Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम में पुलिस ने शुरू की कानूनी जानकारी देने की अनोखी पहल!

Chandrashekhar Solanki
Jul 02, 2025 06:02:29
Ratlam, Madhya Pradesh
रतलाम में अब शिकायत लेकर पूलिस के पास आने वालों को पहले कानूनी जानकारी दी जाएगी। मंगलवार से जनसुनवाई में पुलिस ने इसकी शुरुआत की है। अब हर शिकायतकर्ता को बताया जाएगा कि उनके क्या अधिकार हैं और कानून क्या कहता है। मसलन एफआईआर ऑनलाइन या ज़ीरो एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज करवाई जा सकती है। 15 साल से कम या 60 साल से ज़्यादा उम्र के आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए विशेष अनुमति जरूरी है। सात साल से कम सज़ा वाले अपराधों में तुरंत गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। साइबर अपराधों में क्या प्रक्रिया होती है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। एडिशनल एसपी राकेश खाखा के मुताबिक, इन जानकारियों के अभाव में कई लोग भ्रमित हो जाते हैं या उन्हें गुमराह कर दिया जाता है। इससे अनावश्यक शिकायतें और आंदोलन जैसी स्थितियां बन जाती हैं। लेकिन अब हर शिकायतकर्ता को जागरूक किया जाएगा ताकि वे सही दिशा में कार्रवाई कर सकें। पुलिस का मानना है कि इससे शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी और जनता व पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता और मजबूत होगा। बाइट = राकेश खा खा (एडिशनल एसपी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement