Back
प्रयागराज में पुलिस-मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली!
MGMohd Gufran
Aug 28, 2025 00:00:09
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज के पूरामुफ्ती में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली,
घायलावस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एंकर --
प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश राजेंद्र उर्फ लकड़ू के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है। चेकिंग के दौरान रोकने पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, पुलिस की तरफ से की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश राजेंद्र के पैर में गोली लगी है, इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश राजेंद्र उर्फ लकड़ू पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी सिटी - प्रयागराज
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WMWaqar Manzoor
FollowAug 28, 2025 08:02:52Ganderbal, :
Today at Al Jamia Tul Qadriyah Trigam Shadipora, Pir-e-Tareeqat Allama Dr. Shaykh Ghulam Rasool Hami Sahab presided over an important meeting regarding the upcoming 1500th Milad-un-Nabi ﷺ Conference scheduled on 5th & 6th September.
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 28, 2025 08:02:49Srinagar, :
*“All Departments on Alert, People Shouldn’t Panic”: Div Com Kashmir*
*Says water levels receding, situation under control*
Feed 2c :- attached :--
Divisional Commissioner Kashmir, Anshul Garg, Thursday said the administration is on full alert across the Valley with all departments working together to ensure safety of people amid monsoon rains.
Addressing press conference in Srinagar Div Com said that the public had shown remarkable patience in the last few days. “Teams from Army, Police, SDRF and the civil administration are deployed on the ground. The Flood Control Department is keeping strict watch on the Jhelum and its tributaries,” Garg said.
According to him, water levels at Sangam and Ram Munshi Bagh have now started to decline. “There has been no breach in any embankment in the last two days, despite the Jhelum touching high levels,” he said, adding that illegal sand mining was also being curbed to protect riverbanks.
The Div Com said that the coming two weeks are critical as the monsoon period continues till mid-September. “Weather forecasts will be regularly shared, and people must follow advisories. The administration will function 24×7 and emergency numbers are already active,” he stated.
Garg said SDRF and NDRF teams had been deployed wherever needed and more than 150 sensitive spots were being monitored. He further added that mobile connectivity issues were being taken up with service providers, including BSNL, on directions of the Chief Minister and Lieutenant Governor.
“Overall, the water level is receding and people should not panic. The administration remains fully prepared to deal with any eventuality,” Garg concluded.
0
Report
MPManish Purohit
FollowAug 28, 2025 08:02:28Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर मैं शिवना नदी में एक ऑटो गिर गया, हालांकि राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई,, हादसा पशुपतिनाथ मंदिर से कोर्ट रोड पर हुआ
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 28, 2025 08:02:17Bhiwani, Haryana:
बाइट : दुकानदार देवेंद्र कुमार
पहली बार दुकानदार आया मिडिया के सामने
जिससे मनीषा ने कीटनाशक खरीदा
