Back
अरांई में बाढ़ की संभावना, गांवों में जलमग्न हालात!
Ajmer, Rajasthan
लोकेशन - अरांई अजमेर
विधानसभा- किशनगढ़
जिला संवाददाता - अभिजीत दवे
स्थानीय संवाददाता - उमेश शर्मा
मोबाइल नंबर - 9929255240
Twitter - @Umesh70705675
अरांई, अजमेर
बरसात से अरांई क्षेत्र के आकोडिया, गोठियाना बंथली आदि गांवों में बिगड़े हालात, बाढ़ की संभावना
वीओ
अरांई
क्षेत्रके आकोडिया, गोठियाना, बंथली आदि गांव में मंगलवार रात्रि से शुरू हुई झमाझम बरसात के चलते तालाब लबालब हो गए वहीं आकोडिया गांव में कई बस्तियां जलमग्न हो गई और अरांई - सरवाड़ स्टेट हाईवे पर दो फिट पानी बहने लग गया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया सरपंच मीरा देवी ने जेसीबी मशीन की सहायता से पानी की निकासी करवाई और प्रशासन को हालात से अवगत करवाया वहीं गोठियाना गांव में भी पानी अधिक गिरने से तालाब लबालब हो गये और दो एनिकट टूट गये वहीं गोठियाना से साम्प्रोदा सड़क पर तीन से चार फीट पानी बहने से साम्प्रोदा गांव का सम्पर्क टूट गया। सरपंच पुखराज कलवार ने संसाधनो के साथ क्षेत्र का अवलोकन किया तथा पानी की निकासी करवाई। वहीं बंथली गांव में भी नदी नाले उफान पर है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement