Back
करौली स्टेडियम में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका!
ACAshish Chaturvedi
Aug 28, 2025 08:01:22
Karauli, Rajasthan
मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में मिला अधेड़ का शव,
पुलिस कर रही मामले की जांच,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली हिंडौन मार्ग स्थित मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जगदीश माली पुत्र सूसन, निवासी भंवर विलास पैलेस के पास, करौली के रूप में हुई है। परिजनों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मृतक के भाई विष्णु माली पुत्र सूसन माली ने बताया कि, जगदीश माली वुधवार सुबह करीब 10–11 बजे सब्जी लेने घर से निकले थे, लेकिन शाम को उनका शव स्टेडियम में संदिग्ध हालत में मिला। शव को करौली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतक के भाई विष्णु माली ने बताया कि उसका भाई सामान्य रूप से घर से निकला था, लेकिन देर शाम स्टेडियम में मृत पाया गया। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच और मौत के असली कारणों का खुलासा करने की मांग की है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट - विष्णु माली , मृतक का भाई
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRishikesh Kumar
FollowAug 28, 2025 14:17:56CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।पुलिस टीम पर हमला न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:बिहार थाना क्षेत्र इलाके के बनौलिया मोहल्ले में दूसरे के जमीन पर मूर्ति बिठाने के विवाद में समझाने गए पुलिस टीम पर ही स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी। इस घटना में एक एएसआई जख्मी हो गए हैं। वहीं इस रोड़ेबाजी की घटना में बिहार थाना पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। घटना के संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बनौलिया गांव की रहने वाली उर्मिला देवी ने नीरज चौरसिया और उमेश गोप पर धमकी देकर ताला तोड़कर उनकी दुकान में लूटपाट करते हुए जबरन गणेश प्रतिमा स्थापित करने एवं जाति सूचक गाली देने का आवेदन दिया था। पुलिस ने आवेदन के आधार पर छापेमारी करने बनौलिया मोहल्ले गई थी। किसी बीच एक पक्ष के तरफ से ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर मामले को सुलझा दिया है। उर्मिला देवी ने बताया कि अपना निजी जमीन पर नीरज चौरसिया एवं अन्य लोगों पर जबरदस्ती प्रतिमा स्थापित करने का आरोप लगाया है। महिला के द्वारा एक सप्ताह पूर्व में ही इसको लेकर थाने में आवेदन दिया था। वही इस मामले में आगे कार्रवाई पुलिस करने में जुड़ गई है।
बाइट।नुरुल हक डीएसपी सदर
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 28, 2025 14:17:20Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले के बाड़ी में एसीजेएम कोर्ट फर्स्ट ने पुलिस की मनमानी के दस वर्ष पुराने एक मामले में फैसला सुनाया है और तत्कालीन एसएचओ बाबूलाल मुरारिया और एएसआई हरवीर सिंह को दोषी पाया है।
मामला अक्टूबर 2015 का है। मलक पाड़ा के दिनेश,उनके बेटे गौरव और मनीष वैश्य मोहल्ले में हुए एक झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली थाने गए थे। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उन्हें थाने में बैठा लिया। इतना ही नहीं,उनके साथ मारपीट की और लॉकअप में बंद कर दिया। बाद में उन्हें शांतिभंग का केस बनाकर छोड़ दिया गया।
पीड़ितों ने जब प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की,तो पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने एसीजेएम कोर्ट में अपने अधिवक्ता रामनिवास मित्तल के माध्यम से मानहानि और क्षतिपूर्ति का दावा दायर किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल ने बताया कि कोर्ट ने उक्त मामले में सुनवाई पूरी करते हुए फैसला दिया है। एसीजेएम डॉ. सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने मामले की सुनवाई पूरी कर पुलिस को दोषी माना है। कोर्ट ने तत्कालीन एसएचओ और एएसआई को पीड़ित पक्ष को 2 लाख रुपये क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश दिया है
बाइट 1 रामनिवास मित्तल अधिवक्ता
1
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 28, 2025 14:08:25Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अब भी गरमाया हुआ है। इसी कड़ी में, उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के समर्थन में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सीआरसी की रिपोर्ट आने के बाद से ही सियासी हलचल बढ़ गई है। इसका असर अब धार्मिक नगरी उज्जैन में भी देखने को मिल रहा है। आज, शहर कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ यह प्रदर्शन, शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोठी पहुंचा। कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं और वे ओबीसी आरक्षण को लेकर नारे लगा रहे थे। कोठी पहुंचकर, उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान, कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से खास अपील की। उनका कहना था कि चूंकि मुख्यमंत्री स्वयं भी ओबीसी वर्ग से आते हैं, इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देना चाहिए और ओबीसी को उनका हक दिलाना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ओबीसी आरक्षण के मामले में लापरवाही बरत रही है, जिससे इस वर्ग के लोगों में निराशा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और भी तेज होगा।