रोज दुकान के आगे से गुजरती थी
उस दिन आकर कहा-अंकल एक लीटर मोनो दे दो
हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत को पुलिस सुसाइड बता रही है। एसपी से लेकर डीजीपी तक मीडिया के सामने कह चुके हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में जहर के अंश मिले हैं। मौत के 15 दिन बाद पहली बार पेस्टिसाइड विक्रेता सामने आया है, जिससे मनीषा ने एक लीटर कीटनाशक खरीदा था। दुकानदार देवेंद्र कुमार से पुलिस ने भी लंबी पूछताछ की है। उसे मनीषा के संस्कार के बाद ही छोड़ा गया। अब कई दिन बाद उन्होंने फिर से दुकान खोल ली है।
दुकानदार देवेंद्र कुमार ने बताया कि मनीषा अकसर उनकी दुकान के सामने से पैदल गुजरती थी। उस दिन (11 अगस्त) दोपहर में करीब 2 बजे वो दुकान पर आई। बोली-अंकल जी, मोनो मिल जाएगी। मनीषा के हाव-भाव सामान्य थे। ऐसा कुछ लग नहीं रहा था, जिससे शक होता। इसलिए मैंने एक लीटर स्प्रे दे दिया। इन दिनों कपास, ग्वार व मूंग पर इसका स्प्रे होता है। मैंने सोचा किसान की बेटी है, परिवार वालों ने मंगवाई होगी।
14 अगस्त को पुलिस मेरी दुकान में पहुंची, मुझे तब पता चला कि उस बच्ची के साथ इतनी बड़ी अनहोनी हुई।’ मनीषा की मौत का अफसोस है। उससे भी ज्यादा अफसोस इस बात का है कि उसके संस्कार में नहीं जा सका, क्योंकि पुलिस पूछ-पड़ताल कर रही थी। जिस स्कूल में पढ़ाती थी, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर दुकान
आपको बता दे कि मनीषा जिस प्ले-वे स्कूल में पढ़ाई थी, वो सिंघानी-सिवानी रोड से निकलने वाली गली में अंदर करीब 60-70 मीटर की दूरी पर है। स्कूल गेट से बाईं ओर मुड़कर आइडियल नर्सिंग कॉलेज की तरफ सड़क जाती है। स्कूल से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही देवेंद्र खाद-बीज भंडार है। जहां से उस दिन मनीषा ने कीटनाशक स्प्रे खरीदा था। मनीषा हर रोज स्कूल से छुट्टी के बाद इसी दुकान के आगे से गुजरकर नर्सिंग कॉलेज के गेट तक जाती थी। जहां से वो अपने गांव ढाणी लक्ष्मण जान के लिए कॉलेज की बस में बैठती थी।
लापता होने के दो दिन बाद 13 अगस्त को खेतों में मनीषा की लाश मिली थी। गर्दन पर गहरा घाव था और लगभग कट चुकी थी। तब पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही थी। लाश मिलने के दिन पुलिस ने मौके से कीटनाशक स्प्रे की कोई बोतल मिलने की बात सार्वजिक नहीं की थी।
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 28, 2025 08:01:55Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट रेलवे स्टेशन कर्वी में पीने के पानी की सप्लाई बंद होने से यात्री परेशान
टॉपलीड- चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर पानी के विकराल समस्या खड़ी हो गई है जिसके चलते यात्रियों को प्यास रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है या तो फिर वह कैंटीन से बोतल वाला पानी खरीद कर पीए।
यह तस्वीर चित्रकूट जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन की है जहां पर पीने के पानी की सप्लाई बंद है और यात्री पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि रेलवे स्टेशन कर्वी में व्यवस्थाएं ठीक नहीं है यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है यात्रियों ने पीने के पानी की मांग की है। हालांकि पीने के पानी को लेकर रेलवे स्टेशन प्रशासन ने कैमरे के सामने किसी तरीके का कोई वक्तव्य नहीं दिया बल्कि व्यवस्थाएं ठीक करने का आश्वासन जरूर दिया है।
किंतु रेलवे स्टेशन में पानी न होना बड़ी अवस्था है और यात्रियों द्वारा रेलवे स्टेशन प्रशासन से पानी की सप्लाई शुरू करने की गुहार लगाई गई है राजस्थान के यात्री ने बताया कि वह स्टेशन में 3 घंटे से प्यासा बैठा है और स्टेशन के सभी सप्लाई वाले नालों को टटोल चुका है लेकिन कोई भी नल पानी देता नहीं मिला जिसके चलते उनको और उनके साथियों को प्यास रहना पड़ रहा है वही स्टेशन प्रबंधक के रूम पर ताला लटकता नजर आया और दूसरे स्टेशन मास्टर ने बताया कि मोटर खराब होने की वजह से सप्लाई बंद है जल्दी ठीक कराई जाएगी लेकिन वह कैमरे के सामने बात नहीं करेंगे।
