Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी में दंगा रोकने का सबक योगी ने दिया, पीढ़ियां याद रखेंगी
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 09:34:02
Noida, Uttar Pradesh
मौलाना भूल गया था कि यूपी में सरकार किसकी है, ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी : योगी आदित्यनाथ - यूपी को बीमारू राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों और विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना - कहा - यूपी बीमारू नहीं था, इसे बीमारू बनाया गया था, पेशेवर अपराधी और माफिया के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी - चाचा-भतीजा वसूली करते थे और सत्ता के मुखिया माफिया के कुत्ते से हाथ मिलकार गौरवान्वित होते थे : योगी आदित्यनाथ - यूपी की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय, जिनमें पौरुष की कमी : योगी आदित्यनाथ - 37 नहीं, यूपी अब 70 हजार करोड़ रुपये के रेवेन्यू सरप्लस वाला राज्य है : मुख्यमंत्री - एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस द्वारा आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कॉन्क्लेव को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित - बीते साढ़े आठ साल में हमने विकसित यूपी की आधारशिला तैयार कर ली है, अब भव्य इमारत बनाने का समय : सीएम योगी - भारत की 60 फीसदी भूमि कृषि योग्य है, जो हमें दुनिया में सबसे सौभाग्यशाली बनाती है : सीएम योगी - ब्रिटिशर्स ने भारत से 32 ट्रिलियन डॉलर लूटा, लेकिन आज हम फिर उभर रहे हैं : मुख्यमंत्री - दंगाइयों को सजा देने के लिए हमने उनकी भाषा में जवाब दिया : योगी आदित्यनाथ - 2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा : मुख्यमंत्री - विकसित यूपी हमारा मंत्र और संकल्प है, यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए : सीएम योगी लखनऊ, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर कहा- "बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।" योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी और ऐसी भाषा में जवाब दिया, जो वे समझते थे। इस सख्ती ने उत्तर प्रदेश में शांति और सुरक्षा का नया युग स्थापित किया, जिससे यूपी की ग्रोथ स्टोरी की शुरुआत हुई। चाचा-भतीजा और माफिया राज पर करारा प्रहार योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'चाचा-भतीजा' वसूली के धंधे में लिप्त थे और हर जिले में एक माफिया को समानांतर सत्ता चलाने की छूट दी गई थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग माफियाओं के सामने नतमस्तक थे। सत्ता के मुखिया माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर गौरवान्वित महसूस करते थे। योगी ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था में न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी, और न ही किसान। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सत्ता बेइमान और भ्रष्ट लोगों के हाथ में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है। ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है।" उनकी सरकार ने माफिया राज को जड़ से उखाड़कर प्रदेश को विकास की राह पर ला खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारू था नहीं, इसे परिवारवाद, जातिवाद और बीमारू मानसिकता वालों ने बीमारू बना दिया गया था। परिणाम क्या था, दंगे होते थे, दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह द्वारा आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए '8 ईयर्स ऑफ यूपी गवर्नमेंट' पुस्तक का विमोचन किया और प्रदेश की प्रगति की कहानी को दमदारी से प्रस्तुत किया। उन्होंने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर किया। यूपी अब 70 हजार करोड़ के रेवेन्यू सरप्लस वाला स्टेट मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय है, जो पौरुष की कमी और अपने पुरुषार्थ को करने से डरते थे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अवसर तो मिला, लेकिन उन्होंने इसे परिवारवाद, लूट-खसोट और अराजकता का जरिया बना लिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने ईश्वर और अपने पुरुषार्थ पर विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला। आज यह ग्रोथ स्टोरी उस कहानी को आपके सामने लाएगी। सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 2023 में 37 हजार करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष (रेवेन्यू सरप्लस) वाला राज्य था और वर्तमान में यह बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपये हो गया है। इतनी बड़ी आबादी वाला राज्य बिना किसी रुकावट के अपने सभी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने यूपी के विकास को बाधित किया था। दंगों की आग में व्यापार को बर्बाद किया गया और भ्रष्ट व्यवस्था ने नौकरशाही को अपंग बना दिया था। लेकिन आज हमने उस यूपी को फिर से भारत की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश* मुख्यमंत्री ने भारत की भौगोलिक और कृषि योग्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश है, जहां कुल भौगोलिक क्षेत्र का 60 फीसदी हिस्सा कृषि और मानव सभ्यता के लिए उपयुक्त है। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि रूस, चीन, अमेरिका जैसे बड़े देशों में केवल 20 फीसदी भूमि ही खेती और बसावट के लिए उपयुक्त है। योगी ने कहा कि अमेरिका भौगोलिक रूप से भारत से बड़ा है, लेकिन कृषि योग्य भूमि के मामले में हम बराबर हैं। भारत की उर्वर भूमि और प्राचीन सभ्यता ने इसे विश्व में अग्रणी बनाया था। उन्होंने ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बताया कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 40 फीसदी थी, जो 11वीं सदी तक 30 फीसदी और 17वीं सदी तक 25 फीसदी रह गई। ब्रिटिश शासन ने भारत के लघु और कुटीर उद्योगों को नष्ट कर दिया और 32 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति लूटकर ले गए। योगी ने कहा कि विदेशी दासता ने हमें लूटा, लेकिन आज हम फिर से उभर रहे हैं। 1947 में भारत की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी केवल 2 फीसदी थी, जो 2014 तक 11वीं और अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है हमारा बुलडोजर मुख्यमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब सत्ता बेइमान और भ्रष्ट लोगों के हाथों में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है। ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है। बीते साढ़े आठ साल में हर एक क्षेत्र में प्रगति हुई है। आज से आठ साल पहले यूपी में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर की कल्पना करना भी असंभव था। पर्व और त्योहार आते थे तो उत्पात शुरू हो जाते थे। अब उत्पातियों और उपद्रवी को सात पीढ़ियां याद आएंगी। कभी कभी बुरी आदतें नहीं जाती हैं, उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करानी पड़ती है, जिससे उनकी बुरी आदतें को ठीक किया जा सके। यूपी सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला और निवेश लाने वाला प्रदेश सीएम योगी ने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की प्रगति को गिनाते हुए कहा कि आज प्रदेश में देश का 55 फीसदी एक्सप्रेसवे नेटवर्क है, सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है और 16 हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। अगले महीने जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यूपी अब बीमारू नहीं, बल्कि विकास का इंजन बन चुका है। उन्होंने बताया कि आजादी के समय यूपी का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था में 14 फीसदी था, जो 2016-17 में 8 फीसदी तक गिर गया था। लेकिन उनकी सरकार ने इसे फिर से बढ़ाने का संकल्प लिया है। योगी ने कहा कि यूपी में गन्ना, चीनी, इथनॉल, खाद्यान्न उत्पादन में नंबर एक है। सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला और निवेश लाने वाला प्रदेश बन चुका है। विकसित यूपी @ 2047 के लिए अबतक मिल चुके 6 लाख से अधिक सुझाव मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यूपी इस लक्ष्य का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि हमने 27-28 घंटे तक विधानसभा में इस विषय पर चर्चा की। 300 से ज्यादा विद्वान जनता के बीच सुझाव ले रहे हैं। समर्थ पोर्टल के माध्यम से अब तक 6 लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। सीएम योगी ने बताया कि 2016 में यूपी की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ थी, जो इस वित्तीय वर्ष में 35 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी। प्रति व्यक्ति आय 45 हजार से बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि हमने 12 सेक्टरों में तेजी से काम करने का लक्ष्य रखा है। पर्यटन, निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सुधार दिख रहा है। हमने 52वां प्राइवेट विश्वविद्यालय स्थापित किया और हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने की दिशा में काम कर रहे हैं। योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने हर जिले में एक माफिया दिया था, हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं। हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि यूपी अब भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है। देश में जितना मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बन रहा है, उसमें 55 फीसदी हिस्सा यूपी का है। उन्होंने कहा कि कृषि में हमारी क्षमता तीन गुना और बढ़ सकती है। हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय है। योगी ने जोर देकर कहा कि 2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और यह नागरिकों की आशाओं और अकांक्षाओं को पूरा करने का वर्ष होगा। उन्होंने अंत में कहा कि विकसित यूपी हमारा मंत्र और संकल्प है। यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन कुमार, रोहित शर्मा, धनुषवीर सिंह, सुधीर मिश्रा, डीजीपी राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार सहित मीडिया समूह से जुड़े लोग मौजूद रहे। -----------
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Sept 27, 2025 10:49:14
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-जिला प्रशासन के द्वारा आज नरसिंहपुर जिले के करेली महात्मा गांधी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सिविल डिफेंस वालंटियर प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में होमगार्ड के जवानों के द्वारा उपस्थित बच्चों को यह बताया गया की आपदा के समय में कम संसाधनों में कैसे आमजन की मदद की जा सकती है हमारे पास अगर कोई उपकरण मौजूद नहीं है इसके बाबाजूद भी लोगों की मदद किस तरीके से की जा सकती है यह बताया गया इस प्रशिक्षण में बाढ़ पीड़ित इलाके में, सड़क दुर्घटनाओं में,, आगजनी की घटनाओं में कैसे लोगों की मदद की जा सकती है इसका प्रशिक्षण कालेज के छात्र छात्राओं को दिया गया,,, बाइट,,,बिरेंद्र सूर्यवंशी प्रशिक्षण अधिकारी बाइट,,यू एस परमार प्रिंसिपल बाइट,,, छात्रा
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 27, 2025 10:49:00
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2709ZTJALG_SHETKARI CM BHET Assigned by - Date- 27-09-25 File _VDO 2Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक जळगाव जिल्ह्यातील नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्याकडून भरघोस मदतीचा आश्वासन नुकसानग्रस्त भागांचे सर्व पंचनामे झाल्यानंतर पंचनामाच्या अहवालानंतर आणेवारी तसेच ओला दुष्काळ जाहीर करण्यासंदर्भात निर्णय घेणार असल्याचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी शेतकऱ्यांना दिली माहिती धुळ्याच्या कार्यक्रमासाठी जाणाऱ्या देवेंद्र फडणवीस यांची जळगाव जिल्ह्यातील नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांनी जळगाव विमानतळावर घेतली भेट. जळगाव जिल्ह्यातही अतिवृष्टीमुळे पाचोरा तालुक्यासह वेगवेगळ्या तालुक्यांमध्ये मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाला असून नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांनी मुख्यमंत्र्यांकडे व्यथा मांडल्या.. बाईट _शेतकरी..
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 27, 2025 10:48:45
Agra, Uttar Pradesh:27 sep आगरा स्लग साइबर फ्रोड आगरा साइबर सेल ने इंटर नेशनल साइबर फ्रोड गैंग का बड़ा खुलासा किया है,गैंग का सक्रिय शातिर ठग अपने दोस्त के साथ मिलकर इंडिया में रहने वाले मददगारों के साथ मिलकर विदेशों से इस ठगी को अंजाम देता था,इस गैंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है इस गैंग के पीछे ई डी भी लगी है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल आगरा ई साइबर सेल ने जिस साइबर फ्रोड गैंग का खुलासा किया है उसने पिछले साल आगरा के एयर फोर्स में तैनात एक अधिकारी को एक करोड़ 90 लाख का चूना लगाया था जिसके बाद साइबर सेल की सक्रियता ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोर्ट के माध्यम से पूरी रकम पीड़ित को वापस दिलाई मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस मामले में उनकी टीम कई महीनों से लगी थी जिसके बाद टिप मिली तो टीम ने दिल्ली से धर्मेंद्र उर्फ डिक्की को गिरफ्तार किया है जिस पर दिल्ली और एनसीआर में 46 शिकायतें दर्ज है जबकि 4 मुकदमों में तीन बार जेल जा चुका है उन्होंने ये भी बताया कि पकड़े गए शातिर का साथी और दोस्त दुबई में बैठकर इस रैकेट को ऑपरेट करता है,ये लोग विदेश में बैठकर कॉल ट्रांसफर कर कॉल करके और फर्जी सिम और खाते लेकर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे,ये शातिर कंबोडिया,दुबई,हांगकांग,सिंगापुर में बैठकर इस ठगी के सिंडिकेट को ऑपरेट करते थे डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए धर्मेंद्र उर्फ डिक्की का इवेंट का काम था जिसकी वजह से अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ साथ अन्य सेलिब्रिटी के साथ फोटो खिंचाने का शौक है,इसके अलावा ये खुद सिंगापुर,कंबोडिया,थाईलैंड सहित कई देशों में घूम चुका है बाइट आदित्य कुमार/एडिशनल डीसीपी आगरा
