.ओर बताया कि सभी परीक्षा देने आए सभी छात्र- छात्राओं के लिए खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क थी भोजन व्यवस्था में साहू समाज समिति व साहू समाज नवयुवक मंडल द्वारा निःशुल्क भोजन में सहयोग दिया
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 15, 2025 06:07:08
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*मंदिर से मस्जिद वाला ताला हटाने ग्वालियर हाईकोर्ट में गुहार,हिंदुओ ने कहा ताला कोर्ट खुलवाएं नही तो तोड़ देंगे* - विदिशा के 1500 मूर्ति वाले बीजमण्डल मस्जिद को हिंदुओ ने पूजन के लिए खोलने और मस्जिद टैग हटाने को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका लगाई... - हिन्दुओ ने कहा कि बीजामण्डल में डेढ़ हजार मूर्तियां है फिर कैसे मस्जिद हो सकती है...परमार कालीन मंदिर है जिसको ओरंगजेब ने मस्जिद बना दिया था अब हमें हमारा मंदिर वापिस चाहिए... - गवालिर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिन्दुओ ने अनलॉक कर बीजामण्डल हिन्दुओ को सौपने को कहा है...बीजामण्डल परिसर में हिंदू संगठन ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कोर्ट ताला खुलावाये नही तो हम ताला खोल देंगे... वॉक थ्रू - - मंदिर पर मस्जिद वाला हटाने ग्वालियर हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका...एमपी के विदिशा में बीजामण्डल में पूजन को नागपंचमी के दिन होता है बवाल...पुरातत्व विभाग इसको मस्जिद मानता है...देश के पहले मूर्तियों वाले मंदिर को अनलॉक की लड़ाई कोर्ट तक पहुची.
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 15, 2025 06:06:43
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 15, 2025 06:05:57
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठनगर के पास एक होटल में पटना मध्य निषेध इकाई की टीम एवं रांची एटीएस की टीम एवं निमियाघाट पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर लगभग 1040 गैलन (लगभग 20000 लीटर कच्चा स्पीड)कच्चा स्प्रीट बरामद किया है. साथ हीं पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. तथा मौके से एक स्कॉर्पियो JH 10 AV 2105 तथा एक कार JH10 AP 3398 को भी पुलिस ने जब्त करते हुए निमियाघाट थाना ले आई है. वहीं फिलहाल आगे की कार्रवाई हेतु गिरिडीह की निमियाघाट पुलिस कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि यह छापेमारी अभियान रविवार देर रात से सोमवार की सुबह तक चली. वहीं रात में एटीएस की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए मौके पर स्पिरिट की गैलानों की गणना करते हुए निमियाघाट पुलिस को सुपुर्द कर चली गई है. फिलहाल निमियाघाट पुलिस सभी सामानों को जप्त करने में जुटी हुई है. बताया जाता है कि जुलाई महीने में नालंदा के बिना थाना में कच्चे स्पिरिट लोड एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा था. इसके चालक के निशानदेही पर बिहार की मध्य निषेध इकाई एवं रांची एटीएस की टीम ने निमियाघाट पुलिस के सहयोग से उक्त होटल में छापेमारी किया जिसमें होटल मालिक बबलू महतो, होटल का मैनेजर मनोज महतो,बरही निवासी सुनील कुमार,नवादा के मिथुन पासवान तथा नालंदा के योगेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. वही इस छापेमारी अभियान में निमियाघाट की पुलिस जिसमें थाना प्रभारी सुमन कुमार,एस आई सत्येंद्र कुमार,उमर खान तथा दयाल महतो, सहित निमियाघाट के पुलिस बल अहम भूमिका रही. अब देखना होगा कि इस विषय में आगे क्या खुलासा होता है और इन गोरख धंधेबाजो के ऊपर क्या कानूनी कार्रवाई होती है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 15, 2025 06:04:58
Tonk, Rajasthan:टोंक बनास नदी पर राजमहल रपटे पर बही पिकअप... एक ट्रैक्टर भी पानी मे फंसा 01 बीसलपुर बांध से बनास नदी में पिछले 53 दिनों से पानी की निकासी जारी है लेकिन पानी के बहाव में लोग रास्तो को पार कर हादसों का शिकार हो रहे है सोमवार की सुबह एक बार फिर से राजमहल बनास नदी पर रपटे पर उस समय हादसा होते होते बचा जब एक पिकअप पानी मे बहने लगी और नदी में उतर गई उसके बाद लोगो ने जेसीबी मशीन की सहायता से पिकअप में फंसे ड्राइवर सहित 3 लोगों को पहले बाहर निकाला ओर उसके बाद पिकअप को बाहर निकाला इससे पहले रविवार को भी इसी रपटे पर एक बजरी का ट्रेक्टर पानी मे रपटे से उतरकर पानी मे फंस गया था सोमवार की सुबह बीसलपुर बांध से 1 गेट को डेढ़ मीटर खोलकर 9 हजार 15 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है ।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 15, 2025 06:04:41
