Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221002

वाराणसी में 'आई लव मुहम्मद' ट्रेंड पर पुलिस बड़ा एक्शन

JPJai Pal
Sept 27, 2025 08:04:52
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी - आई लव मुहम्मद ट्रेंड मामला - वाराणसी में पुलिस का बड़ा एक्शन - पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार - दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज - नारेबाजी करने और बिना परमिशन जुलूस निकलने का आरोप - दालमंडी से निकाला गया था जुलूस - वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन - सिगरा, दशाश्वमेध और लोहता में पुलिस की कार्रवाई - लोहता क्षेत्र में शांति भंग करने को लेकर 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 27, 2025 09:35:50
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- आई लव मोहम्मद विवाद पर भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान, अंग्रेजियत को पसंद करने वाले हिंदी से करते हैं नफरत, अंग्रेजी में छपवाते हैं शादी का कार्ड रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-27-09-2025 एंकर-आई लव मोहम्मद के विवाद को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी की आस्था पर मैं टिप्पणी तो नहीं करना चाहूंगी।लेकिन सभी वर्गों से मैं यह जरूर पूछना चाहूंगी कि हमको हिंदुस्तान में रहना जरूर है लेकिन भारत माता की जय नहीं कहना है। हमें हिंदुस्तान में रहना है लेकिन तिरंगे का सम्मान नहीं करना है। हमें भारत में रहना है लेकिन राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत का विरोध करना है। हमें भारत में रहना है लेकिन हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान नहीं करना है। अंग्रेजियत का सम्मान कर सकते है, अंग्रेजी में कार्ड छपवाएँगे लेकिन हिंदी का सम्मान नहीं कर सकते। अगर सब चीजों से आपको दिक्कत है तो जब आप अपने लिए लिखते हैं आई लव मोहम्मद तो बाकी समाज को भी तो दिक्कत होती है। आपका प्रेम दिखाने का यह तरीका है अगर आप फिलिस्तीन को प्रेम दिखाते हैं तो हम लोगों की भी इच्छा जागती है यह जो नरसंहार होते है उसके लिए प्ले कार्ड लेकर खड़े होते और कहते हैं कि उनके प्रति भी हमारी संवेदना है। आप सिर्फ सिलेक्टिव चीजों के लिए आप अपना रिएक्शन दिखाते हैं जिससे लोगों को दिक्कत होती है और समाज भी रिएक्शन दिखता है ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो समाज को बाँटने की नही एकता की बात होनी चाहिए। वहीं बरेली हिंसा पर कहा की सीएम योगी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि दंगाइयों के लिए यूपी में कोई स्थान नहीं है। अगर आप 2017 से पहले वाला यूपी बनाना चाहते हैं और यह सोचते हैं कि दंगा करके निकल जाएंगे। इस प्रदेश से सद्भाव बिगाड़ के आप प्रदेश से बाहर नहीं जा सकते। यहां रहना है तो अपनी पूजा पद्धति करिए लेकिन प्रदेश में शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करेंगे तो योगी जी सही तरीका जानते हैं। बाईट-केतकी सिंह,भाजपा विधायक
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 09:35:31
Noida, Uttar Pradesh:कारमेल स्कूल गोरखपुर की छात्रा बनी गोरखपुर मण्डल की एडीशनल डायरेक्टर अभियोजन ------------------------------ गोरखपुर समाचार : उ.प्र. सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत कक्षा 8 की छात्रा श्रियम प्रियदर्शिनी पाण्डेय को गोरखपुर परिक्षेत्र की एक दिन की अपर निदेशक अभियोजन बनाया गया। श्री ललित मुद्गल अपर निदेशक अभियोजन गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा एक दिन की अपर निदेशक अभियोजन श्रियम प्रियदर्शिनी पाण्डेय का स्वागत किया गया। अपर निदेशक के रुप में श्रियम प्रियदर्शी पाण्डेय द्वारा परिक्षेत्रीय जनपदों गोरखपुर देवरिया महाराजगंज एवं कुशीनगर के संयुक्त निदेशक तथा अन्य अभियोजकगण के साथ वेबिनार के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की जानकारी ली गयी एवं उनके विरुद्ध अपराधों में न्यायालय द्वारा इस अवधि में सजा के रूप में निस्तारित अभियोगों की समीक्षा की गई। अंत में एक दिन की अपर निदेशक अभियोजन श्रियम प्रियदर्शिनी पाण्डेय महोदया द्वारा बहुत ही सार्थक कार्यक्रम चलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 और प्रदेश के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया तथा मिशन शक्ति अभियान 5.0 की मंशा के अनुरुप पूरी संवेदनशीलता के साथ अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 27, 2025 09:34:36
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 27, 2025 09:34:21
