Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

उदयपुर के अरिहंत नर्सिंग इंस्टिट्यूट पर बदमाशों का धावा, 50 से अधिक हमलावर

AJAvinash Jagnawat
Sept 27, 2025 09:33:37
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर से बड़ी खबर, अरिहंत नर्सिंग इंस्टीट्यूट बिल्डिंग पर बदमाशों ने बोला धावा, दो जेसीबी के साथ पहुंचे 50 से अधिक बदमाश, बिल्डिंग की कई दीवारों को किया क्षतिग्रस्त, संचालकों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस के आने पर बदमाश एक जेसीबी लेकर हुए फरार, एक जेसीबी मौके पर छूटी, पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर मामले की जांच की शुरू, नर्सिंग इंस्टीट्यूट की कई दीवारें पूरी तरह से हो गई क्षतिग्रस्त,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Sept 27, 2025 10:51:00
Harda, Madhya Pradesh:हरदा_केंद्र सरकार की योजना के तहत शनिवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डी.डी. उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंच से दिव्यांगों को समाज का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि सरकार उनकी सुविधा और सम्मान के लिए निरंतर काम कर रही है। कार्यक्रम में कुल 38 ट्राई साइकिल, 16 व्हीलचेयर, 70 बैसाखी, 17 रोलेटर, 2 वॉकिंग स्टिक, 9 सीपी चेयर, 10 आर्टिफिशियल लिंब, 3 कैलीपर, 1 स्मार्ट केन, 1 एमएसआईडी किट, 1 ब्रेल किट और 4 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मंत्री उइके ने दिव्यांगजनों को उपकरण सौंपते हुए कहा कि यह साधन उनके जीवन को आसान बनाएंगे। साथ ही उन्होंने सभी से दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन विशेष क्षमताओं से संपन्न होते हैं और उन्हें अवसर मिलने पर वे भी समाज में उत्कृष्ट योगदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी और उनके परिजन उपस्थित रहे। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बाइट 01 डीडी उइके, केंदीय राज्यमंत्री ,
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 27, 2025 10:50:49
Harda, Madhya Pradesh:एंकर_ हरदा में सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को अन्नापूर्णा स्कूल में कन्या भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डी.डी. उइके विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंत्री उइके ने परंपरागत विधि से कन्याओं की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें भोजन परोसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कन्या पूजन हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कन्या भोजन कार्यक्रम को समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों से जोड़ा। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही समाज की असली शक्ति है। बेटियों के बिना परिवार और समाज अधूरा है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मंत्री उइके ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाजसेवा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का एक माध्यम है। इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता और सकारात्मक संदेश फैलता है। बाइट 01 दुर्गादास उइके, केन्दीय राज्यमंत्री ,
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 27, 2025 10:50:22
Patna, Bihar:क्या बिहार में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या अत्यधिक हैं या फिर नीतीश सरकार द्वारा सरकारी परीक्षाओं के शुल्क 100 रूपये किये जाने के नतीजे हैं कि BPSC द्वारा सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी यानी AEDO के 935 पदों के लिए 9 लाख 70 हजार युवाओं ने आवेदन कर दिए . यानी आप देखिये की एक पद के लिए 1 हजार 37 अभ्यर्थियों के आवेदन BPSC के पास आये हैं . यह आंकड़े चौकाने वाले हैं और खुद BPSC ने भी विज्ञप्ति के जरिये इसे ऐतिहासिक करार दिया है . दरअसल , BPSC ने 22 अगस्त 2025 को विज्ञापन संख्या 87 / 2025 जारी किया था जिसमे 935 सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पद का वैकेंसी निकाला और 27 अगस्त से 26 सितम्बर तक एक महीने का समय आवेदन करने के लिए दिया . इस वैकेंसी में BPSC ने परीक्षा का पैटर्न हिंदी अंग्रेजी 100 अंक जेनरल नोलेज 100 अंक और जेनरल योग्यता 100 अंक यानी कुल 300 नम्बरों की परीक्षा लेने की घोषणा की . साथ ही 935 पदों में अनरिजर्व 374 पद , EBC के लिए 93 पद ,SC के लिए 150 पद, ST के लिए 10 पद , EBC 168 पद और पिछड़ा वर्ग के लिए 112 पद के साथ पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 28 पद के लिए आवेदन मांगे . और आवेदन की अंतिम तारीख के सात बजे शाम तक खुद BPSC हैरान रह गया जब करीबन दस लाख आवेदन आ गये . अब आपको बताते हैं की BPSC को इस आवेदन से तक़रीबन 9 करोड़ 70 लाख की फीस भी मिल गया . लेकिन बेरोजगारों के इस आवेदन के बाद BPSC ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा की BPSC भरोसे का प्रतिक है . वही इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने कहा की इसबार नीतीश सरकार के फीस 100 रूपये किये जाने के बाद वे छात्र भी आवेदन दिए जो पहले 1500 की फीस की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं होते थे . BPSC कार्यालय में जानकारी लेने आये विकास कहते हैं की इतने कम पद के लिए इतने आवेदन के पीछे बेरोजगारी और फीस है . इस कारण सारे छात्र जो ग्रैजुवेट है वे आवेदन करता हो गए हैं . वहीँ इस AEDO परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र दिवाकर कुमार से . दिवाकर कहते हैं कि फीस कम होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है . 1 पद के लिए तक़रीबन 1 हजार 37 अभ्यर्थी हैं तो परीक्षा में कट ऑफ भी हाई होगा और परीक्षा की तयारी भी कठिन होगा . इस परीक्षा की तैयारी में जुटे अनुज और हिमांशु कहते हैं की बेरोजगारी और फीस दोनों कम है जिस कारण छात्र नौकरी को आजमाने के लिए आवेदन दे दिए भले उनकी तैयारी इस परीक्षा के लिए हो या नहीं . बहरहाल , यह पहला मौक़ा है जब BPSC में इतने कम पदों के लिए लगभग दस लाख छात्रों ने आवेदन दिया है . इससे पहले TRE 1 में एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए 7 लाख 70 हजार आवेदन आये थे . लेकिन इसबार महज 935 AEDO के पद के लिए 9 लाख 70 हजार आवेदन ने BPSC को चौंका दिया है . WT प्रशांत झा BYTE विकास कुमार यादव अभ्यर्थी BYTE दिवाकर कुमार अभ्यर्थी BYTE अनुज अभ्यर्थी BYTE हिमांशु द्विवेदी अभ्यर्थी
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 27, 2025 10:50:15
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:2709ZMP _RJN_ACCIDENT_R एंकर- राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुंदगांव में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसे में एक टाटा पिकअप मालवाहक और मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गए। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ मां बमलेश्वरी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अमित साहनी (कृष्णा नगर) और सचिन यादव (कुरूद, भिलाई) के रूप में हुई है। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना डोंगरगढ़ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना स्थल का सर्वे कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं ताकि वाहन चालक को जल्द पकड़ा जा सके। स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन हादसे से गहरे शोक में हैं । किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 27, 2025 10:49:56
1
comment0
Report
Sept 27, 2025 10:49:43
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 27, 2025 10:49:39
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 27, 2025 10:49:14
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-जिला प्रशासन के द्वारा आज नरसिंहपुर जिले के करेली महात्मा गांधी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सिविल डिफेंस वालंटियर प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में होमगार्ड के जवानों के द्वारा उपस्थित बच्चों को यह बताया गया की आपदा के समय में कम संसाधनों में कैसे आमजन की मदद की जा सकती है हमारे पास अगर कोई उपकरण मौजूद नहीं है इसके बाबाजूद भी लोगों की मदद किस तरीके से की जा सकती है यह बताया गया इस प्रशिक्षण में बाढ़ पीड़ित इलाके में, सड़क दुर्घटनाओं में,, आगजनी की घटनाओं में कैसे लोगों की मदद की जा सकती है इसका प्रशिक्षण कालेज के छात्र छात्राओं को दिया गया,,, बाइट,,,बिरेंद्र सूर्यवंशी प्रशिक्षण अधिकारी बाइट,,यू एस परमार प्रिंसिपल बाइट,,, छात्रा
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 27, 2025 10:49:00
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2709ZTJALG_SHETKARI CM BHET Assigned by - Date- 27-09-25 File _VDO 2Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक जळगाव जिल्ह्यातील नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्याकडून भरघोस मदतीचा आश्वासन नुकसानग्रस्त भागांचे सर्व पंचनामे झाल्यानंतर पंचनामाच्या अहवालानंतर आणेवारी तसेच ओला दुष्काळ जाहीर करण्यासंदर्भात निर्णय घेणार असल्याचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी शेतकऱ्यांना दिली माहिती धुळ्याच्या कार्यक्रमासाठी जाणाऱ्या देवेंद्र फडणवीस यांची जळगाव जिल्ह्यातील नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांनी जळगाव विमानतळावर घेतली भेट. जळगाव जिल्ह्यातही अतिवृष्टीमुळे पाचोरा तालुक्यासह वेगवेगळ्या तालुक्यांमध्ये मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाला असून नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांनी मुख्यमंत्र्यांकडे व्यथा मांडल्या.. बाईट _शेतकरी..