बाइट - महेश परमार विधायक
4
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 28, 2025 14:08:07Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-सेंधवा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री के लापता होने के पोस्टर लगाकर किसानों की कृषि मंत्री के इस्तीफ़े की मांग कहा घंटो लाइन में लगने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में किसानों को नही मिल पा रही है खाद
Vo-मध्यप्रदेश के किसानों की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है किसानों को न समय पर खाद मिल रही है और न ही उपज का उचित दाम मिल पा रहा है उन्हें सुबह से लंबी लाइनों में लगने के बाद भी एक-दो बोरी खाद ही दी जा रही है जो उनकी ज़रूरत के लिए नाकाफी है हालात ये है के किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है और प्रदेश के कृषि मंत्री मानो लापता जैसे है किसानों की समस्या को लेकर आज सेंधवा में कांग्रेस नेता सिलदार सोलंकी के नेतृत्व में कृषि मंत्री लापता है के पोस्टर हाथो में लेकर प्रदर्शन किया गया और दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए वंही मामले को लेकर सिलदार सोलंकी ने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वे तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान निकालें और जिम्मेदार व लापता प्रदेश के कृषि मंत्री से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़े की मांग करते है सरकार को चाहिए कि किसानों की समस्याओ का जल्द निराकरण करें अन्यथा हम उग्र आंदोलन करेंगे
Byte-सिलदार सोलंकी-कांग्रेस नेता
3
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 28, 2025 14:07:08Durg, Chhattisgarh:
एंकर-अब तक आपने कहीं प्रकार के कर देखे होंगे लेकिन क्या आपने ऐसा कर देखा है जो अपनी लाइलाज बीमारी से परेशान हो और भगवान को दोषी मानते हुए उनके मंदिरों में ही चोरी करने लग नहीं ना तो लिए आज आपको दिखाते हैं एक ऐसे अनोखे चोर की कहानी जो मंदिरों को ही निशाना बना था और सिर्फ नगद पैसे ही चुराता था..वी/ओ-1- दुर्ग के वैशाली नगर का रहने वाला यशवंत उपाध्याय पिछले कुछ सालों से एचआईवी जैसी गंभीर लाइलाज बीमारी से लड़ रहा था इलाज कराते कराते कराते उसका भगवान पर से भरोसा उठ गया और उसने तय किया कि अब वह भगवान से इसका बदला जरूर लेगा और जिले के तमाम मंदिरों को वह निशाना बनाने लगा लगभग दुर्ग जिले के 10 मंदिरों की पहले तो वह रेकी करता उसके बाद कपड़े बदलकर अपनी दुपहिया वाहन की मदद से मंदिर तक पहुंचता और बाकायदा ताला तोड़कर मंदिरों की दान पेटी से दान के रुपए उड़ाकर रफू चक्कर हो जाता तो वही दुर्ग जिले के कई थानों में मन्दिरो में चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने टास्क टीम बनाई और तमाम थानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें यशवंत उपाध्याय नमक युवक चोरी करता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने यशवंत उपाध्याय को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एचआईवी से पीड़ित है और मंदिरों से चोरी किए जाने वाले पैसो से वह अपना इलाज कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था और एचआईवी पीड़ित होने के कारण वह भगवान से भी नाराज था इसलिए वह सिर्फ मंदिरों की दान पेटी को ही टारगेट बना था और मंदिरों से रुपए लेकर राहु चक्कर हो जाता फिलहाल पुलिस ने यशवंत उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.बाइट-सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी पुलिस प्रवक्ता
11
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 28, 2025 14:06:57Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI=RATLAM
रतलाम शहर के हरमला रोड पर आज आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मृतक युवक शाहरुख़ के जनाजे को सड़क पर रखकर परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर डटे रहे, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। परिजनों का कहना है कि 27 वर्षीय शाहरुख़ को कुछ दिन पहले आवारा कुत्ते ने काट लिया था, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी करता था, इसलिए परिवार को मुआवज़ा देने की मांग उठ रही है। साथ ही उन जीवन दया संस्थाओं पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है, जो नगर निगम को कुत्ते पकड़ने से रोकती हैं। हालात को देखते हुए सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल धरना जारी है।
रतलाम
चंदारशेखर सोलंकी
9039441511
11
Report
ARAnuvesh Rath
FollowAug 28, 2025 14:05:46Noida, Uttar Pradesh:
*CG power and industrial solution limited*
- CG Semi a subsidiary of CG Power and Industrial Solutions Ltd (Murugappa Group), unveiled India’s first end-to-end OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Test) facility in Sanand, Gujarat.