Chaka, :Security Forces on High Alert Along LoC to Prevent Infiltration Attempts: IG BSF Kashmir Taking measures to counter potential infiltration attempts by terrorists, security forces have heightened their alert status along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir. Inspector General (IG) of the Border Security Force (BSF) Kashmir Frontier, Ashok Yadav, said today, while highlighting the presence of terrorists waiting at launch pads across the LoC in POK. IG Yadav said, as winter approaches, a historical trend of increased infiltration attempts are being anticipated in the Valley. "There are always attempts to infiltrate before snowfall. With about two months remaining before winter sets in, we remain vigilant as these terrorist groups know their chances will diminish significantly for the next six months," he said. The IG confirmed that terrorists are currently positioned at various launch pads opposite the Bandipora and Kupwara sectors, poised for an opportunity to breach the border. "While they may wait for inclement weather to make their move, our security measures are robust and tightly coordinated," he added. In collaboration with the Indian Army, the BSF is employing advanced surveillance technology to monitor and dominate the LoC effectively. "Our forces have successfully thwarted two infiltration attempts this year alone. The level of alertness and the sophisticated equipment we utilize make it increasingly difficult for any unauthorized crossings into our area of responsibility," IG Yadav said. ENDS___
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 27, 2025 09:34:11
Sirohi, Rajasthan:एंकर : सिरोही जिले के आबूरोड शांतिवन स्थित ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ है। उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया। आबूरोड शांतिवन पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। वीओ: राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल बागड़े ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “जो हमारी शांति को बिगाड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।” राज्यपाल ने कहा कि भारत का सनातन धर्म कभी किसी पर टिप्पणी नहीं करता, लेकिन हमारे बारे में टिप्पणी होती रही है। ऐसे में हमारी संस्कृति और शांति के मूल्यों की रक्षा जरूरी है। उन्होंने मीडिया को समाज में शांति, एकता और विश्वास को मजबूत करने वाला बताया और कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाला मीडिया लोकतंत्र की जड़ों को सींचकर उसे और सशक्त बनाता है। बाइट : हरिभाऊ बागड़े , राज्यपाल वीओ : राज्यपाल बागड़े ने भारत की संस्कृति को विश्व की पहली संस्कृति बताते हुए कहा कि हजारों वर्षों तक हुए आक्रमण और चोटों के बावजूद यह संस्कृति कभी नष्ट नहीं हुई। उन्होंने मैकाले और मैक्समूलर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय समाज की शक्ति उसकी आध्यात्मिकता और परंपराओं में निहित है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सराहना करते हुए उन्होंने इसे एक आध्यात्मिक विश्वविद्यालय बताया, जो नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और अंधविश्वास उन्मूलन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। वीओ: राज्यपाल ने लोकतंत्र को जातिगत राजनीति से ऊपर उठाकर विचार और देशहित के आधार पर मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत आज दुग्ध उत्पादन में विश्व में प्रथम और गेहूं उत्पादन में दूसरे स्थान पर है, और यह हमारी मेहनत और संस्कृति की ही देन है। जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 09:34:02
Noida, Uttar Pradesh:मौलाना भूल गया था कि यूपी में सरकार किसकी है, ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी : योगी आदित्यनाथ - यूपी को बीमारू राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों और विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना - कहा - यूपी बीमारू नहीं था, इसे बीमारू बनाया गया था, पेशेवर अपराधी और माफिया के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी - चाचा-भतीजा वसूली करते थे और सत्ता के मुखिया माफिया के कुत्ते से हाथ मिलकार गौरवान्वित होते थे : योगी आदित्यनाथ - यूपी की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय, जिनमें पौरुष की कमी : योगी आदित्यनाथ - 37 नहीं, यूपी अब 70 हजार करोड़ रुपये के रेवेन्यू सरप्लस वाला राज्य है : मुख्यमंत्री - एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस द्वारा आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कॉन्क्लेव को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित - बीते साढ़े आठ साल में हमने विकसित यूपी की आधारशिला तैयार कर ली है, अब भव्य इमारत बनाने का समय : सीएम योगी - भारत की 60 फीसदी