रेलवे स्टेशन में पानी की सप्लाई बंद होना यात्रियों के लिए बड़ी समस्या होती है कितनी दूर से कहां से यात्री प्यासा आ रहा है किसी के पास पैसे नहीं होते हैं कि वह स्टॉल से पानी खरीद सके इसलिए वह स्टेशन में लगे नलों से ही पानी लेकर पीते हैं और जब उनको स्टेशन में पानी नहीं मिलता तो अगले स्टेशन का रुख करते हैं चित्रकूट रेलवे स्टेशन का यह है लापरवाही वाला मामला है अगर स्टेशन में पानी नहीं है तो टैंकर से भी अपनी मंगवाकर स्टेशन में व्यवस्थाएं की जा सकती थी किंतु नहीं की गई है जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों को पीने के पानी के लिए काफी सुविधा का सामना करना पड़ा है।
बाइट- यात्री राजस्थान
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 28, 2025 08:01:38Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2808ZRJ_PRTP_PULIYA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : टूटी पुलिया बनी खतरा, बच्चों की जान पर खेल रही प्रशासनिक लापरवाही
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के कई गांवों में टूटी और अधूरी पुलियाएं ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। मथुरा तालाब पंचायत के भंडार गांव से लेकर मोवाई पंचायत के नयाखेड़ा गांव तक हालात इतने खराब हैं कि छोटे–छोटे स्कूली बच्चे रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर हैं। भंडार गांव का मुख्य मार्ग वर्षों पहले टूटी पुलिया के कारण बाधित है। पांच साल बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। बरसात में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। फिसलन और पानी भरने से बच्चों का स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं होता। कई बार हादसे टल चुके हैं, जिससे अभिभावक बच्चों को भेजने से भी डरते हैं।
इसी तरह मोवाई पंचायत के नयाखेड़ा गांव में तो पुलिया ही नहीं है। ग्रामीण और स्कूली बच्चे बहते पानी से होकर घर और स्कूल जाते हैं। हाल ही में बच्चों का पानी में बहते हुए वीडियो वायरल हुआ तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश जैन ने कार्यवाहक प्रधान को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टूटी पुलिया और अधूरे निर्माण कार्य केवल बच्चों ही नहीं बल्कि बुजुर्गों और महिलाओं के लिए भी बड़ी बाधा बन गए हैं। बरसात के दिनों में कई बार पूरा गांव संपर्क मार्ग से कट जाता है और लोग अलग-थलग पड़ जाते हैं। लगातार शिकायतों और पत्राचार के बावजूद प्रशासन की चुप्पी और घटिया निर्माण कार्यों की अनदेखी से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। लोगों की साफ मांग है कि जिम्मेदार विभाग तुरंत इन पुलियाओं का स्थायी और मजबूत निर्माण करवाए, ताकि बच्चों और ग्रामीणों की जान को जोखिम से बचाया जा सके।
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 28, 2025 08:01:28Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
नोट - स्थापित है नमन उनको कार्यक्रम के लिए शहीद लांस नायक की av भेजी जा रही है
एंकर - अजमेर जिले के सरवाड़ उपखण्ड के दीगरिया गाँव निवासी शहीद लांस नायक सुल्तान अली केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 67वी बटालियन मे तैनात थे... 9 दिसंबर 1995 को मणिपुर मे तैनाती कर दौरान आतंकवादियों की और से लैंड लाइन ब्लास्ट मे लांस नायक सुल्तान अली वीर गति को प्राप्त हुए... घटना के वक्त शहीद लांस नायक सुल्तान अली अपने साथियों के साथ बल के आईजी को सुरक्षा पहरे मे अगले स्थान की और ले जा रहे थे और इसी दौरान आतंकवादी हमला हुआ... शहीद सुल्तान अली अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है जिसमे पत्नी सहित 4 बेटे और एक बेटी है..