• Investment of ₹7,600 crore (~USD 870 million) over five years.
• Supported by central
14
Report
ARAnuvesh Rath
FollowAug 28, 2025 14:05:41Noida, Uttar Pradesh:
Shri Dinesh K. Patnaik appointed as the next High Commissioner of India to Canada- MEA
13
Report
ASArvind Singh
FollowAug 28, 2025 14:05:00Noida, Uttar Pradesh:
क़ानून के जानकार, वकील अश्विनी दुबे की बाइट:-
* *कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट की 2022 की गाइडलाइंस के मुताबिक सेलिब्रेटी, endorser की कैटेगरी में माने जाएंगे।
*
*इस गाइडलाइन में इस बात का जिक्र है कि कोई भी विज्ञापन करने से पहले सेलिब्रेटी या endorser
due digiligance यानि ज़रूरी सतकर्ता बरतेंगे और प्रोडक्ट के बारे में ज़रूरी जानकारी लेने या ख़ुद expericence के बाद ही विज्ञापन करेगे।
* एक्ट के सेक्शन 21 के मुताबिक भ्रामक या झूठे विज्ञापन के लिए मैन्युफैक्चर या सेलिब्रिटी पर 10 लाख का जुर्माना लगाया जा सकता है। दुबारा ऐसी हरकत करने पर उन पर 50 लाख का जुर्माना लगा सकता है।
* यही नहीं, सेंट्रल ऑथिरिटी ऐसी सूरत में सेलिब्रिटी पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन करने के लिए 1 साल और दोबारा ऐसा करने पर तीन साल तक प्रतिबंध लगा सकती है
*इस एक्ट के सेक्शन 88 में इस बात का जिक्र है कि सेंट्रल ऑथोरिटी की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर किसी भी शख्श को जिसमे इंडोरसेर या सेलिब्रेटी भी शामिल हो सकते है,उन्हें 6 महीने की सज़ा भी हो सकती है।
* *हालांकि एक्ट में यह साफ साफ कहा गया है कि अगर किसी सेलिब्रिटी ने कोई विज्ञापन करने से पहले इसके दावे को लेकर due diligence बरती है तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
14
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 28, 2025 14:04:29Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI\ratlam
रतलाम जिले की सैलाना तहसील के ग्राम सकरावदा से बड़ी खबर सामने आयी है यहां कृषि विस्तार अधिकारी मदनलाल मईड़ा को लोकायुक्त ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, कीटनाशक और खाद-बीज की दुकान के लाइसेंस के लिए अधिकारी ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। सौदा 25 हजार में तय हुआ। जिसमें से 15 हजार रुपये पहले ही ले लिए गए थे। शेष 10 हजार रुपये गुरुवार को बुलाकर लेने की तैयारी थी।
इसी दौरान फरियादी विजय सिंह राठौर की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने दबिश दी और अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और अब अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
बाइट - राजेंद्र वर्मा ( लोकयुक्त उज्जैन
बाइट - विजय सिंह ( शिकयतकर्ता
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
14
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 28, 2025 14:03:16CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।अपहरण न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: नालंदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज तीन घंटे के भीतर पटना से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। सदर डीएसपी नूरुल हक ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपहृत युवक आदित्य सिंह धनबाद का रहने वाला है और पटना में रहकर कोचिंग करता है। 25 अगस्त को आरोपी हिमांशु उर्फ गोपी सिंह किसी बहाने उसे अपने साथ ले गया और बिहारशरीफ के बाजार समिति स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को सकुशल मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, एक टैब और 45 हजार रुपये नकद बरामद किया।पुलिस ने मौके से तीन अपहरणकर्ताओं गोपी सिंह, कुंदन कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि अपहृत युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी, शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। समय पर कार्रवाई नहीं होती तो कोई अनहोनी हो सकती थी।
बाइट।नूरुल हक सदर डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
12
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 28, 2025 14:02:54Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
गोवंश के साथ अनैतिक का करने का मामला।
हिंदू संगठनों ने रैली निकाल कर जताया विरोध।
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
एंकर
नीमकाथाना में एक व्यक्ति द्वारा गोवंश के साथ अनैतिक कार्य करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की हिंदू संगठनो ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख और उपखंड अधिकारी राजवीर यादव को ज्ञापन सौंप कर मांग की इस दौरान विरोध प्रदर्शन मेंभारतीय गौरक्षा संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। बता दे कुछ दिन पहले एक व्यक्ति द्वारा गोवंश के साथ अनैतिक कार्य करने का वीडियो सामने आया था वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों में आक्रोश देखा गया। उसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े पदाधिकारी ने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की आज संगठन से जुड़े लोगों ने उच्च अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंप कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की इस दौरान अनेक लोग मौजूदरहे।