भूमि कृषि योग्य है, जो हमें दुनिया में सबसे सौभाग्यशाली बनाती है : सीएम योगी - ब्रिटिशर्स ने भारत से 32 ट्रिलियन डॉलर लूटा, लेकिन आज हम फिर उभर रहे हैं : मुख्यमंत्री - दंगाइयों को सजा देने के लिए हमने उनकी भाषा में जवाब दिया : योगी आदित्यनाथ - 2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा : मुख्यमंत्री - विकसित यूपी हमारा मंत्र और संकल्प है, यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए : सीएम योगी लखनऊ, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर कहा- "बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।" योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी और ऐसी भाषा में जवाब दिया, जो वे समझते थे। इस सख्ती ने उत्तर प्रदेश में शांति और सुरक्षा का नया युग स्थापित किया, जिससे यूपी की ग्रोथ स्टोरी की शुरुआत हुई। चाचा-भतीजा और माफिया राज पर करारा प्रहार योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'चाचा-भतीजा' वसूली के धंधे में लिप्त थे और हर जिले में एक माफिया को समानांतर सत्ता चलाने की छूट दी गई थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग माफियाओं के सामने नतमस्तक थे। सत्ता के मुखिया माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर गौरवान्वित महसूस करते थे। योगी ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था में न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी, और न ही किसान। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सत्ता बेइमान और भ्रष्ट लोगों के हाथ में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है। ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है।" उनकी सरकार ने माफिया राज को जड़ से उखाड़कर प्रदेश को विकास की राह पर ला खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारू था नहीं, इसे परिवारवाद, जातिवाद और बीमारू मानसिकता वालों ने बीमारू बना दिया गया था। परिणाम क्या था, दंगे होते थे, दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह द्वारा आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए '8 ईयर्स ऑफ यूपी गवर्नमेंट' पुस्तक का विमोचन किया और प्रदेश की प्रगति की कहानी को दमदारी से प्रस्तुत किया। उन्होंने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर किया। यूपी अब 70 हजार करोड़ के रेवेन्यू सरप्लस वाला स्टेट मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय है, जो पौरुष की कमी और अपने पुरुषार्थ को करने से डरते थे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अवसर तो मिला, लेकिन उन्होंने इसे परिवारवाद, लूट-खसोट और अराजकता का जरिया बना लिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने ईश्वर और अपने पुरुषार्थ पर विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला। आज यह ग्रोथ स्टोरी उस कहानी को आपके सामने लाएगी। सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 2023 में 37 हजार करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष (रेवेन्यू सरप्लस) वाला राज्य था और वर्तमान में यह बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपये हो गया है। इतनी बड़ी आबादी वाला राज्य बिना किसी रुकावट के अपने सभी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने यूपी के विकास को बाधित किया था। दंगों की आग में व्यापार को बर्बाद किया गया और भ्रष्ट व्यवस्था ने नौकरशाही को अपंग बना दिया था। लेकिन आज हमने उस यूपी को फिर से भारत की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश* मुख्यमंत्री ने भारत की भौगोलिक और कृषि योग्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश है, जहां कुल भौगोलिक क्षेत्र का 60 फीसदी हिस्सा कृषि और मानव सभ्यता के लिए उपयुक्त है। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि रूस, चीन, अमेरिका जैसे बड़े देशों में केवल 20 फीसदी भूमि ही खेती और बसावट के लिए उपयुक्त है। योगी ने कहा कि अमेरिका भौगोलिक रूप से भारत से बड़ा है, लेकिन कृषि योग्य भूमि के मामले में हम बराबर हैं। भारत की उर्वर भूमि और प्राचीन सभ्यता ने इसे विश्व में अग्रणी बनाया था। उन्होंने ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बताया कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 40 फीसदी थी, जो 11वीं सदी तक 30 फीसदी और 17वीं सदी तक 25 फीसदी रह गई। ब्रिटिश शासन ने भारत के लघु और कुटीर उद्योगों को नष्ट कर दिया और 32 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति लूटकर ले गए। योगी ने कहा कि विदेशी दासता ने हमें लूटा, लेकिन आज हम फिर से उभर रहे हैं। 