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 28, 2025 08:01:22Karauli, Rajasthan:
मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में मिला अधेड़ का शव,
पुलिस कर रही मामले की जांच,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली हिंडौन मार्ग स्थित मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जगदीश माली पुत्र सूसन, निवासी भंवर विलास पैलेस के पास, करौली के रूप में हुई है। परिजनों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मृतक के भाई विष्णु माली पुत्र सूसन माली ने बताया कि, जगदीश माली वुधवार सुबह करीब 10–11 बजे सब्जी लेने घर से निकले थे, लेकिन शाम को उनका शव स्टेडियम में संदिग्ध हालत में मिला। शव को करौली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतक के भाई विष्णु माली ने बताया कि उसका भाई सामान्य रूप से घर से निकला था, लेकिन देर शाम स्टेडियम में मृत पाया गया। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच और मौत के असली कारणों का खुलासा करने की मांग की है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट - विष्णु माली , मृतक का भाई
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 28, 2025 08:00:59Haldwani, Uttarakhand:
एंकर :- लालकुआँ क्षेत्र के पदमपुर देवलिया गांव में रामपुर रोड से 35 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बीएलम एकेडमी स्कूल की बस दूसरी स्कूल बस को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसके चलते बस के परिचालक समेत कई बच्चे चोटिल हो गए, जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्कूल बस पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घायलों को निजी वाहनों से हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है, घायलों की हालत फ़िलहाल ठीक है,
बाइट : मनीषा बिष्ट, तहसीलदार हल्द्वानी
0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowAug 28, 2025 08:00:49Mahoba, Uttar Pradesh:
DATE-28-08-2025
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
एंकर- महोबा जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्रामीण इलाके में संचालित हो रहे आधा दर्जन से ज्यादा निजी स्कूलों में छापेमारी कर व्यवस्थाओं को परखा गया। बीएसए द्वारा अपनी टीम से साथ की गई छापेमारी से निजी विद्यालय संचालकों में हड़कम्प मच गया। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित पाए गए विद्यालय संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने छापेमारी के दौरान अवैध रूपये से संचालित पाए गए आवासीय विद्यालयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
वी/ओ-दरअसल मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के विकास खंड पनवाड़ी का है जहाँ अबैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालयों की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ विद्यालयों में छापामार कार्यवाही की गई तो आधा दर्जन अबैध रूप से संचालित विद्यालय नियम विरुद्ध संचालित होते पाए गए। ज्यादातर विद्यालयों की मान्यता ही नही है और कई विद्यालय अबैध रूप से आवासीय चल रहे हैं, इस पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर की और बताया कि पनवाडी ब्लॉक के सात विधालयो में छापा मारा गया तो एबीसी पब्लिक स्कूल,पैरामाउंट स्कूल और दैनिक भास्कर स्कूल सहित सात विद्यालय हैं जिसमें से आवासीय विद्यालय चल रहे थे और आवासीय विद्यालय की मान्यता हम दे नही सकते और दूसरी बात बालक और बालिकाओं की सुरक्षा से सम्बंधित मामला है । विद्यालय संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है और आवासीय विद्यालय बन्द नहीं होते तो इसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बाईट-राहुल मिश्रा (बीएसए महोबा)
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 28, 2025 08:00:43Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान
बिहार में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी
राहुल गांधी के सामने गालियां दी गईं