बाइट
पंकज शर्मा
14
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 28, 2025 14:02:47Karauli, Rajasthan:
करौली शहर में विद्युत चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 550 घरों से अवैध कनेक्शन काटे,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - शहर में लंबे समय से हो रही बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत निगम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। अधीक्षण अभियंता रूप सिंह गुर्जर और अधिशासी अभियंता दिगंबर दयाल मीना के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में ढोलीखार सहित जिला मुख्यालय स्थित शहर के कई इलाकों में अवैध कनेक्शनों को काटा गया निगम की टीम ने ढोलीखार, चौबेपाड़ा, मदीना मस्जिद, लाल बाजार, मक्का मस्जिद, नदीगेट, कहार घटा, चिरचिड़ी और अक्सा मस्जिद क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 550 घरों से अवैध जम्फर उतारे। साथ ही भारी मात्रा में अवैध केबिल जब्त की गई। इस दौरान टीम ने लगभग 1.5 लाख रुपये की राजस्व हानि पर 5 वीसीआर दर्ज की। कार्रवाई में सहायक अभियंता ललित बाबर, कनिष्ठ अभियंता मानवेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता एस.के. शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र शर्मा, तकनीकी कर्मचारी और एपीटीपीएस करौली थाना पुलिस का सुरक्षा दल शामिल रहा।
सहायक अभियंता ललित बाबर ने बताया कि विद्युत निगम लगातार बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहा है। जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक बिजली चोरी की शिकायतें आ रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाईयों में से एक मानी जा रही है, जिससे अन्य क्षेत्रों में भी बिजली चोरी पर अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
12
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 28, 2025 14:02:36Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
जादू टोना कर 68वर्षीय व्यक्ति की ली जान,
मृतक के पुत्र ने करवाया मामला दर्ज,
तांत्रिक क्रिया के द्वारा मारने का आरोप,
रतनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच,
चूरू। जिले के रतनगढ़ थाना में तांत्रिक क्रिया द्वारा 68 वर्षीय व्यक्ति को जान से मारने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि मकान पर कब्जा करने की नियत से ससुराल पक्ष के लोगों ने जादू-टोना कर अपने ही दामाद की जान ले ली। इस आशय का मुकदमा पुलिस थाना में बुधवार को न्यायालय के माध्यम से दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त इस्तगाशे पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलीप सिंह ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त इस्तगाशे में शहर के वार्ड संख्या 21निवासी इमरान पुत्र महबूब खां कायमखानी ने उल्लेख किया है कि 17 अगस्त को उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकुब, मामी नसीम, मनी, खाला शहिदन, बेगमा, मामा का लड़का शमशेर, जंगशेर, केप, जावेद उर्फ बाबू, भाभी बेबी फलक एवं मामा की लड़की शाहिना उसके घर कब्जा करने की नियत से आए तथा घर में बुरी आत्मा का निवास होने की बात कहते हुए इमरान को एक बकरा लाने के लिए भेज दिया। रिश्ते में भाभी बेबी फलक ने तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी और जैसे ही इमरान घर पर पहुंचा, तो उसे सामने बैठाकर आग जलाकर जादू-टोना करने लगी। इस दौरान इमरान की आंखों में मीर्च भी डाल दी, जब उसने विरोध किया, तो बेबी फलक ने कहा कि इसमें बूरी आत्मा का साया नहीं है, इसके पिता को बुलाओ। जब पिता 68वर्षीय महबूब घर पहुंचे, तो उसे एक शीशी पिला दी, जिससे वह निढाल हो गया और उसे तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दी। इस दौरान जबरन मीर्च का पानी पांच-सात बार पिलाया और कान में तेल से भरी रूई एवं आंखों में मीर्च डालकर जादू-टोना करने लगी। जब विरोध किया, तो एक पानी के टब में मुंह ढककर डूबा दिया। बार-बार विरोध करने पर जब पानी से बाहर निकाला, तो उसकी हालत गंभीर हो गई। शोर सुनकर पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गए तथा महबूब को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट _ दिलीप सिंह, सीआई रतनगढ़।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
13
Report
BDBabulal Dhayal
FollowAug 28, 2025 14:02:27Jaipur, Rajasthan:
एंकर वीओ ऋषि पंचमी के मौके पर आज राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की,,,तिवाड़ी ने इस त्यौंहार को अखंड भारत की भू सांस्कृतिक परंपरा का सबसे बड़ा त्यौहार बताया,,उन्होंने कहा कि आज के दिन हेमाद्रि संकल्प लेकर भारत के महान ऋषि मुनियों और महापुरूषों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई उन्होंने इस त्यौंहार को भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का सबसे अहम दिन करार दिया
बाइट घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा सांसद
13
Report