1947 में भारत की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी केवल 2 फीसदी थी, जो 2014 तक 11वीं और अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है हमारा बुलडोजर मुख्यमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब सत्ता बेइमान और भ्रष्ट लोगों के हाथों में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है। ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है। बीते साढ़े आठ साल में हर एक क्षेत्र में प्रगति हुई है। आज से आठ साल पहले यूपी में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर की कल्पना करना भी असंभव था। पर्व और त्योहार आते थे तो उत्पात शुरू हो जाते थे। अब उत्पातियों और उपद्रवी को सात पीढ़ियां याद आएंगी। कभी कभी बुरी आदतें नहीं जाती हैं, उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करानी पड़ती है, जिससे उनकी बुरी आदतें को ठीक किया जा सके। यूपी सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला और निवेश लाने वाला प्रदेश सीएम योगी ने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की प्रगति को गिनाते हुए कहा कि आज प्रदेश में देश का 55 फीसदी एक्सप्रेसवे नेटवर्क है, सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है और 16 हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। अगले महीने जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यूपी अब बीमारू नहीं, बल्कि विकास का इंजन बन चुका है। उन्होंने बताया कि आजादी के समय यूपी का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था में 14 फीसदी था, जो 2016-17 में 8 फीसदी तक गिर गया था। लेकिन उनकी सरकार ने इसे फिर से बढ़ाने का संकल्प लिया है। योगी ने कहा कि यूपी में गन्ना, चीनी, इथनॉल, खाद्यान्न उत्पादन में नंबर एक है। सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला और निवेश लाने वाला प्रदेश बन चुका है। विकसित यूपी @ 2047 के लिए अबतक मिल चुके 6 लाख से अधिक सुझाव मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यूपी इस लक्ष्य का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि हमने 27-28 घंटे तक विधानसभा में इस विषय पर चर्चा की। 300 से ज्यादा विद्वान जनता के बीच सुझाव ले रहे हैं। समर्थ पोर्टल के माध्यम से अब तक 6 लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। सीएम योगी ने बताया कि 2016 में यूपी की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ थी, जो इस वित्तीय वर्ष में 35 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी। प्रति व्यक्ति आय 45 हजार से बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि हमने 12 सेक्टरों में तेजी से काम करने का लक्ष्य रखा है। पर्यटन, निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सुधार दिख रहा है। हमने 52वां प्राइवेट विश्वविद्यालय स्थापित किया और हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने की दिशा में काम कर रहे हैं। योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने हर जिले में एक माफिया दिया था, हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं। हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि यूपी अब भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है। देश में जितना मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बन रहा है, उसमें 55 फीसदी हिस्सा यूपी का है। उन्होंने कहा कि कृषि में हमारी क्षमता तीन गुना और बढ़ सकती है। हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय है। योगी ने जोर देकर कहा कि 2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और यह नागरिकों की आशाओं और अकांक्षाओं को पूरा करने का वर्ष होगा। उन्होंने अंत में कहा कि विकसित यूपी हमारा मंत्र और संकल्प है। यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन कुमार, रोहित शर्मा, धनुषवीर सिंह, सुधीर मिश्रा, डीजीपी राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार सहित मीडिया समूह से जुड़े लोग मौजूद रहे। -----------
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Sept 27, 2025 09:33:00
Mumbai, Maharashtra:Muzammil Patel IV Source - TVU 14 जमीयत उलेमा ए हिंद के माजलगांव शहरप्रमुख मुज्जमिल पटेल ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया है कि अशफाक ने 7 मिनट भाषण दिया लेकिन सिर्फ 10-15 सेकंद का वीडियो एडीट कर वायरल कियाl हालाँकि वो मानते है कि उनकी जुबान फिसल गई, अशफाक का इंटेंशन गलत नहीं थाl कोर्ट ने अशफाक को जमानत दे दी है क्योंकि अशफाक का मकसद गलत नहीं थाl लेकिन फिर भी इसे सही नहीं कहा जा सकता है, आगे से ऐसा किसी भी आंदोलन में ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगाl पुलिस प्रशासन का भी दबाव है जो इस मामले को ज़्यादा तूल नहीं देना चाहता हैl अशफ़ाक़ और रफ़ीक इन दिनों कहाँ है, ये हमें नहीं पताl फ़िलहाल उनकी किसी को कोई जानकारी नहीं हैl