गालियां राहुल गांधी पर भी लागू होती हैं- दिनेश ।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 28, 2025 08:00:31Noida, Uttar Pradesh:
एंकर---यूपी में लोकसभा चुनाव में नुकसान के बाद अब यूपी बीजेपी वोट बैंक को लेकर चौकन्नी हो गई।अपनी मंडल समितियों में दलित वर्ग को वरीयता देने के बाद अब भाजपा ने एक नई मुहिम शुरू की है। दलित वर्ग के चेहरों को ही समाज के बीच अपना ब्रांड एंबेडसडर बनाएगी।
वीओ---लोकसभा चुनाव में झटके के बाद भाजपा दलित वोट बैंक को लेकर चौकन्नी है। पश्चिमी यूपी में बसपा के वोट बैंक में सेंधमारी में जुटे चंद्रशेखर रावण की गतिविधियों पर भी पार्टी की नजर है। ऐसे में भाजपा ने एक नई मुहिम शुरू की है। पार्टी दलित वर्ग के चेहरों को ही समाज के बीच अपना ब्रांड एंबेडसडर बनाएगी। इसके लिए पार्टी का फोकस दलित समाज के शिक्षित नौजवानों और शिक्षाविदों पर है
बाईट---अवनीश त्यागी प्रवक्ता भाजपा
वीओ---यूपी में दलितों की बात करें तो इनकी संख्या कुल आबादी में तकरीबन 20 से 22 फीसदी है। विपक्ष के संविधान खत्म करने की चुनावी मुहिम ने यूपी में भाजपा की जीत का अश्वमेध का घोड़ा रोक दिया था। तमाम प्रयासों के बावजूद भगवा खेमा दलित वर्ग के बीच विपक्षी मुहिम को पूरी तरह खारिज नहीं कर सका। यही नहीं नीले खेमे के जीरो पर आउट होने से भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ीं। ऐसे में भाजपा में दलित वर्ग को कार्यसमिति में जगह देने के बाद अब दलित चेहरों को ब्रांड अम्बेसडर बनाने जा रही है
बाईट---दीपक सोनकर भाजपा प्रवक्ता
वीओ---आजाद समाज पार्टी का खाता खुलने के बाद चंद्रशेखर की गतिविधियों पर भी पार्टी की नजर है। अब भाजपा ने सामाजिक न्याय गोष्ठियों के जरिए दलित वर्ग के पढ़े-लिखे लोगों को जोड़ने का अभियान शुरू किया है।दलितों को जोड़ने के लिए पार्टी ने पूरा रोडमैप तैयार किया है। सोच यह है कि दलितों के बीच उसी समाज का पढ़ा-लिखा तबका यदि भाजपा का पक्ष रखेगा तो वह ज्यादा असरकारी होगा। इस वर्ग के ऐसे युवाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं
0
Report
SNSWATI NAIK
FollowAug 28, 2025 08:00:20Navi Mumbai, Maharashtra:
story slug - सायन पनवेल महामार्गावर भाजप चे बॅनर
FTP slug - nm bjp baneer
byet- विनोद पोखरकर
shots-
reporter - swati naik
navi mumbai
Anchor -मनोज जरांगे च्या आंदोलन वर भाजप ने सायन पनवेल महामार्गावर बॅनर बाजी केली आहे , प्रवीण दरेकर , प्रसाद लाड , निरंजन डावखरे आणि नरेंद्र पाटील यांनी हे बॅनर लावले असून
इतिहास हा शिव्यांनी लक्षात ठेवत नाही, इतिहास हा कर्तुत्वाला लक्षात ठेवा अशा आशयाचे हे बॅनर संपूर्ण सायन पनवेल महामार्गावर लागले आहेत । यावर मराठा समर्थक यांनी या बॅनर बद्दल नाराजी व्यक्त केली आहे।
बाईट - विनोद पोखरकर- मराठा समनव्यक
0
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली थाना आंवला क्षेत्र के मोहल्ला कच्चा कटरा फूटा दरवाजा के पास के रहने वाले अकरम मलिक पर रात में सोते समय अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया , अकरम घायल हो गया घायल को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
35 वर्षीय अकरम मलिक ने बताया रात में अपने घर में छत पर आंगन में सो रहा था रात में लगभग 2 बजे के आसपास अज्ञात बदमाश ने आकर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया पास में सो रही पत्नी और बच्चे जाग गए और चीख पुकार मच गया हमलावर फरार हो गया
1
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 28, 2025 07:51:30Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर के बयाना में गम्भीर नदी की महरावर गांव रपट पर पानी के बहाव में एक ट्रैक्टर बहने लगा तो ट्रेक्टर चालक ने कुदकर अपनी जान बचाई। JCB की सहायता से ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। गम्भीर नदी के बहाव क्षेत्र में बसे लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है। प्रशासन लगातार लोगों से जल बहाव वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील कर रहा है।
2
Report