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 27, 2025 10:48:45
Agra, Uttar Pradesh:27 sep आगरा स्लग साइबर फ्रोड आगरा साइबर सेल ने इंटर नेशनल साइबर फ्रोड गैंग का बड़ा खुलासा किया है,गैंग का सक्रिय शातिर ठग अपने दोस्त के साथ मिलकर इंडिया में रहने वाले मददगारों के साथ मिलकर विदेशों से इस ठगी को अंजाम देता था,इस गैंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है इस गैंग के पीछे ई डी भी लगी है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल आगरा ई साइबर सेल ने जिस साइबर फ्रोड गैंग का खुलासा किया है उसने पिछले साल आगरा के एयर फोर्स में तैनात एक अधिकारी को एक करोड़ 90 लाख का चूना लगाया था जिसके बाद साइबर सेल की सक्रियता ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोर्ट के माध्यम से पूरी रकम पीड़ित को वापस दिलाई मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस मामले में उनकी टीम कई महीनों से लगी थी जिसके बाद टिप मिली तो टीम ने दिल्ली से धर्मेंद्र उर्फ डिक्की को गिरफ्तार किया है जिस पर दिल्ली और एनसीआर में 46 शिकायतें दर्ज है जबकि 4 मुकदमों में तीन बार जेल जा चुका है उन्होंने ये भी बताया कि पकड़े गए शातिर का साथी और दोस्त दुबई में बैठकर इस रैकेट को ऑपरेट करता है,ये लोग विदेश में बैठकर कॉल ट्रांसफर कर कॉल करके और फर्जी सिम और खाते लेकर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे,ये शातिर कंबोडिया,दुबई,हांगकांग,सिंगापुर में बैठकर इस ठगी के सिंडिकेट को ऑपरेट करते थे डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए धर्मेंद्र उर्फ डिक्की का इवेंट का काम था जिसकी वजह से अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ साथ अन्य सेलिब्रिटी के साथ फोटो खिंचाने का शौक है,इसके अलावा ये खुद सिंगापुर,कंबोडिया,थाईलैंड सहित कई देशों में घूम चुका है बाइट आदित्य कुमार/एडिशनल डीसीपी आगरा
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 27, 2025 10:48:29
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले हो रही लगातार भारी बारिश से अब किसानों के लिए आफत बन गई है नरसिंहपुर जिले में अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिसका सीधा असर अब किसनो की सोयाबीन और गन्ने की फसल पर पड़ता दिख रहा है नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा तहसील अंतर्गत किसानों का कहना है कि उनके खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल अब बर्बाद होने की कगार पर है इतना ही नहीं नरसिंहपुर की मुख्य फसल कहीं जाने वाली गन्ने की फसल पर भी अब भारी बारिश और आंधी तूफान का असर स्पष्ट देखने को मिल रहा है जिसका सीधा असर किसानों की अर्थव्यवस्था पर पड़ा रहा है,,, बही जब तेन्दूखेड़ा तहसीलदार से बात की तो कहना है किसानो के खेतों का सर्वे करने पटवारी को निर्देशित कर दिया गया है नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा बाइट-किसान बाइट-मनीष घोसी किसान बाइट- निर्मल पटले तहसीलदार तेन्दूखेड़ा
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 27, 2025 10:48:16
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र जनपद के बीजपुर मार्ग पर एक मालवाहक वाहन अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया और देखते ही देखते केबिन जलकर खाक हो गया। लेकिन गनीमत ये रही कि ड्राइवर ने समय रहते सूझबूझ दिखाई और कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। VO तस्वीरें सोनभद्र के बीजपुर मार्ग की हैं, जहाँ खड़े एक मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही पूरे ट्रक को लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। वाहन के केबिन से धुआं और आग की तेज लपटें उठने लगीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए समय रहते केबिन से कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रक सोनभद्र से कच्चा माल लेकर सिंगरौली की ओर जा रहा था। घटना मुर्धावा–रनटोला मार्ग के बीच हुई, जहां कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top