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 27, 2025 10:48:29
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले हो रही लगातार भारी बारिश से अब किसानों के लिए आफत बन गई है नरसिंहपुर जिले में अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिसका सीधा असर अब किसनो की सोयाबीन और गन्ने की फसल पर पड़ता दिख रहा है नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा तहसील अंतर्गत किसानों का कहना है कि उनके खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल अब बर्बाद होने की कगार पर है इतना ही नहीं नरसिंहपुर की मुख्य फसल कहीं जाने वाली गन्ने की फसल पर भी अब भारी बारिश और आंधी तूफान का असर स्पष्ट देखने को मिल रहा है जिसका सीधा असर किसानों की अर्थव्यवस्था पर पड़ा रहा है,,, बही जब तेन्दूखेड़ा तहसीलदार से बात की तो कहना है किसानो के खेतों का सर्वे करने पटवारी को निर्देशित कर दिया गया है नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा बाइट-किसान बाइट-मनीष घोसी किसान बाइट- निर्मल पटले तहसीलदार तेन्दूखेड़ा
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 27, 2025 10:48:16
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र जनपद के बीजपुर मार्ग पर एक मालवाहक वाहन अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया और देखते ही देखते केबिन जलकर खाक हो गया। लेकिन गनीमत ये रही कि ड्राइवर ने समय रहते सूझबूझ दिखाई और कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। VO तस्वीरें सोनभद्र के बीजपुर मार्ग की हैं, जहाँ खड़े एक मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही पूरे ट्रक को लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। वाहन के केबिन से धुआं और आग की तेज लपटें उठने लगीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए समय रहते केबिन से कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रक सोनभद्र से कच्चा माल लेकर सिंगरौली की ओर जा रहा था। घटना मुर्धावा–रनटोला मार्ग के बीच हुई, जहां कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 27, 2025 10:47:40
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, चित्रकूट में गैंगस्टर के तहत दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट ने रद्द किया, चित्रकूट के कर्वी थाने में अब्बास अंसारी, शहबाज आलम, नवनीत सचान समेत अन्य के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था, हाईकोर्ट में नवनीत सचान व अन्य की तरफ से एफआईआर को चुनौती दी गई थी, हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद गैंगस्टर की एफआईआर को रद्द किया, 31 अगस्त 2024 को गैंगस्टर के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी, गैंग चार्ट तैयार करने में बरती गई अनियमितता के आधार पर एफआईआर हुई रद्द, जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस मदन पाल सिंह की डिविजन बेंच ने आदेश दिया, याची की तरफ से हाईकोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय व अन्य ने पक्ष रखा।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Sept 27, 2025 10:47:29
Lakhimpur, Uttar Pradesh:Name _Dileep Mishra (exclusive) लखीमपुर खीरी से 25 किलोमीटर दूर स्थित शारदा नदी पर बनाया गया बैराज जिसकी खूबसूरती निहारने के सड़क मार्ग से गुजरते समय लोग न सिर्फ रुक कर सेल्फी, पिक्चर लेते हैं बल्कि पानी के बहाव का आनंद भी लेते हैं। यही बैराज अब खुदकुशी करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन बनता नजर आ रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं शारदा नदी पर बने इस बैराज की जिसे शारदा बैराज कहा जाता है। बीते 29 सितंबर 2024 से अब तक 10 लोगों ने नदी में छलांग लगाई है। आपको बता दें कई लोगों को खुदकुशी करने की इतनी जल्दी थी कि पुल पर पहुंचकर बाइक स्टार्ट छोड़कर ही नदी में कूद गए। ऐसा ही एक मामला लखनऊ की कुंती देवी का है जिन्होंने लखनऊ से आकर इस बैराज से छलांग लगा दी लेकिन किस्मत की बात थी वह बैराज के लगे फाटक में फंस गई और इस महिला को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। आए दिन कूदने की घटनाओं से अजीज आ चुकी पुलिस ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को पुल पर ऊंची फेंसिंग लगाने के लिए पत्र लिखा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक ऊंची फेंसिंग लग पाएगी । शारदा बैराज फिलहाल आत्महत्या करने वाले लोगों के लिए मुफीद नजर आ रहा है। जिसमें जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से आकर इसी बैराज से बीते 1 साल में 10 लोगों ने छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। बीते 15 दिन पूर्व सहकारिता समिति के सचिव भी इसी बैराज से छलांग लगा दिए थे जिनका अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा की शारदा बैराज सुसाइड पॉइंट बन है। Wt from zero ground.. list of jumping presons