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 27, 2025 09:32:49
Lucknow, Uttar Pradesh:10th क्लास की बच्ची अरीशा खान को थाने में एक दिन का एंटी रोमियो अधिकारी बनाया लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत लालबाग इंटर कॉलेज स्कूल की 10th क्लास की बच्ची अरीशा खान को एक दिन का एन्टी रोमियो प्रभारी कैसरबाग का बनाया गया मिशन शक्ति को लेकर लगातार पूरे देश में अभियान चल रहा है मिशन शक्ति 5.0 को लेकर लखनऊ में भी जागरूकता अभियान रोज चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज लखनऊ के कैसरबाग थाने में एन्टी रोमियो प्रभारी एक 10 क्लास की 16 साल की बच्ची अरीशा खान को बनाया गया और बच्ची ने चार्ज लिया बच्ची ने थाने का रजिस्टर चेक किया और थाने पर ही सुनवाई करी उसके बाद ग्राउंड पर जाकर कई लोगों को जागरूक किया अरीशा खान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देश के प्रधानमंत्री का थैंक यू कहती हूं कि इस मुहिम को चलाया और सभी महिला और बच्चियों से कहेंगे अगर कोई शिकायत उनके पास है तो वह बेझिझक थाने पर आए एंटी रोमियो को बताएं उनकी मदद की जाएगी मिशन शक्ति के तहत यह अभियान जो चलाया जा रहा है इसमें अगर कोई भी शिकायत आपकी सुनी नहीं जाती है तो वह मिशन शक्ति एंटी रोमियो में लेकर आए वहां की शिकायत सुनकर उनका समाधान किया जाएगा बच्ची ने बताया उसका बचपन का सपना भी था कि वह पुलिस अफसर बने एक दिन का पुलिस अफसर बनने पर उसने सीएम योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों का का धन्यवाद अदा किया है मौके पर एडीसीपी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि एंटी रोमियो अभियान का पूरे पश्चिमी जोन में लगातार हम लोग चला रहे हैं इसके तहत आज एक दिन की प्रभारी एंटी रोमियो अरीशा खान बच्ची को बनाया गया और यहां पर चौराहे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को बताया जा रहा है अगर कोई उनसे छेड़खानी करता है या कोई भी गलत हरकत करता है तो उसके शिकायत थाने में आकर एंटी रोमियो हेल्पडेस्क पर करें बाइट... अरीशा खान ( बच्ची) बाइट... धनंजय कुशवाहा एडीसीपी पश्चिम
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 27, 2025 09:32:40
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 27, 2025 09:32:29
Kushinagar, Uttar Pradesh:Slug- ड्रोन एंकर/विओ:- कुशीनगर में आसमान से आई दहशत… देर रात कई इलाकों में उड़ते दिखे रहस्यमयी ड्रोन… गांव-गांव फैली अफरा-तफरी…"नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया,पकडीहवा,मंशा छपरा,परसौनी, बरगहा और लक्ष्मीपुर गांवों के ऊपर रात को उड़ते दिखे ड्रोन…"अहिरौली थाना क्षेत्र के बरडीहा और महुवाखुर्द से भी उड़ते ड्रोन की खबर आई…"ग्रामीणों में दहशत का माहौल, लोग रातभर जागते रहे…"खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव में तो ग्रामीणों को एक उड़ता हुआ ड्रोन मिल गया…"सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में ले लिया… अब पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर इन ड्रोन को कौन उड़ा रहा है और इसके पीछे मकसद क्या है…"कुशीनगर में आसमान से आई ये दहशत… ड्रोन का रहस्य अभी बरकरार…"ड्रोन मिलने की सूचना पर 112 नम्बर की पुलिस जब जांच करने पहुँची तो उस मे तैनात धीरज राव नाम के एक पुलिस कर्मी का कहना है कि नदियों के सर्वेक्षण और उसके तय रूट और पुराने रूट को लेकर यह जांच को लेकर ड्रोन उड़ाए गए,लोग सुरक्षित हैं और अफवाहों पर ध्यान न दे। बाइट- धीरज राव,112 नम्बर पुलिसकर्मी
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 27, 2025 09:32:17
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। आज शाहजहांपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गोली मार कर लंगड़ा कर दिया। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। इस दौरान बदमाश की चली गोली से एक सिपाही बाल बाल बच्चा है। दरअसल निगोही पुलिस को गैंगस्टर एक्ट के मामले में फुरकान कुरेशी नाम के शातिर बदमाश की तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर देर रात पुलिस को पता चला कि गैंगस्टर फुरकान कुरेशी पीलीभीत बॉर्डर के पास एक दूध फैक्ट्री के पीछे मौजूद है। इसके बाद पुलिस की टीम ने जब उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिए। इस दौरान बदमाश के तमंचे से चली गोली से एक सिपाही बाल बाल बचा है। जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के दाएं पैर में लगी है। इसके बाद घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किया गया। बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किया गया बदमाश गोकशी के मामले में उस पर गैंगस्टर एक लगाई गई थी और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस केस करवाई से बदमाशों में हड़कंप बचा हुआ है। बाइट- राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top