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के छोटे से गांव राक्सी के गौलीढाना की बेटी दुर्गा यादव ने यह साबित कर दिया है कि जज़्बा और मेहनत हो तो कोई कमी मंज़िल रोक नहीं सकती। दृष्टिहीन दुर्गा अब भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम के साथ 2025 के टी-20 वर्ल्ड कप में देश का परचम लहराने को तैयार हैं। गांव से छात्रावास तक का सफ़र 1 फरवरी 2003 को जन्मी दुर्गा यादव ने प्राथमिक शिक्षा बैतूल जिले के गौलीढाना के सरकारी स्कूल से हासिल की। शिक्षक नत्थू वडुकले और पिता झब्बू येवले के मार्गदर्शन में वह बैतूल छात्रावास तक पहुँचीं। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने पाढर ब्लाइंड स्कूल से 9वीं और 10वीं कक्षा पूरी की और फिर इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ छात्रावास में दाखिला लिया। क्रिकेट का जुनून और पहला कदम नवंबर 2022 में इंदौर छात्रावास में ब्लाइंड क्रिकेट कैंप आयोजित हुआ। इसी दौरान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सोनू गोलकर ने दुर्गा की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें जिला स्तरीय टीम में जगह दी। दिसंबर 2022 में इंदौर के लिए खेले गए मैचों ने उन्हें प्रदेश टीम तक पहुँचाया। जनवरी 2023 में बेंगलुरु में पहला नैशनल टूर्नामेंट खेला। 2024 में कर्नाटक के हुबली और 2025 में केरल में राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। वेस्ट ज़ोनल टीम में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारतीय महिला टी-20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप टीम में हुआ। ऐतिहासिक टी-20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप यह टूर्नामेंट 11 से 25 नवंबर 2025 तक भारत में खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नेपाल, श्रीलंका और अमेरिका सहित कुल सात देशों की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में 21 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल खेला जाएगा। पहले पाकिस्तान के मैच काठमांडू (नेपाल) में कराने की योजना थी, लेकिन हिंसक प्रदर्शनों के कारण अब नया न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा। भारतीय टीम की ताकत भारत ने 2023 के IBSA वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी ताकत पहले ही साबित कर दी है। इस बार भी भारत मेजबान और मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 56 खिलाड़ियों में से चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में कर्नाटक की दीपिका टीसी कप्तान और महाराष्ट्र की गंगा एस कदम उपकप्तान होंगी। मध्यप्रदेश से दुर्गा यादव के साथ सुषमा पटेल और सुनीता सराठे भी टीम का हिस्सा हैं। गाँव की शान दुर्गा दुर्गा की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता, शिक्षकों और पूरे बैतूल जिले का सिर गर्व से ऊँचा हो गया है। स्थानीय कोच बताते हैं कि दृष्टिबाधित होने के बावजूद दुर्गा का क्रिकेट पर पूरा फोकस रहता है। क्रिकेट बॉल में लगे घुंघरू की आवाज़ सुनकर वह एकाग्रचित होकर गेंद को सीमा पार पहुंचाने में माहिर हैं। दुर्गा खुद कहती हैं कि क्रिकेट उनका मुख्य शौक रहा है, लेकिन गाँव में सुविधाओं की कमी के कारण सपनों को पूरा करने में लंबा समय लगा। इंदौर छात्रावास और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की मदद से उन्हें मौका मिला और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं। गाँववाले कहते हैं कि दुर्गा ने साबित किया है कि हिम्मत और मेहनत से कोई भी कमी इंसान को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। राक्सी गाँव की यह बेटी अब विश्व कप के मंच पर भारत का तिरंगा फहराने को तैयार है। बाइट -1- दुर्गा यादव,क्रिकेट खिलाड़ी बाइट -2- मनोज दहीकर,क्रिकेट कोच बैतूल नोट - सर डिजीटल पर भी उपयोग कर सकते हैं। रूपेश मंसूरे जी मीडिया बैतूल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top