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 27, 2025 10:47:21
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - नवरात्रि पर्व के बीच एक वीडियो तेजी हो रहा वायरल.... मण्डला - मध्यप्रदेश के मंडला ज़िले के निवास नगर में नवरात्रि पर्व के बीच एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी को चकित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की लगभग 20 छात्राएं अचानक महाकाली माता के दरबार में भाव-विभोर होकर पहुँच गईं । बताते हैं की विद्यालय परिसर में ही छात्राओं पर माता का भाव आना शुरू हो गया । बच्चियाँ स्कूल ड्रेस में ही माता के जयकारों के साथ नाचती-गाती हुई नगर के बाज़ार चौक स्थित गायत्री माता मंदिर महाकाली पंडाल की ओर निकल पड़ीं । चारों ओर जय काली माँ के जयकारे गूंजने लगे और देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 10:46:59
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 27, 2025 10:46:52
Noida, Uttar Pradesh:सीएम योगी ने बताया कि वन्य जीव क्यो हमला करते है और मानव बस्ती की तरफ आते है। सीएम ने कहा जानवरों के मांद में पानी भर आने की वजह से वो आबादी क्षेत्र की तरफ रुख करते है। 21 टास्क फोर्स गठित की गई है ऐसे इलाको में 6 टीम वन विभाग की गठित की गई है इस इलाके में 1037 स्ट्रीट लाइट,91 सोलर लाइट लगाई गई है 4 बच्चो को खोना पड़ा है मृतक बच्चो के परिजनों को 5 लाख पक्का मकान न होने पर पक्का मकान जिनके पक्के मकान है और दरवाजा नही है तो दरवाजा लगवाए अधिकारी भेड़िया पकड़ में आता है तो ठीक है वर्ना भेड़िए को मार दे। घायलों को इलाज के साथ 50 हज़ार की सहायता सीएम नदी के किनारे मांद बना कर रहते है लेकिन जलस्तर बढ़ने पर गाँव की तरफ आते है मैंने हवाई सर्वेक्षण में दो जानवर देखे है घायलों को भी आर्थिक सहायता प्रदान करते है घाघरा व सरयू का जल स्तर बढ़ता है पिछले 15,20 दिनों से इस क्षेत्र में दहशत का माहौल है सरकार ने 21 टास्क फोर्स तैनात की है पंचायत सचिव ग्राम चौकीदार पंचायत अधिकारी आदि को टास्क फोर्स में शामिल किया गया वन विभाग की 6 टीमें गठित की गई घायलों को भी आर्थिक सहायता प्रदान करते है घाघरा व सरयू का जल स्तर बढ़ता है पिछले 15,20 दिनों से इस क्षेत्र में दहशत का माहौल है सरकार ने 21 टास्क फोर्स तैनात की है पंचायत सचिव ग्राम चौकीदार पंचायत अधिकारी आदि को टास्क फोर्स में शामिल किया गया वन विभाग की 6 टीमें गठित की गई विद्युत विभाग पुलिस विभाग के द्वारा यहां काम किया गया है 1637 स्ट्रीट लाइट 91 सोलर लाइट व अन्य लाइट लगाई गई है इन सबके बावजूद हमने 4 बच्चों को खोया है केसरगंज की तौकली में ज्योति नाम की बच्ची को संध्या पुत्री अनुकेश पुत्र रक्षाराम सोनी पुत्री बाबूलाल को हमें खोना पड़ा है 16 लोग भेड़िए के हमले में घायल हुई है श्यामवती देवी,मदन,चंद्रिका, हरदेई,अंजलि,सूरजलाल,राजाराम,संजू देवी,प्रिंस, अनिकेष,हरिश्चंद्र व अन्य लोग मझरा घायल हुए है जिनके पास मक्का मकान नहीं है उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा जिनके मकान में दरवाजा नहीं वहां दरवाजा लगवाया जाएगा जिनके घरों में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय दिया जाएगा घायलों को हर हाल में वैक्सीन लगवाई जाएगी अपने मकान नहीं दरवाजे नहीं शौचालय नहीं लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश प्रशासन को दिए गए भेड़िया अगर जिंदा पकड़ा जाता है तो ठीक है नहीं तो जैसे पकड़ सकते है पकड़े लोगो को सुरक्षा प्रदान करने का काम कर करे हमारी डबल इंजन की सरकार हर तरह मदद करेगी घायलों को मेरी ओर से 50,50हजार की सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए 21 टास्क फोर्स जागरूक होकर काम करे पुलिस पेट्रोलिंग बढाई जाए मै अभी हवाई सर्वेक्षण कर रहा था मुझे दो जगहों पर वन्य जीव भागते हुए दिखाए दिए हो सकता है वही वन्यजीव हो जो हमला कर रहे है तेजी के साथ क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिलनी चाहिए पिछली बार हमने महसी क्षेत्र से 6 भेड़िए पकड़े थे उन्हें चिड़ियाघर भेजने का काम किया गया इस क्षेत्र में भी जल्दी से भेड़ियों से निजात मिलेगी
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top